आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप इस विकीहाउ आर्टिकल में अपने वायरलेस हेडफोन्स (wireless headphones) को एक निनटेंडो स्विच (Nintendo Switch) से जोड़ने का तरीका सीखेंगे। ऐसे Switch में सीधे हेडफोन्स को जोड़ने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप वायरलेस हेडफोन्स जिनके साथ USB-C का समर्थन या सपोर्ट (support) करने वाले USB डॉन्गल (dongle) मिलते हैं, यूज़ कर सकते हैं। यदि आपके हेडफोन्स के साथ कोई भी डॉन्गल नहीं मिलता है तो आप एक ब्लूटूथ ट्रांसमीटर इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें ऑडियो-इन पोर्ट (audio-in port) हो।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पोर्टेबल मोड में USB डॉन्गल इस्तेमाल करें (Using a USB Dongle in Portable Mode)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका वायरलेस हेडसेट USB-C को सपोर्ट नहीं करता है तो आपको पोर्टेबल मोड में खेलने के लिए एक USB-to-USB-C एडाप्टर खरीदना पड़ेगा। आपको ये एडाप्टर्स किसी भी डिपार्टमेंट स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान, या आम ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर मिल सकते हैं।
    • कुछ वायरलेस हेडफोन्स के साथ USB-C एडाप्टर मिलता है। अगर आपको इसके बारे में ठीक से पता न हो तो आपको अपने हेडफोन्स के साथ जो आइटम्स मिले हैं उनको चेक करें।
    • जो हेडफोन्स निश्चित रूप से स्विच के साथ काम करते हैं और जो बिल्कुल नहीं करते हैं उनकी लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  2. अगर आपने अभी तक दोनों कंट्रोलर्स को Switch पर अपने-अपने किनारे पर स्लाइड न करा हो तो अब करें।
    • "-" बटन वाले कंट्रोलर को लेफ्ट साइड में और "+" बटन वाले कंट्रोलर को राईट साइड में स्लाइड करके जोड़ें।
  3. ये आपको ऊपर के किनारे पर वॉल्यूम बटन्स के पास में मिलेगा। आप Switch के राईट वाले Joy-Con कंट्रोलर पर जो Home बटन है उसे प्रेस करके भी उसकी पावर को ऑन कर सकते हैं।
  4. उसका पोर्ट Switch के नीचे के किनारे पर होता है।
  5. इसके लिए आपको आमतौर पर यूनिट पर एक बटन को दबाना होता है।
    • अगर आपके हेडफोन्स को डॉन्गल के साथ जोड़ा बनाने या पेअर (pair) करने की ज़रूरत हो तो हेडफोन्स के साथ आपको जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करके उसे इस समय पेअर करें। इसके लिए आपको हेडफोन्स पर और / या डॉन्गल पर कोई बटन दबाना होगा।
  6. आपको अपने हेडफोन्स के साथ जो डॉन्गल मिला है उसमें एक USB प्लग होगा जो डॉन्गल के USB पोर्ट में एकदम ठीक से फिट हो जायेगा। जब Switch आपके वायरलेस हेडफोन्स को पहचान लेगा तो आपको स्क्रीन के ऊपर के लेफ्ट कोने में USB के बारे में एक मेसेज (USB prompt) दिखाई देगी। इससे पता चलता है कि अब Switch से निकलने वाली आवाज़ आपके हेडफोन्स के ज़रिये जा रही है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

TV पर खेलते समय USB डॉन्गल यूज़ करें (Using a USB Dongle when Playing on a TV)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको अपने हेडफोन्स के साथ एक USB पोर्ट से कनेक्ट करने वाला डॉन्गल मिला है तो आप अपने हेडफोन्स को TV पर खेलते समय यूज़ करने के लिए ये तरीका अपनाएं। सबसे पहले इन स्टेप्स का पालन करके Switch के कंट्रोलर्स को हटायें (अगर वे उससे जुड़े हुए हैं) - [१]
    • लेफ्ट कंट्रोलर के पीछे जो गोल बटन है उसे दबाएँ और पकड़े रहें।
    • बटन को दबाये रखें और लेफ्ट कंट्रोलर को धीरे से ऊपर की ओर स्लाइड करें ताकि वह यूनिट से अलग हो जाये।
    • राईट कंट्रोलर के लिए इन स्टेप्स को दोहराएँ।
  2. Joy-Con कंट्रोलर्स को उपस्थित ग्रिप (grip) या स्ट्रैप्स (straps) से जोड़ें: अगर आप केवल एक कंट्रोलर को पकड़ना चाहते हैं तो ग्रिप इस्तेमाल करें। यदि आप दोनों हाथों से खेलना चाहें तो स्ट्रैप्स यूज़ करें।
    • जो हेडफोन्स निश्चित रूप से स्विच के साथ काम करते हैं और जो बिल्कुल नहीं करते हैं उनकी लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  3. Switch को डॉक के अंदर इस तरह डालें कि उसकी स्क्रीन, और सामने जो Nintendo Switch logo है, दोनों का मुंह एक ही दिशा में हो।
    • आपको डॉक को पहले से ही अपनी TV से कनेक्ट करके रखना चाहिए।
  4. इसके लिए आप राईट साइड के Joy-Con कंट्रोलर पर जो घर जैसा बटन है, या Switch के ऊपर के किनारे पर (वॉल्यूम बटन्स के पास) जो पावर बटन है उसे दबा सकते हैं।
    • यदि आपकी TV पहले से ऑन न हो तो उसे इस समय ऑन करें। आपने Nintendo Switch को जिस इनपुट से कनेक्ट किया है उस पर जाने के लिए यदि ज़रूरत हो तो अपने TV के रिमोट को इस्तेमाल करें।
  5. डॉक के लेफ्ट साइड में दो USB पोर्ट्स, और पीछे के कवर के अंदर एक USB पोर्ट होता है। [२] अब क्योंकि Switch USB पर ऑडियो को सपोर्ट करता है, आप डॉन्गल को किसी भी खाली पोर्ट से कनेक्ट कर सकते हैं।
  6. आमतौर पर इसके लिए आपको यूनिट पर एक बटन दबाना होता है। जब हेडफोन्स ऑन हो जायेंगे तो आपको स्क्रीन के ऊपर के राईट कोने में एक USB वॉल्यूम कंट्रोल प्रॉम्प्ट या मेसेज दिखाई देगी। जैसे ही ये मेसेज सामने आयेगी Switch की आवाज़ आपके हेडफोन्स में आने लगेगी। [३]
    • अगर आपके हेडफोन्स को डॉन्गल के साथ पेअर करने की ज़रूरत हो तो हेडफोन्स के साथ दिए गए निर्देशों के मुताबिक उन्हें पेअर करें। इसके लिए आपको हेडफोन्स और / या डॉन्गल पर एक बटन दबाना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक ऑडियो इनपुट के साथ ब्लूटूथ ट्रांसमीटर इस्तेमाल करें (Using a Bluetooth Transmitter with an Audio Input)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ब्लूटूथ ट्रांसमीटर खरीदें जिसमें ऑडियो-इन जैक (audio-in jack) हो: यदि आपके वायरलेस हेडफोन्स के साथ एक USB डॉन्गल न हो तब भी आप उनको Switch के साथ यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक ऐसे ब्लूटूथ ट्रांसमीटर की ज़रूरत होगी जिसमें ऑडियो-इन जैक हो। आप उस ट्रांसमीटर को एक 3.5mm - 3.5mm AUX केबल से Switch के साथ जोड़ें, फिर अपने हेडफोन्स को ट्रांसमीटर से पेअर करें। [४]
    • जो हेडफोन्स निश्चित रूप से स्विच के साथ काम करते हैं और जो बिल्कुल नहीं करते हैं उनकी लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
    • आपका Switch चाहें डॉक करा हुआ हो या पोर्टेबल मोड में हो, आप दोनों परिस्थितियों में इस तरीके को यूज़ कर सकते हैं।
    • ज्यादातर ट्रांसमीटर्स को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला 3.5mm - 3.5mm AUX केबल उनके साथ में ही मिलता है। लेकिन अगर आपको यह केबल अपने ट्रांसमीटर के साथ न मिला हो तो आप उसे किसी डिपार्टमेंट स्टोर या इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से खरीद सकते हैं।
  2. इसके लिए आप राईट Joy-Con कंट्रोलर पर घर जैसे बटन को, या Switch के ऊपर के किनारे पर (वॉल्यूम बटन्स के पास) पावर बटन को दबा सकते हैं।
  3. 3.5mm केबल के एक एंड को ट्रांसमीटर की इनपुट की जगह पर प्लग करें और दूसरे एंड को Switch के ऊपर जो हेडफोन जैक है उसमें फिट करें।
  4. ब्लूटूथ ट्रांसमीटर को पेयरिंग मोड (pairing mode) में रखें: अलग-अलग मॉडल्स में इसे करने का तरीका थोड़ा भिन्न हो सकता है। लेकिन आमतौर पर आपको इसके लिए एक बटन को दबाने के बाद एक लाइट के फ्लैश करने का इंतज़ार करना होता है।
    • अगर आपको पेयरिंग मोड में जाने का तरीका ठीक से न मालूम हो तो अपने ट्रांसमीटर की मैन्युअल चेक करें।
  5. इसके लिए आपको आमतौर पर यूनिट पर एक बटन दबाना होता है।
  6. हेडफोन्स को ब्लूटूथ ट्रांसमीटर के साथ पेअर करें: अगर हेडफोन्स ब्लूटूथ ट्रांसमीटर से केवल कुछ फीट की दूरी पर हैं तो वे अपने आप उसके साथ पेअर हो जायेंगे। कुछ मॉडल्स में आपको पेयरिंग बटन दबाने की ज़रूरत हो सकती है। सही तरीका पता करने के लिए आप अपने हेडफोन्स के साथ दिए गए निर्देशों को चेक करें। जब आपके हेडफोन्स पेअर हो जायेंगे तो आप अपने Switch का ऑडियो अपने हेडफोन्स के ज़रिये सुन सकेंगे।
    • जब हेडफोन्स और ट्रांसमीटर दोनों की लाइट्स फ्लैश करना बंद कर दें आप समझ सकते हैं कि वे पेअर हो गए हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?