आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

निनटेंडो वी (Nintendo Wii) एक गेम कंसोल है जिसे लोग वीडियो गेम्स खेलने के लिए यूज़ करते हैं। ये विकीहाउ आर्टिकल आपको अपने Wii कंसोल को अपनी TV से कनेक्ट करने और उसके बाद उसे सेट अप करने की स्टेप्स को पूरा करने का तरीका सिखाएगा। नए Wii U को सेट अप करने की विधि Wii या एक Wii mini से भिन्न है। इसलिए आप सुनिश्चित करें कि आप Wii U नहीं यूज़ कर रहे हैं।

भाग 1
भाग 1 का 5:

वी हार्डवेयर को सेट अप करें (Setting up the Wii Hardware)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पक्का करें कि Wii आपकी TV के काफी नजदीक है ताकि उसके केबल्स TV और बिजली के स्विच बोर्ड तक पहुँच सकें। [१]
    • अगर आप सीधा खड़ा हुआ (vertical) स्टैंड यूज़ करना चाहते हैं तो पहले उसे फिट करें। इसके लिए आप वर्टीकल स्टैंड व प्लास्टिक के गोल पीस को लें, दोनों को एक दूसरे पर स्लाइड करें जब तक आपको क्लिक करने की आवाज़ सुनाई दें।
  2. Wii खरीदने पर आपको उसके साथ एक बिजली का केबल मिला होगा, आप उसके प्लग को बिजली के स्विच बोर्ड में लगायें। उसके दूसरे एंड को Wii के पीछे लेफ्ट साइड के कोने में जो पोर्ट है उसमें फिट करें।
  3. सेंसर बार के काले और ग्रे रंग के पतले केबल को Wii कंसोल के पीछे जो लाल रंग का पोर्ट है उसमें जोड़ें। उसके बाद सेंसर बार को नीचे, TV के सामने रखें। सेंसर के नीचे के हिस्से में जो चिपचिपे पैड्स हैं उनका कवर हटायें और उसे अपनी जगह पर चिपकाएँ।
    • सेंसर बार को TV के ऊपर भी रखा जा सकता है।
  4. ज्यादातर Wii यूनिट्स के साथ आपको पीले, लाल, और सफेद रंग के A/V केबल मिलते हैं। केबल के जिस एंड पर कोई रंग नहीं है उसे आप Wii यूनिट के पीछे जो फ्लैट, चौड़ा पोर्ट है उसमें फिट करें। उसके बाद आपकी TV की साइड में या पीछे के हिस्से में जो पीले, लाल, और सफेद "Video In" पोर्ट्स हैं उनमें पीले, लाल, और सफेद केबल्स लगायें।
    • Wii को TV से कनेक्ट करने की खातिर Wii के खास केबल्स की ज़रूरत होती है। इसके लिए स्टैण्डर्ड A/V केबल्स से काम नहीं चलेगा।
    • अगर आप Wii के A/V केबल्स को एक कंप्यूटर मॉनिटर से जोड़ना चाहते हैं तो आपको अपने मॉनिटर के लिए एक एडाप्टर खरीदना पड़ेगा।
  5. Wiimote के पीछे के पैनल को खोलें और उसके अंदर दो AA बैटरीज़ रखें। यदि आपने अभी नया कंसोल खरीदा है तो ये आपको उसके साथ में मिली होंगी। बैटरीज़ के ऊपर जो + और - के चिन्ह दिए हुए हैं उनके मुताबिक उन्हें अंदर सही तरह से फिट करें।
    • अगर Wii रिमोट पर रबर का जैकेट हो तो पीछे के पैनल या बैटरी कवर को खोलने से पहले आपको उसे हटाना होगा।
  6. Wii रिमोट पर A दबाकर चेक करें कि बैटरीज़ ठीक से काम कर रही हैं या नहीं। अगर रिमोट के नीचे की लाइट्स थोड़ी देर के लिए जलती हैं या फ्लैश करती हैं और फिर जली रहती हैं तो इसका मतलब है कि रिमोट ठीक से काम कर रहा है।
    • यदि लाइट्स बिल्कुल भी न जलें तो आप दूसरी बैटरीज डालकर देखें।
  7. रिस्टस्ट्रैप्स (wriststraps) को Wiimotes के साथ ठीक से जोड़ें: Wii को यूज़ करते समय कलाई में पहनने वाले स्ट्रैप्स या रिस्टस्ट्रैप्स बहुत ज़रूरी होते हैं खासकर उन गेम्स को खेलते समय जिनमें बहुत ज्यादा मूवमेंट होता है। इन स्ट्रैप्स को Wiimotes के नीचे जो हुक होता है उसमें फंसाकर उनसे जोड़ा जाता है। आप खेलते समय रिस्टस्ट्रैप्स को अपनी कलाई के चारोंओर लपेट सकते हैं।
  8. अपनी TV के पावर बटन को दबाकर उसे ऑन करें।
  9. अपनी TV (या TV के रिमोट) पर Input या Video बटन को दबाते जाएँ जब तक सही नंबर सामने आ जाये। आपका Wii उसके A/V इनपुट में फिट करा हुआ होगा जिसका नंबर आमतौर पर 1, 2, या 3 होता है।
    • आप अपनी TV पर अपने Wii के इनपुट नंबर को दोबारा चेक करना चाहें तो TV की साइड में या उसके पीछे उस नंबर को पीले, लाल, और सफेद प्लग्स के पास देखें।
  10. Wii के सामने के हिस्से में जो पावर बटन है उसे दबाकर Wii को ऑन करें। कुछ सेकंड्स के बाद आपकी TV पर Wii सेट अप स्क्रीन दिखाई देगी।
    • यदि आपको कुछ दिखाई या सुनाई न दे तो आप चेक करें कि आपकी TV सही इनपुट पर सेट है और A/V केबल ठीक से कनेक्ट किया गया है।
    • जो इनपुट्स उपलब्ध हैं उनको आप बारी-बारी बदलकर देखें। ऐसा करने से अंत में Wii सेट अप स्क्रीन सामने आ जाएगी।
  11. Wii रिमोट को अपने कंसोल के साथ सिंक्रोनाइज़ (synchronize) करें: जब आपका रिमोट सिंक्रोनाइज़ हो जायेगा तो आपको रिमोट के नीचे के हिस्से में एक लाल रंग की लाइट दिखाई देगी जो लगातार जलती रहती है। इसका मतलब है कि आप अपने Wii को सेट अप करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं। रिमोट को सिंक (sync) करने की खातिर - [२]
    • Wii कंसोल के सामने के हिस्से में जो SD कार्ड स्लॉट है उसे खोलें।
    • Wii रिमोट का बैटरी कवर हटायें।
    • बैटरी के कम्पार्टमेंट के नीचे जो Sync बटन है उसे दबाएं।
    • रिमोट के नीचे के हिस्से में जो लाइट्स हैं उनके टिमटिमाने या ब्लिंक करने का इंतज़ार करें।
    • Wii के SD कार्ड स्लॉट में जो लाल रंग का Sync बटन है उसे दबाएँ।
भाग 2
भाग 2 का 5:

Wii की सॉफ्टवेर सेट अप करें (Setting up the Wii Software)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बटन दबाएँ: ये रिमोट के ऊपर के हिस्से में होता है।
    • यदि आपके Wii को पहले सेट किया जा चुका है तो आपके Wii की होम स्क्रीन खुल सकती है। अगर ऐसा हो तो आप इसे छोड़कर अगले भाग पर जाएँ।
  2. इससे आपके Wii के मेनूस के लिए एक भाषा का चयन हो जायेगा।
  3. को सेलेक्ट करें और A दबाएँ: ये आपको स्क्रीन के नीचे के हिस्से में राईट कोने में मिलेगा।
  4. आप Above TV या Below TV चुनें और A दबाएं। फिर Continue सेलेक्ट करें।
  5. ऊपर और नीचे जाने के एरोस (arrows) को यूज़ करके महीने (month), दिन (day). और साल (year) के लिए सही नंबर चुनें। फिर उनको बदलने के लिए A दबाएं। उसके बाद Continue सेलेक्ट करें।
  6. आपको इसके लिए भी वही करना चाहिए जो आपने डेट बदलने के लिए किया है। जब आपका काम हो जाये तो Continue सेलेक्ट करें।
    • नोट करें कि यहाँ की घड़ी मिलिट्री टाइम (military time) के मुताबिक चलती है। इसका मतलब है कि आप दोपहर से लेकर आधी रात के टाइम में 12 जोड़ते हैं (उदाहरण के तौर पर, 12:00 PM - "1200" होगा, लेकिन 3:00 PM - "1500" होगा)।
  7. सामान्य TV के लिए 4:3 चुनें और वाइडस्क्रीन TV के लिए 16:9 का चयन करें। फिर Continue सेलेक्ट करें।
  8. ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड की मदद से एक नाम टाइप करें फिर Continue सेलेक्ट करें।
  9. आप उस समय जिस देश में रह रहे हैं उसका नाम चुनें A दबाएँ। उसके बाद Continue सेलेक्ट करें।
  10. सेलेक्ट करें और A दबाएँ: ये आपको पैरेंटल कंट्रोल्स की चेतावनी के पार के आगे ले जायेगा।
  11. दबाएँ: इससे आप स्वीकार कर लेंगे कि आपने Wii की बर्न-इन रिडक्शन फिल्टर पॉलिसी (burn-in reduction filter policy) को पढ़ लिया है। इसके बाद आपके सामने Wii होम स्क्रीन पेश होगी जिसका मतलब है कि आपका सेट अप पूरा हो गया है।
    • उसके बाद आपको अपने Wii को यूज़ करने का तरीका सिखाने वाला वीडियो दिखाया जा सकता है। ये आपके पास कौन सा Wii है उसके मुताबिक होगा।
भाग 3
भाग 3 का 5:

सेंसर बार सेट अप करें (Setting up the Sensor Bar)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सेलेक्ट करें और A दबाएँ: आपको ये ऑप्शन स्क्रीन के नीचे के हिस्से में लेफ्ट कार्नर में मिलेगा। ऐसा करने से एक पॉप अप मेनू सामने दिखाई देगा।
  2. सेलेक्ट करें और A दबाएँ: आपको ये विकल्प पॉप अप मेनू में मिलेगा। इससे Wii Options पेज खुलेगा।
  3. राईट साइड में स्क्रॉल करें और Sensor Bar सेलेक्ट करके A दबाएँ: राईट साइड में स्क्रॉल करने से आप Wii Options स्क्रीन के दूसरे पेज पर जायेंगे। Sensor Bar ऑप्शन सेलेक्ट करने से आपके Wii की सेंसर बार की सेटिंग्स खुलेंगी।
  4. सेलेक्ट करें और A दबाएँ: इससे पोज़ीशन मेनू खुलेगा।
    • आपने Wii सेट अप करते समय जो पोज़ीशन सेट करी है अगर आप उसे बदलना नहीं चाहते हैं तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  5. आप Above TV या Below TV सेलेक्ट करें और A दबाएँ।
  6. सेलेक्ट करें और A दबाएँ: ये स्क्रीन के नीचे के हिस्से में होगा। इससे आपका सेंसर अपनी पोज़ीशन के मुताबिक सबसे अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए सेट हो जायेगा।
  7. Sensitivity सेलेक्ट करें और A दबाएँ। फिर अपने रिमोट पर + या - दबाकर रिमोट की संवेदनशीलता को ऑन-स्क्रीन बढ़ाएं या कम करें।
  8. दबाएँ: इससे आपके फैसले की पुष्टि हो जाएगी और आप वापस Sensor Bar पेज पर चले जायेंगे।
भाग 4
भाग 4 का 5:

इन्टरनेट से कनेक्ट करें (Going Online)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Options पेज के दूसरे पेज पर वापस जाने के लिए Back सेलेक्ट करें और A दबाएँ।
    • यदि आपके पास निनटेंडो का एक Ethernet USB एडाप्टर है तो आप उसे अपने कंसोल के पीछे फिट करें। फिर अपने राउटर से एक Ethernet केबल को एडाप्टर में जोड़ें।
  2. सेलेक्ट करें और A दबाएँ: इससे इन्टरनेट की सेटिंग्स खुलेंगी।
  3. सेलेक्ट करें और A दबाएँ: इससे तीन कनेक्शन्स की एक लिस्ट सामने दिखाई देगी।
    • अगर Wii को पहले कभी इन्टरनेट से कनेक्ट नहीं किया गया है तो सारी सेटिंग्स में Connection number के पास "None" लिखा होगा।
  4. एक कनेक्शन जो यूज़ नहीं हुआ है उसे सेलेक्ट करें और A दबाएँ।
  5. सेलेक्ट करें और A दबाएँ: ये आपको वायरलेस नेटवर्क पेज पर ले जायेगा।
    • यदि आप Ethernet यूज़ कर रहे हैं तो इन्टरनेट से कनेक्ट करने की खातिर Wired चुनकर OK सेलेक्ट करें।
  6. सेलेक्ट करें और A दबाएं: ऐसा करने पर जितने नेटवर्क्स उस समय उपलब्ध होंगे उन सबकी एक लिस्ट सामने दिखाई देगी।
  7. इससे उस कनेक्शन का पेज सामने आयेगा।
    • यदि वह एक पब्लिक कनेक्शन है तो उस नेटवर्क को सेलेक्ट करने पर आपका Wii उससे अपने आप कनेक्ट होने के लिए प्रेरित होगा।
  8. अगर आपका नेटवर्क किसी पासवर्ड से सुरक्षित है तो आप उसे एंटर करके A दबाएं।
  9. अपने वायर्ड (wired) या वायरलेस (wireless) नेटवर्क से कनेक्ट करने के बाद आपको अपने सिस्टम को अपडेट करने के लिए एक मेसेज दिखाई देगी। ये अपडेट्स आपके सिस्टम की कार्यक्षमता को सुधारते हैं और ऑनलाइन खेलने के लिए ज़रूरी होते हैं।
    • यदि आपका सिस्टम परिवर्तित या मॉडेड (modded) हो तो आप उसे अपडेट न करें वरना आप अपने Homebrew channel को यूज़ या एक्सेस (access) नहीं कर सकेंगे।
  10. सिस्टम को अपडेट करने के बाद आप जब भी अपने Wii को ऑन करेंगे, वह इन्टरनेट से कनेक्टेड होगा। उस समय आप अपने Wii में Wii स्टोर से गेम्स और चैनल्स जोड़ सकते हैं। आपको गेम्स के लिए पैसे देने पड़ेंगे लेकिन करीब-करीब सभी चैनल्स मुफ्त में डाउनलोड करे जा सकते हैं (कुछ चैनल्स को यूज़ करने के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत होती है)।
    • आप Wii Channels स्क्रीन से शॉप को एक्सेस कर सकते हैं।
भाग 5
भाग 5 का 5:

गेम्स खेलें (Playing Games)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जो गेम खेलना चाहते हैं उसे डिस्क ट्रे में डालें: यदि आपकी डिस्क ट्रे खाली है तो आप गेम को डिस्क ड्राइव में डाल सकते हैं ताकि वह लोड हो जाये। जब आप डिस्क को ट्रे में डालेंगे तो गेम का चैनल खुल जायेगा। आप स्क्रीन पर जो बटन दिखाई देगा उसे दबाकर गेम शुरू कर सकते हैं।
    • ध्यान रखें कि आप डिस्क को ठीक से ट्रे में डालें, उसके लेबल को ऊपर की तरफ होना चाहिए।
    • आप Wii स्टोर से गेम्स डाउनलोड भी कर सकते हैं। वे आपके Channel menu में चैनल्स जैसे दिखाई देंगे।
  2. गेम के मुताबिक आपको गेम खेलने की खातिर कंट्रोलर को चारोंओर स्विंग करने की ज़रूरत हो सकती है। पक्का करें कि आपके पास इधर-उधर घूमने के लिए काफी जगह है और आप किसी व्यक्ति या चीज से नहीं टकरायेंगे।
  3. अगर आप एक RVL-001 Wii में GameCube गेम खेलना चाहते हैं तो आपको एक GameCube कंट्रोलर इस्तेमाल करना पड़ेगा। आप उसे Wii के ऊपर (यदि वह लंबरूप रखा है) या लेफ्ट साइड में (अगर वह क्षैतिज रखा है) किसी भी एक पोर्ट में फिट करना होगा। पोर्ट्स तक पहुँचने के लिए आपको एक फ्लैप को खोलने की ज़रूरत होगी।
    • आपको GameCube गेम को सामान्य Wii गेम्स की तरह डिस्क ट्रे में डालना होगा। उसकी डिस्क काफी छोटी होती है पर आप उसे डिस्क लोडर के किसी भी हिस्से में डाल सकते हैं।

सलाह

  • चेक करें कि खेलते समय सेंसर स्ट्रिप (Sensor strip) सबसे अच्छी जगह पर हो। उसे टेस्ट करें और अगर वह पर्याप्त रूप से परिशुद्ध न हो तो उसकी जगह बदलें।

चेतावनी

  • धक्का लगने या गिरने से ये सिस्टम आसानी से टूट सकता है।
  • कंट्रोलर को सेंसर बार के बहुत ज्यादा करीब न रखें। उसकी वजह से कर्सर (cursor) के झिलमिलाने या खिसकने की संभावना होती है।
  • पक्का करें कि जब आप कंसोल को सीधा खड़ा करेंगे तो वह नहीं गिरेगा। आप नहीं चाहेंगे कि आपके नए Wii को बिल्ली धक्का देकर गिरा दे! अगर उसके गिरने की संभावना हो तो आप उसे किसी और पोज़ीशन में रखें ताकि वह सुरक्षित रहे।
  • खेलने से पहले सुनिश्चित करें कि स्ट्रैप रिमोट से और आपकी कलाई से ठीक से जुड़ा हुआ है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?