PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

हस्तरेखाओं का पाठन (Palm reading) जिसे हस्तरेखा विज्ञान (palmistry) अथवा सामुद्रिक शास्त्र (chiromancy) भी कहते हैं, सारी दुनिया में प्रचलित है। इसका प्रारम्भ भारतीय ज्योतिष शास्त्र एवं जिप्सी भविष्य वक्ताओं से हुआ है। [१] इसका उद्देश्य हस्तरेखाओं के अध्ययन से किसी व्यक्ति के चरित्र अथवा भविष्य का आकलन करना है। चाहे आप शौकिया हस्तरेखाएँ पढ़ने वाले हों, केवल मज़े से समय बिताने के लिए पढ़ने वाले हों अथवा मित्रों को प्रभावित करने के लिए पढ़ने वाले हों आप भी किसी का हाथ अपने हाथ में ले कर अंतर्दृष्टि प्राप्त कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

रेखाओं को समझना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हस्तरेखा शास्त्र या पॉमिस्ट्री में ऐसा कहा जाता है:
    • महिलाओं के लिए, दाँया हाथ जन्म के फल का द्योतक होता है और बाँया कर्मों का।
    • पुरुषों के लिए स्थिति इसकी उल्टी होती है। बाँया हाथ जन्म का और दाँया कर्मों का द्योतक होता है।
    • वैसे तो आप प्रमुखता से उपयोग किए जाने वाले हाथ को तत्कालीन/पिछले जीवन के लिए चुन सकते हैं (और प्रमुखता से उपयोग न किए जाने वाला हाथ तब भविष्य का हाथ होगा)।
      • इस विषय में अलग अलग विचारधाराएँ हैं। कुछ का कहना है कि बाँया हाथ क्षमताओं का द्योतक होता है अर्थात क्या कुछ हो सकता है, आवश्यक नहीं कि, क्या होगा। और हाथों में परिवर्तन का अर्थ है कि जीवन में या तो कुछ परिवर्तन हो रहा है अथवा ऐसा कुछ किया जाने वाला है जिससे परिवर्तन होगा। [२]
  2. उनमें दरारें हो सकती हैं या हो सकता ही कि वे छोटी हों, परंतु कम से कम उनमें से तीन तो वहाँ होनी ही हैं।
    • (1) हृदय रेखा (The heart line)
    • (2) मस्तिष्क रेखा (The head line)
    • (3) जीवन रेखा (The life line)
    • (4) भाग्य रेखा (The fate line) (केवल कुछ ही लोगों के होती है)
  3. प्रचलित परम्पराओं के अनुसार, इस रेखा को किसी भी दिशा से पढ़ा जा सकता है, कनिष्ठिका से तर्जनी की ओर अथवा विपरीतक्रम से। विश्वास किया जाता है कि यह रेखा भावनात्मक स्थिरता, रूमानी दृष्टिकोण, विषाद एवं हृदय के स्वास्थ्य की द्योतक होती है। मूल विवेचन इस प्रकार हैं:
  4. यह विद्वत्ता, सम्प्रेषण पद्धति, बौद्धिकता एवं ज्ञानपिपासा की द्योतक होती है। वक्र रेखा सृजनात्मकता एवं स्वच्छंदता से सम्बद्ध होती है, जबकि एक सीधी रेखा व्यावहारिकता एवं सधे हुये दृष्टिकोण को दर्शाती मानी जाती है। मूल विवेचन इस प्रकार हैं:
  5. यह अंगूठे के निकट से शुरू होती है और धनुषाकार हो कर कलाई तक जाती है। यह शारीरिक स्वास्थ्य, सामान्य डील डौल तथा जीवन के महत्वपूर्ण परिवर्तनों (जैसे प्रलयंकारी घटनाओं, शारीरिक चोटों एवं स्थान परिवर्तन) को प्रतिबिम्बित करती है। इसकी लंबाई, आयु से सम्बद्ध नहीं है। मूल विवेचन इस प्रकार हैं:
  6. यह नियति रेखा भी कहलाती है और यह इंगित करती है कि किसी व्यक्ति का जीवन उसके नियंत्रण के बाहर की परिस्थितियों से किस हद तक प्रभावित होता है। [३] यह हथेली के मूल से शुरू होती है। मूल विवेचन इस प्रकार हैं:
विधि 2
विधि 2 का 2:

हाथ एवं अंगुलियों आदि का विवेचन

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाथ का हर आकार चरित्र की किसी न किसी विलक्षणता का द्योतक होता है। हथेली की लंबाई कलाई से अंगुलियों के आधार तक नापि जाती है। मूल विवेचन इस प्रकार हैं:
    • ”धरती” – चौड़ी, वर्गाकार हथेली, स्थूल तथा खुरदुरी अंगुलियाँ, सुर्ख रंग, हथेली तथा अंगुलियों की लंबाई बराबर होती है।
      • सुदृढ़ मूल्य एवं ऊर्जा, परंतु कभी कभी हठीला स्वभाव
      • व्यावहारिक एवं ज़िम्मेवार, कभी कभी भौतिकतावादी
      • अपने हाथों से काम करने वाले एवं उसी में सुखी रहने वाले
    • ”वायु” – लंबी अंगुलियों के साथ वर्गाकार अथवा आयताकार हथेलियाँ, कभी कभी बाहर को निकले हुये पोर, नीचे को दबा हुआ अंगूठा और शुष्क त्वचा; अंगुलियों की लंबाई से छोटी हथेलियाँ
      • मिलनसार, बातुनी एवं हाजिरजवाब
      • छिछला, ईर्ष्यालु एवं भावशून्य
      • दूसरों से अलग एवं स्वच्छंद तरीके से कार्य करने वाला
    • ”जल” – लंबी शंक्वाकार अंगुलियों के साथ, लंबी, कभी कभी अंडाकार हथेली; हथेली की लंबाई अंगुलियों की लंबाई के बराबर परंतु हठेली के सबसे चौड़े भाग की चौड़ाई से कम।
      • सृजनात्मक, अनुभवी एवं संवेदी
      • तुनकमिजाज, भावुक एवं संकोची
      • अंतर्मुखी
      • शांतचित्त एवं सहजज्ञान से कार्य करने वाला
    • ”अग्नि” - वर्गाकार अथवा आयताकार हथेलियाँ, लाल अथवा गुलाबी त्वचा एवं छोटी अंगुलियाँ; अंगुलियों से लंबी हथेली
      • सहज, उत्साही एवं आशावादी
      • कभी कभी अहंवादी, मनमौजी एवं असंवेदनशील
      • बहिर्मुखी
      • निडरतापूर्वक, सहजज्ञान से कार्य करने वाला
  2. ये है पोरों के पीछे, अंगुलियों के नीचे का मांसल भाग। इनको देखने के लिए अपने हाथ को कप जैसा बनाइये। अब बताइये कि कौन सा, सबसे बड़ा है?
    • उच्च शुक्र पर्वत (आपके अंगूठे के नीचे वाला भाग) सुखवादिता, स्वच्छंदता एवं क्षणिक परितुष्टि की आवश्यकता को इंगित करता है। शुक्र पर्वत की अनुपस्थिति पारिवारिक मामलों में उदासीनता को इंगित करती है।
    • तर्जनी के नीच के पर्वत को बृहस्पति पर्वत कहते हैं। इसके उन्नत होने का अर्थ है कि आप प्रभावी, संभवतः आत्मकेंद्रित एवं अति महत्वाकांक्षी हैं। और इसकी अनुपस्थिति का अर्थ है कि आप में विश्वास की कमी है।
    • आपकी मध्यमा के नीचे शनि पर्वत है। उच्च पर्वत, आपके हठी, चिड़चिड़े एवं विषादग्रस्त होने का द्योतक है। यदि यह दबा हुआ है तो यह सतहीपन एवं अव्यवस्था का द्योतक है।
    • सूर्य पर्वत आपकी अनामिका के नीचे है। यदि सूर्य पर्वत उच्च है तो आप जल्दी क्रोधित हो जाने वाले, शाहखर्च और गर्वीले हैं। दबा हुआ सूर्य पर्वत आपके कल्पनाहीनता का द्योतक है।
    • बुध पर्वत आपकी कनिष्ठिका के नीचे होता है। यदि यह उभरा हुआ है तो आप बहुत वाचाल हैं। दबे हुये पर्वत का अर्थ इसके विपरीत है – आप शर्मीले हैं।
      • इसमें से कुछ भी विज्ञान पर आधारित नहीं है। और आपके हाथों में समय के साथ परिवर्तन होता ही रहता है। इस सबको गंभीरता से मत लीजिये!
  3. जिनके हाथ शरीर के आकार की तुलना में छोटे होते हैं उनके संबंध में कहा जाता है कि वे फुर्तीले होते हैं तथा इस संबंध में अधिक नहीं सोचते हैं कि करना क्या है। बड़े हाथों वाले विचारशील और धीमे काम करने वाले होते हैं। [४]
    • ध्यान रहे कि यह शरीर की तुलना में है। यदि आप लंबे हैं (2.4 मी), तब आपके हाथ तो चार वर्ष के बच्चे से बड़े ही होंगे। यह सब सानुपातिक है।
    • और हाँ, लंबी अंगुलियाँ सुसंस्कृत, सुंदरता एवं कोमलता के साथ व्यग्रता की निशानी भी हो सकती हैं। छोटी अंगुलियाँ उनकी होती हैं जो व्यग्र, कामुक एवं सृजनशील होते हैं।
    • दूसरी ओर लंबे नखों का अर्थ है कि आप दयावान हैं और रहस्यों के उत्तम रखवाले हैं। छोटे नाखूनों का अर्थ है कि आप छिद्रान्वेषी एवं व्यंग्यात्मक हैं। यदि वे बादाम के आकार के हैं तब आप मृदु एवं व्यवहार कुशल हैं। [२]

सलाह

  • स्वीकार कर लीजिये कि हस्तरेखाओं का अध्ययन सदैव सही नहीं होता है। भविष्य-वाचन को अपने जीवन और निर्णयों को प्रभावित मत करने दीजिये; अपितु आपके प्रयास एवं दृढ़ता ही आपको जीवन में सफल होने में सहयोग करेंगी।
  • सुनिश्चित करिए कि जहां पर आप हस्तरेखाएँ देखें वह स्थान अच्छी तरह से प्रकाशित हो क्योंकि अंधकार में हस्तरेखाएँ ठीक से नहीं पढ़ी जा सकती हैं।
  • सब चीजों पर विश्वास मत करिए। चाहे जो भी हो आप अपने निर्णय स्वयं ले सकते हैं।
  • हस्तरेखाएँ पढ़ते समय लोगों को आकलन मत करिए।
  • पतली और छिछली रेखाओं पर ध्यान मत दीजिये। केवल चार मुख्य रेखाओं का अध्ययन करिए। अन्य रेखाओं पर ध्यान देने से आपको भ्रांति हो सकती है। ये रेखाएँ किसी अनुभवी व्यक्ति के लिए छोड़ दीजिये।
  • हस्तरेखाओं का अध्ययन सदैव सही नहीं होता है।
  • अपनी बच्चों की रेखा को देखिये। दाहिने हाथ की मुट्ठी बाँधिए। हाथ के बाहरी ओर देखिये, कनिष्ठिका की ओर। जितनी रेखाएँ होंगी आपके उतने ही बच्चे होंगे (हथेली को अंगुली से जोड़ने वाली रेखा बच्चों की रेखा में नहीं गिनी जाएगी)। वैसे आपके कितने बच्चे होंगे यह तो निर्भर करेगा आपकी व्यक्तिगत पसंद पर, परिवार नियंत्रण विधि पर तथा आपके किसी से मिलन अथवा विछोह पर।
  • आगे और पीछे से हाथ की संरचना देखें। कोमल हाथ संवेदनशीलता एवं सभ्यता के द्योतक होते हैं जबकि कठोर हाथ शुष्क प्रकृति के द्योतक होते हैं। [५]
  • जैसे जैसे आप जीवन में आगे बढ़ते हैं वैसे वैसे हाथों की रेखाएँ परिवर्तित होती जाती हैं, अतः यह कहा जाता है कि हस्तरेखाओं के अध्ययन से यह तो बताया जा सकता है कि भूतकाल में क्या हुआ था परंतु भविष्य बताना संभव नहीं है। [६]
  • किसी की भी हस्तरेखाओं का अध्ययन उसकी अनुमति से ही करें।
  • उसको सरल एवं मधुर ही रखिए।

चेतावनी

  • यदि आप किसी की हस्तरेखाओं का अध्ययन करने जा ही रहे हैं तो उसको हलका-फुलका ही रखिए। ऐसे कुछ भयानक भविष्यकथन मत करिए कि वे अपने जीवन के लिए चिंतित हो जाएँ; आपको ऐसा कुछ बहुत अधिक नहीं मालूम है। कोई भी हस्तरेखाओं के संबंध में असंदिग्ध नहीं है अतः ऐसा कोई भविष्यकथन मत करिए जिसके कारण कोई स्वयं को हानि पहुंचा ले अथवा उसका जीवन नष्ट हो जाये।
  • ध्यान रहे कि हस्तरेखा अध्ययन केवल मनोरंजन के लिए है तथा मनोवैज्ञानिक लक्षणों एवं हाथ की आकृति में पारस्परिक सम्बन्ध का कोई प्रामाणिक सबूत नहीं है।

संबंधित लेखों

दाहिनी हथेली में खुजली का क्या मतलब है
न्यूमेरोलोजी में अपने नाम का नंबर जानें (Name Number in Numerology, Kaise Jaane)
हाथ की रेखाएँ पढ़ें
क्या होते हैं एंजेल नंबर? अंकज्योतिष में 1111 नंबर का दिलचस्प अर्थ
कैसे जानें की आप पर किसी ने जादू-टोना किया है
जानें अंकज्योतिष में 555 नंबर का क्या मतलब है
जानें अंकज्योतिष के अनुसार क्या हैं एंजेल नंबर 1212 के दिलचस्प अर्थ?
बुरी आत्मा या पिशाच से छुटकारा पाएँ (Pretatma, Pishach, Buri Aatma Se Chutkara Payen)
किसी मृत व्यक्ति से बात करें
हाथ पढ़ने की कला सीखें (Read Palms, Hast Rekha Vigyan, Palmistry Knowledge)
गहराई से ध्यान लगायें
अपने आत्मिक चक्रों को खोलें
अपने सपने साकार करें
हथेली पर मौजूद माउंट या पर्वत पढ़ना सीखें (Read the Mounts of the Palm, Hatheli ke Parvat Padhen)

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

हाथों की रेखायें पढ़ने के लिए सबसे पहले हृदय रेखा को ढूंढें, जो हथेली के मध्य में हाथ के शीर्ष पर स्थित होती है। यह उंगलियों के नीचे की सबसे नज़दीकी रेखा है। यदि हृदय रेखा तर्जनी के नीचे से शुरू होती है, तो इसका मतलब है कि व्यक्ति अपने रिश्तों से संतुष्ट है। यदि यह मध्यमा उंगली के नीचे शुरू होती है, तो ऐसे लोगों को अपने आपसी संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। हृदय रेखा के नीचे मस्तिष्क रेखा होती है। यदि यह सीधी है, तो व्यक्ति अधिक पारंपरिक है, लेकिन यदि यह लहरदार है, तो ऐसे लोग ज्यादा खुले विचारों के हो सकते हैं। इसके बाद, जीवन रेखा का पता लगाएं, जो सिर की रेखा के नीचे की रेखा है, और जो अंगूठे से शुरू होती है और कलाई की ओर नीचे की ओर होती है। यह रेखा व्यक्ति के जीवन की यात्रा का प्रतिनिधित्व करती है। लंबी जीवन रेखा का अर्थ है कि उनका जीवन रोमांचक, समृद्ध अनुभवों से भरा होगा, जबकि एक छोटी रेखा का अर्थ है कि वे जीवन भर स्वतंत्रता और आराम का अनुभव करेंगे। अगर इनकी जीवन रेखा सीधी है तो इनके अनुभव इन्हें सतर्क और परेशान करेंगे। यदि यह मुड़ी हुई है, तो उनका जीवन घटनापूर्ण और जोश से भरा होगा। हथेली के केंद्र में जीवन रेखा के आगे भाग्य रेखा होती है। भाग्य रेखा से पता चलता है कि किसी व्यक्ति का जीवन उन चीजों से कितना नाटकीय रूप से प्रभावित होगा जो उनके नियंत्रण से बाहर हैं। एक पतली, पूरी तरह से खड़ी भाग्य रेखा का मतलब है कि व्यक्ति अपने जीवन में क्या होता है, इस पर पूरी तरह से नियंत्रण रखता है। कोई भी टूटी हुई रेखा पिछले आघात और दर्द का संकेत हो सकती हैं। किसी की हथेलियों की रेखाओं का क्या मतलब होता है, इसकी व्याख्या कैसे करें, यह जानने के लिए पढ़ते रहें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,८९,५९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?