आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पैसे बचाना शुरू करने की कोई उम्र नहीं होती! एक पिगी बैंक आपके पैसों के एक सुरक्षित जगह पर इकट्ठे रखने की पुष्टि करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। भले ही एक पिगी बैंक खरीदना सबसे आसान होता है, ऐसा कुछ नहीं है, जो आपको आपका अपना पिगी बैंक बनाने से रोक सके। होममेड पिगी बैंक बनाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं और इन्हें आपके घर में पहले से मौजूद चीजों से बनाया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

प्लास्टिक बॉटल का इस्तेमाल करना (Using a Plastic Bottle)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी प्लास्टिक बॉटल को रेगुलर टैप वॉटर से धो लें: आपके पिगी को कितना बड़ा या छोटा होना चाहिए, इसकी कोई पहले से तय सीमा नहीं है, लेकिन आपको एक करीब 500 से 1000 मिलीलीटर के बीच की बॉटल को चुनने के बारे में सोचना चाहिए। उसे पानी से धो लें और फिर उसे 10 मिनट के लिए रखा रहने दें, ताकि वो अच्छे से सूख जाए। [१]
    • बॉटल कैप को बॉटल पर लगा रहने दें: ये पिग के स्नाउट (मुँह के सामने वाले हिस्से) के रूप की तरह काम करेगा।
  2. Watermark wikiHow to पिगी बैंक बनायें
    एक बॉक्स कटर से एक 1 इंच (2.5 cm)-लंबा कट करके, सिक्के डालने वाला हिस्सा काटें: किसी एडल्ट की मदद से अपनी बॉटल के लंबे हिस्से के किसी एक साइड के बीच में एक बड़े सिक्के को डालने लायक जगह का कट मारें। आप आपके पिगी बैंक में जिस सबसे बड़े सिक्के को डालने का प्लान कर रहे हैं, सिक्के के इस स्लॉट को उस साइज से हल्का सा बड़ा काटें। [२]
    • एक Rs.5 के इंडियन कोइन को डाल पाने के लिए, कोइन स्लॉट को कम से कम 1 inch (2.5 cm) लंबा होना चाहिए।
  3. बॉटल के कोइन स्लॉट के अपोजिट साइड पर पैर जोड़ दें: कैंची की मदद से एक कार्टन से 4 एग-होल्डर काटें। फिर किसी एडल्ट से लो-हीट हॉट ग्लू गन (glue gun) से, एग-होल्डर के चारों तरफ ग्लू लगाकर, उन्हें बॉटल पर लगाने का कहें। फाइनली, पैरों को कोइन स्लॉट के अपोजिट साइड पर चिपका दें। [३]
    • जब पिग उसके नए पैरों पर खड़ा हो, तब कोइन स्लॉट को ऊपर की तरफ नजर आना चाहिए।
  4. अब, आपको बेसिक पिग शेप मिल गया है, इसलिए अब अपने इस क्रिएशन के साथ में कुछ कलाकारी दिखाने का समय है! एक पिंक पाइप क्लीनर को स्पाइरल में घुमाकर एक पूंछ बनाएँ। ब्लैक मार्कर से पिग के स्नाउट पर नोस्ट्रिल्स बनाएँ। पिंक पेपर या फेल्ट (Felt) से 2 ट्राएंगल बनाएँ और उन्हें कान की तरह चिपका दें। [४]
    • आप हॉट ग्लू से पिग के चेहरे पर गूगली आइ बनाकर या फिर ड्रॉ करके, काटकर और खुद ही आँखें चिपकाकर, पिग की आँखें बना सकते हैं।

    चेतावनी : इनमें से ज़्यादातर चीजों को को एड करने के लिए एक हॉट ग्लू गन की जरूरत पड़ेगी, इसलिए इस हिस्से के ऊपर काम करते हुए अपने साथ में किसी एडल्ट को रखने की पुष्टि कर लें।

विधि 2
विधि 2 का 3:

एक मेसन जार पिगी बैंक बनाना (Making a Mason Jar Piggy Bank)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप अभी केवल शुरुआत ही कर रहे हैं, तो पहले एक 500 ml मेसन जार चुनें: ज्यादा सेविंग करने के लिए, एक ऐसा मेसन जार चुनें, जो करीब 2 लीटर या 4 लीटर का हो। अगर आपके घर में मेसन जार नहीं है, तो आप ऑनलाइन एक ऑर्डर कर सकते हैं या फिर किसी एक लोकल क्राफ्ट स्टोर से एक जार खरीद सकते हैं। आपको जो भी जार मिले, उस पर एक लिड होना चाहिए। [५]
    • अगर आपके पास मेसन जार नहीं है, तो एक स्पघेटी (spaghetti) सॉस जार का इस्तेमाल करें। जार से पिगी बैंक बनाने के पहले उसे अच्छे से धोने की पुष्टि कर लें। आप उसे डिशवॉशर में डाल सकते हैं।
  2. अपने जार पर मौजूद लेबल को साबुन और पानी से धोकर निकाल दें: आपको आपके इस नए पिगी बैंक में कोइन्स डालना शुरू करने के पहले, उसके लेबल को हटा देना चाहिए। ऐसा करने के लिए, सबसे पहले, अपनी उँगलियों से खींचकर ज्यादा से ज्यादा लेबल को निकाल लें। फिर, एक स्पंज पर कुछ बूंदें साबुन की डालें और फिर जार को थोड़े गुनगुने पानी के नीचे रखकर धो लें। जैसे ही पानी लेबल पर जाए, स्पंज की मदद से लेबल को पूरा निकालने के लिए पेपर के ऊपर ज़ोर से रगड़ें। [६]
    • जार को कुछ 15 से 20 मिनट के लिए रखा रहने दें, ताकि वो सूख सके। जार के सूखने के बाद, आप उसे एक पिगी बैंक की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं!
  3. Watermark wikiHow to पिगी बैंक बनायें
    आप जार में जिस सबसे बड़े कोइन को डालना चाहते हैं, बॉक्स कटर की मदद से लिड में उसके फिट आने लायक एक कट करें। एक रेगुलर Rs.5 के कोइन के लिए इस स्लॉट को कम से कम 1 इंच (2.5 cm) लंबा होना चाहिए।
    • अगर आप बॉक्स कटर का इस्तेमाल करने को लेकर कम्फ़र्टेबल फील नहीं कर रहे हैं, तो आप असल में बाहर जाकर, एक पहले से कटी हुई लिड खरीदकर ला सकते हैं। ये लिड्स आपके लोकल क्राफ्ट स्टोर में उपलब्ध होती हैं।
  4. Watermark wikiHow to पिगी बैंक बनायें
    जार के ऊपर “पिगी बैंक (piggy bank)” या फिर ऐसा ही और कुछ लिखें और उसे एक सेफ जगह पर रख दें। मेसन जार इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा हिस्सा ये है कि आप जार को खोले बिना ही, लगातार आपके द्वारा सेव किए जा रहे पैसों का हिसाब रख सकते हैं। [७]
    • आपको अपने जार को सेफ भी रखना है, लेकिन उसे अपने घर की किसी ऐसी जगह पर रखें, जहां से उस तक पहुँचना आसान हो।

    सलाह : जार के पूरे भरने के पहले लोगों को उसे खोलने से रोकने के लिए, लिड को टेप लगाकर बंद कर दें।

  5. इस स्टेप को पूरा करने के कई तरीके मौजूद हैं, क्योंकि ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप आपके पिगी बैंक को कैसा बनाना चाहते हैं! अपने जार के चारों तरफ एक वैशी (washi tape) के नाम से मशहूर कलरफुल, डेकोरेटिव टेप को लगाना और जो हिस्से कवर नहीं हो रहे हैं, उन पर स्टिकर लगाना, एक और तरीका है। फिर, कुछ पफ़ी पेंट लें और ग्लास जार के ऊपर आपका नाम या कोई और डिजाइन बना दें। [८]
    • आप वैशी टेप, स्टिकर्स और पफ़ी पेंट को आपके लोकल क्राफ्ट्स स्टोर से खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी ले सकते हैं।
    • पफ़ी पेंट करने के पहले जार के ऊपर टेप और स्टिकर्स लगा लें। फिर, जब आप उसे पेंट कर लें, फिर जार को 6 घंटे के लिए रखा रहने दें, ताकि वो पूरी तरह से सूख जाए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पैपियर-मर्शै के साथ बनाना (Working with Papier-Mâché)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पिगी बैंक बनायें
    एक ऐसा छोटा पॉट ले आएँ, जिसमें करीब 2 लीटर तक उबला पानी आ सके। फिर, एक मीडियम साइज का पॉट लाएँ, जिसमें कम से कम 4 लीटर तक पानी बन सके और उसका डायमीटर 8 इंच (20 cm) का हो। ये आपका पेस्ट मिक्स करने का पॉट होगा। अपने पेस्ट मिक्सिंग पॉट में 1 कप (240 mL) आटा और 1 कप (240 mL) पानी अच्छे से मिला लें। आपके छोटे पॉट में स्टोव पर 4 कप (950 mL) पानी उबालें और उसमें आटे और पानी के मिक्स्चर को मिला लें। इसे करीब 3 मिनट तक गरम होने दें और फिर 15 मिनट के लिए ठंडा होने रख दें। स्टोव इस्तेमाल करने के लिए किसी एडल्ट की मदद की मांग करें। [९]
    • आप चाहें तो एक मिक्स होने वाला पैपियर-मर्शै (papier-mâché) पेस्ट खरीद सकते हैं, लेकिन इसे घर पर तैयार करना भी बहुत आसान है। इसके अलावा, आप इसे करते हुए भी कुछ पैसे की बचत कर लेंगे।
  2. Watermark wikiHow to पिगी बैंक बनायें
    पैपियर-मर्शै बनाने के लिए, न्यूज़पेपर को दो बार क्रंपल करें (मोड़ें-सिकोड़ें): न्यूज़पेपर की कुछ शीट्स और ब्राउन पेपर बैग्स ले आएँ। उन्हें एक टाइट बॉल में मोड़ें, फिर खोलें और फिर एक बार फिर से ऐसा ही करें। ये ग्लू को पेपर में अच्छे से पूरा सोखने में मदद करेगा। ऐसा करने के बाद, पेपर को 1 इंच (2.5 cm) के स्क्वेर्स में काट लें। [१०]
    • आप चाहें तो बचर पेपर (butcher paper) भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
  3. आप आपके पिगी बैंक को जिस साइज का बनाना चाहते हैं, उसे उतना ही बड़ा फुलाएँ। जब गुब्बारा आपके चाहे साइज का हो जाए, तब उसे बाँध दें। [११]
    • आपके गुब्बारे का कलर चाहे जो भी हो, चलेगा, क्योंकि ये केवल पैपियर-मर्शै को ऊपर का स्ट्रक्चर देगा और ये असल में नजर भी नहीं आएगा।
  4. Watermark wikiHow to पिगी बैंक बनायें
    पेपर के पीस के दोनों साइड्स को आपके द्वारा बनाए आटे के पेस्ट से गीला कर लें और उसे पिग पर लगाएँ। पेपर को चिपके रहने के लिए भरपूर पेस्ट लगाएँ, लेकिन इतना भी नहीं, कि वो बहना शुरू हो जाए। पेपर को पिग (गुब्बारे) के ऊपर लगाएँ और स्पेस को एक-समान रूप से ढँक दें। पेपर सिर्फ 15 मिनट में सूख जाएगा। आपके पिग के ऊपर पैपियर-मर्शै की 3 लेयर लगाएँ। [१२]
    • जब आप लेयर्स लगा लें, फिर गुब्बारे को अपने घर के अच्छी लाइट वाले, भरपूर हवा वाले एरिया में 2 दिनों के लिए रखा रहने दें, ताकि वो अच्छी तरह से सूख जाए।

    सलाह : अगर आप हर एक लेयर को लगाने के पहले, उसे सूखने देंगे, तो आपका पिगी बैंक और भी मजबूत बनेगा। इसीलिए आपको हर लेयर्स को लगाने के बीच में 15 मिनट का इंतज़ार करना चाहिए।

  5. Watermark wikiHow to पिगी बैंक बनायें
    बॉक्स कटर की मदद से कम से कम 1 इंच (2.5 cm) लंबा कोइन स्लॉट काटने के लिए बॉक्स कटर का इस्तेमाल करने के लिए एक एडल्ट की मदद लें, ताकि आप उसमें एक स्टैंडर्ड इंडियन कोइन आसानी से फिट कर सकें। अगर आप आपके पिगी बैंक में बड़ा कोइन रखना चाहते हैं, तो फिर आपको उस स्लॉट को करीब 1.5 इंच (3.8 cm) लंबा बनाना चाहिए। क्योंकि पैपियर-मर्शै बहुत नाजुक हो सकता है, इसलिए काटने के पहले, उसे एक पेन से मार्क कर लें। [१३]
    • आप इस छेद का इस्तेमाल गुब्बारे को पिगी बैंक से बाहर निकालने के लिए भी कर सकते हैं। जब आपका काम हो जाए, तब आप गुब्बारे को फेंक सकते हैं।
  6. Watermark wikiHow to पिगी बैंक बनायें
    कैंची की मदद से एक पेपर एग कार्टन से 5 सेक्शन काट लें। इन सभी चीजों को ग्लू गन की मदद से गुब्बारे की सही जगह पर चिपकाने में के लिए किसी एडल्ट की मदद लें। एग होल्डर्स की किनारों को हॉट ग्लू के साथ लाइन करें और फिर उन चारों को कोइन स्लॉट के अपोजिट पैपियर-मर्शै बलून के साइड में लगा दें। आपने जिस भी साइड को अपने पिगी बैंक के सामने के हिस्से के रूप में रखने का चुना है, नोज की उसी साइड के बीच में रखें। [१४]
    • पिगी बैंक को उसके पैरों पर रखें, ताकि ग्लू सेट हो सके और उसे सजाने के पहले 30 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।
  7. Watermark wikiHow to पिगी बैंक बनायें
    पिगी बैंक की बॉडी को स्प्रे या एक्रिलिक पेंट से सर्फ़ेस को एक-समान कोट करे हुए, पेंट करें। फिर, एक पिंक पाइप क्लीनर को स्पाइरल करते हुए पूंछ बना लें और किसी एक एडल्ट की मदद से उसे पिग के बॉटम पर हॉट ग्लू करने के लिए बोलें। आप चाहें तो पिग के चेहरे पर गूगली आँखें ग्लू करते हुआ या फिर ड्रॉ करके, या काटकर और आँखों को ग्लू करके भी ऐसा कर सकते हैं। आखिर में, डिजाइन आपकी ही चॉइस है। [१५]
    • दूसरे डेकोरेशन के आइडिया में ब्लैक मार्कर से पिग के स्नाउट के ऊपर नोस्ट्रिल्स बनाना और पिंक पेपर या फेल्ट से 2 ट्राएंगल काटकर, उन्हें ग्लू से कान की तरह चिपका सकते हैं।
    • अगर आप पेंट इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप मार्कर के जारिए पिगी बैंक की बॉडी को कलर कर सकते हैं।

चेतावनी

  • जब सारे सिक्के निकालने का समय आएगा, तब आपको पिगी बैंक के एक पीस को करना पड़ेगा। अगर आपने कोइन निकालने का कोई रास्ता बनाए बिना केवल कोइन स्लॉट को ही बनाया है, तो ऐसे में आपको आपके पिगी बैंक से कुछ भी निकालने के लिए, उसे काटना पड़ेगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

प्लास्टिक बॉटल का इस्तेमाल करना

  • खाली प्लास्टिक बॉटल
  • बॉक्स कटर
  • कैंची
  • लो-हीट हॉट ग्लू गन
  • पेपर एग कार्टन
  • पाइप क्लीनर
  • मार्कर्स
  • एक्रिलिक पेंट
  • गूगली आइज (Googly eyes)
  • कंस्ट्रक्शन पेपर
  • फेल्ट (Felt)

एक मेसन जार पिगी बैंक बनाना

  • मेसन या स्पघेटी सॉस जार
  • बॉक्स कटर
  • लेबल्स
  • टेप
  • वैशी टेप (Washi tape)
  • पेन या पेंसिल
  • पफ़ी पेंट (Puffy paint)
  • स्टिकर्स

पैपियर-मर्शै इस्तेमाल करना

  • आटा
  • ग्लू
  • पानी
  • गुब्बारे का बैग
  • पेस्ट मिक्स करने के लिए पॉट
  • न्यूज़पेपर
  • ब्राउन पेपर बैग्स या बचर पेपर
  • पेपर एग कार्टन
  • बॉक्स कटर
  • लो-हीट हॉट ग्लू गन
  • पाइप क्लीनर
  • गूगली आइज
  • मार्कर्स
  • कैंची
  • स्प्रे या एक्रिलिक पेंट
  • पेन या पेंसिल

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

पिगी बैंक बनाने के लिए, सबसे पहले एक टॉयलेट पेपर रोल के ऊपर पेपर के एक टुकड़े को चिपकाकर शुरुआत करें। आखिरी में बचने वाले एक्सट्रा पेपर को रोल के सिरों पर अंदर मोड़ दें। फिर, एक कार्ड से 2 सर्कल, कानों के लिए 2 ट्राएंगल शेप और नाक के लिए एक ओवल और एक छोटा सा रेक्टेंगल काटें। सर्कल को रोल के दोनों सिरों पर ग्लू से चिपका दें। जब दोनों सिरों पर सर्कल अच्छे से चिपक जाएँ, फिर नाक को बनाएँ और किसी एक सर्कल के ऊपर जोड़ दें। नाक के ऊपर आपकी पसंद के किसी भी कलर से पिग के चेहरे को बनाएँ और दोनों साइड पर कान चिपका दें। फाइनली, एक बॉक्स कटर की मदद से आपके पिगी बैंक के ऊपर एक इतना बड़ा छेद बना लें, जिसमें से एक सिक्का फिट होकर निकल सके।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?