आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपना स्वयं का “निंजा स्टार” (ninja star) या “शुरीकेन” (Shuriken) प्राप्त करने के लिए आपको किसी हथियारों के दूकान में जाने की जरूरत नहीं है। एक सस्ते और सुरक्षित विकल्प के रूप में आप इसे कागज़ से बना सकते हैं, चाहें तो एक या कई। इसके साथ खेलने में बड़ा मज़ा आता है साथ ही यह आपके लिए एक प्रोजेक्ट भी हो सकता है जिसे आप अपने बच्चे के साथ कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कागज़ से एक वर्ग बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. साधारण खुला कागज़ या निर्माण में लाया जाने वाले विशेष कागज़, दोनों में से कोई भी प्रयोग किया जा सकता है। हम इससे कागज़ का एक वर्गाकार टुकड़ा बनाएँगे। यदि आप ओरिगामी कागज़ के एक वर्गाकार टुकड़े से ही शुरुआत कर रहे हैं तो अगले दो स्टेप्स छोड़ दें।
  2. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    कागज़ के टॉप राइट हैंड कार्नर को डायगोनली इस तरह नीचे की ओर फ़ोल्ड करें कि कागज़ का टॉप, बायेँ साइड की लाइन में आ जाय और टॉप राइट कार्नर पर एक नोक बन जाय।
  3. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    किनारों की दिशा में कागज़ को काटें या सावधानीपूर्वक फाड़ें ताकि आपके पास कागज़ का एक वर्गाकार टुकड़ा बच जाये।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अंगों को बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    फ़ोल्ड को किनारों के समानान्तर होना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    वर्ग को दो बराबर हिस्सों में काट लें। पेपर कटर इस कार्य को आसान बना सकता है।
  3. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    प्रत्येक टुकड़े को पुनः, लंबे साइड्स के समानान्तर वर्टिकली फ़ोल्ड कर के आधा-आधा कर लें।
  4. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    सिरों को विकर्ण पर से फ़ोल्ड करें ताकि किनारे एक लाइन में हो जाएँ।
  5. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    इस फ़ोल्ड को हर स्ट्रिप के प्रत्येक सिरे पर इस तरह दुहराएँ कि फोल्ड्स की दिशा दिखाये गए चित्र के अनुसार हो।
  6. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    सिरों को विकर्ण पर से पुनः फ़ोल्ड करें। प्रक्रिया के अंत में एक बड़ा त्रिकोण आपके सामने की ओर और दो छोटे त्रिकोण आपके विपरीत दिशा में दिखने चाहिए।
  7. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    इसी फ़ोल्ड को हर स्ट्रिप के प्रत्येक सिरे पर दुहराएँ। सुनिश्चित करें कि फोल्ड्स दिख रहे चित्र के अनुसार एक दूसरे के विपरीत दिशा में जायेँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उन्हें एक साथ मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    केवल बाईं ओर के टुकड़े को पलटें और दोनों टुकड़ों को चित्र में जैसा दर्शाया गया है उसी तरह लगाएँ।
  2. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    इस तरह लगाए गए प्रत्येक टुकड़े के बीच में एक वर्ग होना चाहिए परंतु यदि वह आपको अभी भी नहीं दिख रहा है तो चिंता न करें। बस मध्य भाग को मिलाएँ।
  3. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    सबसे ऊपरी नोक को विकर्ण पर से नीचे की ओर मोड़ें और नोक को पाकेट में खोंस दें।
  4. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    अब नीचे वाली नोक को विकर्ण पर से ऊपर की ओर मोड़ें और नोक को पाकेट में खोंस दें।
  5. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    अब पूरी चीज को पलट दें।
  6. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    दाहिनी नोक को विकर्ण पर से पहले की तरह मोड़ें और उसको पाकेट में खोंस दें।
  7. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    बाएँ और अंतिम नोक को विकर्ण पर से पहले की तरह मोड़ें और उसको अंतिम पाकेट में खोंस दें: पाकेट में खोंसने के लिए आपको थोड़ा प्रयास करना पड़ सकता है।
  8. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    यह “निंजा स्टार” की आकृति को बिगड़ने से बचाए रखेगा।
  9. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें एक ओरिगामी स्टार
    अपने “निंजा स्टार” के साथ आनंद लें।

सलाह

  • “निंजा स्टार” बनाते समय ठीक मजबूत क्रीज़ डालना सुनिश्चित करें। यदि ऐसा नहीं करेंगे तो “निंजा स्टार” उतना मजबूत और साफ नहीं दिखेगा जैसा उसे दिखना चाहिए।
  • लाइंस को ज्यादा शार्प काटें और क्रीज़ को अधिक स्पष्ट बनाएँ।
  • “निंजा स्टार” को किसी की आँख पर मत फेंकें। इसकी नोक बहुत तीखी होती है।
  • यदि आप सही ढंग से फ़ोल्ड करते हैं, क्रीज़ डालते हैं और उड़ाने के लिए फेंकते हैं तो यह बिलकुल असली की तरह उड़ेगा।
  • जितनी सफाई से आप काटेंगे और फ़ोल्ड करेंगे अंत में हर चीज उतनी ही आसानी से बन जाएगी और सारे नोक उतना ही सरलता से पाकेट में घुस जायेंगे। एक साथ तीन या अधिक स्टार्स बनाएँ ताकि उनकी आकृति एक जैसी हो और इसके बाद उन्हें थोड़े-थोड़े दूरी बनाकर रखें। सारे स्टार्स को एक साथ अपने अंगूठे और तर्जनी के बीच में पकड़ कर सामने की ओर एक साथ फ्रिस्बी की तरह फेंकें।
  • बेहतर क्रीज़ बनाने के लिए अपने अंगूठे और तर्जनी के नाखूनों को जिस दिशा में क्रीज़ बनाना है उस दिशा में चलाएं।
  • “निंजा स्टार” को आप चमकने वाले ग्ल्यु-मार्कर, ग्लिटर-पेन के प्रयोग से और खूबसूरत बना सकते हैं।
  • इस स्टार को बनाने के लिए किसी टेप की आवश्यकता नहीं है।
  • मैगजीन का कागज इस कार्य के लिए बहुत अच्छा होता है।
  • यदि इसके बीचों-बीच आप एक माचिस की तीली घुसा दें तो इससे एक फिरकी बन सकती है।

चेतावनी

  • स्टार को उड़ाने के लिए फेंकते समय सावधानी बरतें। आप अपने को भी घाव दे सकते हैं।
  • इसके किनारे तीखे हो सकते हैं इसलिए इन्हें छोटे बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
  • कैंची प्रयोग करते समय सावधानी बरतें।
  • इसे किसी आदमी या जानवर पर न फेंकें।
  • इसे पकड़े रहते हुए भी कागज आपकी त्वचा को काट सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 8.5 x 11" साइज़ की कागज की एक शीट (ए-4 प्रिंटिंग पेपर) या ओरिगामी कागज (वैकल्पिक लेकिन बेहतर)
  • कैंची (वैकल्पिक)
  • टेप

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,९८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?