आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

न्यूज़ रिपोर्ट किसी भी न्यूज़ आर्टिकिल के समान होती है। यह उस स्टोरी का बेसिक तथ्य होता है जो वर्तमान में घट रहा है या जो अभी हुआ है। न्यूज़ रिपोर्ट लिखना तब आसान होता है, यदि आप किसी विषय विशेष पर रिपोर्ट करते हैं, अच्छे इंटरव्यूज लेते हैं, और स्पष्ट, संक्षिप्त और ऐक्टिव शैली में लिखते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

रिपोर्ट के लिए सूचनाएँ एकत्र करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. न्यूज़ रिपोर्टें या तो उस बारे में होती हैं जो अभी हो रहा है या जो अभी हाल ही में हुआ है। वर्तमान मुद्दे, घटनाएं, अपराध और जांच समाचार न्यूज़ रिपोर्टों के लिए अच्छे विषय हैं। पत्रकारिता की अन्य शैलियां, प्रोफ़ाइल, ऐडवाइस आर्टिकिल्स और ओपीनियन पीसेज़ जैसी चीजों के लिए बेहतर होती हैं।
    • स्टोरी विचारों के लिए इधर-उधर से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए, विशेष रूप से सरकारी अधिकारियों और जनसंपर्क प्रतिनिधियों से पूछना चाहिए। [१]
    • जो पहले से हो रहा है उसे देखने के लिए न्यूज़ को स्कैन करें। इससे आपको अन्य स्टोरी विचार मिल सकते हैं जो उससे संबंधित हों। [२]
    • आने वाली स्थानीय घटनाओं की जानकारी के लिए अपने शहर की वेबसाइट या डाइरेक्टरी में देखिये।
    • क्या आपके क्षेत्र में कोई स्थानीय समस्या है, यह जानने के लिए काउंसिल मीटिंगों में भाग लेना चाहिए।
    • अदालतों में मुकदमों में बैठना चाहिए और यह देखना चाहिए कि क्या ऐसा कुछ रोचक होता है जिस पर आप रिपोर्ट कर सकते हैं।
  2. एक बार जब आपको पता चल जाएगा कि आप किस बारे में लिखना चाहते हैं, तो आपको वहां जाना चाहिए। आपको अपराधस्थल, व्यवसाय, अदालत या घटना स्थल पर जाने की ज़रूरत हो सकती है। किसी ऐसी चीज के बारे में लिखना मुश्किल होगा, जहां आप मौजूद नहीं हैं।
    • जो कुछ भी आप देखते हैं और जो कुछ भी होता है, उसे लिख लेना चाहिए।
    • घटनाओं पर होने वाले किसी भी भाषण को रिकॉर्ड और नोट करना चाहिए। वक्ताओं के नाम अवश्य ले लेना चाहिए।
  3. आप किसका इंटरव्यू करते हैं, यह इस पर निर्भर करेगा कि आप क्या रिपोर्ट कर रहे हैं। आप अपनी रिपोर्ट के लिए कोट्स (quotes) की ब्रॉड रेंज प्राप्त करना चाहेंगे, इसलिए लोगों के समूह का इंटरव्यू करने का प्रयास करें। इवैंट कोओर्डिनेटर्स, वकील, पुलिस, व्यवसाय के स्वामी, स्वयंसेवक, प्रतिभागी और गवाह, इंटरव्यू के लिए अच्छे पात्र हो सकते हैं। यदि आपको लोगों के साथ इंटरव्यू शेड्यूल करने की आवश्यकता पड़े, तो उनकी जानकारी खोजने के लिए इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए। आप अपनी न्यूज़ रिपोर्ट विषय के आधार पर घटनास्थल पर लोगों से सीधे इंटरव्यू कर सकते हैं।
    • यदि कहानी कान्ट्रवर्शल (controversial) या राजनीतिक है, तो मुद्दे के दोनों पक्षों की जानकारी को अवश्य प्राप्त करना चाहिए।
    • नमूना प्रश्न तैयार करें, लेकिन जरूरी नहीं कि उन पर ही टिके रहें। [३]
    • इंटरव्यू बातचीत के रूप में करने के बारे में विचार करना चाहिए। [४]
    • इंटरव्यू रिकॉर्ड करना चाहिए।
    • अपने द्वारा इंटरव्यू लिए गए किसी भी व्यक्ति का पूरा नाम (सही तरीके से स्पेल्ट) होना सुनिश्चित करना चाहिए।
  4. इंटरव्यूज़ और भाषणों को ट्रांस्क्राइब करना चाहिये: जब आप अपने घर या कार्यालय में वापस आते हैं, तो किसी भी इंटरव्यू और भाषण को ट्रांस्क्राइब करना चाहिए। अपनी रिकॉर्डिंग्स को सुनें और इंटरव्यूज़ और भाषणों के बारे में सब कुछ (या कम से कम सबसे महत्वपूर्ण भागों को) टाइप करें। यह किसी भी रिपोर्ट या कोट के लिए जानकारी खोजना आसान बना देगा।
  5. न्यूज़ रिपोर्ट इस बारे में होती है जो उस समय में घटित हुआ हो, लेकिन इस विषय पर बेसिक रिसर्च करना अच्छा है। किसी भी ऐसी कंपनी, लोगों, या कार्यक्रमों पर रिसर्च करें जिन पर आप रिपोर्ट कर रहे हैं ताकि आप सुनिश्चित हो सकें कि आपके तथ्य सही हैं। नामों की स्पेलिंग, तारीखेँ और कोई भी जानकारी जो आपने एकत्रित की है उसको यह सुनिश्चित करने के लिए डबल चेक करें कि वह सही है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

न्यूज़ रिपोर्ट लिखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी हेडलाइन सटीक, स्पष्ट और समझने में आसान होनी चाहिए। इसके लिए स्टोरी से की-वर्ड्स का उपयोग करें और इसे सीधा-सादा रखना चाहिए। अपने शीर्षक में ऐक्टिव और शॉर्ट ऐक्शन क्रियाओं का उपयोग करना चाहिए। हेडलाइन से पाठकों को सही ढंग से बताना चाहिए कि रिपोर्ट किस बारे में है। [५]
    • हेडलाइन को ध्यान खींचनेवाला होना चाहिए, लेकिन अतिशयोक्ति या गुमराह करने वाला नहीं होना चाहिए।
    • शीर्षक के पहले शब्द और उसके बाद किसी भी प्रापर नाउन को कैपिटलाइज़ करना चाहिए।
    • उदाहरण के लिए, आपकी हेडलाइन इस तरह पढ़ी जा सकती है: "मुरादाबाद के जौहरी के यहाँ सशस्त्र डकैती"।
  2. बाइलाइन सीधे शीर्षक के नीचे लिखी जाती है। यह वह जगह है जहाँ आप अपना नाम लिखते हैं और स्पष्ट करते हैं कि आप कौन हैं। प्लेसलाइन वह जगह होती है जहां घटना हुई होती है और सभी कैप्स में लिखा जाता है। एपी स्टाइल स्टेट अब्रीवीऐशन (AP style abbreviations) का उपयोग करें।
    • बाईलाइन का उदाहरण: क ख ग, स्टाफ़ रिपोर्टर
    • प्लेसलाइन का एक उदाहरण: मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश। [६]
  3. न्यूज़ लीड (या lede) एक रिपोर्ट या आर्टिकिल का शुरुआती पैराग्राफ होता है और अक्सर इसे सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। न्यूज़ रिपोर्ट, कोई शब्दजाल और आर्टफुल लीड का समय नहीं होता है। अपनी लीड को मुद्दे पर ही रखें, मतलब जितनी बुनियादी जानकारी आपकी लीड में हो, उतनी ही उसमें फिट करें। लीड केवल एक या दो वाक्य की होती है और न्यूज़ स्टोरी की समरी प्रस्तुत करती है; स्टोरी में, कौन, क्या, कब, कहाँ, क्यों और कैसे को प्रमुखता दी जानी चाहिए। [७]
    • लीड में लोगों के नाम शामिल न करें (बाद में प्रयोग के लिए उस जानकारी को सेव करें), बशर्ते कि हर कोई उन्हें (जैसे राष्ट्रपति ओबामा) न जानता हो।
    • उदाहरण के लिए: लखनऊ का एक आदमी मंगलवार को अपनी ऑटो की दुकान पर चोरी की कारों को बेचते हुये तब पकड़ा गया, जब एक पुलिस अधिकारी कस्टमर के रूप में वहाँ गया।
  4. यह तथ्यों से युक्त होगी, लेकिन आपकी लीड की तुलना में अधिक विस्तृत और ख़ास। अपने द्वारा, घटनास्थल पर और इंटरव्यूज में एकत्रित की गई जानकारी का उपयोग करें। अपनी रिपोर्ट को थर्ड पर्सन में और तटस्थ दृष्टिकोण से लिखें। सुनिश्चित करें कि आपकी स्टोरी जानकारी देती है और कोई राय नहीं बताती है।
  5. जानकारी बताने के लिए आपकी न्यूज़ रिपोर्ट में कोट्स शामिल किए जा सकते हैं। हमेशा परिचय दें कि आपके द्वारा किसके कहे गए शब्दों को कोट किया जा रहा है, और वे सटीक शब्द क्या हैं। जब आप पहली बार उनका उल्लेख करते हैं तो कहने वाले के पूरे नाम का उपयोग करें और बाद में सिर्फ अंतिम नाम का।
    • उदाहरण के लिए: मैरी क्विबिल छह साल तक बच्चों के थिएटर की निदेशक रही हैं। क्विबिल ने कहा, "मुझे बच्चों से प्यार है" और यह भी कि "वे इन प्रदर्शनों की कितनी परवाह करते हैं। कार्यक्रमों में 7 से 16 वर्ष के बीच की आयु के 76 बच्चे हैं।”
  6. यदि जानकारी सामान्य तौर पर उपलब्ध न हो, तब हमेशा बताएं कि वह आपको कहाँ से मिली। उचित श्रेय न देने से आप परेशानी में पड़ सकते हैं। यह भी महत्वपूर्ण है कि यदि कोई तथ्य गलत होगा, तो यह पता चलेगा कि किसने तथ्य बताने में ग़लती की और दोष आप पर नहीं आएगा।
    • उदाहरण के लिए: पुलिस ने कहा, जब उसने चोर को घुसते सुना, तो, महिला रात को 11 बजे घर से भाग गई।
  7. न्यूज़ रिपोर्ट लिखते समय आप अत्यधिक वर्णनात्मक भाषा का उपयोग नहीं करना चाहेंगे। बस तथ्यों तक सीमित रहें और वाक्यों को संक्षिप्त और सटीक रखें। ऐक्टिव लैंग्वज (language) और स्ट्रॉंग वर्ब्स का उपयोग करें।
    • न्यूज़ रिपोर्ट लिखते समय भूतकाल का प्रयोग करें।
    • नए विचार की शुरुआत नए पैराग्राफ (इसका मतलब है कि आपके ऐसे भी पैराग्राफ हो सकते हैं जो एक या दो वाक्यों जितने छोटे हों) से करें।
    • एपी स्टाइल में अपनी न्यूज़ रिपोर्ट लिखें। [८]

सलाह

  • अपने लेखन को संक्षिप्त और स्पष्ट रखें।
  • जो हुआ वही लिखें, अपनी राय नहीं।
  • हमेशा एट्रिब्यूशन्स शामिल करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २५,७९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?