आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आपको आपके लिविंग रूम की दीवार को शुरू से टच अप करना है या फिर आपके बच्चे अपने बेडरूम को ठीक उनके मनपसंद खिलौने के जैसे कलर का करना चाहते हैं, किसी पहले से मौजूद पेंट कलर से परफेक्टली मिलता हुआ कलर पाना थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है। अच्छी बात ये है कि ऐसी कई ट्रिक्स और टूल्स हैं, जो आपको आपके पसंद के कलर को चुनने में मदद कर सकते हैं, जिनमें पेंट सैंपल्स का इस्तेमाल करना, स्मार्टफोन एप यूज करना और स्टोर में कंप्यूटराइज्ड कलर मैचिंग यूज करना शामिल है!

विधि 1
विधि 1 का 3:

सैंपल के बिना पेंट को मैच करना (Matching Paint without a Sample)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस एरिया के पेंट को मैच करना चाहते हैं, उस एरिया को साफ करें: समय के साथ, किसी चीज या दीवार पर उँगलियों के निशान, धूल और मिट्टी जमा हो जाती है और ये किसी पेंट के कलर को असल से ज्यादा डार्क दिखा सकता है। आप असली कलर को ही टेस्ट कर रहे हैं, इसकी पुष्टि करने के लिए पेंट को एक गीले, साबुन वाले स्पंज से पोंछ दें और कलर को मैच करने की कोशिश शुरू करने के पहले उसे अच्छी तरह से सूखने दें। [१]
    • दीवार को साफ करने से आपको एक ज्यादा बेहतर तरीके से मैच करता कलर मिलने के साथ ही, ये आपके नए पेंट को भी उस पर बेहतर तरीके से चिपकने में मदद करेगा।
  2. एक रेज़र नाइफ की मदद से ड्राइवॉल पेंट के 1 इंच (2.5 cm) के सैंपल को स्क्रेप करके निकालें: अगर आप शीटरॉक या ड्राइवॉल के पेंट को मैच करने की कोशिश कर रहे हैं, तो ऐसा करने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप पेंट स्टोर पर अपने साथ एक सैंपल ले जाएँ। शीटरॉक की सरफेस के एक स्क्वेर को करीब 1⁄8 इंच (0.32 cm) गहरा कुरेदने के लिए एक यूटिलिटी नाइफ का इस्तेमाल करें, फिर पेपर को पील करके निकाल लें। [२]
    • सैंपल को एक प्लास्टिक बैग में या एक एनवेलोप में रखें, ताकि ये आपके पेंट स्टोर तक जाने के पहले स्मज न हो जाए।
    • जैसे ही स्टोर कलर को एनलाइज कर ले, जरा से पेंट को सैंपल के कोनों में डैब करें और उसके परफेक्ट मैच मिलने की पुष्टि करने के लिए उसे पूरा सुखा लें।
  3. अगर उस चीज को साथ में लेकर जा सकते हैं, जिसे आप मैच करना चाहते हैं, तो उसे आइटम को भी आपके साथ में लेकर जाएँ: ज़्यादातर पेंट स्टोर्स पर होने वाली कंप्यूटराइज्ड कलर-मैचिंग की बदौलत आप लगभग किसी भी चीज को मैच कर सकते हैं! अगर आप एक ऐसे पेंट की तलाश कर रहे हैं, जिसका कलर किसी चीज के कलर के जैसा है, तो आप उस चीज को पेंट खरीदने जाते समय अपने साथ में लेकर जा सकते हैं। पेंट स्टोर में मौजूद स्टाफ फिर उस आइटम को स्कैन करेगा और उस चीज के करीब-करीब या लगभग मिलते-जुलते डिजिटल मैच को देने में मदद करेंगे। [३]
    • अगर ऐसा कोई कलर पहले से मौजूद है, जो आपकी उस चीज से मैच कर रहा है, तो पेंट स्टोर आपके लिए उसे मिक्स करके दे सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एप की मदद से मैच पाना (Finding a Match with an App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप एक सैंपल नहीं ले सके हैं, तो एक पेंट मैचिंग एप डाउनलोड कर लें: ज़्यादातर बड़े पेंट के ब्रांड के पेंट कलर्स को मैच करने के लिए उनके अपने खुद के एप होते हैं, जिनमें Sherwin-Williams, BEHR, Glidden, और Valspar के नाम शामिल हैं। अपने स्मार्टफोन के एप स्टोर जाएँ और एक ऐसा एप चुनें, जो आपके दीवार के कलर को स्कैन कर सके और आपको एक कलर मैच प्रोवाइड कर सके।
    • अगर आप आपके द्वारा ओरिजिनली इस्तेमाल की हुई ब्रांड मालूम है, तो उनके एप को डाउनलोड कर लें। अगर आपको ब्रांड नहीं मालूम है, तो कुछ अलग-अलग एप्स का इस्तेमाल करके देखें कि किन से आपको सबसे ज्यादा नजदीक मैच होता हुआ कलर मिल जाए या फिर Paint My Place के जैसे एप का इस्तेमाल करें, जो कई पेंट ब्रांड का इस्तेमाल करता है। [४]
  2. बेस्ट, रिजल्ट के लिए आपके पेंट को नेचुरल लाइट में स्कैन करें: लाइट में आया फर्क आपके पेंट को ज्यादा पीला या ज्यादा नीला जैसा दिखा सकता है, जो इस्तेमाल किए जाने वाली लाइट के टाइप के ऊपर डिपेंड करेगा। इस तरह की इनकंसिस्टेन्सी से बचे के लिए, अपने पेंट सैंपल को एक ऐसे एरिया में टेस्ट करने की कोशिश करें, जहां पर भरपूर रौशनी हो, जैसे कि एक खुली हुई खिड़की के सामने या दरवाजे पर। [५]
    • क्योंकि नेचुरल लाइट पूरे दिनभर के दौरान चेंज होती रहती है, इसलिए सुबह, दोपहर और शाम के दौरान कलर रीडिंग लेना शायद आपके लिए ज्यादा मददगार हो सकता है।
    • अगर आपका कमरे में ज्यादा नेचुरल लाइट नहीं आती है, तो पेंट को टेस्ट करने के लिए कमरे की प्राइमरी लाइट का इस्तेमाल करें।
    • गरम या इन्कन्डेसन्ट (Incandescent) लाइट्स पेंट को ज्यादा वार्म दिखा सकती है, जबकि फ्लोरेसेंट लाइट्स कूल दिखती है। हैलोजन बल्ब काफी करीब से दिन की लाइट जैसा माहौल तैयार करते हैं।
  3. एक सही मैच मिलने की पुष्टि के लिए पेंट को एक छिपे हुए एरिया में टेस्ट करें: लाइटिंग और कैमरा में आने वाले फर्क से डिजिटल पेंट मैचिंग शायद सटीक नहीं मिल सकती है। अगर आप एप से मिलने वाले रिजल्ट्स के आधार पर पेंट खरीद रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप इसे ऐसी किसी छिपी हुई जगह पर टेस्ट कर रहे हैं, जहां से फर्क आपको स्पष्ट रूप से नजर नहीं आएगा।
    • पेंट के मैच होने की जांच करने के पहले, पेंट को अच्छी तरह से सूख जाने दें, क्योंकि गीला पेंट शुरुआत में शायद अलग कलर का दिख सकता है।
  4. ज्यादा परफेक्ट मैच पाने के लिए एक कलर स्कैनर खरीदें या किराए पर लें: एप कलर मैच को पाने के लिए स्मार्टफोन के कैमरा पर निर्भर करते हैं, लेकिन आप चाहें तो एक छोटी डिवाइस से दूसरे ऐसे कैमरा का इस्तेमाल करके भी कलर पेंट को स्कैन करके ज्यादा परफेक्ट रिजल्ट्स पा सकते हैं। अगर आप काफी ज्यादा कलर मैचिंग कर रहे हैं, तो ये एक अच्छा, फायदे का सौदा हो सकता है। [६]
    • ये कलर स्कैनर्स ज़्यादातर होम स्टोर्स पर Rs.5000 से Rs. 7000 के बीच में मिल जाते हैं और ब्लूटूथ के जरिए आपके फोन से कनेक्ट होते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक कलर सैंपल का इस्तेमाल करना (Using a Color Sample)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेंट स्टोर जाने से पहले ओरिजिनल कलर की एक पिक्चर लें: अगर आप पेंट स्टोर से एक कलर सैंपल लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ओरिजिनल पेंट की एक फोटो साथ में लेकर जाएँ। पिक्चर से आपको एकदम सटीक कलर मैच नहीं मिलेगा, लेकिन अगर आप जनरल ह्यू को याद करने की कोशिश कर रहे हैं, तो ये आपके लिए मददगार जरूर हो सकती हैं। अगर आप कर सकें, तो दिन के अलग-अलग टाइम पर एक पिक्चर लेने की कोशिश करें, क्योंकि लाइटिंग में आया बदलाव पेंट को अलग-अलग दिखा सकता है। [७]
    • अगर आप जल्दी में हैं और आपके पास में कुछ घंटे इंतज़ार करने का टाइम नहीं है, तो फ्लेश को ऑन और ऑफ करके एक पिक्चर लेकर देखें या फिर मेन लाइट को ऑफ करके लैम्पलाइट के साथ में पिक्चर लें।
    • पिक्चर में पेपर या कार्डस्टॉक के एक सफेद रंग के पीस को पकड़े रखना भी आपके कैमरा को ऑटोमेटिकली कलर बैलेंस को करेक्ट करने में मदद कर सकता है। [८]
  2. पेंट एजले की लाइटिंग वैसी नहीं होगी, जैसी आपके घर की लाइट होगी और अलग-अलग शेड्स भी एक ही जैसे दिखाई दे सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि कलर को कंपेयर करने के लिए आप पेंट के सैंपल को दीवार तक ले जाएँ। ऐसे मुट्ठीभर के कलर चुनें, जो उसी शेड के करीब-करीब मैच करता हो, जिसे आप मैच करना चाहते हैं। अगर आप ओरिजिनल कलर के ब्रांड को लेकर श्योर नहीं हैं, तो अलग-अलग ब्रांड्स से शेड्स भी लेने का ख्याल रखें। [९]
    • अगर आपको पसंद आए, तो आप पेंट स्टोर से कलर्स के फैन डेक को खरीद सकते या रेंट पर ले सकते हैं, ताकि आपके पास में किसी खास ब्रांड के द्वारा ऑफर किए जाने वाले सारे शेड्स का एक्सेस हो।
  3. सैंपल को दीवार पर टेप से चिपकाएँ और दिन के अलग-अलग टाइम पर उन्हें चेक करें: आपके मन में सैंपल को दीवार पर रखने का और रखने के तुरंत बाद उनमें से सबसे करीब मेल खाते कलर को चुनने का ख्याल आ सकता है, लेकिन क्योंकि दिनभर में सन के मूव होने के साथ में कमरे की रौशनी भी बदल सकती है, इसलिए आपको सैंपल को टांग देना चाहिए और हर कुछ घंटे के बाद वापस आकर उन्हें चेक करते जाना चाहिए। [१०]
    • बेशक, अगर कोई भी सैंपल मैच नहीं कर रहा है, तो आप उसे तुरंत ही देखकर बता पाएंगे।
    • अगर कोई एक सैंपल दिन की शुरुआत में मैच करता है और दूसरा शाम को बेहतर तरीके से मैच करता है, तो पेंट स्टोर पर पूछ लें कि वो आपको बीच का कोई शेड बना कर दे सकें।
  4. अगर आप अभी भी श्योर नहीं हैं, तो हर एक कलर के एक छोटे सेक्शन को पेंट करें: ज़्यादातर पेंट स्टोर्स पेंट का एक ऐसा छोटा केन बेचा करते हैं, जिन्हें आप एक सैंपल पेंट करने के लिए यूज कर सकते हैं। अगर आप 2 से 3 शेड के बीच में डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं, तो दोनों के एक सैंपल साइज को खरीद लें। हर एक कलर के एक छोटे पैच को दीवार पर पेंट करें औरे फ़ाइनल डिसीजन लेने से कुछ दिन पहले उन्हें उन पर नजर डालें। [११]
    • सारा दिन लाइट में आने वाले चेंज के साथ, मौसम में आने वाला बदलाव भी आपके पेंट के कलर को प्रभावित कर सकता है। आपके स्वेच को बदली वाले दिनों के मुक़ाबले, धूप वाले दिन में अलग दिखना चाहिए।

एक्सपर्ट सलाह

पेंट स्टोर जाने से पहले इन टिप्स को चेक करें: अगर आप किसी मौजूदा पेंट कलर को मैच करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आप दीवार को दोबारा पेंट कर सकें: कलर स्पेशलिस्ट से कलरमीटर से दीवार को स्कैन करने का कहें। ये डिवाइस आपको कलर के बारे में साइंटिफिक डेटा देगी, जिसमें स्कैन किए पेंट से सबसे करीब मिलते हुए कलर भी शामिल रहेंगे। अगर आप दीवार को टचअप करने के लिए मैच करने की कोशिश कर रहे हैं: एक पेंट स्टोर में शीटरॉक फेस के एक क्वार्टर साइज पीस को ले जाएँ। ज़्यादातर स्टोर्स सैंपल को स्कैन कर सकते और सैंपल में परफेक्टली ब्लेन्ड होने तक कलर को मैच कर सकते हैं। हालांकि, ये उस कलर को केवल मेनिपुलेट ही कर सकते हैं, जिसके शेड को वो एडजस्ट नहीं कर सकते, इसलिए आप कुछ खास एंगल से भी टच अप को देख पाएंगे। जब आप किसी नई दीवार के कलर के लिए सैंपल को टेस्ट करें: कलर के एक बड़े पैच को पेंट करें और उसके पूरी तरह से कवर होने की पुष्टि करें। साथ में, अगर आप 2 अलग-अलग ऑप्शन को टेस्ट कर रहे हैं, तो उन्हें कभी भी साइड बाइ साइड न पेंट करें। सैंपल के बीच में स्पेस छोड़ दें।

सलाह

  • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, दीवार के किसी एक सेक्शन को पेंट करने की बजाय पूरी दीवार को पेंट करें। छोटे बदलाव भी दीवार के बीच में जितना नजर आते हैं, 2 दीवार के मिलने वाले कोने पर उतना अच्छी तरह से नहीं नजर आते हैं।
  • फिनिश को, साथ में पेंट कलर को भी मैच करना न भूलें। अगर आप सेटिन फिनिश को फ्लेट पेंट से टच अप कर रहे हैं, तो एक परफेक्ट कलर मैच ज्यादा मायने नहीं रखता।
  • जब आप कलर चुनें, आपके पेंट के छोटे से सैंपल को कार्ड और लेबल पर पेंट करें और अगली बार फिर से उसकी जरूरत पड़ने के मामले के लिए उसे पेंट नेम और ब्रांड से लेबल कर दें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?