आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सुपर ग्लू (Super glue) एक बहुत मजबूत ग्लू है। इसे त्वचा से हटाना मुश्किल हो सकता है। नेल पॉलिश रिमूवर और पेट्रोलियम जेली के जैसे ऐसे कई घरेलू प्रॉडक्ट हैं, जिन्हें सुपरग्लू को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। भले आप सुपर ग्लू को आमतौर पर अपने हाथों और सख्त चमड़ी वाली दूसरी जगह से निकाल सकते हैं, लेकिन यदि ग्लू आपके होंठ या पलकों के जैसे संवेदनशील त्वचा वाले हिस्सों पर लग जाता है, तो इसे अपने आप से हटाने की कोशिश से पहले आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

नेल पॉलिश रिमूवर इस्तेमाल करना (Using Nail Polish Remover)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एसीटोन (Acetone) नेल पॉलिश रिमूवर में पाया जाने वाला पदार्थ है, जो सुपर ग्लू को निकलने के लिए पतला कर देता है। इस तरीके को सफल बनाने के लिए आपको एक एसीटोन आधारित नेल पॉलिश रिमूवर की जरूरत होगी। [१]
    • अपने नेल पॉलिश रिमूवर में मौजूद सामग्री की लिस्ट को देखें। उसमें एसीटोन का नाम भी होना चाहिए, जो आमतौर पर लिस्ट में सबसे ऊपर हो सकता है।
    • यदि आपके नेल पॉलिश रिमूवर में एसीटोन नहीं है, तो आप इसे हटाने के लिए किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप एक एसीटोन वाला नेल पॉलिश रिमूवर खरीद सकते हैं। एसीटोन आधारित नेल पॉलिश रिमूवर किसी भी डिपार्टमेन्ट स्टोर में मिल जाता है, या आप आपके लोकल होम इंप्रूवमेंट स्टोर से सीधे एसीटोन भी खरीद ला सकते हैं। एसीटोन का इस्तेमाल करते समय मास्क जरूर पहनें।
  2. Watermark wikiHow to त्वचा पर से सुपर ग्लू (Super Glue) हटायें
    एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर को त्वचा के एक छोटे भाग पर लगाना सुरक्षित है, लेकिन आपकी आँखों और मुंह से करीब इसे न ले जाएँ। रिमूवर को प्रभावित एरिया पर एक कॉटन के स्वेब से या पेपर टॉवल से लगाएँ। [२]
    • नेल पॉलिश रिमूवर टेबल और फर्नीचर की फिनिश को खराब कर सकता है। यदि आप एक टेबल पर काम कर रहे हैं, तो उस एरिया पर एक प्रोटेक्टिव कवर फैला दें। अच्छा होगा अगर आप इस काम को सिंक में करें।
    • इस तरीके का इस्तेमाल पलकों और होंठों जैसे संवेदनशील हिस्सों से सुपर ग्लू हटाने के लिए न करें।
  3. Watermark wikiHow to त्वचा पर से सुपर ग्लू (Super Glue) हटायें
    सुपर ग्लू के पतला होने का बाद उसे छीलकर निकाल लें: कुछ मिनट के बाद, आप सुपर ग्लू को सफेद होता और त्वचा पर से पपड़ी बन के उखड़ना शुरू होते हुए पाएंगे। अभी आप ग्लू को प्रभावित एरिया पर से छीलना शुरू कर सकते हैं। अब इसे आसानी से निकल जाना चाहिए। [३] [४]
    • अगर ग्लू आसानी से नहीं निकल रही है, तो त्वचा को आराम से घिसने के लिए आप एक नेल फ़ाइल इस्तेमाल कर सकते हैं। नेल फ़ाइल के साथ में काम करते हुए ध्यान रहें, क्योंकि आप नहीं चाहेंगे कि गलती से आपकी त्वचा की परत भी घिस जाए। यदि दर्द होना शुरू हो जाए, तो इसे रोक दें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

किचन और बाथरूम के प्रॉडक्ट आजमाना (Trying Kitchen and Bathroom Products)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to त्वचा पर से सुपर ग्लू (Super Glue) हटायें
    कई बार गुनगुने, साबुन वाले पानी से धोने की वजह से आखिर में ग्लू त्वचा से निकल जाएगी। आप नल का पानी और बाथरूम में इस्तेमाल किए जाने वाले नॉर्मल साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रभावित हिस्से को गुनगुने, साबुन वाले पानी से भरी सिंक में रखें। [५]
    • अपनी त्वचा को भिगोने के बाद सुपर ग्लू को छीलकर निकालने की कोशिश करें।
    • यदि ये पहली बाद में नहीं निकलती है, तो आपको शायद उस एरिया को और कुछ बार धोना होगा। साबुन और पानी से सुपर ग्लू को निकालने के लिए आपको कई बार कोशिश करने की जरूरत पड़ेगी।
  2. Watermark wikiHow to त्वचा पर से सुपर ग्लू (Super Glue) हटायें
    अपनी त्वचा को पेट्रोलियम जेली से मसाज करने से सुपर ग्लू निकल सकती है। ये आपकी त्वचा को सुपर ग्लू के संपर्क में आने से होने वाले नुकसान को भी रोकने में मदद कर सकती है। यदि आपके पास में पेट्रोलियम जेली नहीं हैतो आप किसी भी मेडिकल स्टोर से इसे खरीद सकते हैं। कुछ लिप बाम में भी पेट्रोलियम जेली रहती है। यदि आपके पास में लिप बाम है, तो चेक करके देखें अगर उसमें पेट्रोलियम जेली को एक इंग्रेडिएंट के रूप में लिस्ट किया हो। [६]
    • त्वचा पर पेट्रोलियम जेली से मसाज करने में कुछ मिनट बिताएँ।
    • सुपर ग्लू को निकल आना चाहिए। जब तक कि सुपर ग्लू की पपड़ी नहीं निकल जाती, तब तक इसी तरह से मालिश करते रहें।
    • जब आपका काम हो जाए, आप अपने हाथों को साबुन और पानी से धोकर अतिरिक्त ग्लू और पेट्रोलियम जेली को निकाल सकते हैं।
    • आप चाहें तो खुशबू वाली ऑरेंज जेली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऑरेंज में मौजूद एसिड ग्लू को निकालने में मदद कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to त्वचा पर से सुपर ग्लू (Super Glue) हटायें
    सब्जियों के तेल को एक कपड़े या पेपर टॉवल पर लगाएँ। अपनी प्रभावित त्वचा को कपड़े से घिसें। कुछ मिनट के अंदर, सुपर ग्लू को आपकी त्वचा से निकलना शुरू कर देना चाहिए। [७]
    • यदि आपके पास में सब्जियों का तेल नहीं है, तो बेबी ऑयल और बादाम के तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
  4. Watermark wikiHow to त्वचा पर से सुपर ग्लू (Super Glue) हटायें
    WD-40 एक अंदर तक जाने वाला ऑयल है, जो आपकी त्वचा से सुपर ग्लू को हटाने में मदद कर सकता है। यदि आपके पास में ये है, तो ग्लू निकालने के लिए इसे यूज करके देखें। ऑयल को एक पेपर टॉवल पर स्प्रे करें और टॉवल को अपनी त्वचा के सामने कुछ मिनट के लिए पकड़े रहें। टॉवल को हटाएँ और देखें अगर आप सुपर ग्लू को छीलकर निकाल पाएँ।
    • आप चाहें तो सिलिकॉन बेस्ड क्लीनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to त्वचा पर से सुपर ग्लू (Super Glue) हटायें
    हैंड लोशन को अपनी त्वचा पर लगाएँ। आपके पास में मौजूद कोई भी लोशन काम करेगा। जब तक कि ऊपर ग्लू निकलना शुरू न हो जाए, तब तक घिसते रहना जारी रखें। [८]
    • पेट्रोलियम जेली की तरह, हैंड लोशन भी आपकी त्वचा पर नमी वापिस ले आता है। ये सुपर ग्लू के संपर्क में आने की वजह से होने वाले संभावित नुकसान को रोकने में मदद करेगा। अगर आपकी त्वचा रूखी हुआ करती है, तो ये आपके लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है।

चेतावनी

  • सुपर ग्लू यदि संवेदनशील हिस्सों पर पहुँच जाए, तो ये खतरनाक हो सकती है। यदि आपकी पलकों या होंठों पर सुपर ग्लू लग जाती है, तो उसे खुद निकालने की कोशिश न करें। बल्कि अपने डॉक्टर से इसे निकलवाने के लिए एक अपोइंटमेंट लें।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

सुपर ग्लू को त्वचा से आसानी से हटाने के लिए, अपने हाथों को साबुन वाले गरम पानी से धो लें, ये ग्लू को लूज करने में मदद करेगा। फिर, एक कपड़े से अपनी त्वचा पर थोड़ा सा वेजिटेबल ऑइल या पेट्रोलियम जैली के साथ ग्लू के बाहर निकलने तक रगड़ें। आप लोशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर सुपर ग्लू अभी भी नहीं निकली है, तो सुपर ग्लू के ऊपर एक एसीटोन-बेस्ड नेल पॉलिश रिमूवर लगाएँ और फिर ग्लू के पिघलने के बाद उसे खींचकर निकाल लें। अगर आप सुपर ग्लू निकालने के लिए WD-40 इस्तेमाल करना सीखना चाहते हैं, तो इस गाइड को पढ़ते रहें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,६८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?