आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फिर चाहे आपने केवल एक टी-शर्ट और जीन्स ही क्यों न पहनी हो, परफ्यूम शायद आपके किसी भी आउटफिट को पूरा करने की एक जरूरी चीज हो सकता है। परफ्यूम लगाना किसी एक डेट नाइट में जान डाली जा सकती है और आपके चाहे हुए पार्टनर को आपकी तरफ अट्रेक्ट करने में मदद भी मिल सकती है। हालांकि, परफ्यूम को लगाने के तरीके के बारे में, इसे कहाँ लगाना चाहिए और किस तरह के परफ्यूम को खरीदा जाना चाहिए, इन सबके बारे में कुछ गलत धारणाएं मौजूद हैं। परफ्यूम को सही और गलत तरीके से लगाने के बीच का फर्क काफी ड्रामेटिक है और ये, आपकी शाम कैसी जाने वाली है, उसको भी बदल सकता है। अच्छी बात ये है कि परफ्यूम को सही तरीके से लगाने के स्टेप्स काफी आसान और बहुत सिम्पल हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने परफ्यूम को लगाने की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बस इसलिए ही किसी भी चीज को न लगा लें, क्योंकि वो एक डिजाइनर परफ्यूम है। इस बात की पुष्टि कर लें कि आपको परफ्यूम के टॉप नोट्स और बॉटम नोट्स सच में पसंद हैं।
    • टॉप नोट वो हैं, जिसकी आपको बॉटल से स्प्रे करने के साथ तुरंत खुशबू मिलती है। ये आमतौर पर साइट्रस, फ्रूट और हर्ब की खुशबू हुआ करती हैं। ये अक्सर बहुत तेजी से उतर भी जाती हैं, इसलिए बॉटम नोट्स को भी चेक करना जरूरी होता है। [१]
    • बॉटम नोट्स आमतौर पर वुड और नेचुरल खुशबू हुआ करते हैं। बॉटम नोट्स पाने के लिए, थोड़ी सी परफ्यूम को आपकी कलाई के पीछे स्प्रे कर लें, 20 मिनट तक इंतज़ार करें और फिर एक बार फिर से परफ्यूम को सूंघें। [२]
    • आप चाहें तो किसी असली परफ्यूम वाले स्टोर (जैसे कि Bath and Body पर या फिर किसी डिपार्टमेन्ट स्टोर के काउंटर पर) जाकर अपने लिए अच्छे से चुनकर फैसला लेने में मदद भी मांग सकते हैं। [३]
  2. दिन के (daytime) या एक रात वाले (nighttime) फ्रेगरेंस या खुशबू को चुनें: अगर आप टाउन से बाहर जा रहे हैं, ऑफिस जा रहे हैं या फिर बीच (beach) जाने वाले हैं, तो फिर एक डेटाइम परफ्यूम ट्राय करें। अगर आप एक डेट प्लान कर रहे हैं या फिर डिनर पर बाहर जा रहे हैं, तो फिर आप एक नाइटटाइम फ्रेगरेंस ट्राय कर सकते हैं।
    • पैकेजिंग पर लेबल्स देखें। उन पर या तो "daytime" या nighttime" लिखा नजर आएगा। अगर उनमें कुछ भी ठीक से नहीं लिखा है, तो आप आमतौर पर ऐसा पैकेज के कलर को देखकर भी बता सकते हैं। ब्राइट यलो और ऑरेंज का मतलब होता है स्प्रिंगटाइम और ये आमतौर पर दिन वाले (daytime) फ्रेगरेंस होते हैं। डार्क ब्लू, रेड और पर्पल एक नाइटटाइम फ्रेगरेंस होते हैं। [४]
    • नाइटटाइम फ्रेगरेंस को आमतौर पर गर्दन के एरिया पर, या उसके करीब स्प्रे किया जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये ज्यादा देर तक नहीं बने रहते हैं और आप भी उसके असर को एकदम तुरंत पाना चाहते हैं। इस मामले में, फ्रेगरेंस को अच्छी तरह से रोके रखने के लिए, उस एरिया पर थोड़ा सा ज्यादा मॉइस्चराइज़र लगा लें। [५]
    • दिन के परफ्यूम को आमतौर पर हिप्स या घुटनों के नीचे स्प्रे किया जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि दिन के बढ़ने से साथ ये भी बढ़ते जाते हैं और लंबे समय तक बने रहते हैं। इसलिए फ्रेगरेंस को ज्यादा बेहतर तरीके से बनाए रखने के लिए, आपकी पसंद के एरिया पर थोड़ा ज्यादा मॉइस्चराइज़र लगा लें। [६]
  3. आपकी त्वचा गरम और बेहतर होने पर परफ्यूम को ज्यादा अच्छी तरह से सोख लेती है। शावर या बाथ लेते समय ध्यान रखें कि पानी गरम है, ताकि आपके पोर्स खुल जाएँ। [७]
    • ऐसे बॉडी वॉश या सोप का यूज करें, जिसमें कोई महक न हो या बहुत थोड़ी महक हो। आपको आपके परफ्यूम की महक को, इस महक के बीच में नहीं आने देना है। [८]
    • ये आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने का भी एक अच्छा समय होता है। क्रीम या ऑइल यूज करें, ताकि आपकी त्वचा परफ्यूम को सोखने के लिए ज्यादा तैयार बन जाए।
    • अगर आप परफ्यूम को बालों में इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं, तो अपने बालों को धोना भी आपकी मदद कर सकता है। आखिर में कंडीशनर इस्तेमाल करने का भी ख्याल रखें, ताकि आपके बाल सॉफ्ट रहें और परफ्यूम को ज्यादा अच्छी तरह से सोख सकें।
  4. वार्म शावर या बाथ लेने के बाद, आपकी त्वचा के सूखे होने की पुष्टि कर लें। अगर आप आपकी स्किन को नहीं सुखाते हैं, तो जब आप परफ्यूम को स्प्रे करेंगे, तब वो अच्छे से चिपक नहीं पाएगा। विशेष रूप से, आपके मुश्किल से पहुँचने वाले हिस्से, जैसे कि आपके घुटने का पिछला हिस्सा, आपकी नेकलाइन और आपके बालों का ध्यान रखें। ये वही हैं, जिन्हें "पल्स पॉइंट्स (pulse points)" कहा जाता है या वो जगहें, जहां पर परफ्यूम जाता है और अपने सबसे ऊंचे लेवल पर काम करते है। [९]
  5. अगर आपने शावर के दौरान मॉइस्चराइज़र नहीं लगाया है, तो सुखाने के बाद जरूर ऐसा कर लें। परफ्यूम के सूखी स्किन की बजाय स्किन के गीले और नरम होने पर ज्यादा अच्छी तरह से लगे रहने के चांस होते हैं। [१०] [११]
    • एक लोशन या बॉडी ऑइल अच्छी तरह से काम करता है। अपने हाथों पर परफ्यूम की जरा सी मात्रा लगा लें और उनके बीच में रगड़ लें। फिर अपने हाथों से लोशन/ऑइल को आपकी बाकी की त्वचा पर लगा दें। [१२]
    • पेट्रोलियम जेली एक और दूसरा अच्छा ऑप्शन है। परफ्यूम पोर्स की बजाय जेली के मॉलिक्यूल्स में चिपक जाएगा, जो फ्रेगरेंस को लंबे समय तक बनाए रखेगा। थोड़ी सी मात्रा लगा लें और उसे आपकी त्वचा पर स्मूद कर लें। [१३]
    • "पल्स पॉइंट्स" पर ध्यान देना जरूरी है। इनमें आपके पैर, घुटने, कोहनी, कॉलरबोन और गर्दन शामिल हैं, लेकिन ये बस यहीं तक सीमित नहीं। ये वो जगहें हैं, जहां आप परफ्यूम लगेंगे और जहां पर परफ्यूम सबसे ज्यादा प्रभावी होगा। [१४]
  6. कपड़ों के ऊपर सीधे परफ्यूम डालने की वजह से कुछ पानी जैसे निशान बन जाते हैं, जो देखने पर अच्छे नहीं लगते, खासतौर पर अगर आप एक अच्छी सी डिनर डेट के लिए जा रहे हैं। परफ्यूम कपड़ों की बजाय "पल्स पॉइंट्स" पर भी ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है, क्योंकि इसके मॉलिक्यूल्स सीधे आपकी त्वचा के संपर्क में आते हैं। [१५] [१६]
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपना परफ्यूम लगाना (Applying Your Perfume)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको इसे आपकी छाती/शरीर से कम से कम 5-7 इंच दूर रखना चाहिए। नोजल को आपके शरीर की तरफ पॉइंट कर लें। अगर आपकी त्वचा स्प्रे से गीली हो जाती है, तो आप उसे बहुत ज्यादा करीब रख रहे हैं। [१७]
  2. ये पॉइंट्स वो जगह हैं, जहां पर ब्लड वेसल त्वचा के बहुत करीब होती हैं। इन पॉइंट्स पर एक्सट्रा हीट रहती है और क्योंकि हीट हवा में जाती है, इसलिए उम्मीद है कि आपका फ्रेगरेंस भी अच्छे से महकेगा। कॉलरबोन, घुटने और नेकलाइन इनमें से कुछ कॉमनली यूज होने वाले पॉइंट्स हैं। [१८]
  3. परफ्यूम को कई जगहों पर स्प्रे करने की बजाय, उसे ठीक "पल्स पॉइंट्स" के ऊपर स्प्रे करें। ये स्प्रे के प्रभाव को बढ़ा देगा और इसकी वजह से बहुत ज्यादा भी महक नहीं आ पाएगी। [१९]
  4. अगर आपका परफ्यूम स्प्रे वाला नहीं है, तो आप हमेशा अपने हाथों से भी परफ्यूम को "पल्स पॉइंट्स" पर लगा सकते हैं। बस थोड़े से परफ्यूम को अपने हाथ में निकाल लें। उसे अपने हाथों के बीच में रगड़ें। इसे आराम से आपकी त्वचा पर लगा लें और आराम से छोटे सर्कल्स में रगड़ें।
  5. उस हिस्से के सूखने तक अपने कपड़ों को न पहनें। कम से कम 10 मिनट का इंतज़ार करें। नेचुरल ऑइल परफ्यूम को सेंट को बदल देते हैं, इसलिए आपको परफ्यूम वाले हिस्से को रगड़ना नहीं चाहिए। [२०]
    • अपनी कलाइयों पर परफ्यूम लगाने के बाद, उन्हें रगड़ना, उसे बार-बार फिर से उठाने का एक अच्छा तरीका होता है। हालांकि, अपनी कलाइयों को एक-साथ रगड़ने की वजह से परफ्यूम के मॉलिक्यूल्स टूट जाते हैं और महक भी कम हो जाती है। [२१]
  6. बात जब परफ्यूम की आती है, तब बहुत थोड़ा भी काफी आगे तक काम आता है। बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से तो अच्छा है कि आप थोड़ा ही इस्तेमाल करें। आप चाहें तो उसकी बॉटल को हमेशा अपने पर्स में रखकर चल सकती हैं और फिर जब भी जरूरत महसूस हो, तब उसे और लगा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आपकी टार्गेट लोकेशन को चुनना (Choosing Your Targeted Location)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ्रेगरेंस फाइबर्स के ऊपर चिपक जाती है, इसलिए आपके बाल लंबे समय तक अच्छा महकने के लिए अच्छी जगह होते हैं। परफ्यूम को शैम्पू और कंडीशनर जैसे कई तरह के हेयर प्रॉडक्ट्स में भी शामिल किया जाता है, जिससे उसकी महक लंबे समय तक बरकरार रह सके।
    • बस कंघी/ब्रश के ऊपर एक स्प्रे करें। आप चाहें तो अपने हाथ से या फिर एक टॉवल से भी थोड़ा परफ्यूम कंघी/ब्रश पर लगा सकते हैं। उसे आराम से अपने बालों में फेरें। केवल कुछ ही जगहों की बजाय, उसे सभी जगहों पर फेरने का ध्यान रखें। [२२]
    • बालों में बहुत ज्यादा भी परफ्यूम नहीं डालने का ध्यान रखें, नहीं तो परफ्यूम में मौजूद अल्कोहल आपके बालों को रूखा कर देगी।
  2. इस "पल्स पॉइंट" में वेंस स्किन के काफी करीब होती हैं। आपकी उंगली पर बहुत थोड़ा सा परफ्यूम लें और उसे अपने कानों के पीछे लगा दें। परफ्यूम को अपने कानों के पीछे रखने से तुरंत असर देखने की मिल जाता है और ये नाइटटाइम परफ्यूम्स के लिए बेस्ट होता है। [२३]
  3. आपकी गर्दन/कॉलरबोन एरिया पर, उनके स्ट्रक्चर की वजह से काफी डिप्स या दबी हुई जगह होती हैं। इससे रुकने के लिए और आपकी त्वचा के साथ में संपर्क के लिए काफी सारी जगह मिल जाती है। आप चाहें तो आपकी फिंगरटिप्स पर थोड़ा परफ्यूम ले सकते हैं या फिर थोड़ा सा, 5-7 इंच दूर स्प्रे भी कर सकते हैं। [२४]
  4. पीठ परफ्यूम लगाने का एक नॉर्मल हिस्सा नहीं है। हालांकि, क्योंकि ये जगह पूरी तरह से कपड़ों से ढँकी रहती है, इसलिए वो काफी देर तक बना रह सकता है और जब आप बाहर जाते हैं, तब इसकी महक बहुत जल्दी भी नहीं खत्म होती है। बस अपने हाथ को वहाँ तक ले जाएँ और आपकी बैकबोन पर कुछ एक-दो स्प्रे कर दें। अगर आप वहाँ तक नहीं पहुँच पा रहे हैं, तो आप इसके लिए अपने किसी फ्रेंड की मदद भी ले सकते हैं। [२५]
  5. क्योंकि आपके घुटने पूरे दिन लगातार मूव होते रहते हैं, इसलिए वहाँ पर काफी सारी हीट जनरेट होती है। ये परफ्यूम के साथ में मिलकर काम करती है और दिन के बढ़ने के साथ, परफ्यूम को ऊपर की ओर भेजते जाती है। बस अपने परफ्यूम की थोड़ी सी मात्रा को अपनी फिंगरटिप्स पर लेकर अपने घुटनों के पीछे लगा लें या फिर फिर करीब 5-7 इंच दूर स्प्रे भी कर सकते हैं। [२६]
  6. ठीक आपके घुटनों की तरह ही, आपकी कोहनियाँ भी "पल्स पॉइंट्स" हैं, जो पूरे दिन लगातार मूव होती रहती हैं, हीट जनरेट करती हैं। अपनी उंगली से कुछ परफ्यूम को आपकी कोहनियों पर लगा लें फिर 5-7 इंच की दूरी पर स्प्रे भी कर सकते हैं। [२७]
  7. ये परफ्यूम लगाने की थोड़ी अजीब जगह है, लेकिन ये आपके परफ्यूम के रुकने की और एक "पल्स पॉइंट" से इंटरेक्ट करने की एक बहुत अच्छी जगह है। ये शर्ट से ढँकी भी रहती है, इसलिए ये जल्दी खत्म नहीं होती है। बस थोड़ा सा परफ्यूम लें और उसे अपनी फिंगरटिप्स पर रख लें। परफ्यूम लगाने के लिए अपनी उँगलियों को आपकी नाभि के अंदर और उसके चारों ओर चलाएँ। [२८]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने परफ्यूम का सही इस्तेमाल करना (Utilizing Your Perfume)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. त्वचा अलग-अलग तरह के परफ्यूम के लिए अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करती है। ध्यान दें, अगर कुछ घंटे बीतने के बाद आप परफ्यूम की महक को ले पा रहे हैं। देखें, कि आपकी त्वचा किसी तरह के परफ्यूम के लिए नेगेटिव तरीके से तो रिएक्ट नहीं कर रही है। [२९]
  2. यहाँ तक कि सबसे अच्छे परफ्यूम भी बहुत ज्यादा देर तक नहीं टिक पाते हैं। अपने फ्रेंड्स या फैमिली से पूछें कि उन्हें क्या लगता है कि आपको थोड़ा और परफ्यूम लगाना चाहिए। अक्सर, आपको आपके परफ्यूम की खुशबू की आदत लग जाती है, लेकिन ये शायद फिर भी स्ट्रॉंग हो सकती है। [३०]
  3. अल्कोहल वाइप्स और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें: अगर आपको लगता है कि आपके ऊपर बहुत ज्यादा परफ्यूम लगा है, तो एक अल्कोहल वाइप (बेबी वाइप) लें और थोड़ा हैंड सैनिटाइजर लें और फिर उसे एरिया को साफ कर लें। आप फिर सुखा सकते हैं और परफ्यूम को दोबारा लगा सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि इस बार भी आप बहुत ज्यादा स्प्रे नहीं कर या लगा नहीं रहे हैं। [३१]
  4. ऐसा इसलिए, क्योंकि गर्माहट और रौशनी परफ्यूम को बनाने वाले केमिकल्स को बदल सकती हैं। फिर परफ्यूम उसकी खुशबू को बदल लेता है, जो आपके लिए एक डेट नाइट पर इस्तेमाल करने के लायक नहीं रह जाती। रेफ्रीजेटर परफ्यूम को स्टोर करने की सबसे अच्छी जगह है। [३२]
  5. बाकी के प्रॉडक्ट्स की तरह ही, परफ्यूम भी खराब होता है। अगर आप देखते हैं कि बॉटल को खोलने के बाद बहुत तेज महक आती है, तो ये परफ्यूम के खराब होने का एक और दूसरा संकेत होता है। [३३]

सलाह

  • आपकी परफ्यूम की बॉटल को सीधी धूप के सामने न छोड़ें, क्योंकि इससे सेंट बहुत तेजी से खराब हो जाती है।
  • अगर परफ्यूम लगाना आपके लिए ठीक नहीं लगता है, लेकिन फिर भी आप एक अच्छी, भीनी महक पाना चाहते हैं: तो फिर सेंट वाले बॉडी वॉश और उस से मैच होता लोशन ट्राय करें।
  • हमेशा बदल-बदलकर नई सेंट ट्राय करते रहा करें। एक ही तरह की परफ्यूम के साथ में आपको उसकी आदत लग जाती है और फिर शायद आप आदत लगने के बाद, उसकी सेंट को महसूस करना भी भूल जाते हैं।
  • वेलेंटाइन डे या क्रिसमस जैसे मौकों के लिए अपनी परफ्यूम को बदलकर इस्तेमाल करें।
  • अगर आपको परफ्यूम अच्छे नहीं लगते हैं, तो आप बॉडी मिस्ट (body mist) इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पुरुषों के कोलोन (men's cologne) को ट्राय करके देखें। भले ही इससे जुड़ी कुछ अलग धारणाएं जरूर हो सकती हैं, लेकिन मार्केट में ऐसे कई दूसरे कोलोन मौजूद हैं, जो महिलाओं के ऊपर भी बहुत अच्छे महकते हैं।
  • अलग सेंट वाला डियोडरेंट न लगाएँ, नहीं तो आप में से बहुत ज्यादा ही खुशबू आ सकती है।
  • अपने परफ्यूम को फ्रिज में रखें और फिर या दो से तीन हफ्ते ज्यादा चलेगा।

चेतावनी

  • इतना ज्यादा परफ्यूम न लगाएँ, जो आपके आसपास के लोगों को अनकम्फ़र्टेबल कर दे।
  • जरूरी है कि खुद को परफ्यूम से नहीं भरना है। बस बीच-बीच में कुछ ही स्प्रे करते रहें और आप उसे सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे।
  • हर किसी का एक पर्सनल "सेंट सर्कल" होता है, शरीर से करीब एक आर्म के बराबर लंबाई की। किसी को भी तब तक आपके फ्रेगरेंस का पता नहीं चलना चाहिए, जब तक कि वो आपके "सर्कल" में न आ जाए। फ्रेगरेंस को एक भीना-भीना, पर्सनल मेसेज होना चाहिए, जिसे आप, आपके कांटैक्ट में आने वाले किसी भी इंसान तक पहुंचाते हैं।
  • अपनी कलाइयों को कभी भी एक-साथ न रगड़ें (या अपने परफ्यूम को अपनी दूसरी कलाई तक पहुंचाने के लिए केवल एक ही बार रगड़ें), कलाइयों को रगड़ने से मॉलिक्यूल्स नहीं टूटते हैं या परफ्यूम नहीं निकलता है, लेकिन तेजी से इवेपोरेट होने की वजह से ये परफ्यूम के साथ में अलग तरह से रिएक्ट करेगा, जिससे परफ्यूम के अलग नोट्स महसूस होंगे।
  • अपने कपड़ों को पहनकर परफ्यूम स्प्रे न करें। इससे आपके कपड़ों पर दाग लग सकते हैं और परफ्यूम आप पर नहीं, बल्कि कपड़ों पर चिपक जाएगा।
  • ज़्यादातर लिक्विड परफ्यूम पेट्रोल या ऑइल बेस्ड होते हैं। सॉलिड परफ्यूम्स में इन चीजों के होने की संभावना कम रहती है।
  1. https://intothegloss.com/2015/06/how-to-make-perfume-scent-last-longer/
  2. http://www.bustle.com/articles/102441-how-to-apply-perfume-correctly-because-you-can-make-it-last-all-day-if-you-do
  3. http://www.howcast.com/videos/30526-how-to-apply-perfume/
  4. http://beauty.about.com/od/fragranc1/a/where-to-apply-perfume.htm
  5. http://www.washingtonian.com/mom/glow/how-to-apply-perfume-so-it-lasts-all-day-and-night/
  6. http://www.thefashionspot.com/life/170743-how-to-apply-perfume-properly/
  7. http://michellephan.com/beauty-tips-scents-the-proper-way-to-apply-perfume/
  8. http://www.allure.com/beauty-trends/how-to/2008/apply_fragrance
  9. http://beauty.about.com/od/fragranc1/a/where-to-apply-perfume.htm
  10. http://www.nstperfume.com/2007/11/27/perfumista-tip-how-to-apply-perfume/
  11. http://michellephan.com/beauty-tips-scents-the-proper-way-to-apply-perfume/
  12. http://blog.freepeople.com/2013/07/4-tricks-perfume-day/
  13. http://www.dailymail.co.uk/femail/article-3169620/Experts-reveal-apply-perfume-make-day.html
  14. http://www.marieclaire.com/beauty/news/a15034/where-to-apply-perfume/
  15. http://www.dailymail.co.uk/femail/article-3169620/Experts-reveal-apply-perfume-make-day.html
  16. http://www.marieclaire.com/beauty/news/a15034/where-to-apply-perfume/
  17. http://www.dailymail.co.uk/femail/article-3169620/Experts-reveal-apply-perfume-make-day.html
  18. http://www.marieclaire.com/beauty/news/a15034/where-to-apply-perfume/
  19. http://www.dailymail.co.uk/femail/article-3169620/Experts-reveal-apply-perfume-make-day.html
  20. http://www.popsugar.com/beauty/Where-Apply-Perfume-Correctly-24271852
  21. http://www.howcast.com/videos/30526-how-to-apply-perfume/
  22. http://www.perfume.org/all-about-perfume/what-are-top-notes-heart-notes-and-base-notes-fragrance-notes-explained
  23. http://perfumes.allwomenstalk.com/tips-on-how-to-wear-perfume
  24. http://www.thefashionspot.com/life/170743-how-to-apply-perfume-properly/

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,४९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?