आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

गुब्बारों को एक साथ बांधते आना एक ऐसी स्किल है, जो किसी पार्टी की डेकोरेशन करते समय या अपने बच्चे को खुश करने में आपके काम आ सकती है। गुब्बारों से एक खूबसूरत डिजाइन तैयार करने का सबसे आसान तरीका है कि आप उन्हें 2 और 3 के ग्रुप में एक साथ बांध लें, फिर एक बड़ा क्लस्टर बनाने के लिए उन ग्रुप को इस्तेमाल करें। आप चाहें तो एक लंबे, कलरफुल बैनर या आर्क तैयार करने के लिए गुब्बारों को एक सिलाई वाली सुई की मदद से एक लंबे धागे पर भी बांध सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बलून क्लस्टर बनाना (Making Balloon Clusters)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिन गुब्बारों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनमें हवा भें : सबसे पहले अपने गुब्बारों को भरने के साथ शुरुआत करें, फिर नैक पर एक बेसिक नॉट के साथ उन्हें सिक्योरली बांध लें । फिर आप बाकी के क्लस्टर बांधने के लिए इन नैक का इस्तेमाल करेंगे, इसलिए कोशिश करें कि आप इन्हें जितना हो सके, उतना लंबा रखें।
    • सिमिट्रिकल क्लस्टर के लिए, अपने गुब्बारों को लगभग एक ही साइज का फुलाने की कोशिश करें। वैकल्पिक रूप से आप एक बदलते साइज के लुक को पाने के लिए इन्हें अलग अलग साइज में भी फुला सकते हैं।
    • आप कितने गुब्बारे यूज करेंगे, ये आप पर निर्भर करेगा—आप बस नैक का इस्तेमाल करके 5 को भी बड़ी आसानी से क्लस्टर कर सकते हैं।
  2. अपने शुरुआती दो गुब्बारों की नैक को एक हाफ नॉट के साथ एक साथ बाँधें: अपने दोनों हाथों में एक बलून लें और दोनों नैक के एक साथ टच होने की पुष्टि के साथ उन्हें नैक से पकड़ लें। एक नैक को दूसरे के ऊपर क्रॉस करें, फिर उन्हें पूरे में एक साथ दो बार रैप करते जाएँ। गुब्बारों को सिक्योर करने के लिए हाफ नॉट का इस्तेमाल करके दो नैक को एक साथ बांधते जाएँ। [१]
    • एक हाफ नॉट ठीक वैसी ही एक गांठ होगी, जैसे आप अपने शूलेस को बांधना शुरू करते समय अंडर नॉट बनाते हैं।
    • 2 गुब्बारों के एक क्लस्टर को एक "ड्यूपलेट (duplet)" की तरह जाना जाता है।

    सलाह: नैक को हल्का सा स्ट्रेच करना उन्हें लंबा कर देगा, जिससे आपके लिए उसे अपने हिसाब से घुमाना आसान बन सकता है।

  3. एक और बलून की नैक को दूसरे के साथ में बांधकर क्लस्टर में तीसरा बलून एड करें: गुब्बारे को बाकी के दो गुब्बारों के बीच में रखें, इस बार भी ध्यान रखें कि सारी नैक एक दूसरे से टच हो रही हैं। तीसरे बलून की नैक को ड्यूपलेट के सेंटर में दो बार लपेटकर सारे गुब्बारों को एक साथ अच्छी तरह से और टाइट जोड़ लें। ड्यूपलेट की किसी एक लूज नैक को एक हाफ नॉट में लपेटें। ऐसा करने से आपको एक ट्रिप्लेट (triplet) मिल जाएगा। [२]
    • बलून का रबर के जैसा मटेरियल काफी अच्छा खिंचाव देगा, इसलिए आपको आपकी नैक पर डबल नॉट बांधने की कोई जरूरत नहीं।
  4. एक क्वेड क्लस्टर बनाने के लिए 2 ड्यूपलेट्स को एक साथ ट्विस्ट करें: सबसे पहले, ड्यूपलेट की एक पेयर बाँधें। फिर, किसी एक ड्यूपलेट की नैक को दूसरे के ऊपर रखें और बलून को नीचे दबाएँ, ताकि ये अब एक क्रॉस शेप तैयार कर लें। फाइनली, दोनों ही ड्यूपलेट से दोनों साइड पर एक बलून को पकड़ें और पेयर को अपोजिट डाइरैक्शन में दो बार तब तक ट्विस्ट करें, जब तक कि बलून फ्लेट नहीं आ जाते। [३]
    • अगर आप आपके क्वेड को एक थ्री-डाइमैन्शनल शेप देने के लिए, ड्यूपलेट को एक और हाफ ट्विस्ट भी दे सकते हैं।
    • अपने ड्यूपलेट को बनाने के लिए एक जैसे कलर के दो गुब्बारों का इस्तेमाल करें, लेकिन हर एक ड्यूपलेट के एक अलग कलर को चुनें। जिसके बाद में आपके गुब्बारों के क्लस्टर में एक बैलेंस टू-टोन लुक आ जाएगा।
  5. 5 गुब्बारों का एक क्लस्टर बनाने के लिए ड्यूपलेट को ट्रिप्लेट के साथ बाँधें: ड्यूपलेट्स के गुब्बारों को ट्रिप्लेट्स में मौजूद जगह में डालें और गुब्बारों को एक-दूसरे के चारों ओर 2 से 3 बार रोटेट करें। जब आप ऐसा करते हैं, नैक बलून को एक साथ टाइट जोड़कर एक साथ ट्विस्ट हो जाएंगी। [४]
    • आप चाहें तो इसी तरह से तब तक ड्यूपलेट्स से ट्रिपलेट्स को बांधकर आपके क्लस्टर को अपनी मर्जी से कितना भी बड़ा बना सकते हैं, जब तक कि आपके पास में और बलून एड करने की जगह खत्म नहीं हो जाती।
    • एक खूबसूरत बलून फ्लॉवर बनाने के लिए 5 पैटर्न गुब्बारों को एक प्लेन कलर के ड्यूपलेट के साथ में खत्म करें। [५]
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक बलून बैनर बनाना (Assembling a Balloon Banner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप कितने गुब्बारों का इस्तेमाल करेंगे, ये इस बात पर डिपेंड करेगा कि आप आपके बैनर को कितना बड़ा बनाना चाहते हैं। एक 10 फीट (3.0 m) बैनर के लिए, आपको करीब 72-100 गुब्बारों की जरूरत पड़ेगी। [६]
    • मल्टी कलर बैनर बनाने के लिए, आपके चुने हुए हर एक कलर में एक समान मात्रा के गुब्बारों को फुलाएँ।
    • गुब्बारों के साइज को बदलने से आपके बैनर में एक अच्छी विजुअल अपील आएगी। [७]
  2. अपने गुब्बारों को क्वेड क्लस्टर में इकट्ठा करें: एक नैक को दूसरे पर दो बार रैप करके और नैक को हाफ नॉट में बांधकर गुब्बारों से ड्यूपलेट बनाएँ। 2 ड्यूपलेट्स को एक क्रॉस शेप में अरेंज करें और पेयर को अपोजिट डाइरैक्शन में ट्विस्ट करके इन्हें एक साथ सिक्योर कर लें। [८]
    • ये क्लस्टर आपके बलून के लिए एक बेसिक शेप प्रोवाइड करेंगे, जिनसे आपका बैनर तैयार होगा।
  3. एक मजबूत धागे या फिशिंग लाइन के साथ एक सिलाई की सुई को थ्रेड करें: धागे के सिरे को सुई के छेद में से निकालें, फिर उसे बांध लें। बाकी की स्पूल या रील को तब तक खोलें, जब तक कि ये धागा आपके बैनर के लिए एक सही लंबाई का नहीं हो जाता। [९]
    • एक रेगुलर सुई की बजाय एक ब्लंट या कम धार की टेपेस्ट्री नीडल का इस्तेमाल करने के बारे में सोचें। न केवल इनसे आपकी उंगली पर चुभने की संभावना कम रहेगी, बल्कि आपको सुई से गलती से अपने गुब्बारों के फूटने के बारे में भी चिंता नहीं करना पड़ेगी।

    सलाह: 18 से 20 क्वेड्स के बने एक बैनर के लिए, करीब 8–10 फीट (2.4–3.0 m) की फिशिंग लाइन का इस्तेमाल करने का प्लान करें।

  4. सुई के सिरे को आपके पहले क्लस्टर की नैक में से निकालें: नीडल को हर एक नॉट के नीचे के एक्सट्रा मटेरियल में से निकालें। आपको टेपेस्ट्री नीडल को मटेरियल में डालने के लिए थोड़ा ज्यादा फोर्स की जरूरत पड़ेगी। जैसे ही आप धागे के पहले क्लस्टर में से सुई को निकाल लें, अगले के लिए जगह बनाने के लिए इसे नीचे स्लाइड करें। [१०]
    • सावधान रहें। अगर आपका हाथ स्लिप हो जाता है, तो आप कई सारे गुब्बारों को फोड़ देंगे!
    • अच्छा होगा कि आप आपके गुब्बारों को एक टेबल या काउंटरटॉप पर रखें, ताकि आप जब सुई के ऊपर काम करें, तब ये स्थिर बने रहें।
  5. अपने बैनर को एक्सटैंड करने के लिए और भी क्लस्टर थ्रेड करते जाएँ: गुब्बारों को फैलने के लिए हर एक क्लस्टर के बीच में करीब 5 से 6 इंच (130–150 mm) की स्पेस छोड़े जाएँ। समय बचाने के लिए, किसी हेल्पर से गुब्बारों के क्लस्टर को बांधने में आपकी मदद करने और उन्हें पकड़ने का कहें, ताकि आप उन्हें आपके बैनर में स्लाइड कर पाएँ। [११]
    • रेनबो के कलर के साथ अपने बैनर को पैटर्न करें या फिर ऑल्टर्नेटिंग कॉम्प्लीमेंट्री कलर्स ट्राई करें, जो आपके इवैंट के लिए परफेक्ट बैठे, जैसे क्रिसमस के लिए रेड और ग्रीन और हेलोवीन के लिए ब्लैक और ऑरेंज।
  6. अपने बैनर को कंप्लीट करने के बाद धागे के सिरे को काटकर अलग कर दें: जैसे ही आप आपके बलून बैनर के लुक के साथ खुश हो जाएँ, फिर एक कैंची से धागे के सिरे को रील पर से काटकर हटा दें। आपको धागे के किसी भी सिरे को बांधने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये बलून के मटेरियल के बीच में दबा होगा, इसलिए इसके खुलने या निकालने के चांस कम रहेंगे।
    • अपने बैनर के साइड पर 3–4 इंच (7.6–10.2 cm) एक्सट्रा धागा निकला रहने दें। ये एक्सट्रा धागा टाँगने के लिए काम आएगा। साथ ही अगर गुब्बारे खिसक भी जाएंगे, तो ये बैनर को अलग होने से भी रोकने में मदद करेगा।
  7. अपने बलून बैनर को टेप या वॉल हुक्स की मदद से टांगें: अपने बैनर को अपनी मनचाही लोकेशन में रखें और उसे वहाँ पर रोके रखने के लिए दोनों सिरों पर टेप की एक पट्टी चिपका दें। गिरने से रोकने के लिए या फिर बंच इफेक्ट क्रिएट करने के लिए धागे के बीच के भाग पर जरूरत के अनुसार एक्सट्रा पट्टी चिपका दें। इसे लटकाने के तरीके में बाद में कुछ और बदलाव के लिए धागे को एढेसिव वॉल हुक्स पर रोकना भी एक और अच्छा ऑप्शन होगा। [१२]
    • अपने बलून बैनर को दीवार पर लटकाएँ या एक डेकोरेटिव आर्क की तरह डोरवे पर टांगें या इसे बार या काउंटरटॉप के अंडरसाइड पर लगाएँ या फिर खंभे के बीच में कुछ कलर एड करने के लिए लटकाएँ, जैसा आप चाहें, उस तरीके से इसे डेकोरेट करें। [१३]
    • बैनर के किसी भी पार्ट को ऐसी किसी भी चीज के संपर्क में न आने दें, जिसकी वजह से बलून फूट जाएँ, जैसे कि नुकीले कोने या फिर नुकीली लकड़ी।

सलाह

  • अगर आपका बलून बैनर दिखने में ज्यादा इंप्रेसिव नहीं है, तो खाली स्पेस को भरने के लिए दो बड़े बलून के बीच में एक छोटा गुब्बारा हॉट ग्लू करें और उसे थोड़ा और खूबसूरत बनाएँ।
  • अपने बलून क्लस्टर को थोड़ा सजावटी प्रजेंटेशन देने के लिए, हर एक क्लस्टर के बेस के नजदीक स्ट्रीमर्स या आर्टिफ़िशियल फ्लॉवर डाल दें।
  • बलून बैनर बनाने के लिए यूज किए तरीके को आप रिंग, बेसिक शेप्स और लंबे, फ्लोइंग माला बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

बलून क्लस्टर बनाना

  • कई कलर के गुब्बारे
  • हीलियम टैंक (ऑप्शनल)

एक बलून बैनर बनाना

  • कई कलर के गुब्बारे
  • सिलाई या टेपेस्ट्री नीडल
  • धागा
  • कैंची
  • टेप
  • हीलियम टैंक (ऑप्शनल)
  • फिशिंग लाइन (ऑप्शनल)
  • एढेसिव वॉल हुक (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?