आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपनी प्रोफाइल से अपनी स्नैपचैट स्टोरी को कैसे रिमूव करना है, जिससे दूसरे यूजर्स उसे देख न सकें।

  1. यह पीले बैकग्राउंड पर सफेद भूत का आइकन है।
    • अगर आपने स्नैपचैट में साइन इन नहीं किया है, तो Log In को टैप करें और अपना यूजरनेम (या ईमेल एड्रेस) और पासवर्ड डालें।
  2. इससे आपका स्टोरीज पेज ओपन हो जाएगा।
  3. को टैप करें: यह My Story के दाएँ, स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में है।
  4. इससे स्नैप ओपन हो जाएगा।
  5. यह स्क्रीन के बॉटम पर है।
  6. को टैप करें: अब आपका सेलेक्ट किया गया स्नैप आपकी स्टोरी से हट गया है!
    • अगर आपकी स्टोरी में कई पिक्चर हैं, तो आपको हर एक के लिए गार्बेज कैन आइकन को टैप करने होगा।

सलाह

  • स्नैपचैट सेटिंग्स में "View My Story" और फिर "Who Can" सेक्शन में "Custom" सेलेक्ट करके आप बदल सकते हैं कि कौन आपकी स्टोरी देख सकता है।
  • कभी-कभी एक स्नैपचैट को अपनी स्टोरी की बजाय फ्रेंड्स के बड़े ग्रुप को भेजना अच्छा होता है।
  • आप अपनी फीड से दूसरे यूजर्स की स्टोरीज डिलीट नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप वही करने के लिए उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।

चेतावनी

  • जिन चीजों को आप अपनी स्टोरी पर पोस्ट करते हैं उनके बारे में सावधान रहें। यूजर्स 24 घंटे के समय के अंदर कभी भी आपकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?