आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप कॉस्टयूम आइडियाज पर रुके हुए हैं या अपने लिए एक सही मास्क नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो क्यों न जरा क्रिएटिव बना जाए और अपना खुद का मास्क बना लें? पेपर मेशी मास्क न्यूज़पेपर और ग्लू से बने होते हैं और अगर आपके सामने हेल्प करने लायक कोई फ्रेंड है, तो इन्हें बनाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। पहले न्यूज़पेपर स्ट्रिप्स और ग्लू को तैयार करें और फिर अपने फ्रेंड के चेहरे पर मास्क को ढालना शुरू करें। एक मजबूत शैल बनाने के लिए एडिशनल लेयर्स अप्लाई करें। जैसे ही पेपर मेशी सूख जाए, फिर एक यूनिक मास्क बनाने के लिए अपनी इमेजिनेशन का इस्तेमाल करें और उसे डेकोरेट करें!

विधि 1
विधि 1 का 4:

पेपर मेशी बनाना और चेहरे को तैयार करना (Making the Papier Mâché and Prepping the Face)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पेपर मेशी मास्क बनाएँ (Make a Papier Mâché Mask)
    एक-साथ 1 कप या 120 ग्राम आटे और 1 कप या 240 ml गुनगुना पानी मिक्स करें: एक बड़े कटोरे में आटा और पानी रखें। आटा और पानी को एक-साथ मिक्स करने के लिए व्हिस्क का इस्तेमाल करें। जब तक कि पानी और आटा एक ग्लू जैसी और एक बैटर या घोल जैसी कंसिस्टेन्सी में नहीं आ जाता, तब तक इसी तरह से मिक्स करते रहें। [१]
    • अगर आप आपके पेपर मेशी को बहुत नरम रखना चाहते हैं, तो पहले आटे को छान लें।
    • अगर आपका मिक्स्चर काफी गाढ़ा है, तो उसमें और पानी एड करें।
    • आप चाहें तो एल्मेर ग्लू (elmer's glue) और पानी का इस्तेमाल करके भी पेपर मेशी बना सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to पेपर मेशी मास्क बनाएँ (Make a Papier Mâché Mask)
    A3 न्यूज़पेपर की 10 शीट्स को लंबे स्ट्रिप्स में काटें: न्यूज़पेपर की शीट्स को ऐसी स्ट्रिप्स में काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल करें, जिनका साइज लगभग 1⁄2 इंच (1.3 cm) लंबा और 4–6 इंच (10–15 cm) चौड़ा हो। वैकल्पिक रूप से, आप चाहें तो न्यूज़पेपर को फाड़कर भी छोटी पट्टियां बना सकते हैं। सुनिश्चित करें कि स्ट्रिप्स इन्हीं आकार की हैं, क्योंकि इस साइज की पट्टियों के ऊपर काम करना ज्यादा आसान होगा। [2]
    • आप चाहें तो न्यूज़पेपर की जगह पर एक पुराने कॉमिक या मैगजीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • हालांकि, आपको स्ट्रिप्स के लिए एक पूरे न्यूज़पेपर की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन अच्छा होगा कि आप अपने पास में इतने पेपर रखें, कि मास्क बनाते समय आपके पास में पेपर की कमी न हो पाए।
  3. Watermark wikiHow to पेपर मेशी मास्क बनाएँ (Make a Papier Mâché Mask)
    उस चेहरे को पेट्रोलिय जेली से कवर करें, जिस पर मास्क लगने वाला है: अपने फ्रेंड के चेहरे पर काफी पेट्रोलियम जेली लगा लें। ऐसा करने से पेपर मेशी उनके चेहरे पर चिपकने से बच जाता है और मास्क को सफाई से निकलने में भी मदद करता है। उनकी हेयरलाइन, आइब्रो और अपर लिप पर खास ध्यान दें, क्योंकि यही वो जगह है, जहां पेपर मेशी के चिपकने की संभावना ज्यादा रहती है। [3]
    • वैकल्पिक रूप से, पेट्रोलियम जेली की जगह पर एलोवेरा जेल भी यूज कर सकते हैं।
    • पेपर मेशी लगाने के पहले असुनिश्चित करें कि आपके फ्रेंड के बाल उसके चेहरे पर नहीं हैं और अगर जरूरत है, तो पीछे बांध भी दें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

न्यूज़पेपर स्ट्रिप्स को रखना (Laying Down the Newspaper Strips)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पेपर मेशी मास्क बनाएँ (Make a Papier Mâché Mask)
    हर एक न्यूज़पेपर स्ट्रिप्स को लगाने के पहले उसे ग्लू मिक्स्चर में रखें: हर एक न्यूज़पेपर स्ट्रिप को आपके फ्रेंड के चेहरे पर लगाए जाने के पहले ग्लू की ईवन लेयर लगाए जाने की जरूरत होती है। सुनिश्चित करें कि हर एक स्ट्रिप के दोनों साइड और उसकी पूरी लंबाई ग्लू में कवर है। अगर आप न्यूज़पेपर की बजाय ग्लॉसी मैगजीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हर एक स्ट्रिप को ग्लू मिक्स्चर में एक बार फिर से एक्सट्रा बार सोखें। [4]
  2. Watermark wikiHow to पेपर मेशी मास्क बनाएँ (Make a Papier Mâché Mask)
    स्ट्रिप्स की एक लेयर को आपके फ्रेंड की जॉलाइन, माथे और नाक के साथ में रखें: न्यूज़पेपर की स्ट्रिप्स को आपके फ्रेंड के चेहरे पर लगाना शुरू करें और सुनिश्चित करें कि हर एक एकदम फ्लेट ही चिपक रही है। स्ट्रिप्स को अपने फ्रेंड के माथे, एंगल को फॉलो करते हुए उनके जॉलाइन के नीचे तक और उनकी नाक के ब्रिज के सामने रखें। अगर स्ट्रिप्स आपके फ्रेंड के चेहरे के पार्ट्स के लिए काफी लंबी है, तो स्ट्रिप्स को काटकर छोटा कर दें। [5]
    • अभी न्यूज़पेपर स्ट्रिप्स की एक लेयर बनाने को लेकर चिंता न करें। बस अपने फ्रेंड के चेहरे के इन एरिया को कवर करने के ऊपर फोकस करें।
    • न्यूज़पेपर से अपने फ्रेंड की नाक पर काम करते समय उसके नोस्ट्रिल्स को न्यूज़पेपर से नहीं ढंकने का ध्यान रखें।
  3. Watermark wikiHow to पेपर मेशी मास्क बनाएँ (Make a Papier Mâché Mask)
    आपके फ्रेंड के गालों और ठुड्डी को पेपर मेशी स्ट्रिप्स से कवर करें: मास्क को एक-साथ चिपके रहने में मदद के लिए, हर एक स्ट्रिप को पिछली वाली स्ट्रिप पर ओवरलेप करके, अपने फ्रेंड के चेहरे को न्यूज़पेपर की स्ट्रिप्स से कवर करते रहना जारी रखें। और भी स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करके पेपर मेशी के अलग-अलग एरिया को उनके चेहरे पर कनेक्ट करें। उनके आँखों, नोस्ट्रिल्स और मुंह के आसपास के एरिया को खुला ही रहने दें। [6]
    • जब तक कि आपका फ्रेंड उसकी नाक से कम्फ़र्टेबली साँस ले पा रहा है, आप चाहें तो उसके चेहरे को भी पेपर मेशी से कवर कर सकते हैं। इसका मतलब कि मास्क के सूखने के बाद भी आप उसके माउथ के शेप को कट कर पाएंगे।
  4. Watermark wikiHow to पेपर मेशी मास्क बनाएँ (Make a Papier Mâché Mask)
    न्यूज़पेपर की स्ट्रिप्स को थोड़ा सा छोटा काटें, ताकि ये इतने छोटे और पतले रहें कि ये आइब्रो की नीचे के एरिया, अपर लिप के और नीचे सेप्टम तक के एरिया को कव कर सकें। आराम से न्यूज़पेपर की इन स्ट्रिप्स को मास्क के हर एक पार्ट के साथ में कनेक्ट करने के लिए रखें। [7]
    • जैसा कि आप जानते ही हैं, आपके फ्रेंड को आराम से साँस लेना और अपनी आँखों को खोल पाना चाहिए, बेहतर होगा कि मास्क की ओपनिंग को बहुत ज्यादा बड़ा बनाने की बजाय, हल्का सा छोटा बनाएँ। ऐसा इसलिए, क्योंकि मास्क के सूखे के बाद में ओपनिंग्स को साइज में काटना आसान हो जाता है।
    • अगर पेपर मेशी के ओवरलेप होते सेक्शन रह भी जाते हैं, तो घबराएँ नहीं।
  5. Watermark wikiHow to पेपर मेशी मास्क बनाएँ (Make a Papier Mâché Mask)
    एक स्मूद फिनिश बनाने के लिए पेपर मेशी की 2 लेयर्स एड करें: अपने मास्क के पिछले पूरे काम के ऊपर जाने के लिए न्यूज़पेपर स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करें। मास्क के बहुत ज्यादा उभरे न होने की पुष्टि करने के लिए हर एक स्ट्रिप को लगाते समय ही स्मूद करते जाएँ। सुनिश्चित करें कि मास्क का हर एक पार्ट ईवन है और सभी जगह पर लगभग 3 लेयर्स भी हैं। [8]
विधि 3
विधि 3 का 4:

मास्क को निकालना और सुखाना (Removing and Drying the Mask)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मास्क को आपके फ्रेंड के ही चेहरे पर करीब 2 से 3 घंटे के लिए सूखने दें: जब तक कि मास्क कड़क और केवल जरा सा ही गीला महसूस न होने लगे, तब तक इंतज़ार करें। अगर मास्क को सूखने में बहुत ज्यादा टाइम लग रहा है, तो प्रोसेस को तेज करने के लिए एक ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें।
    • मास्क अभी पूरी तरह से सेट नहीं होगा, क्योंकि इसे पूरी रातभर के लिए सुखाने की जरूरत होती है।
  2. Watermark wikiHow to पेपर मेशी मास्क बनाएँ (Make a Papier Mâché Mask)
    मास्क के कड़क फील होने पर अपने फ्रेंड के चेहरे से निकालें: अपने फ्रेंड को आराम से उसके चेहरे को सिकोड़ने का कहें। अपने हाथ को मास्क के ठीक सामने रखें, ताकि निकलने पर आप उसे पकड़ सकें। अगर जरूरत पड़े, मास्क पर कोई भी दाग या डेंट छोड़े बिना, आराम से मास्क उनकी स्किन की किनारों से कुरेदें। [9]
  3. एक अच्छे हवा वाले एरिया में मास्क को रातभर के लिए सूखने के लिए रखें: मास्क को सुखाने के लिए एक सूखी जगह पर रखें। मास्क को शेप करने या डेकोरेट करने के पहले सुनिश्चित करें कि मास्क पूरी तरह से सूख गया है। [10]
    • आपकी ह्यूमिडिटी के आधार पर मास्क को सूखने में शायद थोड़ा और टाइम भी लग सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एम्बेलिशमेंट या सजावट एड करना (Adding Embellishments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पेपर मेशी मास्क बनाएँ (Make a Papier Mâché Mask)
    छोटे, एक्सट्रा फीचर्स एड करने के लिए मास्क पर और पेपर मेशी रखें: न्यूज़पेपर और ग्लू की एक्सट्रा लेयर के साथ में अपने मास्क के चीकबोन्स, आइब्रोज या लिप्स के जैसे एरिया को बनाएँ। ये आपके मास्क को कम फ्लेट और ज्यादा कॉमिकल दिखने में मदद करेगा। [11]
    • ये अपने मास्क में रिंकल्स एड करने का एक सबसे आसान तरीका है।
    • जैसे ही पेपर मेशी सूख जाए, आपके मास्क को कड़क महसूस होना चाहिए और पतला नहीं दिखना चाहिए। अगर आपका मास्क बहुत कमजोर लग रहा है, तो उसमें और लेयर्स एड कर दें। [12]
    • अगर आपका मास्क केवल डिस्प्ले करने के लिए और उसे पहना नहीं जाने वाला है, तो आप आँखों को और साँस लेने के छेद को पेपर मेशी से भी कवर कर सकते हैं।
  2. बड़े फीचर्स बनाने के लिए इनके ऊपर मोल्ड्स और पेपर मेशी क्रिएट करें: न्यूज़पेपर को मोड़कर उन फीचर्स का शेप दे दें, जिन्हें आप बनाना चाहते हैं। इसे आपके मास्क से अटेच करने के लिए मास्किंग टेप का इस्तेमाल करें। फिर, पेपर मेशी को मोल्ड पर रखकर सरफेस को स्मूद करें। [13]
    • मोल्ड्स बनाना तब मददगार होता है, जब आप आपके मास्क में सींग, एक बीक या लंबी नाक के जैसे बड़े फीचर्स को एड करना चाहते हैं।
    • अपने मास्क को इसके आगे डेकोरेट करने के लिए उसके सारे एक्सट्रा लेयर्स के सूखने का इंतज़ार करें। इसमें एक्सट्रा 1 से 2 दिन भी लग सकते हैं, जो आपके मौसम पर और आप कितनी लेयर्स को सुखाने वाले हैं, के ऊपर डिपेंड करता है।
  3. Watermark wikiHow to पेपर मेशी मास्क बनाएँ (Make a Papier Mâché Mask)
    आप आपके मास्क में जिन भी कलर्स और डिजाइन को एड करना चाहते हैं, उसे चुनें। आपके मास्क में एक्रिलिक पेंट के कोट एड करने के लिए एक पेंटब्रश का इस्तेमाल करें, दूसरा कोट एड करने के पहले, पहले वाले को सूख जाने दें। पेंट के फ़ाइनल कोट को कम से कम 1 दिन के लिए सूखने दें। [14]
    • अपने मास्क को पेंट करने के लिए काफी सारे डिजाइन ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आप एक कॉस्टयूम मास्क बना रहे हैं, तो ब्राइट कलर्स चुनें या रिएलिस्टिक मास्क बनाने के लिए स्किन टोंस चुनें।
  4. आपके मास्क में वूल, ग्लिटर या फेदर्स जैसे डेकोरेशन एड करें: आपके मास्क पर डेकोरेशन अटेच करने के लिए या तो क्राफ्ट ग्लू का या हॉट गन का इस्तेमाल करें। अगर आप कॉस्टयूम बनाने या बर्ड थीम मास्क बनाना चाहते हैं, तो किनारों को फेदर्स से डेकोरेट करें। एनिमल या ह्यूमन मास्क के लिए, हेयर या फर बनाने के लिए वूल का इस्तेमाल करें। [15]
    • अपने मास्क को डेकोरेट करने के लिए आप चाहें तो नकली दांत, एक विग, रिबन या वाशी टेप (washi tape) भी यूज कर सकते हैं।

सलाह

  • अगर आपके पास में आपका मास्क बनाने में मदद के लिए एक मॉडल नहीं है, तो आप इसे एक स्टायरोफोम हैड या बलून पर बना सकते हैं।

चेतावनी

  • मास्क को डेकोरेट करने के पहले सुनिश्चित करें कि आपका मास्क पूरी तरह से सूख गया है। नहीं तो, पेपर मेशी खराब भी हो सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बड़ा बाउल
  • न्यूज़पेपर, पुरानी कॉमिक बुक या मैगजीन
  • कैंची
  • पेट्रोलियम जेली या एलोवेरा जेल
  • मास्किंग टेप
  • एक्रिलिक पेंट
  • पेंटब्रश
  • डेकोरेशन, जैसे कि ऊन, ग्लिटर या फेदर्स
  • क्राफ्ट ग्लू या हॉट ग्लू और हॉट ग्लू गन

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?