आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

रूटिंग हॉरमोन पौधे की कटिंग को बेहतर तरीके से बढ़ने में और स्ट्रॉंग रूट सिस्टम बनाने में मदद करता है। भले ही ज़्यादातर रूटिंग पाउडर को आप किसी भी गार्डननिंग स्टोर से खरीद सकते हैं, आप चाहें तो आपके घर में पहले से मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं। शहद या एलोवेरा का इस्तेमाल करना नई ग्रोथ पर बैक्टीरिया और फंगी को बढ़ने से रोकेगा, जबकि एस्पिरिन (aspirin) या विलो ब्रांच (willow branches) ग्रोथ हॉर्मोन्स प्रोवाइड करेंगी, ताकि रुट्स तेजी से डेवलप हो जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक हनी रूटिंग टॉनिक मिक्स करना (Mixing a Honey Rooting Tonic)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आग की आंच को कम करने के पहले 2 कप या 470 ml पानी उबालें: एक बर्तन में नल का पानी भरें और उसे स्टोव पर हाइ हीट ओर रखें। पानी को तब तक के लिए पूरी तरह से गरम हो जाने दें, जब तक कि उसमें बुलबुले वाला उबाल न जाए। आगे बढ़ने के पहले पानी को हल्का-हल्का सिमर होने या उबलने देने के लिए हीट को धीमा कर दें।
    • अगर आप आपके नल के पानी में किसी फॉरेन सब्सटेन्स के होने के बारे में चिंता कर रहे हैं, तो आप प्यूरिफाइड या फिल्टर वाला पानी भी यूज कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to पौधों के लिए होममेड हॉरमोन रूटिंग पाउडर या टॉनिक (Hormone Rooting Powder or Tonic) बनाएँ
    2 चम्मच या 30 ml शहद मिलाएँ और इस सलुशन को ठंडा होने दें: आपके रूटिंग हॉरमोन के लिए ग्रोसरी स्टोर पर मिलने वाली स्टैंडर्ड शहद का इस्तेमाल करें। हनी को सीधे पानी उबलने वाले पॉट में डालें और उसे एक-साथ मिक्स करने के लिए एक मिक्सिंग स्पून यूज करें। जैसे ही शहद पानी में पूरी घुल जाए, हीट को बंद करें और पॉट को पूरा ठंडा हो जाने दें। [१]
    • शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, साथ ही ये रूट की ग्रोथ को भी प्रमोट करती है।

    सलाह: सलुशन के ठंडे होने के दौरान, उसमें किसी भी चीज को जाने से रोकने के लिए, उसके ऊपर ढक्कन लगाएँ।

  3. पौधे की कटिंग को रोपने के पहले 2 से 3 घंटे के लिए हनी सलुशन में सोखें: जैसे ही रूटिंग हॉरमोन पूरी तरह से ठंडा हो जाए, कटिंग्स को पॉट में ऐसे रखें, ताकि नीचे का 1–2 इंच (2.5–5.1 cm) भाग डूबा रहे। कटिंग्स को ग्रोइंग मीडियम में रखने के पहले कम से कम 2 से 3 घंटे सोखने दें, ताकि ये सलुशन को सोख सकें। [२]
    • आप चाहें तो फंगस और बैक्टीरिया से एडिशनल प्रोटेक्शन के लिए, आपकी कटिंग के सिरे को जमीन में रोपने के पहले शहद में डुबो सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एलोवेरा को रूटिंग हॉरमोन की तरह यूज करना (Using Aloe Vera as a Rooting Hormone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पौधों के लिए होममेड हॉरमोन रूटिंग पाउडर या टॉनिक (Hormone Rooting Powder or Tonic) बनाएँ
    एक चम्मच की मदद से एलोवेरा की पत्ती से जैल निकाल लें: एक साफ, तेज धार के चाकू से एलोवेरा पौधे की एक हेल्दी पत्ती को काटें। पत्ती को आपके सामने कटिंग बोर्ड पर फ्लेट रखें, ताकि उसका पॉइंटेड एंड आपकी तरफ फेस किए रहे। चम्मच के पीछे के हिस्से को पत्ती के पॉइंट पर दबाएँ और चम्मच को उसके कटे हुए सिरे तक लेकर आते समय मजबूत प्रैशर अप्लाई करें। पत्ती के अंदर का जैल कटे हुए सिरे पर से बाहर कटिंग बोर्ड पर निकल जाएगा। [३]
    • एलोवेरा जैल मिट्टी कटिंग को बैक्टीरिया और फंगी से बचाता है।
    • आप चाहें तो स्टोर से खरीदे एलोवेरा जैल को भी यूज कर सकते हैं, बशर्ते इसमें कोई भी एडेड इंग्रेडिएंट्स नहीं होना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to पौधों के लिए होममेड हॉरमोन रूटिंग पाउडर या टॉनिक (Hormone Rooting Powder or Tonic) बनाएँ
    जैल को तब तक कप में मेश करें, जब तक कि ये पानी जैसी कंसिस्टेंसी का नहीं बन जाता: एलोवेरा की पत्ती से जैल को एक छोटे कप में स्कूप करें और उसे चम्मच से चलाकर बड़े पीस को तोड़ लें। अपने चम्मच के पीछे के भाग का इस्तेमाल करके जैल की कंसिस्टेंसी को इतना तोड़ें कि ये पतला हो जाए। जैसे ही जैल आसानी से उसमें चारों ओर मूव हो जाए और पानी की तरह बहना शुरू कर दे, फिर आप उसे आपके हॉरमोन के लिए यूज कर सकते हैं। [४]
    • अगर आप मेश नहीं कर पा रहे हैं, तो आपके एलोवेरा जैल को सही कंसिस्टेंसी में लेने के लिए उसमें 1 चम्मच या 15 ml पानी एड करें।
  3. Watermark wikiHow to पौधों के लिए होममेड हॉरमोन रूटिंग पाउडर या टॉनिक (Hormone Rooting Powder or Tonic) बनाएँ
    अपनी कटिंग को रोपने के पहले उसके बॉटम को एलोवेरा जैल से कोट करें: जब आप आपकी कटिंग को रोपने के लिए तैयार हो जाएँ, उसके सिरे को एलोवेरा जैल में डुबोएँ। कटिंग को मिट्टी में रोपने के पहले, उसे चारों ओर घुमाएँ, ताकि आपको तने पर जैल की एक-समान कोटिंग मिल जाए। कटे हुए भाग के सिरे पर लगा एलोवेरा जैल बैक्टीरिया या फंगी को स्टेम पर एंटर होने से रोकेगा। [५]
विधि 3
विधि 3 का 4:

एस्पिरिन से रूटिंग हॉरमोन बनाना (Making Rooting Hormone with Aspirin)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पौधों के लिए होममेड हॉरमोन रूटिंग पाउडर या टॉनिक (Hormone Rooting Powder or Tonic) बनाएँ
    एक अनकोटेड एस्पिरिन की गोली को एक महीन पाउडर में कुचलें: एक स्टैंडर्ड 325-mg एस्पिरिन टेबलेट का इस्तेमाल करें, जिस पर ऊपर किसी भी तरह की कोटिंग नहीं होती है। 1 एस्पिरिन टेबलेट को पिल क्रशर के अंदर रखें और उसके ऊपर स्क्रू लगाएँ। पिल को अंदर तोड़ने के लिए पिल क्रशर के टॉप पर मजबूत प्रैशर अप्लाई करें। पिल को तब तक के लिए क्रश करना जारी रखें, जब तक कि एक बारीक पाउडर नहीं बन जाता। [६]
    • आप आपके लोकल मेडिकल स्टोर से पिल क्रशर खरीद सकते हैं।
    • एस्पिरिन में एक एक्टिव इंग्रेडिएंट के रूप में सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid) मौजूद होता है, जो बैक्टीरिया और फंगस को आपकी कटिंग पर जमने से रोकने में मदद करता है, जिससे इस पर जड़ें डेवलप हो सकती हैं।

    वेरिएशन: अगर आपके पास में एक पिल क्रशर नहीं है, तो आप एस्पिरिन को एक रिसीलेबल प्लास्टिक बैग में भी रख सकते हैं और पिल को एक हैमर से अलग-अलग तोड़ सकते हैं।

  2. एस्पिरिन पाउडर को 1 कप या 240 ml डिस्टिल्ड वॉटर में मिक्स करें: एक ग्लास या जार को 1 कप या 240 ml डिस्टिल्ड वॉटर भरें और एस्पिरिन पाउडर को उसमें डालें। पाउडर को पूरा घुलने तक पानी में मिलाने के लिए एक चम्मच का इस्तेमाल करें। अगर थोड़े टुकड़े अभी नहीं घुले हैं, तो सलुशन को चलाने के और एक बार फिर से चेक करने से पहले एक घंटे के लिए रखा रहने दें।
    • आप बिना कुचले एस्पिरिन पिल को पाउडर की पानी में भी रख सकते हैं, लेकिन इसे घुलने में ज्यादा टाइम लग जाएगा।
    • आप चाहें तो नल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन शायद एस्पिरिन अच्छी तरह से नहीं घुलेगी।
  3. आपकी कटिंग्स को रोपने के 2 से 3 घंटे पहले एस्पिरिन सलुशन में डुबोएँ: फ्रेश कटिंग्स लें और उनके 1 इंच या 2.5 cm निचले सिरे को डुबोएँ।कटिंग्स को 2 से 3 घंटे के लिए एस्पिरिन सलुशन में सोखने दें, ताकि आपके उन्हें रोपने के बाद वो हेल्दी रह सकें। [७]
विधि 4
विधि 4 का 4:

विलो वॉटर सलुशन तैयार करना (Brewing a Willow Water Solution)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्प्रिंग सीजन में, जब पेड़ में नई ग्रोथ हो, तब ब्रांच इकट्ठी करें। अपने रूटिंग टॉनिक के लिए ऐसी फ्रेश ग्रीन शूट्स और ब्रांचेस की तलाश करें, जो एक पेंसिल से भी ज्यादा पतली हैं। प्रूनिंग शियर्स या शार्प यूटिलिटी नाइफ का यूज करके विलो ब्रांच को 45 डिग्री के एंगल पर काटें, ताकि उसमें रॉट डेवलप न हो। [८]
    • आप चाहें तो आपके रूटिंग हॉरमोन के लिए किसी भी टाइप के लिए विलो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • किसी भी डैड ब्रांच का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इनमें जरा भी नेचुरल रूटिंग हॉरमोन नहीं मौजूद होता है।

    वेरिएशन: अगर हो सके, तो आप चाहें तो एक बड़े विलो से छाल भी इकट्ठे कर सकते हैं। अगर आप छाल यूज कर रहे हैं, तो फिर 3 कप या 385 ग्राम इकट्ठी करें, क्योंकि इनमें बहुत कम हॉरमोन रहते हैं।

  2. Watermark wikiHow to पौधों के लिए होममेड हॉरमोन रूटिंग पाउडर या टॉनिक (Hormone Rooting Powder or Tonic) बनाएँ
    एक तेज धार के चाकू का या प्रूनिंग शियर्स का इस्तेमाल करके ब्रांच को छोटे साइज में काट लें। सुनिश्चित करें कि ब्रांच का हर एक सेक्शन करीब 1 इंच या 2.5 cm लंबा है, ताकि आप उन्हें बाद में आसानी से डुबो सकें। [९]
    • विलो में सैलिसिलिक और इंडोल ब्यूटिरिक एसिड (indole butyric acids) शामिल होते हैं, जो नेचुरल ग्रोथ होर्मोंस हैं, जो कटिंग्स को रोपने के बाद तेजी से जड़ उगाने में मदद करेगी।
    • अगर आप शाखाओं की जगह पर छाल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें भी उतने ही बड़े पीस में काटें।
  3. Watermark wikiHow to पौधों के लिए होममेड हॉरमोन रूटिंग पाउडर या टॉनिक (Hormone Rooting Powder or Tonic) बनाएँ
    विलो के पीस को उबलते पानी में एड करें और उन्हें 24 घंटे के लिए सोखने दें: 4 लीटर पानी को स्टोव पर हाइ हीट पर रखकर उसमें उबाल ले आएँ। जैसे ही पानी में उबाल आ जाए, हीट को बंद कर दें और विलो की शाखाओं को उसमें डालें, ताकि वो सोख सकें। बर्तन में ढक्कन लगाएँ और शाखाओं को 24 घंटे के लिए उसमें ही रहने दें। इस समय के दौरान, शाखाओं से हॉरमोन निकलेंगे और पानी के साथ में मिक्स हो जाएंगे।
    • अगर आप ज्यादा हॉरमोन नहीं तैयार करना चाहते हैं, तो रेसिपी को एडजस्ट कर लें, लेकिन रेशो को 2 कप या 260 ग्राम विलो पीस को 4 लीटर पानी जैसा रखें।
  4. Watermark wikiHow to पौधों के लिए होममेड हॉरमोन रूटिंग पाउडर या टॉनिक (Hormone Rooting Powder or Tonic) बनाएँ
    बर्तन से लिक्विड को ढक्कन वाले ग्लास कंटेनर में डालें: सलुशन के ठंडे होने के बाद, आराम से सलुशन को एक दूसरे कंटेनर में ट्रान्सफर करें। सावधान रहें कि कंटेनर में कोई भी विलो शाखा नहीं जाना चाहिए, क्योंकि लिक्विड में पहले से ही उसके सारे न्यूट्रीएंट्स को सोखे होगा। कंटेनर को सलुशन से भरने के बाद, उसे ढक्कन से बंद करें और उसे 2 महीने के लिए अपने फ्रिज में स्टोर करके रखें।
    • आप चाहें तो विलो की शाखा को अपने सलुशन में इस्तेमाल करने के बाद उन्हें फेंक सकते हैं या फिर उसे कम्पोस्ट में यूज कर सकते हैं।
  5. कटिंग्स को रोपने के पहले विलो सलुशन में 2 से 3 दिन तक के लिए सोखें: जब आप आपकी कटिंग्स को रोपने के लिए तैयार हो जाएँ, कटे सिरों को विलो और पानी के सलुशन में डुबोएँ और उन्हें कम से कम 2 घंटे के लिए सोखने दें, ताकि वो पोषण को एब्जोर्ब कर पाएँ। इनके सोखने के बाद, अपनी कटिंग्स को मिट्टी में रखें, ताकि ये बढ़ना शुरू कर पाएँ।
    • आप चाहें तो कटिंग की हेल्दी ग्रोथ को और पत्तियों को बढ़ावा देने के लिए विलो सलुशन को ग्रोथ के शुरुआती महीने में अपनी कटिंग्स को पानी देने के लिए भी यूज कर सकते हैं।

सलाह

  • आप चाहें तो फंगस और बीमारी को रोकने के लिए कटिंग के सिरों को रोपने के पहले दालचीनी के पाउडर में भी डुबो सकते हैं।
  • एक दूसरे रूटिंग हॉरमोन के लिए 3 चम्मच या 45 ml एप्पल साइडर विनेगर को 4 लीटर पानी के साथ में घोलकर देखें। हालांकि बहुत सावधानी रखें, क्योंकि बहुत ज्यादा विनेगर कटिंग को खराब भी कर सकता है। [१०]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

एक हनी रूटिंग टॉनिक मिक्स करना

  • शहद
  • बर्तन
  • स्टोव
  • मिक्सिंग स्पून

एलोवेरा को रूटिंग हॉरमोन की तरह यूज करना

  • फ्रेश एलोवेरा
  • चाकू
  • चम्मच
  • कटिंग बोर्ड
  • कप

एस्पिरिन से रूटिंग हॉरमोन बनाना

  • अनकोटेड एस्पिरिन
  • डिस्टिल्ड वॉटर
  • ग्लास

विलो वॉटर सलुशन तैयार करना

  • विलो ब्रांच या छाल
  • यूटिलिटी नाइफ या गार्डन शियर्स
  • बर्तन
  • स्टोव
  • ढक्कन वाले ग्लास कंटेनर्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,७६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?