आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप पर्सेंटेज (percentage) के रूप में किसी ग्रेड, या ग्रेड के ग्रुप को, 4.0 जीपीए (GPA) में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो यह थोड़ा छलावे (tricky) वाला काम हो सकता है। यहाँ कुछ सरल तरीके हैं जो स्पष्ट करेंगे की कैसे एक पर्सेंटेज को, एकूरेटली (accurately) 4.0 स्केल पर आधारित जीपीए में, कन्वर्ट करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक पर्सेंटेज को 4.0 जीपीए में कन्वर्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर्सेंटेज को 4.0 जीपीए में कन्वर्ट करने का फॉर्मूला जानें: आइए हम x को पर्सेंटेज को रिप्रेसेंट करने के लिए इस्तेमाल करें। पर्सेंटेज को जीपीए (4.0 के स्केल) में कन्वर्ट करने का फॉर्मूला है (x/20) - 1 = GPA।
  2. पर्सेंटेज को फॉर्मूला में डालें और सॉल्व (solve) करें: कहें की जिऔलजी (Geology) में आपका 89% है। बस इसे फॉर्मूला में डालें और निम्न पाएँ:
    • 89/20 - 1 =
    • 4.45 - 1 = 3.45.
    • 89% का जीपीए, 3.45 के समतुल्य (equivalent) है।
  3. अगर पर्सेंटेज 100% के ऊपर है, तो भी इसी फॉर्मूला का प्रयोग करें: प्रोसैस यही होगा अगर आपका पर्सेंटेज 100% से ऊपर भी है। मान लें की आपको एलजेब्रा (algebra) में अत्यधिक (whopping) 108% मिले हैं। इसे जब आप फॉर्मूला में डालेंगे, तो यह होगा:
    • 108/20 - 1 =
    • 5.4 - 1 = 4.4
    • 108% का जीपीए 4.4 के समतुल्य (equivalent) है।
  4. इस पर निर्भर करते हुए की जीपीए आप किसलिए कैलकुलेट कर रहे हैं, यह यूज़फुल हो सकता है। अगर आप एक बार में एक ग्रेड कैलकुलेट कर रहे हैं, यह देखने के लिए की आपके हाइ स्कूल का जीपीए कैसा बनता है, तब आपको इस फोर्मूले को पूरी तरह पालन करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि सभी ग्रेड एक रेंज में ही होंगे। उदाहरण के लिए, अगर आपकी ग्रेड 83-86 रेंज में है, तब आपके हाइ स्कूल पर निर्भर करते हुए, आपके पास एक B होगा, या एक 3.0, चाहे वह रेंज के ऊपरी या निचले भाग में हो या नहीं हो। [१]
    • अपने स्कूल के जीपीए सिस्टम को चेक करें की इसे कैसे करना है; कुछ हाइ स्कूल की थोड़ी अलग रेंज होती है, की क्या एक A- को एक A बनाता है, एक B को एक B+ बनाता है, और आगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मल्टिपल ग्रेड को 4.0 जीपीए में कन्वर्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर क्लास के अंत में आपको मिली हुई ग्रेड का, 4.0 स्केल में, एक नंबर ईक्विवेलेंट (equivalent) होता है। आपको मिली हुई हर ग्रेड का नंबर ईक्विवेलेंट पता करें। हर स्कूल का न्यूमरल (numeral) स्कोर दूसरों से थोड़ा अलग हो सकता है, इसलिए अपने स्कूल के जीपीए सिस्टम को देखें। एक टिपिकल (typical) स्कोरिंग सिस्टम, कुछ ऐसा दिखता है:
    • A = 4
    • A- = 3.7
    • B+ = 3.3
    • B = 3
    • B- = 2.7
    • C+ = 2.3
    • C = 2.0
    • C- = 1.7
    • D+ = 1.3
    • D = 1
    • D- = .7
    • F = 0
  2. अपनी हर ग्रेड को दिये हुए न्यूमेरिकल स्कोर को जोड़ें। उदाहरण के लिए, मानिए की आपको इंग्लिश (C+), हिस्टरी (B), मैथ (B+), कैमिस्ट्रि (C+), फ़िज़िकल एडुकेशन (A-), और आर्ट (A-)। इसका मतलब होगा की आपको मिले हैं: 2.3 + 3 + 3.3 + 2.3 + 3.7 + 3.7 = 18.3। [२]
  3. यह दूसरा तरीका है यह कहने का की आपको औसत न्यूमेरिकल स्कोर पता करना होगा। यह आपको, 4.0 स्केल में, आपका अंतिम जीपीए स्कोर देगा। [३]
    • हमारे उदाहरण में, हमने अपने नंबरों को जोड़ कर 18.3 प्राप्त किया है। चूंकि हमने छः क्लासेस ली थी, हमको 18.3 को छ: से भाग देना होगा। 18.3 ÷ 6 = 3.05 (या 3.1)।
विधि 3
विधि 3 का 4:

वेटेड (weighted) जीपीए कैलकुलेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेटेड जीपीए एक ऐसा विचार है जो कुछ कठिन क्लासेस, जैसे औनर्स या एपी, में अतिरिक्त कठिनाई को दिखाने के लिए, उन्हें वेटेड करना चाहिए। इसलिए, परंपरागत 4.0 ग्रेड स्केल के बजाय, एक वेटेड स्केल 5.0 तक ऊपर जा सकता है, जो ज्यादा कठिन कोर्स लोड को दर्शाता है। विचार यह है की एपी एलजेब्रा में एक “C” पाना उतना ही कठिन है, जितना रेगुलर एलजेब्रा में “B” पाना।
  2. इस बार भी, ऊपर दी गयी टेबल का ही प्रयोग करें, सिवाय इसके की आपके द्वारा पायी गयी औनर्स या एपी क्लास की हर ग्रेड में, 1 पॉइंट जोड़ना है। [४] स्केलिंग सिस्टम, आम तौर पर, कुछ इस प्रकार दिखता है:
    • A = 5
    • A- = 4.7
    • B+ = 4.3
    • B = 4
    • B- = 3.7
    • C+ = 3.3
    • C = 3.0
    • C- = 2.7
    • D+ = 2.3
    • D = 2
    • D- = 1.7
    • F = 1
  3. आपकी हर ग्रेड को दिये गए न्यूमेरिकल स्कोर को जोड़ें। उदाहरण के तौर पर, माने की अपने लिया एपी इंग्लिश (C), औनर्स हिस्टरी (B), मैथ (B), एपी कैमिस्ट्रि (C+), म्यूजिक थ्योरी (B-), और औनर्स आर्ट (A-)। इसका मतलब होगा की आपके पास है: 3 + 4 + 3 + 3.3 + 2.7 + 4.7 = 20.7।
  4. फिर से, आप केवल औसत स्कोर पता कर रहे हैं। यह आपको, 5.0 स्केल पर, आपका अंतिम जीपीए स्कोर देगा। नोट करें की आपको एक 5.0 जीपीए तभी मिल सकता है, यदि आपकी सभी क्लासेस औनर्स या एपी हों और आपने हर क्लास में “A” पाया है। बहुत से छात्रों को, बिना अतिरिक्त कठिनाई वाली क्लास लेनी पड़ती हैं, जैसे की जिम (gym)।
    • हमारे उदाहरण में, हमने अपने नंबरों को जोड़ा और 20.7 पाया। चूंकि हमने छ: क्लासेस ली हैं, इसलिए हमको 20.7 को छ: से भाग देना होगा। 20.7 ÷ 6 = 3.45 (or 3.5)।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ट्रान्सक्रिप्ट या केवल रिसर्च कोर्स कैलकुलेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें

उनके लिए, जिनके पास केवल एक B.Sc. Transcript या Research M.Sc. (कोई कोर्स नहीं लिया) है, तो इस तरीके को प्रयोग करें।

  1. क्वालिटी पॉइंट्स (Quality points) पाने के लिए, कोर्स क्रेडिट घंटों (course Credit Hours) को लेटर ग्रेड ईक्विवेलेंट (letter grade equivalent) (नीचे देखें) से गुणा करें:
    • उदाहरण के लिए: (3 क्रेडिट घंटे (Credit Hours) * 4.5 (A+))
  2. अपने पिछले 2 सालों की पढ़ाई या आखिरी के 60 क्रेडिट घंटे (Credit Hours) (ऊपर देखें), के कुल क्रेडिट घंटों को जोड़ें:
  3. कुल क्वालिटी पॉइंट्स को कुल क्रेडिट घंटों से भाग दें:
    • परिणाम (Product): क्रेडिट घंटे * लेटर ग्रेड्स)) / (कुल क्रेडिट घंटे); या
    • (क्वालिटी पॉइंट्स) / (कुल क्रेडिट घंटे)
  4. यह आपका जीपीए है:
    • कैलकुलेट किया हुआ जीपीए /4.0 = X / 4.5

टिप्स

  • अगर आप चाहें, तो इक्वेशन (equation) को जल्दी बनाने और आसानी से सॉल्व (solve) करने के लिए, कैलकुलेटर का प्रयोग करें।
  • अगर आपका जीपीए वह नहीं है जिसे आप चाहते हैं, या अच्छा बिलकुल भी नहीं है, तो बेहतर करने की कोशिश करें! यह पता करने की कोशिश करें की आपको अपने लक्ष्य (goal) तक पहुँचने के लिए क्या करना होगा!

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,१०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?