आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ब्रेन शरीर का ड्रॉ करने लायक सबसे मजेदार भाग होता है। आप इसे लहराती हुई लाइंस के साथ में और शेप को गोल रखकर भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं। अगर आप कुछ ज्यादा चैलेंज चाहते हैं, तो ब्रेन स्टेम (brain stem) और सेरिबैलम (cerebellum) जैसे दूसरे शारीरिक रचना के पार्ट्स भी एड करें। जैसे ही आप कार्टून या रिएलिस्टिक ब्रेन बना लेते हैं, फिर आप उस पर फिर से काम शुरू करके और पार्ट्स को कलर या लेबल भी कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

ईज़ी कार्टून ब्रेन स्केच करना (Sketching an Easy Cartoon Brain)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्रेन की आउटलाइन बनाने के लिए एक बड़ा बीन शेप बनाएँ: आपके पेपर पर एक किडनी बीन शेप बनाने के लिए एक पेंसिल का इस्तेमाल करें। आप ब्रेन के लिए लगभग किसी भी साइज की आउटलाइन बना सकते हैं। एक किडनी बीन शेप बनाने के लिए, एक ऐसा सर्कल बनाने, जिसमें बॉटम में इंडेंट हो। [१]
    • अगर आप चाहें तो आप इसकी जगह पर ओवेल शेप भी बना सकते हैं, लेकिन बीच के हिस्से को इसके सिरों से ज्यादा चौड़ा बनाएँ।

    सलाह: स्केचिंग करते समय पेंसिल का इस्तेमाल करें, क्योंकि कोई भी गड़बड़ होने पर इसे इरेज़ करना आसान होता है।

  2. Watermark wikiHow to दिमाग या ब्रेन का चित्र बनाएँ (Draw a Brain)
    बॉटम से ऐसा एक हाफ सर्कल बनाएँ, जो ब्रेन के मिडिल में कर्ल होता या घूमता हो: कार्टून ब्रेन के एक सेक्शन को हाइलाइट करने के लिए, पेंसिल को सेंटर के पास में उस जगह मौजूद आउटलाइन पर रखें, जहां पर ये इंडेंट होती है। एक ऐसा हाफ सर्कल बनाएँ, जो बॉटम से सेंटर में एक्सटैंड होती है, ताकि ये एक कर्लीक्यू (curlicue) या एक डेकोरेटिव कर्ल के जैसा दिखे। [२]
    • एक बात का ध्यान रखें कि क्योंकि आप एक सिम्पल ड्रॉइंग बना रहे हैं, इसलिए ब्रेन का एकदम असली जैसा दिखाई देना जरूरी नहीं है।
  3. Watermark wikiHow to दिमाग या ब्रेन का चित्र बनाएँ (Draw a Brain)
    2 से 3 ऐसी टेढ़ी-मेढ़ी लाइन बनाएँ, जो ब्रेन से कनेक्ट होती हैं: ब्रेन सिकुड़ा हुआ सा दिखने के लिए जाना जाता है और उनमें से कुछ रिंकल्स पूरे ब्रेन पर एक्सटैंड होते हैं। कुछ ऐसी विगली या तिरछी लाइन बनाएँ, जो आउटलाइन से आपके द्वारा अभी बनाए हाफ सर्कल में से मूव होती हों या फिर आप उन्हें ब्रेन के अपोजिट साइड पर टच करा दें। [३]
  4. Watermark wikiHow to दिमाग या ब्रेन का चित्र बनाएँ (Draw a Brain)
    कुछ ऐसे छोटे घुमाव बनाएँ, जो एक-दूसरे से कनेक्ट न हों: ये बाद में आपके पूरे ब्रेन के ऊपर इन्हें ड्रॉ करने के बाद, रिंकल्स की तरह नजर आएंगे। इन सभी को एक-दूसरे के साथ में कनेक्ट करने की कोई जरूरत नहीं है, इसलिए इन घुमाव को अलग-अलग साइज और लंबाई का रखें। [४]
    • आपकी लाइन ब्रेन की आउटलाइन से अंदर की तरफ एक्सटैंड हो सकती हैं या फिर आप उन्हें आउटलाइन से डिस्कनेक्टेड भी बना सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to दिमाग या ब्रेन का चित्र बनाएँ (Draw a Brain)
    ब्रेन में टेक्सचर एड करने के लिए आउटलाइन को थोड़ा मोटा बनाएँ: वापस जाएँ और आपके द्वारा आउटलाइन के लिए बनी कुछ लाइंस के ऊपर ड्रॉ करके उन्हें थोड़ा ज्यादा बोल्ड और कर्वी बनाएँ। आप चाहें तो कुछ और टेढ़ी-मेढ़ी लाइंस भी बना सकते हैं, ताकि ये सबसे हटके दिखाई दें। [५]
    • अगर आप आपके कार्टून ब्रेन को और भी ज्यादा 2-डाइमैन्शनल दिखाना चाहते हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक रिएलिस्टिक ब्रेन ड्रॉ करना (Drawing a Realistic Brain)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to दिमाग या ब्रेन का चित्र बनाएँ (Draw a Brain)
    एक ऐसा हॉरिजॉन्टल ओवेल ड्रॉ करें, जो बॉटम लाइन के साथ में बाहर जाता हो: आराम से एक ऐसा ओवेल बनाएँ, जो ठीक उतना ही बड़ा हो, जितना बड़ा आप आपके ब्रेन को बनाना चाहते हैं। ब्रेन के राउंडेड पार्ट को बनाने के लिए मिडिल में ओवेल के टॉप को कर्व करें। जब आप बॉटम लाइन बनाएँ, तब उसे मिडिल के करीब एक उभरे हुए भाग की तरह दिखना चाहिए। इस बम्प को ब्रेन की लंबाई का करीब 1/3 भाग रहना चाहिए। [६]
    • आपके पेंसिल मार्क्स को हल्का बनाएँ, ताकि आप किसी भी गलती को आसानी से मिटा सकें या फिर आप एक पैन से ऊपर से उसे बना सकें।

    सलाह: एक हॉरिजॉन्टल ओवेल बनाना और बॉटम लाइन से करीब 1/3 साइज का एक सर्कल बनाना आपके लिए आसान होगा। ओवेल के बॉटम लाइन पर एक सर्कल बनाएँ और सर्कल को ओवेल आउटलाइन के साथ में कनेक्ट करने वाली एक लाइन ड्रॉ करें। फिर, बाकी के सर्कल को इरेज़ करके हटा दें।

  2. Watermark wikiHow to दिमाग या ब्रेन का चित्र बनाएँ (Draw a Brain)
    ब्रेन की टॉप लाइन के ऊपर एक संकरा कर्व स्केच करें: ऐसा करने से आपकी ड्रॉइंग को डाइमैन्शन का एक सेंस मिल जाएगा। आपकी पेंसिल को ओवेल के एक सिरे पर रखें और एक ऐसी लाइन बनाएँ, जो टॉप लाइन के ऊपर कर्व होती हो। इसे अपने सबसे चौड़े पॉइंट पर ओरिजिनल आउटलाइन से करीब 1⁄2 इंच (1.3 cm) ऊपर होना चाहिए। [७]
    • अगर आप ब्रेन को डाइमैन्शन नहीं देना चाहते हैं, तो आप इस स्टेप को स्किप भी कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to दिमाग या ब्रेन का चित्र बनाएँ (Draw a Brain)
    एक ऐसा कर्व बनाएँ, जो बॉटम बम्प पर एक C की तरह दिखे: अब जैसे कि आपने ब्रेन के लिए बेसिक आउटलाइन बना ली है, फिर आप ऐसी लाइंस बनाना शुरू करेंगे, जो ब्रेन के अलग-अलग सेगमेंट को सेपरेट करती हैं। आपके द्वारा बॉटम लाइन में बनाए बम्प को लोकेट करें और एक C शेप का बेस बनाएँ, ताकि ये बम्प में फिट हो जाए। C के टॉप को ब्रेन के मिडिल की तरफ एक्सटैंड करें। [८]
    • बम्प का एरिया टेम्पोरल लोब होगा।
  4. Watermark wikiHow to दिमाग या ब्रेन का चित्र बनाएँ (Draw a Brain)
    आउटलाइन से ट्रेस होती हुई एक ऐसी कर्व लाइन बनाएँ, जो आपके द्वारा अभी बनाई लाइन के मिडिल तक जाती हो: ब्रेन का एक दूसरा सेगमेंट बनाने के लिए, आराम से ब्रेन के ओरिजिनल टॉप से एक हल्की सी लाइन बनाएँ। इसे हल्का सा कर्व बनाएँ, ताकि ये आपके द्वारा अभी बनाई हुई लाइन के मिडिल से कनेक्ट होता है। [९]
    • ये सेगमेंट, जिसे आपने ब्लॉक किया है, ये सामने का लोब रहेगा।
  5. Watermark wikiHow to दिमाग या ब्रेन का चित्र बनाएँ (Draw a Brain)
    ब्रेन के हर एक सेगमेंट से 2 से 3 घूमी हुई लाइंस बनाएँ: हर एक पार्ट के लिए कई लाइंस बनाने के लिए हल्के टच का इस्तेमाल करें। अलग-अलग सेगमेंट के शेप को कॉपी करने की कोशिश करें। जैसे, फ्रंटल लोब लाइन से आपके द्वारा ब्रेन से बनाई लाइन की ओर आर्क होती हुई एक लाइन बनाएँ, जबकि ब्रेन के पीछे और बॉटम के करीब की लाइन को बेस की ओर घूमा हुआ होना चाहिए। [१०]
    • इन फेंट लाइन को आप एक गाइडलाइन की तरह यूज करेंगे, जिससे आपके लिए ब्रेन के रिंकल्स को बनाना आसान होता है।
  6. Watermark wikiHow to दिमाग या ब्रेन का चित्र बनाएँ (Draw a Brain)
    लाइन को रिंकल्ड बनाने के लिए उनके साथ में हाफ मून शेप एड करें: स्मूद लाइंस छोड़ने की बजाय, लाइंस के साथ में हाफ मून कर्व्स बनाएँ। कर्व्स अलग-अलग डाइरैक्शन में जा सकते हैं, ताकि ब्रेन थोड़ा बम्पी सा दिखे। ब्रेन को एक अलग ही टेक्सचर देने के लिए ऐसा हर एक लाइन के साथ में करें। [११]
    • ब्रेन के टॉप पर बनाए सिल्वर के साथ में आगे बढ़ना न भूलें। ब्रेन को बम्पी या उभरा हुआ सा बनाने के लिए, इसके साथ में छोटे कर्व्स बनाएँ।
  7. Watermark wikiHow to दिमाग या ब्रेन का चित्र बनाएँ (Draw a Brain)
    ब्रेन के बॉटम सेंटर में एक स्टेम और हॉरिजॉन्टल हाफ-सर्कल बनाएँ: ब्रेन स्टेम (medulla oblongata) बनाने के लिए, एक ऐसी संकरी ट्यूब स्केच करें, जो ब्रेन के बॉटम से सेंटर पर एक्सटैंड हो। आप चाहें तो इसे कितना भी नीचे तक बना सकते हैं। फिर, स्टेम के ठीक दाने तरफ एक हाफ सर्कल बनाएँ। हाफ सर्कल को लगभग ब्रेन के आखिर तक जाता हुआ बनाएँ। [१२]
    • सेरिबैलम को और भी डिटेल में बनाने के लिए, आप इसे पतली हॉरिजॉन्टल लाइंस के साथ में भर सकते हैं। लाइंस को थोड़ा सा वेव लिए बनाएँ, ताकि ये रिएलिस्टिक या असली जैसी दिखें।
  8. आपकी ड्रॉइंग में कलर एड करने के लिए क्रेयोन, मार्कर्स या कलर्ड पेंसिल का इस्तेमाल करें: आप चाहें तो एक अकेले कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं और ब्रेन को शेड करके डेप्थ एड कर सकते हैं या फिर ब्रेन के अलग-अलग सेगमेंट्स को हाइलाइट करने के लिए अलग-अलग कलर्स यूज कर सकते हैं।
    • जैसे, अगर आप ब्रेन के पार्ट्स को लेबल कर रहे हैं, तो 5 या 6 कलर्स यूज करें। अलग-अलग कलर्स सेगमेंट्स को अलग दिखाने में मदद कर सकते हैं।
  9. अगर आप ब्रेन को एक शारीरिक रेफरेंस की तरह यूज करना चाहते हैं, तो ब्रेन के पार्ट्स को लेबल करें: अगर आप क्लास के लिए ब्रेन के पार्ट्स की पढ़ाई कर रहे हैं, तो ब्रेन को ड्रॉ करना और लेबल करना आपके लिए अच्छी प्रैक्टिस होती है। इन्हें लेबल करने के लिए अपनी टेक्स्टबुक को रेफर करें:
    • फ्रंटल लोब
    • पार्शियल लोब
    • टेम्पोरल लोब
    • ऑक्सिपिटल लोब (Occipital lobe)
    • मेडुला ऑब्लान्गेटा (Medulla oblongata)
    • सेरिबैलम

सलाह

  • अगर आपको ब्रेन बनाने में मुश्किल हो रही है, तो पहले एक बेसिक ओवेल शेप के साथ में शुरुआत करें और उसके ऊपर पूरा टेढ़ी-मेढ़ी लाइन या रिंकल्स ड्रॉ करें। जब आप ज्यादा कॉन्फिडेंट हो जाएँ, फिर आप और भी डिटेल्स एड कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेंसिल या पेन
  • इरेज़र
  • पेपर
  • कलर्ड पेंसिल या मार्कर, ऑप्शनल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,६४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?