आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पेपर को मोड़कर हार्ट या दिल बनाना एक अच्छी वेलेंटाइन डे डेकोरेशन या फिर आपके किसी करीबी के लिए एक क्यूट गिफ्ट बन सकता है। आप केवल स्क्वेर शीट्स का इस्तेमाल करके, पेपर से दिल बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक ओरिगेमी हार्ट बनाना (Making an Origami Heart)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेपर के एक स्क्वेर पीस को डाइगोनली हाफ में मोड़ें और फिर उसे खोल लें: पेपर को इस तरह से मोड़कर शुरुआत करें, ताकि वो एक डायमंड की तरह दिखे। फिर, ऊपर के पॉइंट को मोड़ें, ताकि वो जाकर नीचे वाले पॉइंट को टच करे। क्रीज़ बना लें और फिर उसे खोल दें।
    • अगर आपके पास में पेपर का स्क्वेर पीस नहीं है, तो फिर कैंची की मदद से पेपर के एक रेगुलर पीस को स्क्वेर में काट लें।
  2. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    स्क्वेर को बाएँ से दाएँ आधा डाइगोनली मोड़ लें और फिर उसे खोल लें: आपको बाएँ पॉइंट को ऊपर मोड़ना है, ताकि ये दाएँ पॉइंट को टच करे। क्रीज़ बना लें और फिर उसे खोल दें। [१]
    • आप जब ऐसा कर लेते हैं, उसके बाद, पेपर स्क्वेर के ऊपर 2 परेपेंडिकुलर (लम्बवत) क्रीज़ मार्क किए हुए होंगे।
  3. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    पेपर के ऊपरी हिस्से को नीचे पेपर के सेंटर तक मोड़ लें: पेपर को मुड़ा हुआ रखें, ताकि ये एक डायमंड की तरह दिखे। टॉप को पेपर के सेंटर पर उस जगह टच करना चाहिए, जहां परेपेंडिकुलर क्रीज़ एक-दूसरे को काट रही हों। फ़ोल्ड को क्रीज़ कर दें। [२]
  4. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    नीचे के पॉइंट को टॉप किनार के बीच में टच करना चाहिए। फ़ोल्ड को क्रीज़ कर दें। [३]
  5. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    निचले बाएँ और दाएँ कोने को ऊपर, पेपर की सबसे ऊपरी किनार तक मोड़ लें: कोने को किनार के बीच के हिस्से को ठीक उसी जगह पर टच करना चाहिए, जहां पर आपने पिछले स्टेप में बॉटम पॉइंट को फ़ोल्ड किया है। कोनों को मोड़ने के बाद, फोल्ड्स को क्रीज़ कर दें। [४]
    • इस समय पर, आपका पेपर स्क्वेर एक हार्ट की तरह दिखना शुरू हो जाना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    पेपर को उल्टा मोड़ें और पॉइंट्स को छिपाने के लिए, उन्हें मोड़ लें: सबसे पहले, बाएँ और दाएँ पॉइंट्स को पेपर के मिडिल की ओर फ़ोल्ड करें। फिर, सबसे ऊपर के 2 पॉइंट्स को नीचे पेपर के मिडिल तक फ़ोल्ड करें। निचले पॉइंट को फ़ोल्ड न करें। [५]
    • अब आपका पेपर हार्ट पूरा हो चुका है! उसे उल्टा करें और देखें, वो कैसा दिखता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक 2-D हार्ट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    पेपर के स्क्वेर पीस को आधा हॉरिजॉन्टली फ़ोल्ड करें और फिर उसे खोल लें: सबसे पहले पेपर को एक फ्लेट सर्फ़ेस पर आपके सामने रखकर शुरुआत करें। फिर, ऊपरी किनार को नीचे मोड़ लें, ताकि ये नीचे की किनार को टच करे। क्रीज़ करें और फ़ोल्ड को खोल दें। [६]
    • अगर आपके पास में पेपर का स्क्वेर पीस नहीं है, तो फिर कैंची की मदद से पेपर के एक रेगुलर पीस को स्क्वेर में काट लें।
  2. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    पेपर की बाईं किनार को ऊपर लेकर आएँ, ताकि ये राइट किनार को टच करे। क्रीज़ करें और फ़ोल्ड को खोल लें। [७]
  3. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    पेपर को डाइगोनली दोनों तरफ से आधा मोड़ें, हर एक फ़ोल्ड के बाद उसके फ़ोल्ड को खोलते जाएँ: सबसे पहले, ऊपरी बाएँ कोने को नीचे ले आएँ, ताकि ये निचले दाएँ को कोने को टच करे। क्रीज़ करें और फ़ोल्ड को खोल दें। फिर, ऊपरी दाएँ कोने को नीचे लेकर आएँ, ताकि ये निचले बाएँ कोने को टच करता हो। क्रीज़ करें और फ़ोल्ड खोल दें। [८]
    • इस पॉइंट पर, पेपर के पीस पर ऐसी 4 लंबी क्रीज़ होना चाहिए, जो सेंटर में एक-दूसरे को काट रही हैं।
  4. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    ऊपरी और निचली किनारों को सेंटर में मोड़ें और फिर उनके फ़ोल्ड को खोल लें: दोनों ही किनारों को मोड़ें, ताकि वो हॉरिजॉन्टल क्रीज़ के साथ सेंटर में मिलती हों। दोनों फोल्ड्स को क्रीज़ करें और फिर उन्हें अनफोल्ड कर लें।
  5. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    बाईं और दाईं किनारों को सेंटर में फ़ोल्ड करें और फिर उन्हें अनफ़ोल्ड कर लें: ठीक जैसा कि आपने ऊपरी और निचली किनारों के साथ में किया था, बाईं और दाईं किनार को एक-साथ ले आएँ, ताकि वो दोनों पेपर के सेंटर पर आकर मिलें। दोनों फोल्ड्स को क्रीज़ करें और फिर उन्हें खोल लें। [९]
  6. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    पेपर को रोटेट करें और ऊपर और नीचे के पॉइंट्स को सेंटर में मोड़ें: आपको पेपर को रोटेट करना है, ताकि ये एक डायमंड की तरह दिखे। टॉप पॉइंट को डायमंड पर नीचे और नीचे के पॉइंट ऊपर ले आएँ, ताकि वो क्रीज़ के साथ सेंटर पर टच करें। फोल्ड्स को क्रीज़ करें। उन्हें अनफ़ोल्ड न करें। [१०]
    • इस समय पर, पेपर पर 6 पॉइंट्स रहने चाहिए।
  7. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    सभी 6 पॉइंट्स को पेपर पर सेंटर तक फ़ोल्ड कर दें और फिर उन्हें सीधा कर लें: बाएँ और दाएँ पॉइंट को पेपर के सेंटर तक फ़ोल्ड कर दें। उसी समय पर, ऊपरी 2 पॉइंट्स को नीचे सेंटर तक, मौजूदा डाइगोनल क्रीज़ के साथ में मोड़ दें। नीचे के 2 पॉइंट्स को ऊपर सेंटर तक मौजूदा डाइगोनल क्रीज़ के साथ में फ़ोल्ड करें। फोल्ड्स को क्रीज़ करें और उन्हें अनफ़ोल्ड न करें। [११]
    • पेपर को फ्लेट करने के लिए, उसे हॉरिजॉन्टली आधे में फ़ोल्ड कर लें, ताकि ऊपरी और निचली किनारें आप से दूर जा रही हों। फ़ोल्ड की हुई क्रीज़ को आपकी ओर फेसिंग होना चाहिए।
    • पेपर के फ्लेट होने के बाद, ये एक हार्ट की तरह दिखना शुरू कर देगा।
  8. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    बाएँ पॉइंट को वेली-फ़ोल्ड (Valley-fold) करें और फिर माउंटेन फ़ोल्ड (mountain-fold) करें: वेली फ़ोल्ड में, एक पॉइंट को आपकी ओर मोड़ते हैं, जबकि माउंटेन फ़ोल्ड में आप किसी पॉइंट को आप से दूर मोड़ते हैं। [१२]
    • सबसे पहले, बाएँ पॉइंट को पेपर के मिडिल की तरफ वेली फ़ोल्ड करें और फिर फ़ोल्ड को क्रीज़ कर दें।
    • वेली फ़ोल्ड करने के बाद, उसे अनफ़ोल्ड कर दें और पॉइंट को वापस पेपर के पीछे आपके द्वारा अभी तैयार की हुई क्रीज़ के साथ में माउंटेन फ़ोल्ड कर दें। एक बार फिर से क्रीज़ करें और फ़ोल्ड को खोल दें।
  9. पेपर को पलटें, ताकि आप आखिरी फ़ोल्ड की क्रीज़ को फेस कर रहे हों: पेपर को आपके दोनों हाथों से पकड़ें, ताकि आपके दोनों हाथ आपके द्वारा देखी जा रही क्रीज़ की दोनों साइड्स पर रहें। [१३]
  10. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    जब तक कि आपको एक स्क्वेर शेप क्रीज़ नहीं दिखने लग जाती, तब तक पेपर की साइड्स को बाहर खींचें: स्क्वेर शेप की क्रीज़ को पेपर के सेंटर के करीब, ठीक वहीं होना चाहिए, जहां आपने 2 स्टेप्स पहले बाएँ पॉइंट को फ़ोल्ड किया है। [१४]
    • वहाँ पर 2 पर्पेंडीकुलर क्रीज़ होना चाहिए, जो स्क्वेर के सेंटर पर एक-दूसरे को काट रही हों।
  11. स्क्वेर की साइड्स को माउंटेन फ़ोल्ड करें और फिर उन दोनों को एक-साथ दबाएँ: याद रखें, माउंटेन फ़ोल्ड करने में, आप आप से दूर फ़ोल्ड करते हैं। जब आप 4 माउंटेन फोल्ड्स कर लेते हैं — 1 स्क्वेर के हर एक साइड्स के साथ — पेपर को सीधा करने के लिए, स्क्वेर को बाएँ साइड को एक-साथ दबाएँ। [१५]
    • जब आप लेफ्ट और राइट साइड को एक-साथ प्रैस करें, तब स्क्वेर को अंदर की तरफ मुड़ जाना चाहिए, ताकि ये फ्लेट किए पेपर के अंदर दबा रहे। अगर इससे कुछ मदद नहीं मिल रही है, तो फिर अपनी उँगलियों की मदद से उसे सेंटर पर नीचे दबाकर देखें।
  12. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    पेपर को पलटें और बाईं तरफ 3 पॉइंट्स माउंटेन फ़ोल्ड करें: इस समय पर, आपको एक बार फिर से पेपर के सामने के हिस्से को फेस करते रहना चाहिए। [१६]
    • 3 पॉइंट्स को आप से दूर माउंटेन फ़ोल्ड करना, उन्हें छिपा देगा और पेपर की किनारों को स्मूद कर देगा, ताकि आपका हार्ट राउंडेड बने।
  13. Watermark wikiHow to पेपर को मोड़कर हार्ट बनाएँ (Fold a Paper Heart)
    पेपर के दाएँ साइड के साथ में स्टेप 10-16 को फिर से दोहराएँ: इस बार, बाएँ पॉइंट की बजाय दाएँ पॉइंट को वेली- और माउंटेन- फ़ोल्ड करें। पेपर के राइट साइड पर स्क्वेर शेप क्रीज़ पाएँ, उसे अंदर दबा दें, ताकि ये छिपा रहे और आपके हार्ट को राउंड करने के लिए 3 पॉइंट्स को माउंटेन फ़ोल्ड करें। [१७]
    • दाईं साइड को पूरा करने के बाद, आपका हार्ट अब तैयार हो गया है!

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेपर का स्क्वेर पीस

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

पेपर को मोड़कर हार्ट बनाने के लिए, सबसे पहले पेपर के एक चौकोर पीस को डाइगोनली आधे में मोड़ें और फिर उसे खोल लें। फिर, उसे दूसरी तरफ से भी डाइगोनली आधे में मोड लें और फिर से खोल लें। पेपर को घुमाएँ, ताकि एक कोना ऊपर आ जाए, फिर ऊपर के कोने को हॉरिजॉन्टली नीचे मिडिल क्रीज़ तक फ़ोल्ड करें। फिर, नीचे के कोने को ऊपरी किनार तक ऊपर मोड़ें। नीचे की किनार की दाईं साइड को पकड़ें और उसे वर्टीकल मिडिल क्रीज़ पर मोड़ें। अब, ठीक ऐसा ही बाईं तरफ की निचली किनार के साथ भी करें। पेपर को उल्टा पलट लें, फिर बाएँ और दाएँ कोने को अंदर मोड़कर छिपा लें। फाइनली, ठीक ऐसा ही दोनों ऊपरी कोनों के साथ भी करें। अपने पेपर हार्ट को वापस ऊपर पलटें और आपका काम यहाँ पूरा हुआ! 2-डाइमैन्शनल पेपर हार्ट बनाने जैसी और भी चीजों को सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?