आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नारंगी या गुलाबी रंग का सही शेड तैयार करना, शुरुआत कर रहे उन लोगों के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है, जिन्हें ये नहीं मालूम, कि पेलेट (palette) को एक साथ रखते वक़्त, कहां से शुरू करना है। अच्छी बात ये है, कि स्पेक्ट्रम (spectrum) में मौजूद हर एक कलर को बस कुछ बेसिक कलर्स से बनाया जा सकता है। कलर व्हील के बारे में सीखना, आपको आपकी इच्छा के कलर को बनाने के लिए जरूरी नींव देगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सेकंडरी कलर्स को मिलाना (Mixing the Secondary Colors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शुरुआत करने के लिए आपको एक पेलेट (palette) और एक पेंट नाइफ या ब्रश की जरूरत पड़ेगी। पेंट को एक पेंट नाइफ से मिक्स करने से, ब्रश के मुक़ाबले ज्यादा एक-समान, बराबर कलर मिलेगा। [१]
    • अगर आप पेंट मिक्स करने के लिए ब्रश इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें मिक्स करने के बीच में साफ करने की पुष्टि कर लें। आप भी जिन कलर्स को अभी मिक्स कर रहे हैं, उसमें पिछले कलर का अंश नहीं पाना चाहते होंगे। एक्रिलिक के लिए साबुन और पानी का या ऑइल के लिए तारपीन या मिनरल स्पिरिट्स (mineral spirits) का इस्तेमाल करें। [२]
    • अगर आप आपके पेंट को बाद में इस्तेमाल करने के लिए बनाना चाहते हैं, तो फिर आप आपके पेंट को पेलेट के बजाय एक बाउल में भी मिक्स कर सकते हैं।
    • कलर मिक्स करना एक ऐसी कला है, जिसके लिए बहुत मेहनत और अनुभव की जरूरत होती है। पेंट के मिलने और प्रतिक्रिया देने के तरीके को जानने के लिए अलग-अलग मात्रा में पेंट मिक्स करके, साथ ही अलग-अलग तरह के कोम्बिनेशन के साथ प्रेक्टिस करें। [३]
  2. सारे दूसरे कलर्स: लाला, नीला और पीला, इन तीन प्राइमरी कलर्स से ही बने होते हैं। इनको किसी दूसरे कलर्स से नहीं बनाया जा सकता है। इन्हें कलर्स का एक बेस “पैरेंट” कहा जाना उपयोगी होता है।
    • आप दूसरे तरह के पेंट की तुलना में, इन प्राइमरी कलर्स की बड़ी मात्रा को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। पेंट के बड़े ट्यूब्स अक्सर 200ml की क्वान्टिटी में उपलब्ध होते हैं।
    • पेंट्स दो तरह की क्वालिटी में आते हैं: स्टूडेंट ग्रेड और प्रोफेशनल। स्टूडेंट ग्रेड्स जरा सस्ते होते हैं, लेकिन बात जब टिकाऊ होने, इंटेन्सिटी और बाकी के दूसरे फ़ैक्टर्स की हो, तो ये प्रोफेशनल पेंट्स के मुक़ाबले हल्के होते हैं। स्टूडेंट ग्रेड पेंट, कुछ रंगों को बनाने के लिए जरूरी मिश्रण अनुपात को बदल भी सकते हैं, इसलिए अपनी खरीद के प्रति सजग रहें। [४]
  3. Watermark wikiHow to पेंट कलर्स बनाएँ (Make Paint Colors)
    पीले और नीले पेंट की एक बराबर मात्रा का इस्तेमाल करें। हरा बनाने के लिए उन्हें या तो एक पेंट ब्रश से या पेंटिंग नाइफ का इस्तेमाल करके एक-साथ मिला लें। किसी भी पेंट की अलग मात्रा का इस्तेमाल करने से हरे रंग का झुकाव उसी कलर की तरफ होगा, जिसे ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया गया था – नीला या पीला।
    • नीला और पीला रंग, ये दोनों ही वार्म और कूल रंगत के साथ आते हैं। एक कूल यलो हल्का सा हरा जैसा दिखेगा, जबकि एक पीला हल्का सा ऑरेंज जैसा नजर आएगा। [५]
    • हरे का एक और ब्राइट शेड पाने के लिए, कूल यलो और कूल ब्लू का इस्तेमाल करें, ये दोनों ही हल्की सी हरी रंगत वाले होते हैं।
    • अगर आपका हरा रंग हल्का सा धुंधला सा लगता है, तो आपने शायद एक वार्म, ऑरेंज जैसे यलो या एक वार्म, पर्पल जैसे नीले रंग का इस्तेमाल किया है।
  4. Watermark wikiHow to पेंट कलर्स बनाएँ (Make Paint Colors)
    पीले और लाल पेंट की एक बराबर मात्रा का इस्तेमाल करें। ऑरेंज कलर बनाने के लिए उन्हें या तो एक पेंट ब्रश से या पेंटिंग नाइफ का इस्तेमाल करके एक-साथ मिला लें। किसी भी पेंट की अलग मात्रा का इस्तेमाल करने से ऑरेंज रंग का झुकाव उसी कलर की तरफ होगा, जिसे ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया गया था – पीला या लाल।
    • नीले और पीले की तरह ही, लाल रंग भी वार्म और कूल रंगत के साथ आता है। एक वार्म रेड हल्का सा ऑरेंज जैसा दिखता है, वहीं एक कूल रेड हल्का सा पर्पल जैसा दिखता है। [६]
    • ज्यादा ब्राइट ऑरेंज पाने के लिए, एक वार्म, ऑरेंज जैसे यलो और वार्म, ऑरेंज जैसे रेड का इस्तेमाल करें।
  5. Watermark wikiHow to पेंट कलर्स बनाएँ (Make Paint Colors)
    नीले और लाल पेंट की एक-बराबर मात्रा का इस्तेमाल करें। पर्पल कलर बनाने के लिए उन्हें या तो एक पेंट ब्रश से या पेंटिंग नाइफ का इस्तेमाल करके एक-साथ मिला लें। किसी भी पेंट की अलग मात्रा का इस्तेमाल करने से पर्पल रंग का झुकाव उसी कलर की तरफ होगा, जिसे ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया गया था – नीला या लाल।
    • दूसरे शेड्स की तरह ही, नीला भी वार्म और कूल रंगत में आया करता है। एक वार्म ब्लू ज्यादा पर्पल दिखता है, जबकि एक कूल ब्लू हल्का सा ग्रीन जैसा दिखता है। [७]
    • ब्राइट पर्पल कलर पाने के लिए, पर्पल अंडरटोन के साथ एक कूल रेड मिक्स करें और पर्पल अंडरटोन के साथ एक वार्म ब्लू मिलाएँ।
    • अगर आपका पर्पल रंग हल्का सा धुंधला सा लगता है, तो आपने शायद एक वार्म, ऑरेंज जैसे रेड या एक कूल ग्रीन जैसे ब्लू का इस्तेमाल किया है।
  6. Watermark wikiHow to पेंट कलर्स बनाएँ (Make Paint Colors)
    कलर की रंगत (Tint), सेचुरेशन (Saturation) और शेड में बदलाव करने के लिए सफ़ेद और काले पेंट का इस्तेमाल करें: रंगत और शेड ये दर्शाते हैं, कि कलर कितना डार्क या लाइट नजर आता है। कोई कलर कितना "इंटेन्स" या ग्रे जैसा दिखता है, सेचुरेशन कहलाता है। [८] मूल रंगों पर विविधता बनाने के लिए, सफेद या काले रंग की थोड़ी मात्रा में मिश्रण के साथ प्रयोग करें।
    • आप चाहें तो पेंट को हल्का करने के लिए जरा सा पीला मिला सकते हैं या थोड़ा सा नीला रंग मिलाकर उन्हें डार्क कर सकते हैं।
    • सफ़ेद और काले रंग को मूल रंगों की तरह माना जाना चाहिए या नहीं, इसके ऊपर बहस जारी है। पेंट के मकसद के लिए, ये जानना जरूरी है, कि काले रंग की वेराइटी को मौजूदा पेंट के जरिए बनाया जा सकता है, वहीं सफ़ेद बनाने के लिए किसी पेंट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। [९]
  7. Watermark wikiHow to पेंट कलर्स बनाएँ (Make Paint Colors)
    आप ने जितने रंगों को मिलाया है, उन्हें स्टोर कर लें: अगर आप कलर्स को फौरन इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो उन्हें एक जार जैसे किसी एक एयर टाइट कंटेनर में रख दें। आप इन कलर्स को या तो पेंट करने के लिए इस्तेमाल करेंगे या फिर तृतीयक (tertiary) कलर्स बनाने के लिए इस्तेमाल करेंगे। अगर आपके पास में जार नहीं है, तो एक टपरवियर (Tupperware) कंटेनर भी एक अच्छा विकल्प रहेगा।
    • अगर आपके पास में पेंट स्टोर करने के लिए कंटेनर नहीं हैं, तो अपने पेलेट को एक सारन रैप (saran wrap) से ढँक दें और इसे फ्रिज (या ऑइल पेंट्स के लिए फ्रीजर) में स्टोर कर दें।
    • अगर आप अभी आपके पेंट्स को इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो आपके पेंट्स में नमी बनाए रखने के लिए, उनके ऊपर एक गीली टॉवल से भी रख सकते हैं। [१०]
विधि 2
विधि 2 का 3:

तृतीयक (Tertiary) रंगों को मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये वो कलर्स हैं, जो प्राइमरी कलर्स (मूल रंगों) से बनते हैं: पर्पल, ऑरेंज और ग्रीन। आप चाहें तो आपके द्वारा पहले मिलाए हुए रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किसी भी आर्ट स्टोर से सेकंडरी कलर्स के ट्यूब खरीदकर ले आ सकते हैं। आपके पास में भरपूर प्राइमरी कलर्स के बचे होने की भी पुष्टि कर लें।
    • जब आप किसी स्टोर से कलर खरीद रहे हों, तब एकदम शुद्ध "हरे," "पर्पल (purple)" या "ऑरेंज" शेड्स को ही खरीदने की पुष्टि कर लें। रेड-ऑरेंज या ब्लू-ग्रीन जैसे मिक्स्ड शेड्स मत खरीदें।
  2. Watermark wikiHow to पेंट कलर्स बनाएँ (Make Paint Colors)
    तृतीयक रंग बनाने के लिए प्राइमरी और सेकंडरी कलर को मिलाएँ: प्राइमरी और सेकंडरी पेंट के एक बराबर भाग का इस्तेमाल करें। किसी ब्रश या नाइफ का इस्तेमाल करके, उन्हें एक-साथ मिक्स कर लें। किसी भी पेंट की अलग मात्रा का इस्तेमाल करने से मिलने वाले रंग का झुकाव, उसी रंग की तरफ होगा, जिसे ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया गया था – प्राइमरी और सेकंडरी।
    • अनुपातों के साथ में एक्सपेरिमेंट करें। ब्लू को पर्पल से थोड़ी ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करें और देखें आपको कैसा शेड मिलता है।
    • एक बात का ध्यान रखें, कि तृतीयक रंग का नाम हमेशा इस तरह से दिया जाता है, कि उनके प्राइमरी रंगों को पहले लिस्ट किया जाता है, जैसे "पीला-हरा (yellow-green)।"
  3. Watermark wikiHow to पेंट कलर्स बनाएँ (Make Paint Colors)
    हर एक तृतीयक रंग को, कलर्स को एक-बराबर मात्रा में मिलाने वाली, एक ही जैसी विधि के जरिए बनाया जाता है। पेंट की अलग-अलग ब्रांड के अक्सर अलग-अलग तरह के पिगमेंट मिक्स्चर होते हैं, इसलिए अगर आपका रंग एकदम वैसा नहीं बनता है, जैसा आपने सोचा था, तो घबराएँ नहीं। ये कुल छह तृतीयक रंग होते हैं:
    • पीला-हरा (Yellow-green)
    • नीला-हरा (Blue-green)
    • ब्लू-वायलेट (Blue-violet)
    • रेड-वायलेट (Red-violet)
    • रेड-ऑरेंज (Red-orange)
    • यलो-ऑरेंज (Yellow-orange) [११]
विधि 3
विधि 3 का 3:

ब्राउन, ब्लैक, न्यूट्रल्स और भी कलर्स को मिलाना (Mixing Browns, Blacks, Neutrals, and More)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पेंट कलर्स बनाएँ (Make Paint Colors)
    ब्राउन बनाने के लिए तृतीयक रंगों को प्राइमरी रंगों के साथ मिलाएँ: खासतौर पर, तृतीयक रंग को, उस मूल रंग के साथ मिलाएँ, जो पहले से ही तृतीयक कलर मिक्स का हिस्सा नहीं है। ब्राउन के मामले में, हर एक पेंट का अनुपात, आपको मिलने वाले ब्राउन के प्रकार पर असर डालेगा।
    • रेड जैसे ज्यादा वार्म कलर की बड़ी मात्रा को मिलाने से, ज्यादा वार्म ब्राउन मिलता है।
    • ब्लू और ग्रीन जैसे कूल कलर की बड़ी मात्रा का इस्तेमाल करने से आपको एक ऐसा ब्राउन मिलेगा, जो बहुत डार्क, करीब काले जैसा ही होता है। [१२]
  2. Watermark wikiHow to पेंट कलर्स बनाएँ (Make Paint Colors)
    ब्लैक पाने के लिए कोम्प्लिमेंट्री (complementary) कलर्स मिलाएँ: कोम्प्लिमेंट्री कलर्स, वो कलर होते हैं, जो कलर व्हील पर एक-दूसरे के विपरीत होते हैं। इनके उदाहरण में, रेड और ग्रीन या ब्लू और ऑरेंज शामिल हैं। इन रंगों को एक साथ मिलाने से एक ऐसा काला रंग बनेगा, जो थोड़ा-सा इसे बनाने के लिए इस्तेमाल किए हुए किसी एक कलर के जैसा लगेगा। इसे क्रोमेटिक ब्लैक (chromatic black) की तरह जाना जाता है।
    • एक डार्क ब्लू और ब्राउन भी आपको एक ऐसा गहरा काला रंग देता है, जिसे पेंट के अनुपात के हिसाब से ज्यादा कूल या वार्म की तरह होता है।
    • एक बात का ध्यान रखें, कि ट्यूब से आने वाला शुद्ध काला रंग, उस एक काले के साथ में आपके मिलाने के अवसरों को सीमित कर देगा। [१३]
  3. Watermark wikiHow to पेंट कलर्स बनाएँ (Make Paint Colors)
    ग्रे के लिए एक प्राइमरी, एनालॉग (analogous) और कोम्प्लिमेंट (complement) मिलाएँ: एक एनालॉग कलर, वो कलर होता है, जो कलर व्हील पर किसी खास कलर के बाद में (आगे या पीछे) मौजूद होता है। उदाहरण के लिए, यलो और ब्लू, ये दोनों ही ग्रीन के एनालॉग कलर्स हैं। एक एनालॉग कलर को एक कलर प्लस कोम्प्लिमेंट मिक्स्चर के साथ में मिलाने से, कलर की इंटेन्सिटी न्यूट्रलाइज हो जाएगी, जिससे एक ज्यादा ग्रे कलर मिलेगा। अब आप जब तक ग्रे की इंटेन्सिटी से खुश नहीं हो जाते, तब तक मिक्स्चर की वैल्यू को हल्का करने के लिए सफ़ेद मिलाते जाएँ।
    • डार्क कलर्स बड़ी आसानी से लाइट कलर्स के साथ मिल जाते हैं, जबकि इसके विपरीत में मुश्किल जाती है। शुरुआत करने के लिए व्हाइट में बस थोड़े से ग्रे मिक्स्चर की मात्रा मिलाएँ और जरूरत पड़ने पर और मिला लें।
  4. आपके सामने मौजूद तीन मुख्य रंग के ग्रुप्स के साथ, आपके पास में हर वो कलर है, जिसे आप हर उस कलर को बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके मन में है। जब भी किसी खास रंग को बनाने के लिए क्या जरूरी होता है, को लेकर शक आए, कलर व्हील की तरफ देखें। देखें वो कलर व्हील पर कहाँ पर आता है और फिर उन पेरेंट कलर्स को मिक्स कर दें, जिनके बीच में वो होता है। [१४]
    • किसी कलर को हल्का करने के लिए सफ़ेद (या पीले) का इस्तेमाल करें।
    • किसी भी कलर को ग्रे की तरफ ले जाने के लिए, किसी खास रंग के कोम्प्लिमेंट का इस्तेमाल करें।
    • किसी कलर को डार्क करने के लिए, उसके पेरेंट कलर्स में से किसी एक की ज्यादा जरूरत होती है, जो पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है, कि आप कलर के झुकाव को किस तरफ करना चाहते हैं। [१५]

सलाह

  • आपकी इच्छा के अनुसार मिले कलर को बनाने के लिए इस्तेमाल हुए कलर कोम्बिनेशन को और उन्हें किस अनुपात में मिलाया गया था, इसे याद करने के लिए नोट्स लेते जाएँ।
  • पेंट मिक्स करने के लिए कलर व्हील को बना लेना, आपके लिए मददगार होगा।
  • एक्सपेरिमेंट करें! आपको क्या पता, कि आपको इससे क्या मिल जाए।
  • पहले कम कलर के साथ शुरू करें, ताकि आपको आदत पड़ जाए, कि किसी दिए हुए कलर के लिए कितने की जरूरत होती है।
  • ऐसे कपड़े मत पहनें, जिन पर पेंट के लगने से आपको कोई फर्क पड़ता हो।
  • अगर आपको किसी खास कलर की ज्यादा जरूरत है, तो ऐसे में आपको जितना जरूरी लगता है, उससे थोड़ी सी ज्यादा मात्रा मिलाएँ। नहीं तो, आपके पास कमी आ जाएगी और शायद इसके बाद आपको मिलाने पर भी वैसा ही कलर न मिले।

चेतावनी

  • कई तरह के पेंट्स में सीसा (lead) और कैडमियम (cadmium) जैसे खतरनाक मेटल्स मिले होते हैं, इसलिए पेंट को निगलने से या बहुत देर तक त्वचा के संपर्क में रखने से बचें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • प्राइमरी कलर्स: लाल, पीला और नीला, के ट्यूब्स।
  • सफ़ेद और काले रंग के ट्यूब्।
  • गंदा हो सकने लायक कपड़ा।
  • एक पेलेट (palette)
  • पेंट ब्रश।
  • एक पेंटिंग नाइफ।
  • जार्स या दूसरे एयर टाइट कंटेनर्स।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २५,३९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?