आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
मकान मालिक होने के साथ आप पर अपने घर के रखरखाव और मरम्मत के काम को कराने की ज़िम्मेदारी भी आ जाती है, जिनमें से ज़्यादातर - जैसे दीवार में हल्की दरार को भरना - जैसे काम को आप घर पर खुद भी कर सकते हैं। फिर चाहे आप ड्राईवॉल, प्लास्टर या कंक्रीट पर काम कर रहे हैं, बस कुछ बेसिक सामग्रियों के साथ, बस कुछ मिनट में दरारों को भरा जाना मुमकिन है।
चरण
-
या तो पहले से मिक्स या "सेटिंग-टाइप (setting-type)" जॉइंट कम्पाउण्ड को खरीदें: सेटिंग टाइप जॉइंट कम्पाउण्ड पाउडर फॉर्म में आता है। आपको एक टेपिंग चाकू (taping knife) का इस्तेमाल करके इसे एक "मड ट्रे (mud tray)" में मिक्स करना चाहिए। स्पेकलिंग (spackling) या कुदाल का इस्तेमाल न करें। [१] X रिसर्च सोर्स जॉइंट कम्पाउण्ड, मड ट्रे और टेपिंग चाकू हार्डवेयर स्टोर्स में और होम सेंटर्स में मिल जाते हैं।
- सेटिंग टाइप जॉइंट कम्पाउण्ड को आराम से लगा पाना और सैंड करना या घिसना मुश्किल होता है, इसलिए ये नौसिखिये लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प नहीं होता है। क्योंकि ये तेजी से सूखता है, इसलिए इसे इस काम में निपुण लोगों के द्वारा चुना जाता है।
-
दरार के साथ में 1⁄4 से 1⁄8 इंच (0.64 से 0.32 cm) V-निशान काटें: “V” शेप कम्पाउण्ड को उसकी जगह पर बनाए रखने में मदद करेगा। [२] X रिसर्च सोर्स
- दरार पर एक पेंट ब्रश से ब्रश करके या हैंड वेक्यूम क्लीनर की मदद से धूल हटा दें।
-
दरार के ऊपर जॉइंट कम्पाउण्ड की लेयर फैलाएँ: एक 3 से 4 इंच (7.6 से 10.2 cm) पुट्टी चाकू का इस्तेमाल करें। परत के बीच में कम्पाउण्ड को पूरा सूख जाने दें। दरार को भरने के लिए जितनी परत की जरूरत हो, उतनी का इस्तेमाल करें। औसत 3 परत होती है। [३] X रिसर्च सोर्स
- सेटिंग टाइप जॉइंट कम्पाउण्ड की हर एक परत को सूखने में 20 मिनट से लेकर पहले से मिक्स कम्पाउण्ड की मोटी परत के लिए 24 घंटे तक का समय लग सकता है। [४] X रिसर्च सोर्स
- अगर कट 1⁄4 इंच (0.64 cm) से ज्यादा गहरा है, तो दरार पर बेहतर सील पाने के लिए आपको कम्पाउण्ड की पहली लेयर पर मैश या पेपर टेप की एक पट्टी को दबाना होगा। [५] X रिसर्च सोर्स
- पतली परतें अच्छी होती हैं, क्योंकि इन्हें सूखने के बाद में दीवार के साथ मिलाने के लिए घिसना आसान होता है। [६] X रिसर्च सोर्स
-
सूखे जॉइंट कम्पाउण्ड को मीडियम ग्रिट सैंडपेपर (medium-grit sandpaper) से घिसें: रिपेयर किए भाग को घिसकर दीवार के साथ में समतल करने के लिए एक सैंडिंग ब्लॉक का इस्तेमाल करें। सैंड करते समय कणों को साँस में अंदर लेने से बचने के लिए हमेशा डस्ट मास्क (dust mask) जरूर पहनें।
-
दरार के ऊपर लेटेक्स प्राइमर से, बाद में दीवार के पेंट से पेंट करें: अगर आप पहले प्राइमर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपके द्वारा रिपेयर किए भाग बाकी की दीवार के साथ में ठीक से मेल नहीं खाएगा। [९] X रिसर्च सोर्स
- यहाँ पर एक अपवाद ये है कि आप अगर पेंट और प्राइमर को एक में ही यूज करते हैं। फिर आपको प्रभावित हिस्से को सीधे पेंट करने के लिए केवल एक या दो ही लेयर की जरूरत होगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:
कंक्रीट की दीवार की दरार को भरना (Filling a Crack in a Concrete Wall)
-
छेनी (chisel) और हथोड़ी की मदद से दरार को बड़ा कर लें: पैच करने का मटेरियल भारी होता है और ये पतली दरार में नहीं भरेगा। दरार की किनार से 1 इंच या 2.5 cm नीचे अंडरकटिंग (जो कंक्रीट को उखाड़ने के जैसा होता है) के नाम से मशहूर एक टेक्निक को किया जाना चाहिए। ऐसा करने से पैचिंग मटेरियल को पकड़ बनाने के लिए ज्यादा साथ मिल जाती है। [१०] X रिसर्च सोर्स
-
एक पेंट ब्रश या हाथ वाले वेक्यूम की मदद से दरार पर से कचरे को साफ करें: इसे पानी से धोएँ और हेयर ड्रायर से सुखाएँ। [११] X रिसर्च सोर्स
-
एरिया को कंक्रीट बॉंडिंग एढेसिव (concrete bonding adhesive) से प्राइम करें: ये पैचिंग मटेरियल को कंक्रीट पर बेहतर तरीके से चिपकने में मदद करेगा। किनारों पर और दरार में गहराई पर एक पतली लेयर को फैलाने के लिए आपको एक पुराने पेंटब्रश का इस्तेमाल करना होगा।
-
एक कड़क पुट्टी चाकू या नुकीले ट्रोवेल की मदद से कंक्रीट पैचिंग की कई परत लगाएँ: हर एक लेयर को दरार पर दबाएँ और हर एक कोट्स के बीच में उन्हें पूरा सूख जाने दें। जब तक कि दरार भर नहीं जाती, तब तक इसे दोहराएँ और बाकी की दीवार के साथ में लेवल कर दें।
-
मरम्मत किए भाग के सूखने से पहले उसमें टेक्सचर एड करें: मरम्मत किया भाग अगर आसपास के एरिया से ज्यादा स्मूद होगा, तो ये बेकार दिखेगा। नई कंक्रीट को पुरानी के साथ मैच करना मुश्किल हो सकता है। अपनी मेथड को टेस्ट करने के लिए पैचिंग मिक्स की एक लेयर को लकड़ी के एक टुकड़े पर लगाकर और उसे थोड़ा रफ करके देखें कि टेक्सचर मैच कर रहा है या नहीं। [१२] X रिसर्च सोर्स
- एक ब्रश से पैच को एक हैवी ड्यूटी वॉटर-बेस्ड पॉलीयूरेथेन से सील करना, दाग और दूसरे निशानों को पड़ने से बचा सकता है। [१३] X रिसर्च सोर्स
विधि 3
विधि 3 का 3:
प्लास्टर दीवार की दरार की मरम्मत करना (Repairing a Plaster Wall Crack)
-
एक बार दरार के सामने थोड़ा दबाकर देखें कि ये दबता या बाहर आता है या नहीं: अगर प्लास्टर दीवार की तरफ जाता है, तो शायद प्लास्टर लाठ की पट्टी (lath strips) से अलग हो गया है, ये लकड़ी की पट्टियाँ होती हैं, जिनका साइज लगभग 3/8" x 1" (1cm x 2.5 cm) होता है, जिनके बीच में पतला गैप होता है। [१४] X रिसर्च सोर्स अगर प्लास्टर ढीला हो गया है, यो उसे 1 1/4" (3.2 cm) ड्राईवॉल स्क्रू से लाठ की पट्टी पर स्क्रू कर दें। हर एक स्क्रू हैड को प्लास्टर में दबाएँ। लंबे स्क्रू का इस्तेमाल न करें, क्योंकि दीवार के पीछे शायद कोई बिजली का तार भी हो सकता है।
-
अगर दरार 1⁄4 इंच (6.4 mm) से कम चौड़ी है, तो एक पुट्टी चाकू की मदद से दरार को चौड़ा करें: ऐसा करने से जॉइंट कम्पाउण्ड के चिपकने के लिए एक चौड़ी सतह तैयार हो जाएगी। [१५] X रिसर्च सोर्स
-
रेडी मिक्स या सेटिंग टाइप जॉइंट कम्पाउण्ड को दरार के ऊपर फैलाएँ: एक 6" (15.2 cm) टेपिंग चाकू या 4" (10.2 cm) पुट्टी चाकू का इस्तेमाल करें। रेडी मिक्स जॉइंट कम्पाउण्ड, खासतौर से नौसिखियों के लिए इसे लगाना ज्यादा आसान होता है। सेटिंग टाइप जॉइंट कम्पाउण्ड को "मड ट्रे" और टेपिंग चाकू या पुट्टी चाकू का इस्तेमाल करके मिक्स किया जाना चाहिए। इसे हल्का सूखने पर स्मूद किया जा सकता है, इसलिए बहुत कम सैंड करने की जरूरत होगी, जिससे कमरे में फैलने वाली धूल में कमी आएगी। [१६] X रिसर्च सोर्स
- कम्पाउण्ड को लगाने से पहले दरार को गीला करना उसमें मौजूद ढीले कणों को हटा देगा और कम्पाउण्ड को बेहतर तरीके से चिपकने में मदद करता है।
-
अगर दरार बड़ी है, तो प्लास्टर लगाने के पहले उसे सेल्फ-एढेसिव फाइबरग्लास मैश टेप (fiberglass mesh tape) से कवर कर दें: अगर दीवार में कोई हलचल हुई, जिसकी वजह से दरार पड़ती हैं, तो ये नए प्लास्टर पर दरार पड़ने से रोक देगा। [१७] X रिसर्च सोर्स इसे सूख जाने दें।
- सेटिंग टाइप जॉइंट कम्पाउण्ड को अच्छे से सुखाने के लिए, कमरे को 55 और 70 °F (13 और 21 °C) के बीच में रहना चाहिए।
-
दबाए हिस्से पर कम्पाउण्ड की 2 या 3 परत लगाएँ: आखिरी परत को एक गीले स्पंज का इस्तेमाल करके स्मूद किया जा सकता है। हर एक अतिरिक्त परत के साथ, कम्पाउण्ड को पिछली लेयर की किनार के बाहर 2 से 3 इंच (5.1 से 7.6 cm) फैला सकते हैं। आपकी आखिरी परत को असली एरिया से 12 इंच (30 cm) आगे जाना चाहिए। इसके लिए आपको 6" टेपिंग चाकू का इस्तेमाल करना चाहिए। [१८] X रिसर्च सोर्स उभार को हटाने के लिए हर एक परत को एक फ़ाइन सैंडपेपर से हल्का सैंड करें।
- कम्पाउण्ड को लगाते समय फेदरिंग टेक्निक (feathering technique) का इस्तेमाल करें। चाकू को 70 डिग्री के एंगल पर रखकर, बीच के भाग से शुरू करें और चाकू को हर एक लेयर की बाहरी किनार तक खींचते जाएँ, बीच के भाग से आगे बढ़ने के साथ प्रैशर को बढ़ाते जाएँ। [१९] X रिसर्च सोर्स
-
मरम्मत किए भाग को बाकी की दीवार के साथ मैच करने के लिए उस पर पेंट करें: अगर आपको रिपेयर किए एरिया पर उभरा हिस्सा दिखाई देता है, तो उसे पेंट करने से पहले दीवार के साथ में घिसें, ताकि ये दीवार के साथ में बहुत अच्छी तरह से मैच हो जाए।
- कम्पाउण्ड के पूरी तरह से सूखने की पुष्टि के लिए अच्छा होगा कि आप पेंट करने से पहले कम से कम 24 घंटे इंतज़ार कर लें। [२०] X रिसर्च सोर्स
सलाह
- अगर आप आपकी दीवार में दरार देखते हैं, तो जरूरी है कि आप आपकी नींव की जांच करा लें। भले दरार शायद सेट होने की वजह से दिख सकती हैं, लेकिन ये नींव के झुकने या मिट्टी के कटाव का भी एक संकेत हो सकती हैं।
- अगर दीवार बारिश के पानी के अंदर आने की वजह से खराब हुई है, तो उसे बारिश खत्म होने के के बाद एक हफ्ते तक न रिपेयर करें। दीवारें कई दिनों तक गीली रह सकती हैं और अगर दीवार जरा सी भी गीली हुई, तो जॉइंट कम्पाउण्ड नहीं सूखेगा।
- मैश टेप से ढंके दरार को प्लास्टर करने के लिए एक 10 (25 cm) चौड़े टेपिंग चाकू का इस्तेमाल करें। आपको ज्यादा बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे।
चेतावनी
- अगर दरार लंबी और गहरी हुई, तो रिपेयर करने की प्रक्रिया काफी बड़ी हो जाएगी और नौसिखिये लोगों को इस काम के लिए एक प्रोफेशनल को बुला लेना चाहिए।
चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
- पहले से मिक्स या सेटिंग टाइप जॉइंट कम्पाउण्ड
- 4" (10 cm) पुट्टी चाकू या 6" (15 cm) टेपिंग चाकू (एक 6" टेपिंग चाकू बेहतर होता है)।
- सेल्फ एढेसिव फाइबरग्लास मैश टेप
- "मड ट्रे" अगर सेटिंग टाइप जॉइंट कम्पाउण्ड यूज किया जाएगा।
रेफरेन्स
- ↑ https://www.finehomebuilding.com/membership/pdf/14169/021122064.pdf
- ↑ https://www.blackanddecker.com/ideas-and-inspiration/projects/repair-cracks-and-gashes-in-drywall
- ↑ https://www.todayshomeowner.com/video/how-to-repair-cracks-and-dents-in-drywall/
- ↑ https://www.familyhandyman.com/drywall/taping/how-to-choose-joint-compound/view-all/
- ↑ https://www.finehomebuilding.com/membership/pdf/14169/021122064.pdf
- ↑ https://www.bobvila.com/articles/repairing-drywall/
- ↑ https://www.dummies.com/home-garden/walls-ceilings/how-to-fix-small-cracks-in-plaster/
- ↑ https://www.bobvila.com/articles/repairing-drywall/
- ↑ https://www.doityourself.com/stry/how-to-paint-over-a-wall-patch
- ↑ https://cdn.ymaws.com/www.rfmaonline.com/resource/resmgr/crfp/howtorepairconcrete.pdf
- ↑ https://projects.truevalue.com/paint/interior/general_repairs/plaster_wall_repairs.aspx
- ↑ https://cdn.ymaws.com/www.rfmaonline.com/resource/resmgr/crfp/howtorepairconcrete.pdf
- ↑ https://www.thebalancesmb.com/is-this-the-best-way-to-repair-concrete-cracks-844642
- ↑ https://www.thesawguy.com/repair-plaster-walls/
- ↑ https://www.dummies.com/home-garden/walls-ceilings/how-to-fix-small-cracks-in-plaster/
- ↑ https://www.askthebuilder.com/patching-plaster-walls/
- ↑ https://projects.truevalue.com/paint/interior/general_repairs/plaster_wall_repairs.aspx
- ↑ https://projects.truevalue.com/paint/interior/general_repairs/plaster_wall_repairs.aspx
- ↑ https://www.bobvila.com/articles/repairing-drywall/
- ↑ https://projects.truevalue.com/paint/interior/general_repairs/plaster_wall_repairs.aspx