आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पूरे सप्ताह की व्यस्त दिनचर्या, मीटिंग, क्लास और थकान के बाद रविवार की छुट्टी में या सप्ताह के अंत में आप घर के बाहर जाकर थोड़ी मौज-मस्ती करना चाहेंगे | लेकिन आप वहाँ किस प्रकार तैयार होकर और पूरे जोश और विश्वास के साथ जाते हैं? तो आपके लिए यहाँ कुछ सामान्य तरीके हैं जिनको कोई भी आजमा सकता है, और यहाँ महिलाओं और पुरूषों के लिए कुछ खास बातें सिखाई जा रही हैं जिससे वे सीखेंगे कि क्लब में जाने के लिए कैसे तैयार होना है |

विधि 1
विधि 1 का 2:

पुरूषों को तैयार होने के तरीके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नहाएँ, शेव करें और बालों में हेयर जैल लगाकर अपनी पसंद की हेयरस्टाइल करें | हालाँकि क्लब में नाचने और मौज-मस्ती करने से आपको पसीना और गर्मी हो सकती है, इसलिए वहाँ एक ताजगी भरी रात शुरू करने के लिए आप तरो-ताजा रहें |
  2. क्लब के स्टाइल के अनुसार आप पर फिट होने वाला लुक बनाएँ: यदि आप किसी साधारण-से क्लब में जा रहे हैं, तो अपने शर्ट की कॉलर के बटन बंद कर के न रखें, उसे ढीली रखें और स्लेक्स की बजाय जींस पहनें | लेकिन अगर आप किसी हाई-फाई क्लब में जा रहे हैं, तो थोड़ा अच्छे से और फॉर्मल लुक बनाएँ | जब आपको समझ नहीं आए कि कैसे तैयार हों, तो क्लब में पहने जाने वाले ड्रेस का पता करने के लिए ऑनलाइन सर्च करें | उसमें कई तरह के ड्रेस के विकल्प दिये होते हैं:
    • एक सही फिटिंग वाली बटन और कॉलर वाली शर्ट चुनें | गोल्फ शर्ट या साधारण लुक वाली शर्ट को न पहनें (जैसे कि ब्लू लाइन वाली, चैक्स वाली, ब्लू) | शर्ट को अंदर खोंसकर पहनें | [१]
    • फिट जींस पहनें | 90 के दशक की बैगी पेन्ट नहीं पहनें | आप के ऊपर सही फिट होने वाली जींस पहनें, ढीली-ढाली जींस न पहनें |
    • लोफर्स या ऑक्सफोर्ड शूज पहनें | लेदर के बने हुये पॉलिश वाले शूज पहनें, लेकिन आगे से नुकीले और चौकोर वाले शूज न पहनें, यह स्टायलिश नहीं लगते |
    • एथलेटिक कपड़े या एथलेटिक शूज नहीं पहनें | कई क्लब में फॉर्मल ड्रेस जरूरी नहीं है पर बहुत सारे क्लब एथलेटिक ड्रेस और शूज पहनने वाले लोगों को अंदर नहीं जाने देते | इसलिए आप आप जिम के कपड़े न पहन जाएँ |
  3. हालाँकि आमतौर पर ब्लैक कलर थोड़ा सुरक्षित दिखता है और जरा हट के दिखाई देता है, लेकिन क्लब में चमकते बल्ब वाली लाइट रहती है और इससे डेंड्रफ, कपड़े के रोएँ ब्लैक कलर पर ज्यादा दिख सकते हैं | [२]
    • अगर आपको पहनना ही है तो ब्लैक की जगह ब्लू और डार्क ग्रे कलर पहनें, इनमें पसीने के दाग भी छुप जाएंगे |
  4. क्लब में गर्मी का माहौल रहता है, ऐसे में एक लाइट वेट कोट या पतली-सी जैकेट पहनना बढ़िया रहेगा, और इससे आप कोट चैकिंग की लाइन से भी बच सकते हैं | [३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

महिलाओं को तैयार होने के तरीके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रत्येक महिला का अपना हेयर रूटीन होता है कि वह हमेशा एक जैसे ही बाल रखती है, पर कुछ महिलाएं अपनी हेयरस्टाइल के बारे में बहुत सोचती हैं, उस पर ध्यान देती हैं |
    • हो सकता है आपको अपने बालों की ऊँची पोनीटेल बनाना हो, या उन्हें कर्ल करना हों, या फिर आप एक अलग और नई हेयरस्टाइल जैसे कि एक मैसी चोटी बनाना या फिर उन्हें खुले और स्ट्रेट रखना चाहते हैं | [४] आपका जो भी मन हो आप वैसी हेयरस्टाइल करें बस ध्यान रखें कि आपके बाल स्वस्थ और चमकदार और अच्छी तरह स्टाइल में दिखें
    • अपने बालों में सही स्टाइल में बनाए रखने के लिए उनमें एंटी फ्रिज प्रोडक्ट लगाएँ, जिससे आपके बाल बंद क्लब के अंदर की उमस के हिसाब से स्टाइल हों और वे रात भर अच्छे और फ्रेश दिखते रहें |
  2. मेकअप करते समय आपकी खूबसूरती को उभारने वाले फीचर्स पर ध्यान दें, और उन्हें मेकअप के जरिये और ज्यादा अच्छा बनाएँ | लेकिन बहुत अधिक मेकअप भी न थोपें, इससे आपकी प्राकृतिक सुंदरता बढ़ने की बजाय ज्यादा मेकअप के पीछे छुप जाती है |
    • फाउंडेशन और कंसीलर से मेकअप की शुरूआत करें | आप जो भी फाउंडेशन हमेशा उपयोग करती हैं, उसे ही लगाएँ और रात की पार्टी के हिसाब से अगर चाहें तो थोड़ा ज्यादा भी लगा सकती हैं | चेहरे के दाग-धब्बे छुपाने या फेस का एक-सा रंग दिखाने के लिए कंसीलर लगाएँ | फाउंडेशन लगाने के बाद ब्लश और ब्रोंजर लगाएँ, इससे आपका मेकअप ज्यादा अच्छा दिखेगा | [५]
    • अब अपनी आँखों का मेकअप करें | पहले सोच लें कि आप अपनी आँखों का कुछ अलग अंदाज चाहती हैं, जैसे कैट आई या स्मोकी आई, या फिर आप उन्हें एकदम नेचुरल रखना चाहती हैं | यदि सिम्पल लुक चाहिए तो थोड़ा-सा आईलाइनर और मस्कारा लगाएँ | आप क्लब में लड़कियों के साथ डांस करेंगी तो आई मेकअप देर तक बना रहे इसके लिए वाटरप्रूफ मेकअप करें |
    • ऑनलाइन बहुत सारे आई मेकअप के वीडियो आते हैं, यदि आप चाहें तो उनमें से अपनी पसंद के अनुसार मेकअप कर सकती हैं | [६]
    • लिपस्टिक लगाएँ | यदि आपने आँखों का मेकअप सिम्पल किया है तो गहरे रंग के लिपस्टिक शेड लगाएँ या फिर अपने आँखों का बोल्ड मेकअप किया है तो लिपस्टिक के शेड हल्के चुनें | लिपस्टिक को देर तक लगाए रखने के लिए पहले लिपलाइनर लगाएँ और लिपस्टिक के ऊपर से चमकीला लिपग्लॉस लगाएँ | [७]
    • हालाँकि आपके कपड़ों के साथ आपका मैच करता हुआ मेकअप आकर्षक लग रहा हो, पर हो सकता है यह बहुत ज्यादा एक-सा मैच करे और भड़कीला दिखे | यदि आपको ऐसा लगे तो आप अपने ड्रेस से ज्यादा मैच करता मेकअप न करें, और ऐसा मेकअप करें जो आप पर जँचे |
  3. यदि आप किसी ऐसे क्लब में जा रही हैं जो साधारण है बहुत ऊँचे दर्जे का नहीं है, तो वहाँ फॉर्मल लुक और बहुत हाई-फाई बन के न जाएँ | लेकिन अगर आप किसी ऐसी जगह जा रही हैं जो बहुत ऊँचे दर्जे की है, तो आपको ज्यादा अच्छे ड्रेस पहनकर और एक बढ़िया लुक में जाना सही रहेगा |
    • अपने लुक को और ड्रेस को जगह के अनुरूप सही तरीके से स्टाइल करें | इसे आप आसानी से क्लब के अंदर जा पाएँगी और वहाँ एक नए जोश और विश्वास से भरे रहेंगी |
  4. अपनी बॉडी की उन विशेषताओं पर ध्यान दें जो आपको पसंद हैं, और उन्हें दिखाने में संकोच न करें | आप ऐसे कपड़े चुन सकती हैं जो आपकी बॉडी की उन खास खूबियों का प्रदर्शन करें, और आप उन पर इतराएँ | आपको जितने खुले हुये कपड़े पहनना सहज लगे उतने पहनें | लड़कियां ध्यान रखें कि आप अपने पसंद के ड्रेस पहनें, किसी दूसरे की पसंद के नहीं | कुछ ड्रेस के आइडिया यहाँ देखें:
    • क्रॉप टॉप या ब्लाउज और स्कर्ट
    • फिगर के अनुरूप फिट ड्रेस
    • टॉप और पैंट दोनों मैच करते हुये
    • क्लब में पसीना निकलता है इसलिए जींस पहनना थोड़ा असहज हो सकता है, इसे न पहनें | [८]
    • यदि आपको बहुत ज्यादा हाई हील पहनने में परेशानी होती है, तो अपने मनपसंद हील वाले बूट्स या कम हील पहनें | साथ ही यह भी अच्छा होगा कि आप रनिंग शूज पहनकर क्लब में न जाएँ, क्योंकि ये फॉर्मल नहीं लगते और कई क्लबों में इन्हें पहनना मना होता है | [९]
  5. अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए हूप्स या सिल्वर स्टड्स पहनें, या एक हेवी नैकलेस पहनें | बहुत-सी लेयर्स का नैकलेस या ब्रेसलेट पहनने से बचें, यह आपकी ज्वेलरी की बजाय आपके कपड़े जैसे ही दिखेंगे | [१०]
  6. बहुत सारे क्लबों में भीड़ होती है और वे बंद भी होते हैं, इसलिए जब आपने पूरा मेकअप किया है, शूज और एसेसरीज पहनकर पूरी तरह तैयार हैं, तो बड़ा-सा बैग न लेकर जाएँ | एक छोटा, सुंदर पर्स ले जाएँ, जिसमें आपका फोन, वालेट और लिपस्टिक, लिपग्लॉस बन जाए |
  7. आप जहाँ रहती हैं यह वहाँ के मौसम पर भी निर्भर करता है, और आप कोट पहनकर चैकिंग की भयानक लाइन में फँसना नहीं चाहेंगी, लेकिन आप ठंड को बर्दाश्त करना भी नहीं चाहेंगी | यदि आपके यहाँ गर्मी का मौसम है, तो फिट कोई परेशानी नहीं है | लेकिन यदि आप ठंडी जगह पर रहती हैं, तो लेदर की जैकेट पहनें, इससे बहुत ज्यादा पसीना भी नहीं आता या फिर आप पतली स्वेटर के ऊपर कोट पहन लें |
    • आप बहुत रचनात्मक हो सकती हैं और अपने पसंद के कपड़े पहन सकती हैं जो आपको गरम बनाए रखेंगे, लेकिन यह भी ध्यान रखें कि आपका लुक भी अच्छा दिखे जिसे सब "गर्म सेक्सी क्लब ड्रेस" कहें |

सलाह

  • ध्यान देने वाली बात यह है कि, जरूरी नहीं है कि आप पुरूष हैं तो पुरूषों के समान पहनावे को पहनें और महिला हैं तो महिलाओं जैसा पहनावा पहनें | इसलिए देखें कि आप पर जो भी सही और ज्यादा अच्छा लग रहा है वही पहनें, और आप जिसमें सहज महसूस करें और जो आपको क्लब जाने के लिए बढ़िया जँचे उसे पहनकर तैयार हो जाएँ |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?