आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अलग-अलग कल्चर में हाथ में खुजली आने के कई अलग-अलग मतलब बताए जाते हैं, आमतौर पर इसे गुडलक (goodluck) यानि सौभाग्य और बैडलक (badluck) यानि दुर्भाग्य से जोड़ा जाता है। हालांकि, सभी लोग इन बातों को नहीं मानते हैं, लेकिन हथेली में खुजली का एक मतलब ऐसा है, जो लगभग सभी को बहुत इंट्रेस्टिंग लगता है-और वो है धनलाभ! कहते हैं हथेली में खुजली धनलाभ का संकेत देती है। ऐसे में आपके दाएँ हाथ की हथेली में अचानक खुजली होना शुरू हो जाए और आप सोच में पड़ जाएँ कि क्या सच में हाथ का खुजली का पैसे के लेन-देन के साथ में कोई कनैक्शन होता है? या फिर इसके पीछे की कोई और ही वजह है? हालांकि, इस बात के समर्थन का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, लेकिन एक मान्यता (superstition) के अनुसार यह धन और सौभाग्य का संकेत हो सकता है। हमने विभिन्न संस्कृतियों में दाहिने हाथ की खुजली का क्या मतलब है और खुजली महसूस होने पर क्या करना है, इसके बारे में जानकारी के साथ इस आसान गाइड को तैयार किया है। तो इस खुजली के पीछे के मतलब को समझने और इसे संभालने के तरीकों के बारे में जानने के लिए पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 4:

दाहिने हाथ की खुजली के कुछ सामान्य अर्थ (Common Itchy Right Hand Meanings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दाएँ हाथ में खुजली का मतलब हो सकता है कि बहुत जल्दी आपको ऐसे पैसे मिलेंगे, जिनकी आपने उम्मीद नहीं की थी: कई संस्कृतियों में, खुजली वाला दाहिना हाथ धन के लिए एक अच्छा शगुन माना जाता है। इसका मतलब है कि कोई आपको पैसे देने वाला है या आपको कोई वित्तीय लाभ (financial boost) मिल सकता है जैसे कि सैलरी बढ़ना या फिर नई जॉब मिलना। दाएँ हाथ में खुजली को एक लॉटरी टिकेट खरीदने, कोई चीज बेचने या इन्वेस्ट करने के एक संकेत के रूप में लें—आपको अच्छा लाभ मिलेगा! [१]
    • बाएँ हाथ में खुजली का मतलब कि आपको धन की हानि होने वाली है या फिर आप पर बहुत खर्च आने वाला है।
    • दाएँ हाथ में खुजली का मतलब ये भी हो सकता है कि आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है या आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है। [२]
    • सलाह—अच्छे भाग्य के लिए अपने लॉटरी टिकटों पर संख्याओं को अपने हाथ के बजाय लकड़ी के टुकड़े से खरोंचें।
  2. अन्य संस्कृतियों में, दाएँ हाथ की खुजली को वित्तीय दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है: इसका मतलब है कि आपको जल्द ही बहुत सारा पैसा चुकाना होगा या फिर आप वित्तीय क्षेत्र में कोई गलत निर्णय लेने वाले हैं। ऐसे में दांव लगाने, बेचने या फिजूल की चीजों पर पैसा खर्च करने से सावधान रहें। [३]
    • पैसा खर्च होना हमेशा एक बुरी बात नहीं है-अगर आपका पैसा अच्छे काम के लिए जा रहा है, आपको बाद में इसका अच्छा फल जरूर मिल जाएगा। [४]
  3. पूर्वी संस्कृतियों (Eastern cultures) में, आपका जेंडर (gender) निर्धारित करता है कि कौन से हाथ में खुजली होना आपके लिए भाग्य लाएगा: हिंदू धर्म में, दाहिने हाथ में खुजली पुरुषों के लिए अच्छे वित्तीय लाभ का संकेत है, लेकिन यही महिलाओं के लिए वित्तीय विफलता का संकेत है। इसका उल्टा भी सच है—यानि बाएं हाथ में खुजली महिलाओं के लिए सौभाग्य की निशानी है, लेकिन पुरुषों के लिए ये एक अपशकुन की निशानी है। यह स्थिति बता सकती है कि क्यों कुछ संस्कृतियों में दाहिने हाथ को भाग्यशाली माना जाता है, जबकि अन्य में इसे अशुभ (unlucky) माना जाता है।
    • बायां हाथ स्त्री ऊर्जा (feminine energy) से जुड़ा है, जबकि दाहिना हाथ मर्दाना ऊर्जा (masculine energy) का प्रतिनिधित्व करता है।
    • यह भारत, नेपाल और दक्षिण एशिया के कुछ हिस्सों जैसे देशों में एक लोकप्रिय मान्यता है।
    • यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि कौन सा हाथ आपको भाग्य लाएगा, तो फिर इसका फैसला करने लेने के लिए अपने मन की आवाज और अनुभव का इस्तेमाल करें—इसका कोई सही या गलत जवाब नहीं है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अन्य पॉसिबल मीनिंग (Other Possible Meanings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपकी दाहिनी हथेली में खुजली है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आप किसी नए व्यक्ति से मिलने वाले हैं: यह हमेशा स्पष्ट नहीं होता है कि इस नए व्यक्ति के साथ आपका किस तरह का रिश्ता होगा, लेकिन इसमें आमतौर पर कोई ऐसा व्यक्ति शामिल होता है जो आपका दोस्त या प्रेमी बन जाता है। अन्य मान्यताओं के अनुसार, आप जल्द ही किसी अजनबी से हाथ मिलाने वाले भी हो सकते हैं। ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि पारंपरिक रूप से दाहिने हाथ का इस्तेमाल हाथ मिलाने और एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए दूसरे तरीकों से किया जाता है। [५]
    • दाहिने हाथ में खुजली का मतलब यह भी हो सकता है कि आप बहुत लंबे समय के बाद अपने एक पुराने दोस्त या परिचित से मिलने वाले हैं।
  2. दाहिने हाथ में खुजली का मतलब यह भी हो सकता है कि यह एक कठिन निर्णय लेने का समय है: दाहिना हाथ निर्णायकता (decisiveness) और कर्म से जुड़ा होता है, इसलिए इस हाथ में खुजली होने का मतलब हो सकता है कि अपनी खुशी और सफलता के लिए कुछ कठिन फैसले लेने का समय आ गया है। क्या आप अपनी नौकरी छोड़ने, एक रिश्ता शुरू करने या फिर आगे बढ़ने के बारे में सोच रहे हैं? यदि आप काफी समय से इस फैसले को टालते जा रहे हैं, तो आप आपका कदम बढ़ाने का समय आ गया है। [६]
    • झिझकने वाले लोगों (hesitant people) के लिए, दाहिने हाथ में खुजली का मतलब यह हो सकता है कि आप सही निर्णय लेने वाले हैं। तो पीछे न जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 4:

दाहिनी हथेली में खुजली होने पर क्या करना चाहिए? (What should I do if my right hand itches?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज्यादा से ज्यादा भाग्य लाभ पाने के लिए जब तक रुक सकें, हाथ पर खुजली करने से बचें: अगर हाथ की खुजली आप से सहन नहीं हो रही है, तो एक लकड़ी के टुकड़े से अपनी हथेली की खुजली करें। प्राचीन सेल्ट्स (Celts) और अन्य संस्कृतियों का मानना ​​​​था कि लकड़ी पर रगड़ना, घिसना या खुरचना अच्छे भाग्य के लिए, नकारात्मक आत्माओं को दूर करने का एक तरीका हुआ करता था (“Knock on wood! वाक्यांश वहीं से आता है”)
    • यदि आपको लगता है कि आपका दाहिना हाथ आपका अशुभ हाथ (Unlucky hand) है, तो फिर अपना हाथ खुजलाएं। यह दुर्भाग्य को रोकता है।
    • हंगरी में, रिवाज आपको अपने बालों को अपने खुजली वाले हाथ से पकड़ने के लिए कहता है। आप हाथ में कितने बाल पकड़ते हैं यह निर्धारित करता है कि आपको कितना सुख या धन मिलेगा।
    • कुछ लोग कहते हैं कि अच्छा भाग्य पाने के लिए आपको अपने खुजली वाले हाथ को मुट्ठी में बांधना और इसे अपनी जेब में रखना चाहिए। दूसरों का कहना है कि आपको अपने खुजली वाले हाथ पर थूकना चाहिए।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अगर दोनों हाथ में एक साथ खुजली आए, तो क्या? (What if both hands itch at once?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दोनों हथेलियों में खुजली का मतलब है कि आपकी आध्यात्मिक ऊर्जा (spiritual energy) संतुलित या बहुत सक्रिय है: कुछ व्याख्याओं के अनुसार, दो खुजली वाले हाथ इस बात का संकेत हैं कि आपके जीवन के अंदर और बाहर बहने वाली ऊर्जा संतुलन में है—आप दुनिया को जो ऊर्जा दे रहे हैं, बदले में वही पा रहे हैं। दूसरों का कहना है कि इसका मतलब है कि उनकी आध्यात्मिक ऊर्जा सामान्य से अधिक सक्रिय है।
    • असंतुलन के स्रोत की खोज के लिए मेडिटेट करें।
    • जब आप पैसे के बारे में सोचते हैं, तो दोनों हाथ में खुजली का मतलब है कि आप अमीर होने वाले हैं।
    • आध्यात्मिक रूप से कहें तो, दोनों हाथों में एक ही समय में खुजली होना दुर्लभ है।

सलाह

  • अगर आपको इसके मतलब के बारे में उपलब्ध इतनी सारी परिभाषाएँ कनफ्यूज कर रही हैं, तो फिर उसी मतलब को मानें, जो आपके लिए सबसे अधिक काम में आता है या जिसे आपने अपने जीवन में ज्यादातर सच पाया है। इस पर विश्वास करने का कोई सही या गलत तरीका नहीं है।
  • भाग्य कब आपके साथ आएगा, आपका पैसा मिलेगा या आपका इनाम कितना बड़ा होगा, इसका पता लगाने का कोई भी निश्चित तरीका नहीं है। इसलिए किस्मत के खुलने तक धैर्य बनाए रखें।

चेतावनी

  • यदि एक या दोनों हथेलियों में लगातार खुजली या दर्द रहता है, तो यह एलर्जी की प्रतिक्रिया (allergic reaction), ड्राई स्किन, सोरायसिस (psoriasis), एक्जिमा (eczema) या डायबिटीज़ जैसी चिकित्सा समस्या के कारण हो सकता है। अगर आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता है, तो डॉक्टर से मिलें।

संबंधित लेखों

हाथ की रेखायें पढें
हाथ की रेखाएँ पढ़ें
न्यूमेरोलोजी में अपने नाम का नंबर जानें (Name Number in Numerology, Kaise Jaane)
क्या होते हैं एंजेल नंबर? अंकज्योतिष में 1111 नंबर का दिलचस्प अर्थ
कैसे जानें की आप पर किसी ने जादू-टोना किया है
जानें अंकज्योतिष में 555 नंबर का क्या मतलब है
बुरी आत्मा या पिशाच से छुटकारा पाएँ (Pretatma, Pishach, Buri Aatma Se Chutkara Payen)
जानें अंकज्योतिष के अनुसार क्या हैं एंजेल नंबर 1212 के दिलचस्प अर्थ?
किसी मृत व्यक्ति से बात करें
हाथ पढ़ने की कला सीखें (Read Palms, Hast Rekha Vigyan, Palmistry Knowledge)
गहराई से ध्यान लगायें
पामिस्ट्री का इस्तेमाल कर किसी की आयु की गणना करें
अपने आत्मिक चक्रों को खोलें
अपने सपने साकार करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५२,६३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?