PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

फर्न्स (Ferns) आम पौधे हैं जिनको लोग घर के अंदर और बाहर हरियाली के लिए लगाते हैं। प्राचीन समय से हजारों किस्म के फर्न्स पाए जाते हैं। वे देखने में सुकुमार और हलके से लेकर घने और झाड़ीदार होते हैं, पर उनकी जरूरतें और उनको देखभाल करने के तरीके एक से हैं। फर्न्स सबल होते हैं और उनको ज्यादा रख रखाव की जरूरत नहीं होती है पर उनको हरा भरा रखने के लिए देखभाल करनी पड़ती है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

घर के फर्न्स की देखभाल

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फर्न्स को छायीं और आस पास धूप की जरूरत होती है। इसलिए आप अपने फर्न को उत्तर की ओर खुलने वाली खिड़की पर रखें। पूर्व और पश्चिम की ओर वाली खिड़कियों में से सीधी धूप आती है जो फर्न्स के लिए अच्छी नहीं है। उत्तर की ओर वाली खिड़की न हो तो आप उसे दक्षिण की ओर वाली खिड़की पर रख सकते हैं। पौधे को खिड़की से दूर रखें ताकि उसमें सीधी धूप न लगे।
  2. Watermark wikiHow to फर्न्स (Ferns) की देखभाल करें
    फर्न्स को नमी बहुत पसंद है। उनके लिए ज्यादा नमी वाली हवा सबसे अच्छी है। आप अपने फर्न्स के लिए दो तरह से ज्यादा नमी बनाये रख सकते हैं : फर्न को दुगुने गमले में लगायें या कमरे में ह्यूमिडीफायर (humidifier) इस्तेमाल करें। दुगुने गमले में लगाने के लिए, जिस गमले में फर्न लगा है उससे थोड़ा बड़ा गमला लें। उसमें पानी से तर-बतर काई भरें। फिर फर्न वाला गमला उसके अंदर रखें। अंदर वाले गमले की मिट्टी और किनारों के ऊपर भी तर-बतर काई डालें और हर दूसरे तीसरे दिन उसे गीला करें ताकि वह नम रहे।
    • ह्यूमिडीफायर इस्तेमाल कर रहे हों तो उसे फर्न के पास रखें ताकि वह अच्छे से बढ़ सके।
    • आप अपने फर्न को एक मिस्टिंग बॉटल (misting bottle) और गुन गुने पानी से मिस्ट (mist) (कुहरा डाल सकते हैं) कर सकते हैं। पर यह सिर्फ हर दो चार दिनों बाद करना चाहिए नहीं तो उनमें चित्ते पड़ सकते हैं।
  3. करीब करीब सब किस्म के फर्न ट्रॉपिकल (tropical) होते हैं, पर सबके लिए ट्रॉपिकल मौसम जरुरी नहीं है। अपने घर या जिस कमरे में फर्न लगा है वहाँ का तापमान 70० F (21० C) के करीब रखें। ऐसे फर्न्स 60० F तक के तापमान पर उग सकते हैं, किन्तु नीचे तापमान पर वे अच्छे से नहीं विकसित होंगे। मान लीजिये आपको कोई शंका हो तो तापमान को बढ़ाएं।
    • आप अपने फर्न को बाथरूम में रख सकते हैं। वहाँ पर नहाने धोने की वजह से नमी और तापमान ज्यादा होता है। [१]
  4. Watermark wikiHow to फर्न्स (Ferns) की देखभाल करें
    फर्न्स को नम हवा और नम मिट्टी पसंद है। इसलिए गमले की मिट्टी (potting mix) हमेशा गीली (पर तर-बतर कभी नहीं) रखें। अर्थात उसमें कभी कभी एकदम से बहुत ज्यादा पानी डालने की जगह, आपको रोज़ थोड़ा पानी डालना चाहिए।
  5. पास के गार्डनिंग सेंटर में जाकर एक हाउस प्लांट फर्टिलाइज़र (house plant fertilizer) के बारे में पता करें जो खास फर्न्स के लिए बनाया गया हो। जरूरत हो तो किसी परिचारी से सहायता लें। हर महीने इस फर्टिलाइज़र को फर्न पर स्प्रे करें ताकि उसकी मिट्टी में जिन पौष्टिक पदार्थों की कमी है वह पूरी हो जाये। किन्तु आपको उर्वरक डालने का काम फर्न को गमले में लगाने के छह महीने बाद शुरू करना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to फर्न्स (Ferns) की देखभाल करें
    ज्यादातर घर में लगे हुए फर्न सबल होते हैं और जल्दी बीमार नहीं होते हैं। पर कभी कभी उनमें बीमारी लग जाती है। ऐसे में जो हिस्से खराब हो गए हों उन्हें काटकर हटा दें। यदि लापरवाही की वजह से कोई हिस्सा खत्म होने लगा हो तो उसे भी कैंची से काट दें। मान लीजिये पूरा पौधा बीमार हो गया हो तो दूसरे पौधों में बीमारी फैलने से पहले उस पौधे को निकाल देना अच्छा है।
  7. Watermark wikiHow to फर्न्स (Ferns) की देखभाल करें
    एक साल या उससे ज्यादा समय के बाद फर्न्स की जगह बदलें (transplant): समय के साथ बढ़कर, कोई भी फर्न अपने गमले के लिए ज्यादा बड़ा हो जायेगा। कितने समय बाद फर्न की जगह बदलनी है (उसे प्रतिरोपित करना है) यह उसके स्वास्थ्य पर निर्भर करेगा। जल्दी से जल्दी हो सकता है आपको छह महीने बाद उसे पहले गमले से निकालकर बड़े गमले में लगाना पड़े। [२]
विधि 2
विधि 2 का 2:

बाहर के फर्न्स की देखभाल

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके बगीचे में पहले से फर्न्स लगे हुए हैं तो आपको उनकी जगह नहीं बदलनी पड़ेगी। वे बीमार हो गये हों तो और बात है। फर्न्स को खूब छायीं और नमी अच्छी लगती है। वे बड़े पौधों और पेड़ों की छाया में अच्छे उगते हैं। फर्न्स को किसी ऐसी जगह पर बोयें या प्रतिरोपित करें जहाँ उत्तर की और से धूप आती हो और सीधी धूप न मिलती हो। यदि फर्न्स को सीधी धूप में रखेंगे तो उनकी पत्तियाँ जल जाएँगी।
  2. Watermark wikiHow to फर्न्स (Ferns) की देखभाल करें
    जिस जगह में आप रहते है वहाँ नियमित रूप से वर्षा न होती हो तो फर्न्स में रोज़ पानी डालकर मिट्टी को नम रखें। अपने फर्न्स के ऊपर देवदार की पत्तियों के घासपात (mulch) की करीब 2-3 इंच (5.1-7.6 cm) मोटी परत डालें। इससे मिट्टी की नमी बनी रहेगी और फर्न के पास हवा जरा ज्यादा नम होगी।
  3. अच्छी उपज के लिए बोने के छह महीने बाद आप फर्न्स में उर्वरक डालना शुरू कर सकते हैं। एक स्प्रे करने वाला ऑर्गैनिक फर्टिलाइज़र (organic fertilizer) चुनें और पैकेज पर दिए गये निर्देशों के अनुसार इस्तेमाल करें। फर्न्स की उपज के लिए अच्छा वातावरण बनाने के लिए आप मिट्टी में कम्पोस्ट और घासपात की एक परत भी डाल सकते हैं।
  4. बाहर फर्न्स को खाने वाले स्ल्ग्स के आलावा ज्यादा परभक्षी नहीं हैं। उनको लगने वाली बीमारियाँ भी एक दो से ज्यादा नहीं हैं। फिर भी यदि उनके कोई पत्ते बीमार या खराब हो जाएँ तो उनको एक बागबानी की कैंची से काट दें। इससे बाकी पौधा ठीक रहेगा और अन्य पौधों में बीमारी नहीं फैलेगी।
  5. समय के साथ फर्न्स काफी बढ़ सकते हैं, और उनको अलग करके उनकी जगह बदलने की (प्रतिरोपित करने की) जरूरत हो सकती है। एक बड़े फर्न को कई छोटे फर्न्स में अलग करने के लिए पौधे को संभालकर मिट्टी में से जड़ सहित खोदकर निकालें। धीरे से उसको कई हिस्सों में अलग करें; फर्न खण्डों में उगता है इसलिए उसको अलग करना आसान है। इन सब को फिर से बोयें और अच्छे से पानी डालें। [३]

सलाह

  • फर्न के पीछे काले रंग की बिन्दुओं को देखकर चिंतित न हों। वे बीजाणु हैं जिनको सोरी कहते हैं। इनसे फर्न प्रजनन करते हैं।
  • एक स्वस्थ फर्न को हर 2 से 3 साल बाद अलग कर सकते हैं।

चेतावनी

  • यदि उनको सीधी धूप या हर समय धूप मिलेगी तो फर्न के पत्ते मुरझा जायेंगे और / या भूरे हो जायेंगे।
  • घर के अंदर फर्न्स को एयर-कंडीशनिंग वेंट्स (air-conditioning vents) या अन्य सुखाने वाली चीजों से दूर रखें।
  • स्केल्स, मीली बग्स और माइट्स (scales, mealy bugs and mites) फर्न्स पर रहने की कोशिश करते हैं। फर्न्स के लिए पेस्टिसाइड्स (pesticides) अच्छे नहीं होते हैं। इसलिए फर्न को हिलाकर इन्हें गिराएं, या इनको बीनकर हटायें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • फर्न
  • पॉटिंग या आउटडोर सॉयल (Potting or outdoor soil)
  • हज़ारा या पानी डालने का कैन (Watering Can)
  • गमला (यदि अंदर देखभाल कर रहे हैं)
  • पौधे में डालने का उर्वरक (Plant Fertilizer)
  • थर्मामीटर
  • काई, घासपात और / या कंकड़ (Moss, mulch, and/or gravel)
  • बेलचा या शवल (Shovel)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?