आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको दूसरे व्यक्ति के जाने बिना कोई भी स्नैपचैट टेक्स्ट, इमेज या वीडियो मैसेज पढ़ना सिखाएगा | आपको ऐसा कर पाने के लिए उसे एयरप्लेन मोड में खोलना होगा और स्नैप को पढ़ने के बाद स्नैपचैट का कैश साफ़ करके ही एयरप्लेन मोड हटाना होगा |

विधि 1
विधि 1 का 2:

आईफोन पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्नैपचैट को खोल कर, मैसेजेज़ को लोड होने देकर, एयरप्लेन मोड को चालू कर के आप बिना भेजने वाले के जाने की आपने मैसेज खोल लिए हैं उनको पढ़ सकते हैं | इसके बाद आप एयरप्लेन मोड को बंद करने से पहले स्नैपचैट की कैश को डिलीट कर और ऍप को रीइंस्टॉल करके दूसरे व्यक्ति को ये जानने से रोक सकते हैं की आपने मैसेज पढ़ लिए हैं |
    • क्योंकि आपके मैसेज फ़ोन के एयरप्लेन मोड में जाने से पहले ही लोड हो चुके होते हैं, ये आपकी मैसेज पढ़ने की क्षमता को प्रभावित नहीं करते हैं; लेकिन, स्नैपचैट दूसरे व्यक्ति के फ़ोन पर "Read" का नोटिस नहीं भेज पायेगा |
  2. स्नैपचैट आइकॉन को टैप करें, जो की पीले बैकग्राउंड पर सफ़ेद भूत की छवि जैसा दिखता है | इससे अगर आप स्नैपचैट पर लॉग्ड-इन हैं तो कैमरा का इंटरफ़ेस (स्नैपचैट की मुख्य स्क्रीन) खुल जायेगा |
    • अगर आप स्नैपचैट पर लॉग्ड-इन नहीं हैं तो, LOG IN टैप करें, अपना स्नैपचैट यूजरनेम (या ईमेल एड्रेस) और पासवर्ड एंटर करें और आगे बढ़ने से पहले LOG IN टैप करें |
  3. ऐसा करने के लिए स्नैपचैट की मुख्य स्क्रीन को राइट में स्वाइप करें | इससे हाल ही मैं आये सभी मैसेज की सूची सामने आ जाएगी, जिसमें वो मैसेज भी शामिल होंगे जो आप बिना भेजने वाले के जाने पढ़ना चाहते हैं |
  4. एक बार आप जो मैसेज ओपन करना चाहते हैं उनके पास "Tap to view" (या टेक्स्ट मैसेजेज़ के लिए "Tap to chat") देखें, आप आगे बढ़ सकते हैं |
    • अगर आपके मैसेजेज़ अपने आप लोड नहीं हो रहे हैं, तो आपको बाकि मैसेजेज़ के सामने "Tap to load" ढूंढना चाहिए | आप हर मैसेज को लोड करने के लिए उसके पास मौजूद "Tap to load" को एक बार टैप कर सकते हैं |
  5. स्क्रीन के नीचे से ऊपर को स्वाइप करें, फिर सामने आयी पॉप-अप मेनू में एयरप्लेन के जैसे दिखने वाले आइकॉन को टैप करें |
    • पॉप-अप मेनू को बंद करने के लिए स्क्रीन के ऊपर मौजूद नीचे की तरफ मुंह करे हुए एरो को टैप करें |
      • अगर एयरप्लेन मोड चालू करने के बाद भी Wi-Fi आइकॉन नीला ही रहता है, तो उसे टैप कर वाई-फाई को भी बंद कर दें |
  6. जिस स्नैप को आप खोलना चाहते हैं उसके लाल, बैंगनी, या नीले (इमेज, वीडियो या चैट) आइकॉन को टैप करें | वो पहले की तरह ही दिखना चाहिए |
  7. होम बटन को दबा कर स्नैपचैट को मिनीमाइज करें, और फिर निम्नलिखित करें:
    • स्नैपचैट ऍप का आइकॉन ढूंढें |
    • हलके से टैप करके स्नैपचैट के आइकॉन को दबा कर रखें |
    • आइकॉन के टॉप लेफ्ट कार्नर में X टैप करें |
    • जब प्रॉम्प्ट किया जाए तो Delete को टैप करें |
  8. स्क्रीन के नीचे से ऊपर को स्वाइप करें, पीले एयरप्लेन आइकॉन को टैप करें, और स्क्रीन के नीचे मौजूद नीचे की ओर मुंह किये एरो को टैप करें |
  9. आप इसके लिए App Store ओपन करके, Search सेक्शन में स्नैपचैट के लिए सर्च करें और स्नैपचैट ऍप आइकॉन के राइट में मौजूद बादल के आकार वाले "Download" आइकॉन को क्लिक कर सकते हैं |
  10. Snapchat खोलें, LOG IN टैप करें, अपना यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें और, LOG IN टैप करें | एक बार आपने लॉगिन कर लिया, आप वो स्नैप अनओपेनड स्नेप की तरह देख पाएंगे जो आपने एयरप्लेन मोड में खोली थी |
    • इस समय, आप स्नैप को खोल कर ये दिखा सकते हैं की आपने उसे पढ़ लिया है, या उसे ऐसे ही आगे के लिए छोड़ सकते हैं | जिस व्यक्ति ने आपको स्नैप भेजा था उन्हें कभी पता नहीं चलेगा की एयरप्लेन मोड में आप उसे पहले ही पढ़ चुके हैं |
विधि 2
विधि 2 का 2:

एंड्रॉइड पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्नैपचैट को खोल कर, मैसेजेज़ को लोड होने देकर, एयरप्लेन मोड को चालू कर के आप बिना भेजने वाले के जाने की आपने मैसेज खोल लिए हैं उनको पढ़ सकते हैं | इसके बाद आप एयरप्लेन मोड को बंद करने से पहले स्नैपचैट की कैश को डिलीट कर दूसरे व्यक्ति को ये जानने से रोक सकते हैं की आपने मैसेज पढ़ लिए हैं |
    • क्योंकि आपके मैसेज फ़ोन के एयरप्लेन मोड में जाने से पहले ही लोड हो चुके होते हैं, ये आपकी मैसेज पढ़ने की क्षमता को प्रभावित नहीं करते हैं; लेकिन, स्नैपचैट दूसरे व्यक्ति के फ़ोन पर "Read" का नोटिस नहीं भेज पायेगा |
  2. स्नैपचैट आइकॉन को टैप करें, जो की पीले बैकग्राउंड पर सफ़ेद भूत की छवि जैसा दिखता है | इससे अगर आप स्नैपचैट पर लॉग्ड-इन हैं तो कैमरा का इंटरफ़ेस (स्नैपचैट की मुख्य स्क्रीन) खुल जायेगा |
    • अगर आप स्नैपचैट पर लॉग्ड-इन नहीं हैं तो, LOG IN टैप करें, अपना स्नैपचैट यूजरनेम (या ईमेल एड्रेस) और पासवर्ड एंटर करें और आगे बढ़ने से पहले LOG IN टैप करें |
  3. ऐसा करने के लिए स्नैपचैट की मुख्य स्क्रीन को राइट में स्वाइप करें | इससे हाल ही मैं आये सभी मैसेज की सूची सामने आ जाएगी, जिसमें वो मैसेज भी शामिल होंगे जो आप बिना भेजने वाले के जाने पढ़ना चाहते हैं |
  4. एक बार आप जो मैसेजेज़ ओपन करना चाहते हैं उनके पास "Tap to view" (या टेक्स्ट मैसेजेज़ के लिए "Tap to chat") देखें, आप आगे बढ़ सकते हैं |
    • अगर आपके मैसेजेज़ अपने आप लोड नहीं हो रहे हैं, तो आपको बाकि मैसेजेज़ के सामने "Tap to load" ढूंढना चाहिए | आप हर मैसेज को लोड करने के लिए उसके पास मौजूद "Tap to load" को एक बार टैप कर सकते हैं |
  5. स्क्रीन के ऊपर से नीचे को स्वाइप करें (आपको इसके लिए दो उँगलियों का प्रयोग करना होगा), फिर क्विक सेटिंग्स मेनू से एयरप्लेन जैसे दिखने वाले आइकॉन को टैप करें |
    • मेनू के अलावा कहीं भी टैप करके उसे बंद कर दें | [१]
  6. जिस स्नैप को आप खोलना चाहते हैं उसके लाल, बैंगनी, या नीले (इमेज, वीडियो या चैट) आइकॉन को टैप करें | वो पहले की तरह ही दिखना चाहिए |
  7. एयरप्लेन मोड में रहते हुए, App Drawer पर वापस जाएँ, फिर निम्नलिखित करें:
    • Settings खोलें
    • Apps टैप करें
    • Snapchat टैप करें
    • STORAGE टैप करें
    • CLEAR CACHE टैप करें
    • CLEAR DATA टैप करें, फिर प्रॉम्प्ट किये जाने पर DELETE टैप करें |
  8. क्विक सेटिंग्स मेनू को फिर खोलें, और एयरप्लेन आइकॉन को टैप करें ताकि एयरप्लेन मोड बंद हो जाए |
  9. Snapchat खोलें, LOG IN टैप करें, अपना यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें और, LOG IN टैप करें | एक बार आपने लॉगिन कर लिया, आप वो स्नैप अनओपेनड स्नेप की तरह देख पाएंगे जो आपने एयरप्लेन मोड में खोली थी |
    • इस समय, आप स्नैप को खोल कर ये दिखा सकते हैं की आपने उसे पढ़ लिया है, या उसे ऐसे ही आगे के लिए छोड़ सकते हैं | जिस व्यक्ति ने आपको स्नैप भेजा था उन्हें कभी पता नहीं चलेगा की एयरप्लेन मोड में आप उसे पहले ही पढ़ चुके हैं |

सलाह

  • एयरप्लेन मोड में स्नैप को स्क्रीनशॉट करके स्नैपचैट के कैश को साफ़ करने से भी दूसरा व्यक्ति ये नहीं देख पायेगा की आपने स्क्रीन शॉट ले लिया है |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,८४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?