आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके घर में किसी खास हिस्से में मौजूद पिस्सूओं को पकड़कर उन्हें नष्ट करने के लिए पिस्सू ट्रैप (Flea Trap) का इस्तेमाल करना एक उत्तम तरीका है। आसानी से उपलब्ध होने वाले कुछ साधारण वस्तुओं और सामग्री का इस्तेमाल करके आप घर पर ही एक पिस्सू ट्रैप तैयार कर सकते हैं। यह याद रखने की आवश्यकता है कि, भले ही पिस्सू ट्रैप आपके आस-पास के क्षेत्र में मौजूद पिस्सूओं को मारने में उपयोगी है, परंतु ट्रैप को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए उसे अन्य फ्ली कंट्रोल मेथड के साथ इस्तेमाल करना आवश्यक है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डिश सोप का इस्तेमाल करके ट्रैप तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ्ली ट्रैप बनाने के लिए कुकी शीट, प्लास्टिक के चौड़े ढक्कन वाले कंटेनर, प्लेट और पाई प्लेट जैसी वस्तुओं का इस्तेमाल करना एक उत्तम विचार हैं। आपको फ्ली ट्रैप या पिस्सू ट्रैप बनाने के लिए चौड़ी सतह वाले और छोटे किनारे वाले कंटेनर का चुनाव करने की आवश्यकता होगी। [१]
    • एक उथले तसले का इस्तेमाल करके आप जितने चाहे उतने पिस्सू ट्रैप कर सकते हैं, क्योंकि ऐसे बर्तन पिस्सूओं को ट्रैप के अंदर आने में बाधा नहीं डालेंगे।
  2. पानी में 1 से 2 बड़े चम्मच (15 से 30 मिलीलीटर) लिक्विड डिश सोप मिलाएं। चम्मच या अपनी उंगलियों से पानी को खंगालें ताकि डिश सोप पानी में अच्छे से घुल जाएं।
    • चूंकि पिस्सू वजन में बहुत हल्के होते हैं, वह साधे पानी में नहीं डुबेंगे क्योंकि पानी का सतह या पृष्ठ तनाव (Surface Tension) इनसे अधिक होता है। पानी में लिक्विड सोप मिलाने से पानी का सतह या पृष्ठ तनाव (Surface Tension) कम हो जाएगा। जब पिस्सू पानी की तरफ आकर्षित होकर उसमें गिरेंगे, तब वह पानी में डुब जाएंगे। [२]
    • ट्रैप को अधिक प्रभावकारी बनाने के लिए आप पानी में अलका सेल्ट्ज़र (Alka Seltzer) मिला सकते हैं।
  3. घर पर बनाएं पिस्सू ट्रैप में पिस्सूओं को आकर्षित करने की क्षमता नहीं होती है, इसलिए ट्रैप को घर की ऐसी जगह पर रखना उचित होगा जहाँ पिस्सू मौजूद है। फर्श पर टॉवल बिछाएं ताकि ट्रैप का पानी नीचे न गिरें, और टॉवल के ऊपर ट्रैप को रखें। यदि आवश्यकता हो, तो अलग-अलग कमरों के लिए अलग-अलग ट्रैप तैयार करें। संभवतः पिस्सू निम्नलिखित जगह पर मौजूद होते हैं:
    • कार्पेट और कंबल
    • पालतू जानवरों के सोने की जगह
    • खिड़कियाँ, दरवाजे और खाने की वस्तुओं के नजदीक
    • तकिए और फर्नीचर के आसपास
    • पालतू जानवर के प्लेटेस के आसपास
    • पर्दों के पास
  4. सूर्यास्त के कुछ घंटे पहले पिस्सू एक्टीव हो जाते हैं और पूरी रात एक्टीव रहते हैं, इसलिए उन्हें ट्रैप करने का उचित समय रात है। ट्रैप बिछाने के बाद, उसे पूरी रात बिना हिलाएं एक ही जगह पर रखें। हो सके तो बच्चों और अपने पालतू जानवर को उस जगह से दूर रखें।
  5. हर रोज ट्रैप का पानी फेंक दें और ताजा पानी उसमें डालें: हर सुबह, ट्रेप में मरे पड़े पिस्सूओं को जाँचें। यदि ट्रैप में पिस्सू मरे पड़े हैं, तो उस पानी को फेंक दें और बर्तन को धो लें। फिर बर्तन में ताजा पानी डालें, और थोड़ा लिक्विड डिश सोप मिलाएं, फिर दोबारा ट्रैप को टॉवल पर पूरी रात रखें।
    • जब तक पिस्सू नष्ट नहीं हो जाते, तब तक हर रात यही प्रक्रिया दोहराएं। [3]
विधि 2
विधि 2 का 3:

पिस्सूओं को ट्रैप की तरफ आकर्षित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ट्रैप के बगल में एक डायरेक्शनल या टेबल लैंप जलाएं। सोने से पहले लैंप को ऑन करें और ट्रैप को ऐसी पोज़िशन करके रखें कि लैंप की रोशनी ट्रैप के अंदर तक गिरें। पिस्सू रोशनी और गर्माहट की तरफ आकर्षित हो जाएंगे, और जब वह रोशनी की तरफ बढ़ेंगे, तब वह सीधे ट्रैप में गिरेंगे।
    • ट्रैप की तरफ पिस्सूओं को आकर्षित करने के लिए, अत्यंत रोशनी वाले या अन्य उष्मा वाले बल्ब का इस्तेमाल करें ताकि अधिक पिस्सू ट्रैप की तरफ आकर्षित हो सकें।
    • सुनिश्चित कर लें कि लैंप स्थिर है और वह पानी में गिरने की संभावना नहीं है। इस तरह के आकर्षित करने वाले बल्ब का इस्तेमाल केवल कमरे के अंदर ही करें जहाँ आप कमरे का दरवाजा बंद कर सकते हैं। और घर के सदस्यों और अपने पालतू जानवर को इस तरह के लैंप की रोशनी से दूर रखें।
  2. कुछ कारणों की वजह से, अन्य रंग की रोशनी के मुकाबले पिस्सू पीले-हरे रंग की रोशनी की तरफ दुगुनी मात्रा में आकर्षित होते हैं। आप पीले या हरा रंग का लैंप या बल्ब इस्तेमाल करके या साधारण लैंप पर पीले या हरे रंग का फिल्टर पेपर लगाकर लैंप को अधिक प्रभावकारी बना सकते हैं। [4]
    • आप डिपार्टमेंट स्टोर या सूपरस्टोर से रंगीन रोशनी वाले लाइट बल्ब खरीद सकते हैं।
    • फिल्टर पेपर को आप कैमरा और अन्य आर्ट सप्लाई स्टोर से खरीद सकते हैं।
  3. पिस्सूओं को ट्रैप की तरफ आकर्षित करने के लिए आप टी लाइट कैंडल (tea light candle – जो मेटल के छोटे कप में बनाएं होते है) का इस्तेमाल करके रोशनी औऱ उष्मा निर्माण कर सकते हैं। टी लाइट कैंडल या वोटिव कैंडल या प्रेयर कैंडल को ट्रैप के बीचो-बीच रखें, और सोने से पहले कैंडल को जलाएं। जैसे ही पिस्सू रोशनी की तरफ आकर्षित होंगे वह ट्रैप में गिरकर डुब जाएंगे। [5]
    • ट्रैप को दीवार, पर्दों औऱ अन्य जलनशील वस्तुओं से दूर रखें।
    • हमेशा कैंडल या मोमबत्ती जलाते समय अधिक सावधानी बरतें।
    • जब मोमबत्ती जलाएंगे तो घर के अन्य सदस्यों को या अपने पालतू जानवर को कमरे में न जाने दें, आप चाहे तो कमरे का दरवाजा बंद कर दें।
  4. घर के अंदर रखने वाले पौधे (indoor plant) को ट्रैप के बगल में रखें: पिस्सू कार्बन डाइऑक्साइड की तरफ आकर्षित होते हैं, और पिस्सू द्वारा पोषक खोजने की प्रक्रिया का यह एक हिस्सा है। चूंकि पौधे रात में कार्बन डाइऑक्साइड निस्तारित करते हैं, ट्रैप के बगल में एक पौधा रखने से पिस्सूओं को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। [6]
    • निष्क्रिय पिस्सू प्यूपा कार्बन डाइऑक्साइड (carbon dioxide) के लिए विशेष रूप से सेंसिटिव (sensitive) होते हैं, इसलिए इससे पहले कि वे अंडे दें युवा पिस्सू को पकड़ने का यह एक शानदार तरीका हो सकता है। [7]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने घर को पिस्सू मुक्त रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पिस्सूओं को घर के अंदर तक लाने में आपके पालतू जानवरों का बहुत बड़ा हाथ होता है, इसलिए पालतू जानवरों को साफ़-सुधरा रखने से पिस्सूओं के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी। [8] पालतू जानवरों का ख्याल रखने के लिए निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें:
    • पालूतू जानवर के गले से लेकर पूँछ तक मौजूद फर (fur) की कंघी करें
    • हर बार कंघी घुमाने के बाद हेअर ब्रश को साबुन वाले पानी में खँगालें ताकि पिस्सू मर जाएं
    • कंघी करने के बाद, पालतू जानवरों को होज़ (hose) पाइप की मदद से या टब में बिठाकर नहलाएं
    • पालतू जानवर के फर पर पिस्सू को कंट्रोल करने वाला शैंपू लगाएं और घिसकर झाग आने दें
    • कुछ मिनट के लिए शैंपू को फर पर लगा रहने दें
    • पालतू जानवरों को पानी से अच्छी तरह नहलाएं
    • वसंत ऋतु, गर्मियों में और पतझड़ के मौसम में इसी प्रक्रिया को दोहराएं
  2. एडल्ट पिस्सू, उनके अंडे, लार्वा और प्यूपा आपके घर में लगभग कहीं पर भी छिप सकते हैं, इसलिए सप्ताह में तीन से चार बार वैक्यूम करना आवश्यक है। एक अच्छे वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें जो घर के हर कोने और छेद से पिस्सू और उनके अंडों को निकालने में सक्षम है। [9] पहुँचने में मुश्किल वाले हिस्से के लिए वैक्यूम क्लीनर के ब्रश और नोज़ल अटैचमेंट का इस्तेमाल करें।
    • फर्श, कार्पेट, साइडबोर्ड, फर्नीचर, खिड़कियों के आस-पास वैक्यूम करें, और विशेष कर ऐसी जगह के आस-पास वैक्यूम करें जहाँ आपके पालतू जानवर अधिक समय बिताते हैं।
    • बैग-स्टाइल वैक्यूम से वैक्यूम करने के बाद, बैग को निकाल दें, उसे एक प्लास्टिक बैग में डालकर कसकर बंद करें, और तुरंत घर से बाहर फेंक दें।
  3. पिस्सू और अंडे वॉशिंग मशीन और ड्रायर में नष्ट हो जाएंगे, इसलिए वॉशिंग मशीन में धुलने वाली लॉन्ड्री को वॉशिंग मशीन में और हाथ से धोने वाली लॉन्ड्री को हाथ से धो लें। लॉन्ड्री को धोने के लिए, वॉशर और ड्रायर को अधिक गर्म पानी और सबसे अधिक तापमान की सेंटिंग पर सेट करें। [10] लॉन्डी में निम्नलिखित वस्तुएं शामिल हैं:
    • कंबल
    • चादर
    • तकिए के गिलाफ
    • तकिए
    • जूते
    • कपड़े
    • पालतू जानवर के खिलौने
    • पालतू जानवर के लिए इस्तेमाल होने वाले बर्तन
    • तौलिए या टॉवल
  4. यदि आप सारे पिस्सू और उनके अंडों को नष्ट करने में नाकामयाब हो गए, तो उनका संक्रमण कई महीनों तक रह सकता है। जिद्दी संक्रमण के लिए, इन्सेक्ट ग्रोथ रेगुलेटर के साथ पय्रेथ्रिन-युक्त (pyrethrin-based) कीटनाशक जैसे अल्ट्रासिड (Ultracide) या ऑनस्लॉट (Onslaught) का इस्तेमाल करें। कीटनाशक को घर के अंदर और बाहर दोनों तरफ छिड़कें।
    • घर के सभी सदस्यों को घर के बाहर भेज दें। कीटनाशक का छिड़काव करते समय ग्लोव्ज़, गॉगल्स, लंबे दस्ताने वाले कपड़े और रेस्पिरेटर का इस्तेमाल करें। कीटनाशक पाउडर या एरोसोल स्प्रे का इस्तेमाल करें और फर्श, दीवार, फर्नीचर, और घर के अंदर अन्य सभी जगहों पर कीटनाशक पाउडर को हल्के से छिड़कें या स्प्रे करें। घर के सदस्यों को अंदर जाने से पहले पाउडर या स्प्रे को सेटल होने दें। लगभग 48 घंटों बाद वैक्यूम करें।
    • घर के बाहर, गार्डन, पौधे, झाडियाँ, लंबी घास, बड़े-बड़े पेड़, और खिड़कियों और दरवाजों के आस-पास कीटनाशक पाउडर या स्प्रे का छिड़काव करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?