आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नींबू के रस का इस्तेमाल लंबे समय से एक प्राकृतिक हेयर लाइटनर के रूप में होते आ रहा है और यह बहुत प्रभावी हो सकता है।अपना नींबू के रस का घोल बनाने और उसे अपने बालों पर लगाने के बाद, आपको अपने बालों को धूप में रखना होगा, इसलिए सनस्क्रीन लगाना न भूलें! संभावना है कि आपको करीब एक घंटे के बाद परिणाम दिखने शुरू हो जाएंगे, लेकिन पहली बार में परिवर्तन बहुत सूक्ष्म होगा। अधिक ध्यान देने योग्य प्रभाव को पाने के लिए इस नियम को कई बार दोहराएं। लेकिन ध्यान रखें कि नींबू का रस भले ही प्राकृतिक और सस्ता हो, लेकिन यह आपके बालों को हल्का करने का स्वस्थ तरीका नहीं है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

नींबू का मिश्रण बनाना और लगाना (Creating and Applying the Lemon Mixture)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर नींबू को आधा काट लें, फिर चाकू की नोक से बीज को बाहर निकाल दें। एक कटोरे या मापने वाले कप में सभी आधे नींबू को निचोड़ लें। आपके बालों की लंबाई के आधार पर, आपको इससे कुछ अधिक या कम मात्रा की आवश्यकता हो सकती है। [१]
  2. एक स्प्रे बोतल में दो भाग नींबू का रस और एक भाग लीव-इन कंडीशनर डालें: एक साफ स्प्रे बोतल में नींबू का रस डालें। बोतल में लीव-इन कंडीशनर की थोड़ी मात्रा डालें। बोतल के नोजल को लगाएँ और इन दोनों सामग्री को मिलाने के लिए इसे अच्छी तरह हिलाएं। [२]
    • अगर आपके पास में लीव इन कंडीशनर नहीं है, तो आप इसकी जगह पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, लीव इन कंडीशनर बेहतर विकल्प होते हैं क्योंकि नींबू का रस आपके बालों को रूखा और बेजान छोड़ सकता है।
  3. अपनी त्वचा को सनस्क्रीन की एक परत से प्रोटेक्ट करें: आप साइट्रिक एसिड के लाइटनिंग प्रभाव को सक्रिय करने के लिए धूप की शक्ति का इस्तेमाल करने हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपकी त्वचा UVA और UVB किरणों की एक अच्छी परत से सुरक्षित है। कम से कम 30 SPF वाली एक अच्छी सनस्क्रीन को अपने चेहरे और शरीर पर पूरे में लगाएं।
    • अगर आपको पसीना आता है या स्विमिंग करने जा रहे हैं, तो अपने साथ में इसकी एक बॉटल ले जाएँ और जरूरत पड़ने पर फिर से लगाएँ।
  4. पूरी डाइ पाने के लिए इस मिश्रण को अपने बालों पर स्प्रे करें: फुल कवरेज के लिए, मिश्रण को अपने बालों पर स्प्रे करें, फिर इसे थोड़ा सा ब्रश करें। सुनिश्चित करें कि यह नम है, लेकिन मिश्रण से पूरे भीगे नहीं है।
    • यदि आप केवल जड़ों या सिरों को हल्का करना चाहते हैं, या हाइलाइट स्ट्रीक्स बनाना चाहते हैं, तो स्प्रे को केवल उन एरिया पर ही केंद्रित करें। [३]
    • एक ऑम्ब्रे लुक के लिए, स्प्रे को अपने बालों के निचले आधे हिस्से पर केंद्रित करें।
  5. विशेष स्ट्रेण्ड्स को हाइलाइट करने के लिए मिक्स्चर में भीगी कॉटन बॉल इस्तेमाल करें: मिक्स्चर से सेचुरेट होने के बाद, कॉटन बॉल को उन स्ट्रेण्ड्स पर नीचे स्लाइड करें, जिन्हें आप हाइलाइट करना चाहते हैं। ऐसा करने से हाइलाइटेड स्ट्रीक्स तैयार हो जाएंगी। जिस स्ट्रेंड पर आप काम कर रहे हैं, उसका ट्रेक रखें, क्योंकि अच्छे परिणाम को पाने के लिए आपको इसे कई बार करने की जरूरत पड़ेगी।
    • यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप बालों के एक हिस्से का दो बार ट्रीट नहीं करते हैं और दूसरों को ट्रीट करना भूल नहीं जाते हैं, आप बालों के उन हिस्सों के चारों ओर फॉइल लपेट सकते हैं, जो पहले से नींबू के रस से भीगे हुए हैं।
  6. लगभग 2 घंटे के लिए बाहर जाएं ताकि सूरज नींबू के रस को सक्रिय कर सके, जिससे आपके बालों पर हल्का प्रभाव पैदा होगा। जब बालों पर मिश्रण सूखता है, तो यह सख्त होना और थोड़ा क्रंची या कड़क महसूस होना शुरू हो जाएगा। यह सामान्य बात है! आप अपनी उंगलियों से बालों को जरा सहला सकते हैं, लेकिन अभी बालों में ब्रश करने की कोशिश न करें। [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

बालों को धोना, कंडीशनर का प्रयोग करना और प्रक्रिया को दोहराना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1-2 घंटे धूप में रहने के बाद, वापिस अंदर जाएं। शॉवर में खड़े हो जाएँ और मिश्रण को अपने बालों से धो लें। नींबू का रस आपके बालों को बहुत रूखा बना देता है, इसलिए बालों को अच्छी तरह से धो लें।
  2. एक बार जब आप अपने बालों को धो लें, तो अपने बालों में जड़ से सिरे तक एक डीप कंडीशनर लगाएं। कंडीशनर को अपने बालों पर लगभग 10 मिनट (या प्रॉडक्ट पर बताए अनुसार), के लिए छोड़ दें। फिर अच्छी तरह से धो लें।
  3. अपने बालों को हमेशा की तरह सुखाएँ और स्टाइल करें: पहली डाई के बाद, आपको बहुत हल्का लाइटनिंग प्रभाव दिखना शुरू हो जाएगा। यदि आपके बाल अभी भी थोड़े सूखे हैं, तो एक हाइड्रेटिंग स्टाइलिंग क्रीम जैसे मॉइस्चराइजिंग प्रॉडक्ट को लगाएँ। आप चाहें तो बिखरे बालों को संभालने के लिए अपने बालों के सिरों पर बहुत कम मात्रा में डीप कंडीशनर भी लगा सकते हैं।
  4. नींबू के रस से बालों का रंग हल्का करना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें ध्यान देने योग्य परिणाम देखने के लिए कई सेशन लगते हैं। इस मिश्रण को अपने बालों पर स्प्रे करने और अगले चार सेशन के लिए 1-2 घंटे के लिए धूप में रखने की कोशिश करें। [५]
    • आप इसे लगातार कई दिनों तक कर सकते हैं या इसे लगभग एक सप्ताह के समय में लगा सकते हैं - जो भी आपके लिए सुविधाजनक हो।
    • हर सेशन के बाद अपने बालों को डीप कंडीशन जरूर करें।
  5. लगभग 4 बार अपने बालों को नींबू से रंगने के बाद, आप देखेंगे कि आपके बाल एक टोन हल्के हो जाएंगे। यदि आपने डार्क ब्राउन बालों पर शुरू की थी, तो रंगने के बाद यह हल्के भूरे रंग के हो जाएंगे। लाइट ब्राउन बाल डार्क ब्लोण्ड हो जाएंगे, डार्क ब्लोण्ड बाल हल्के ब्लोण्ड हो जाएंगे और हल्के ब्लोण्ड बाल सफेद ब्लोण्ड के जैसे हो जाएंगे। लाल में गोल्डन हाइलाइट आ जाएंगी। अगर आपने काले बालों से शुरू किया था, तो आपको कोई भी परिणाम नहीं नजर आएगा। [६]
    • नींबू का रस बहुत डार्क बालों पर ठीक काम नहीं करता है।
    • अगर आपके काले या बहुत डार्क बाल हैं, तो सावधान हो जाएँ – कभी कभी नींबू का रस डार्क शेड्स को ब्रासी (ऑरेंज जैसा) बना देता है। हर सेशन के बाद कलर को मॉनिटर करें।
  6. समय के साथ नींबू का रस आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। असल में, भले ही ये नेचुरल है, लेकिन कुछ लोग इसे भी ठीक ब्लीच के जितना ही हानिकारक मानते हैं। लगातार 3 से 4 सेशन के बाद, आपके बालों को कुछ हफ्तों का एक ब्रेक दें। लाइटनिंग प्रभाव हल्का होगा लेकिन ये परमानेंट रहेगा, इसलिए थोड़ा थोड़ा करके ही काम करें।
    • अगर अपने बालों को कुछ हफ्ते का समय देने के बाद भी आप अपने बालों को फिर से नींबू के रस से हल्का करना चाहते हैं, तो निश्चिंत होकर करें। बस इतना ध्यान रखें कि आपको हर सेशन के बाद में डीप कंडीशनर लगाना है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लाइटनिंग एनहान्सर एड करना (Adding Lightening Enhancers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1 कप पानी उबाल लें। 2 कैमोमाइल टी बैग्स उसमें डालें और 10 मिनट तक उसे रखा रहने दें। टी बैग्स निकालें, चाय और नींबू के रस के मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में डालें। इस मिश्रण को पहले की तरह अपने बालों पर स्प्रे करें। [७]
    • हल्के भूरे या सुनहरे बालों के लिए कैमोमाइल चाय सबसे अच्छा काम करती है।
  2. दालचीनी एक प्राकृतिक लाइटनर है और ये आपके नींबू के रस के स्प्रे की प्रभावशीलता को बढ़ा सकती है। नींबू के रस का एक ताजा बैच बनाएं और एक स्प्रे बोतल में लगभग 1 चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं। अच्छी तरह हिलाएं और हमेशा की तरह बालों पर स्प्रे करें। [८]
  3. शहद एक प्राकृतिक रंग हल्का है और बालों को कंडीशन करने में भी मदद करता है। आपके मिश्रण को बनाने और उए एक स्प्रे बॉटल में डालने के बाद उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं। नोजल को वापिस लगाएँ और अच्छी तरह हिलाएं। हमेशा की तरह मिश्रण का प्रयोग करें। [९]

सलाह

  • यदि आपके पास पहली बार प्रतीक्षा करने के लिए अधिक समय नहीं है तो प्रक्रिया को कई दिनों तक जारी रखें।
  • धैर्य रखें! ध्यान देने योग्य अंतर देखने के लिए आपको इसे कई बार करने की आवश्यकता है।
  • अगर आप सिर्फ प्राकृतिक हाइलाइट्स पर नींबू का रस लगाते हैं, तो आपको स्ट्रीक्स मिल जाएंगी। अगर आप इस मिश्रण को पूरे सिर पर लगाएंगे तो आपके पूरे बाल हल्के हो जाएंगे।
  • बोतलबंद नींबू पानी का प्रयोग न करें। बोतलबंद नींबू पानी प्राकृतिक नहीं होता है और नींबू के रस जितना प्रभावी नहीं है।
  • बच्चों और किशोरों को किसी बड़े की सहायता की आवश्यकता होती है।

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अपने बालों को नींबू के रस से हल्का करने के लिए सबसे पहले 2 भाग पानी और 1 भाग नींबू के रस को एक साथ मिला लें। अगर आपके बाल रूखे हैं, तो आप इसकी जगह 3 भाग नींबू का रस और 1 भाग लीव-इन कंडीशनर का उपयोग कर सकते हैं। मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में डालें। फिर, अपने बालों को गीला करें ताकि ये नम रहे, लेकिन पूरे भीगे नहीं। नींबू के रस के मिश्रण को अपने बालों में छिड़कें, फिर नींबू के रस में साइट्रिक एसिड को सक्रिय करने के लिए 1 से 2 घंटे के लिए धूप में बाहर निकलें और अपने बालों को हल्का करें। धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएँ। आखिर में, नींबू का रस निकालने के लिए शैम्पू और कंडीशनर के साथ अपने बालों को धो लें और अपने नए सन-किस्ड बालों का आनंद लें। यदि आपके बाल रूखे हैं, तो अपने बालों को नुकसान पहुंचाए बिना नींबू के रस का उपयोग करने का तरीका जानने के लिए पढ़ते रहें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,९४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?