आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पत्तियों से सक्युलेंट्स (Succulents) को उगाना एक आसान काम है जिसमें कुछ चरणों और कुछ सामान की ज़रूरत होती है। एक हेल्दी पत्ती को काटने के बाद, पत्ती में से स्वाभाविक रूप से नई जड़ें अंकुरित (sprout) हो जाएँगी, और इन जड़ों से एक नया पौधा उग जाएगा। सक्युलेंट्स एक बढ़िया गिफ़्ट होते हैं, पड़ोस में किसी नए व्यक्ति का स्वागत करने का एक शानदार तरीका हैं, और दोस्तों और मालियों को दिए जा सकते हैं। दोस्तों और मालियों के बीच आदान-प्रदान किया जा सकता है। पत्तियों से नए सक्युलेंट्स को उगाना आसान है, लेकिन क्योंकि हर पत्ती नहीं उगेगी, इसलिए आपको एक बार में कम से कम दो पत्तियों में जड़ उगाने (rooting) की कोशिश करनी चाहिए।

भाग 1
भाग 1 का 3:

पत्तियों को रिमूव करना और सुखाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक सक्युलेंट्स को उगाने (propagate) का सही समय तब होता है जब पौधे में नीचे एक लंबा, कठोर तना उगता है। ऐसा अक्सर होता है क्योंकि पौधे को पर्याप्त धूप नहीं मिलती है, इसलिए यह उगकर लंबा हो जाता है और ज़्यादा धूप पाने के लिए पत्तियों को दूर-दूर उगाने लगता है। [१]
    • लंबे तने वाले एक सक्युलेंट पौधे को लमटाँग (leggy) पौधा कहते हैं।
    • पौधे के नीचे से पत्तियाँ लें, और नयी और छोटी पत्तियों को टॉप पर छोड़ दें।
  2. यदि आप हेल्दी मदर (mother) पत्तियों से शुरू करते हैं तो आपके उगाने की कोशिश के सफल होने की ज़्यादा संभावना होगी। उगाने के लिए हेल्दी पत्ती ढूँढने के लिए, उन सक्युलेंट पत्तियों में देखें जोकि: [२]
    • बिना किसी बदरंग के एकजैसे रंग की हैं
    • कटी और फटी नहीं है
    • कोई धब्बा या निशान नहीं हैं
    • भरी-पूरी और दिखने में ठीक हैं
  3. उगाने के लिए एक पत्ती को रिमूव करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इसे धीरे से अपनी उंगलियों से रिमूव कर दें। अपने अंगूठे और तर्जनी (forefinger) से एक हेल्दी पत्ती को पकड़ें। पत्ती को मजबूती से लेकिन धीरे से बेस के पास पकड़ें, जहां यह तने से जुड़ती है। इसे थोड़ा आगे पीछे घुमाएं, और इसे तब तक आगे-पीछे करें जब तक यह अलग न हो जाए। [३]
    • टूटने से बचाने के लिए पत्ती को बेस से पकड़ें। पत्ती का पूरा बेस तने से अलग हो जाना चाहिए, वरना पत्ती सूख जाएगी।
  4. आपके द्वारा पत्तियों को तने से रिमूव करने के बाद, उन्हें एक टोवेल या पार्चमेंट-लाइंड बेकिंग शीट पर फैलाएँ। उन्हें सूखने के लिए कहीं गर्म जगह पर सूरज की इनडायरेक्ट धूप में रखें। तीन से सात दिनों के लिए उन्हें छोड़ दें, जब तक घाव ठीक नहीं हो जाता है और एक कैलस (callous) या पपड़ी नहीं बन जाती है, जहां पत्ती को तने से रिमूव किया था।
    • यदि आप कटी हुई पत्तियों को उनके घाव भरने से पहले मिट्टी में लगा देते हैं, तो वे नए पौधे में उगने से पहले सड़ जाएंगी और मर जाएंगी। [४]
भाग 2
भाग 2 का 3:

नयी जड़ें अंकुरित (Sprouting) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कैलस वाली (calloused) पत्तियों को रूटिंग हॉर्मोन में डुबोएँ: एक बोतल के ढक्कन को किसी रूटिंग हॉर्मोन (रूटिंग हार्मोन की जगह शहद भी बढ़िया काम करता है) से भरें। पत्ती के कैलस वाले सिरे को थोड़ा नम करने के लिए गीले टॉवेल से पोंछें। नम सिरे को रूटिंग हॉर्मोन में डुबोएँ। गमले की मिट्टी में छोटा सा छेद बनाएँ, और तुरंत पत्ती के सिरे को छेद में लगा दें। रूटिंग हॉर्मोन के आसपास मिट्टी को पैक करने के लिए अपनी उंगलियों का यूज करें।
    • पत्तियों से सक्युलेंट्स को उगाने के लिए रूटिंग हॉर्मोन जरूरी नहीं है, लेकिन इससे रूटिंग का समय कम हो जाएगा और सफलता की संभावनाएँ बढ़ जाएँगी। [५]
  2. कैक्टस या सक्युलेंट की मिट्टी या गीली रेत को भर कर एक उथली ट्रे तैयार करें। पत्तियों की कैलस वाली सतह को ऊपर की ओर और मिट्टी के दूसरी तरफ करके मिट्टी पर बिछाएँ।
    • कैक्टस या सक्युलेंट की मिट्टी का यूज़ करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन पौधों को जिंदा रहने के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होती है।
    • आप रेत, पर्लायट, और गमले की मिट्टी को बराबर हिस्सों में मिलाकर अपनी खुद की मिट्टी का मिश्रण भी बना सकते हैं। [६]
  3. अधिकांश सक्युलेंट्स रेगिस्तान में उगने वाले पौधे होते हैं, जिसका मतलब है कि वयस्क पौधे को उगने के लिए काफी सारी धूप की जरूरत होती है। लेकिन जब आप सक्युलेंट्स को पत्तियों से उगा रहे होते हैं, तो उन्हें इनडायरेक्ट धूप की जरूरत होती है जब तक नया पौधा नहीं उग जाता है। [७]
    • पत्तियों की कटिंग को गरम खिड़की पर रखें जहां सीधी धूप नहीं पड़ती है, या जहां एक पेड़ या खिड़की के परदे द्वारा छांव मिलती है।
  4. रोजाना पानी का छिड़काव करें जब तक कि नई जड़ें नहीं उग जाती हैं: रूटिंग सक्युलेंट्स को वयस्क पौधों से ज़्यादा पानी की ज़रूरत होती है, लेकिन बहुत ज़्यादा पानी देने से वे सड़ और मर जाएँगे। पानी देने की बजाय, मिट्टी पर रोजना छिड़काव करने के लिए स्प्रे बॉटल का यूज करें। आप सिर्फ ऊपरी मिट्टी को गीला करना चाहते हैं। [८]
    • यदि ऐसी जगह रहते हैं जहां हवा में काफी सारी नमी है, तो आपको उनकी रूटिंग के दौरान पत्तियों पर बिल्कुल भी छिड़काव करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  5. लगभग चार हफ़्तों के बाद, पत्तियों में कट से छोटी गुलाबी जड़ें निकलना शुरू हो जाएँगी। जड़ों को सूखने से बचाने के लिए उनको मिट्टी की पतली परत से कवर करें। [९]
    • एक बार जड़ों के नीचे मिट्टी में दब जाने के बाद, वे एक नए सक्यूलेंट्स पौधे के रूप में उगते रहेंगे। जब नया पौधा अपनी खुद की पत्तियां बनाने लगता है, तो आप इसे इसके अपने गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
भाग 3
भाग 3 का 3:

नए सक्युलेंट्स को ट्रांसप्लांट करना और उगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अंत में, हर नए पौधे में जड़े उग जाएँगी और नया सक्यूलेंट अपनी खुद की पत्तियां बनाने लगेगा। मदर पत्ती जिसे आपने नए पौधे को उगाने के लिए यूज किया था सूख जाएगी। मदर पत्ती को हल्के से मरोड़ें और नए पौधे से अलग कर दें। सावधान रहें जिससे कि नई जड़ों को नुक़सान न पहुँचे।
    • जब मदर पत्ती सूख जाती है, तो यह हर सक्युलेंट पौधे को इसके अपने गमले में ट्रांसप्लांट करने का समय होता है। [१०]
  2. अच्छी जल निकासी (good drainage) वाले छोटे गमले तैयार करें: बॉटम में छेद वाले 2-इंच (5-सेमी) वाले गमलों से शुरू करें। सक्युलेंट्स बड़े गमलों की बजाय छोटे गमलों में अच्छे उगते हैं। अच्छी जल निकासी के लिए बॉटम में कंकड़ों (pebbles) की एक परत बनाएँ। बाक़ी गमले को स्टोर से ख़रीदे गए या घर पर बनाए गए सक्युलेंट मिक्स से भरें।
    • रेत, पर्लायट, और गमले की मिट्टी की बराबर मात्रा का मिश्रण सबसे बढ़िया मीडीयम होता है।
    • आपके द्वारा उगाए गए हर नए सक्युलेंट पौधे के लिए आपको एक गमले की ज़रूरत होगी।
  3. मिट्टी के बीच में अपनी ऊँगली से एक छेद करें। नए पौधे को छेद में रखें और जड़ों को कवर करने के लिए उनके ऊपर मिट्टी डालें।
    • नए सक्युलेंट्स को नॉर्मल साइज़ तक पहुँचने में लगभग एक साल लगेगा। जैसे-जैसे वे उगते हैं, आप उन्हें बड़े गमलों में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। [११]
  4. एकबार नया पौधा लग जाता है या ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है, तो रोजना छिड़काव करना बंद कर दें और वयस्क पौधे को पानी देने के शेडयूल में बदल दें। पानी देने के बीच में मिट्टी को पूरा सूख जाने दें, और केवल ज़रूरत पड़ने पर पानी दें।
    • जब आप एक सक्युलेंट को पानी देते हैं, तो इसे पूरी तरह से पानी सोखने दें जिससे कि मिट्टी हर जगह गीली हो जाती है। [१२]
  5. नए सक्युलेंट्स को ट्रांसप्लांट करने के बाद, आप उन्हें गर्म जगह पर मूव कर सकते हैं जहाँ काफ़ी सारी सीधी रोशनी आती हो। दक्षिण या पूर्व दिशा वाली खिड़कियों पर सीधी धूप ज़्यादा मिलती है, जब तक कि कोई अड़चन नहीं होती है। [१३]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • हेल्दी सक्युलेंट्स पौधा
  • पार्चमेंट-लाइंड बेकिंग शीट
  • रूटिंग हॉर्मोन (शहद भी काम करता है)
  • छोटा बाउल
  • उथली ट्रे
  • कैक्टस या सक्युलेंट वाली मिट्टी
  • स्प्रे बॉटल
  • अच्छी जल निकासी (drainage) वाले छोटे गमले
  • कंकड़ पत्थर (Pebbles)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?