आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपने अपने घर के अहाते में हाल ही में कोई पेड़ काटा है, तो उस पेड़ के ठूँठ से छुटकारा पाने के लिए आपके पास बहुत से उपाय होंगे। आप हाथों से उसको खोद सकते हैं, उसके टुकड़े कर सकते हैं, या फिर कोई केमिकल स्टंप रिमूवर (chemical stump remover) का उपयोग करके उससे छुटकारा पा सकते हैं। ठूँठ से छुटकारा पाने के लिए वो तरीक़ा इस्तेमाल किया जाए, जो इस जड़ों के जंजाल के ख़ात्मे के लिए सबसे कारगर साबित हो।

विधि 1
विधि 1 का 4:

ठूँठ को खोद कर निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खोदने के लिए कोई शॉविल (shovel) यानी बेलचे का इस्तेमाल करें। ठूँठ की नजदीकी जड़ों को निकालें, जो मिट्टी के नीचे दबी होंगी। ठूँठ के आस-पास खुदाई जारी रखी जाए, जब तक कि आप पेड़ की बड़ी से बड़ी जड़ों को बाहर ना निकाल लें। जड़ों को निकालने के लिए जड़ों के आस-पास जितना हो सके खुदाई करें।
    • अगर जड़ें बहुत बड़ी और गहरी दिखाई दें और उनको पूरी तरह से बाहर निकालना मुश्किल हो, तो आप जड़ों को निकालने के लिए कोई दूसरा तरीका अपना सकते हैं। खुदाई का तरीका सबसे बेहतर तब रहेगा, जब आप जड़ों को उनके छोर तक बाहर निकाल सकते हों।
  2. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    जड़ों के आकार के हिसाब से उनको काटने के लिए रूट सॉ (root saw) या फिर लॉपज़ (loppers) का इस्तेमाल करें, जड़ों को छोटे टुकड़ों में काटें, और जितना मुमकिन हो जड़ों को ज़मीन से खींच कर बाहर निकालें। उनका एक ढेर लगाते जाएं, जड़ों के जाल को जितना हो सके साफ करते जाएं।
    • जड़ों को किसी कुल्हाड़ी से काटना भी मुमकिन है, पर ऐसा करने से कुल्हाड़ी किसी पत्थर से टकरा कर टूट सकती है या फिर कुल्हाड़ी जड़ों के बीच में अटक भी सकती है।
  3. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    किसी फावड़े का इस्तेमाल करके जकड़ी हुई जड़ों को जमीन से बाहर निकाल लें, अगर आप चाहें तो जड़ों को और काट सकते हैं। ऐसा करने से जड़ों को जमीन से बाहर निकालना और आसान हो जाएगा। जड़ों को तब तक निकालते रहिए जब तक कि आप बड़ी जड़ों को बाहर नहीं निकाल लेते और फिर बची हुई छोटी-मोटी जड़ों को खींचकर बाहर निकाल लिया जाए।
  4. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    जब सारी जड़ें निकल जाएं, तब आप आसानी से ठूँठ को निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको किसी शॉविल (shovel) का इस्तेमाल करना पड़ेगा। आप ठूँठ को निकालने से पहले, ठूँठ के नीचे से खोद कर सारी जड़ें काट दें।
    • जब सारी की सारी जड़ें निकल चुकी हों, तो अब आप ठूँठ को निकाल कर उसके टुकड़े करके कंपोस्ट पाइल (compost pile) में डाल सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    अब आपका आखिरी काम यह है कि गड्ढे को मिट्टी या फिर सॉ डस्ट (saw dust) से अच्छी तरह भर दिया जाए। ऐसा ना करने पर ठूँठ के आस-पास की जमीन धंस जाएगी और उस जगह पर एक गड्ढा रह जाएगा। जब आप इस गड्डे को मिट्टी से भरेंगे तो कुछ समय बाद यह मिट्टी थोड़ी बहुत बैठ जाएगी, इसलिए आपको हर कुछ महीने में इस पर और मिट्टी डालने की जरूरत पड़ेगी, ताके इस गड्ढे को समतल बनाया जा सके।
विधि 2
विधि 2 का 4:

ठूँठ को काटें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह मशीन जमीन की एक फुट की गहराई तक ठूँठ और जड़ों के टुकड़े कर देती है। यह मशीन आप किराए पर ला सकते हैं। [१] अगर आप स्टंप रिमूवर मशीन (stump remover machine) को खुद नहीं चलाना चाहते, तो यह काम करने के लिए आप किसी कांट्रेक्टर को बुला सकते हैं।
    • अगर आपने मशीन को खुद चलाने का इरादा कर लिया है, तो आप दस्ताने, चश्मा और एयर प्रोटेक्टर (ear protector) जरूर इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    मशीन को ठूँठ पर सेट करें और ठूँठ के टुकड़े करना शुरू कर दें: मशीन के निर्माताओं के द्वारा दिए गए निर्देशों के हिसाब से मशीन को ठूँठ पर सेट करा जाए और फिर इसको चलाना शुरु कर दें। यह ठूँठ और ज़मीन में दबी जड़ों के टुकड़े कर देगी। आपको इसे ठूँठ के इर्द-गिर्द भी चलाना होगा ताकि ठूँठ के आस-पास मौजूद एरियल रूट्स (areal roots) के भी टुकड़े किये जा सकें।
  3. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    अगर आप ठूँठ के टुकड़ों को बाहर निकाल लेंगे, तो जमीन जल्दी समतल हो जाएगी, ठूँठ की बची हुई लकड़ियों को बाहर निकाल कर अपने खाद के ढेर में डाल दें या फिर आप इसका कुछ और उपयोग भी कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    ठूँठ के टुकड़ों की जगह चिकनी और भुरभुरी मिट्टी या फिर सॉ डस्ट (saw dust) से गड्ढे को भरें। समय के साथ-साथ मिट्टी के बैठ जाने पर गड्ढे में और नई मिट्टी डाली जाए। [२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

ठूँठ को जलाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बात का पता करें कि कहीं आपके इलाके में ठूँठ को जलाना ग़ैरक़ानूनी तो नहीं: आपके इलाके में खुले में आग जलाना प्रतिबंधित हो सकता है खासकर तब जब आप सूखे इलाकों में रह रहे हों। आग जलाना शुरू करने से पहले, आप अपने स्थानीय फायर डिपार्टमेंट (fire department) से इसकी अनुमति ले लें।
  2. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    ठूँठ के ऊपर आग जलाने के लिए लकड़ियों का ढेर लगाएं: सबसे उचित यही रहेगा कि आपने जो पेड़ अभी काटा है, उसी की लकड़ियां इस काम में ली जाएं। लकड़ियों को ठूँठ के ऊपर जमा दें और ठूँठ के आस-पास और लकड़ियाँ रख दी जाएं, ताकि ठूँठ आग के बीचों-बीच रहे।
  3. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    ठूँठ को जलने में कुछ घंटों का समय लगेगा। आग को तेज रखने के लिए उसमें लकड़िया डालते रहें। आग को जलने दिया जाए जब तक की ठूँठ जलकर जमीन के बराबर ना आ जाए।
  4. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    जब ठूँठ जल जाए तो राख को बाहर निकाल लिया जाए।
  5. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    राख को हटाकर गड्ढे में चिकनी और भुरभुरी मिट्टी या फिर सॉ डस्ट(saw dust) डाल दें। कुछ समय बाद यह मिट्टी गड्ढे में बैठ जाएगी, इसलिए समय-समय पर इस गड्ढे में नई मिट्टी डाली जाए, ताकि इस गड्ढे को समतल बनाया जा सके।
विधि 4
विधि 4 का 4:

केमिकल स्टंप रिमूवर (Chemical Stump Remover) का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    ठूँठ में छेद करने के लिए एक ड्रिल का इस्तेमाल करें। ठूँठ इन छेदों से केमिकल्स को सोख लेगा इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि छेद समान दूरी पर हों।
  2. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    ज्यादातर स्टंप रिमूवर(stump remover) पोटैशियम नाइट्रेट (potassium nitrate) से बने होते हैं। जो लकड़ी से रिएक्शन करके उसको जल्दी नरम बनाकर उसको गला देते हैं। स्टंप रिमूवर के पैकेज पर दिए गए निर्देशों को देखें और स्टंप रिमूवर को बताई हुई मात्रा के हिसाब से छेदों में डालें। [३]
  3. अगर स्टेम रिमूवल पाउडर (stump removal powder) पेट में चला गया, तो यह बच्चों और जानवरों को हानी पहुंचा सकता है। इसलिए इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि बच्चे और जानवर ठूँठ के पास ना जाएं।
  4. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    ठूँठ कुछ हफ्तों के बाद नरम पड़ जाएगा और गलना शुरू हो जाएगा। जब आप देखें कि ठूंँठ नरम हो चुका है और आसानी से निकल सकता है, तो अब समय आ गया है कि इसका खात्मा किया जाए।
  5. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    नरम हो चुके ठूँठ (stump) के किसी कुल्हाड़ी या फिर शॉविल (shovel) की मदद से टुकड़े करे जाएं। टुकड़ों को हटाकर ऐसा तब तक करते रहें, जब तक की ठूँठ ज़मीन के बराबर ना हो जाए।
  6. Watermark wikiHow to पेड़ के ठूँठ को हटाएँ (Remove Tree Stumps)
    ठूँठ(stump) की जगह पर बची हुई नरम लकड़ी को आग लगा दीजिए। इस तरह से आप बचे हुए ठूँठ (stump) और उसकी जड़ों को साफ कर सकते हैं।
  7. ठूँठ (Stump) जलने के बाद जो कुछ भी बचा हो उसको खोदकर हटा दीजिए। फिर गड्ढे को चिकनी और भुरभुरी मिट्टी या फिर सॉ डस्ट (saw dust) से भर दें। कुछ समय बाद यह मिट्टी गड्ढे में बैठ जाएगी, इसलिए समय-समय पर इस पर नई मिट्टी डालते रहें, जब तक कि गड्ढा समतल ना हो जाए।

सलाह

  • आपके पास कोई मदद के लिए मौजूद होना चाहिए और काम में जल्दी नहीं करें।
  • ठूँठ को बाहर निकालने से पहले, जितना हो सके जड़ों को काटने की कोशिश करें।
  • हर काम ध्यान-पूर्वक करें।
  • कुछ भी करने से पहले सोचें कि यह करते समय क्या गलती हो सकती है।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आपके औज़ार तेज धारदार और अच्छी हालत में हों।
  • अगर यह बताए हुए सारे तरीके कारगर साबित ना हों, तो किसी दक्ष व्यक्ति की मदद लें।
  • अगर यह तरीका काम ना करे, तो लकड़ियों को ठूँठ पर डालकर आग लगा दें।
  • अगर आपने तने का एक लंबा हिस्सा छोड़ दिया है, तो आप उसको किसी रस्सी से बांध दें और उसको हाथों की मदद से झटके दे देकर खींचें।

चेतावनी

  • दस्ताने पहनें।
  • आंखों की सुरक्षा के लिए आई प्रोटेक्टर (eye protector) पहनें।
  • ज्यादा थक जाने पर काम ना करें।
  • धारदार औज़ार का उपयोग करते वक्त सावधान रहें, जैसे के कुल्हाड़ी और चैन सॉ (chainsaw)
  • अगर आप गर्म माहौल में काम कर रहे हैं, तो खूब पानी पियें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

ठूँठ को खोदते समय

  • प्रोटेक्टिव आई वेयर (Protective eyewear)
  • दस्ताने (Gloves)
  • अलग-अलग प्रकार की आरियाँ
  • चेन सॉ (Chainsaw)(ऐच्छिक)
  • फावड़ा
  • शॉविल (shovel) यानी बेलचा
  • चिकनी व भुरभुरी मिट्टी या फिर सॉ डस्ट (saw dust)

ठूँठ को काटते समय

  • प्रोटेक्टिव आई वेयर (Protective eyewear), चश्मा और एयर प्लग्स (ear plugs)
  • दस्ताने
  • स्टंप ग्राइंडर (Stump grinder)
  • शॉविल (shovel) यानी बेलचा
  • चिकनी भुरी भुरी मिट्टी या सॉ डस्ट (sawdust)

ठूँठ को जलाते समय

  • आग जलाने के लिए लकड़ियां और इंधन।
  • बेलचा
  • चिकनी भुरभुरी मिट्टी या सॉ डस्ट (sawdust)

केमिकल स्टंप रिमूवर (Chemical Stump Remover) इस्तेमाल करते समय

  • केमिकल स्टंप रिमूवर (Chemical stump remover)
  • कुल्हाड़ी (ऐच्छिक)
  • बेलचा
  • चिकनी भुरभुरी मिट्टी या सॉ डस्ट (sawdust)

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

पेड़ के बचे हुए भाग या स्टम्प (Stump) को निकालने के लिए सबसे पहले शॉविल (Shovel) या खुदाई करने वाले फावड़े की मदद से ठूँठ के आसपास की मिट्टी खोदें, ताकि पेड़ की जड़े नज़र आने लगें। उसके बाद छोटी जड़ों को कटर की मदद से काट लें और बड़ी जड़ों को काटने के लिए आप आरी या फिर रेसिप्रोकेटिंग सॉ (reciprocating saw) यानी इलेक्ट्रॉनिक आरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह करने के बाद फावड़े की मदद से ठूँठ को ज़मीन से बाहर निकाल लें और उस गड्ढे को मिट्टी से भर दें। आप होम इंप्रूवमेंट स्टोर से स्टंप ग्राइंडर (stump grinder) लाकर यह काम और भी जल्दी कर सकते हैं। स्टंप ग्राइंडर मशीन को ठूँठ के ऊपर रखें और उसके बाद धीरे-धीरे इस मशीन से इसके छोटे-छोटे टुकड़े करना शुरू करें, जिससे यह जमीन पर 6 से 8 इंच ही बचे। अब इस गड्ढे को चिकनी भुरभुरी मिट्टी से भर दें। स्टंप रिमूवल केमिकल (stump removal chemical) की मदद से ठूँठ का ख़ात्मा करने के लिए सबसे पहले इसको जितना मुमकिन हो सके ज़मीन के करीब से काटें। फिर ठूँठ के ऊपर 10 इंच गहरे कई छेद किये जाएं। अब इन छेदों को स्टंप रिमूवल केमिकल से भर कर चार से छह हफ्तों तक इंतजार करें, ताकि ठूँठ गल जाए। अब आखिर में इस गले हुए ठूँठ के कुल्हाड़ी से टुकड़े कर लें और फिर इन टुकड़ों को ज़मीन से बाहर निकाल दें। किस तरह कटे हुए पेड़ के नीचे का बचा हुआ भाग या ठूँठ के टुकड़े करके उसको ज़मीन से निकाला जाए, ऐसे अधिक उपायों को जानने के लिए आर्टिकल को आगे पढ़ें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?