आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फीबस (Feebas) एक ऐसी पोकेमॉन है जिसे एमरॉल्ड में खोजना बहुत मुश्किल है क्योंकि उसे खोजने के लिए बहुत ज्यादा जगह को पार करना पड़ता है। Feebas को खोजकर आप एक मिलोटिक (Milotic) को प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए उसे खोजने के लिए मेहनत करना उचित है। इसके अलावा, Feebas व्यापार करने के लिए भी एक अच्छी पोकेमॉन है। अपनी Feebas को खोजने की खातिर इस गाइड को फॉलो करें।

  1. पोकेमॉन एमरॉल्ड (Pokemon Emerald) में केवल यही एक क्षेत्र है जहाँ पर Feebas मिल सकती है। Route 119 मैप के ऊपर के हिस्से में बीच में होता है जो फोर्टट्री सिटी (Fortree City) और रूट 118 (Route 118) को कनेक्ट करता है।
    • वॉटरफॉल (waterfall) के ऊपर जो क्षेत्र है वहां पहुँचने के लिए आपको ऐक्रो बाइक (Acro Bike) की ज़रूरत होगी।
    • सर्फ (Surf) करने की क्षमता रखने वाले पोकेमॉन को लायें ताकि आप किसी पानी के टाइल (water tile) तक पहुँच सकें।
  2. Route 119 में सैकड़ों वॉटर टाइल्स होते हैं लेकिन एक समय पर आपको उनमें से केवल 6 टाइल्स पर Freebas मिल सकती है। ये 6 टाइल्स अनिर्दिष्ट या रैंडम (random) होते हैं और हो सकता है कि आपको एक गेम में जिस स्पॉट पर Freebas मिले, उसी जगह पर दूसरी गेम कार्ट्रिजिस में न मिले।
  3. 3
    सारे वॉटर टाइल्स में मछली पकड़ने के लिए Surf यूज़ करें।
  4. ऐसे आप किसी भी रॉड से Feebas को पकड़ सकते हैं लेकिन Super Rod केवल Feebas और कार्वहना (Carvahna) को पकडती है। इसलिए आप आसानी से जान सकते हैं कि आपको सफलता प्राप्त हुई है या नहीं।
  5. मछली पकड़ने के काम को करने के लिए एक पैटर्न फॉलो करें: नदी के ऊपर के हिस्से से शुरू करें और दक्षिण की ओर जाते समय आगे-पीछे मूव करें। जहाँ तक संभव हो हर एक टाइल पर ज़रूर से रुकें।
  6. एक टाइल पर जब आप मछली पकड़ने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है कि पहली बार में Feebas सामने न आये। ऐसा न हो कि आप भूल से किसी अच्छे टाइल को छोड़ दें, इसलिए हर स्पॉट पर कम से कम 5 बार मछली पकड़ने की कोशिश करें। .
    • जिस टाइल पर Feebas दिखाई देती है उसी पर Carvahna भी दिख सकती है।
  7. जब आप Feebas को खोज लें तो वहीँ पर दो-चार एक्स्ट्रा Feebas पकड़ लें। आप एक ही स्पॉट से कई Feebas को पकड़ सकते हैं और जब आप उस क्षेत्र को छोड़ देते हैं तब भी वह स्पॉट नहीं बदलता है। आप अपनी एक्स्ट्रा Feebas का दूसरे लोगों से व्यापार करने की खातिर उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि वो लोग जो उसे खोजने के लिए समय व्यतीत नहीं करना चाहते हैं।
  8. अगर आप पसंद करें तो टाइल्स को पुनर्व्यवस्थित करें: यदि आप सोचते हैं कि टाइल्स को बदलने से आपको Freebas को खोजने में सहायता मिल सकती है तो आप ड्यूफोर्ड टाउन हॉल (Dewford town hall) के बाहर जो लड़का है उससे बात करें। एक नयी ट्रेंडी फ्रेज़ “ट्रेंडी फ्रेज़” (Trendy Phrase) एंटर करने से वो टाइल्स पुनर्व्यवस्थित हो जायेंगे जहाँ Freebas मिल सकती है। टाइल्स को पुनर्व्यवस्थित करने के बाद भी Freebas Route 119 में ही मिलेगी।
    • कोई भी ऐसी ट्रेंडी फ्रेज़ नहीं है जो Freebas को खोजने के काम को “ज्यादा आसान” बना दे। हर ट्रेंडी फ्रेज़ केवल उन टाइल्स को पुनर्व्यवस्थित कर देती है जहाँ Freebas मिल सकती है। एक ही ट्रेंडी फ्रेज़, दो गेम्स में टाइल्स को भिन्न तरीके से पुनर्व्यवस्थित कर सकती है।
    • आप ट्रेंडी फ्रेज़ सेट किये बिना ही Feebas को खोज सकते हैं।
  9. यदि आप Feebas को पाने के लिए एक शॉर्टकट अपनाना चाहते हैं तो प्रो एक्शन रीप्ले चीट कोड सिस्टम की मदद से Feebas उत्पन्न करें ताकि आप Feebas को आसानी से पकड़ सकें। अगर आप चाहते हैं कि जंगल में अगला पोकेमॉन जो आपके सामने आये वह Freebas हो तो ये दोनों कोड एंटर करें। [१]
    • मास्टर कोड (Master code):
      D8BAE4D9 4864DCE5
      A86CDBA5 19BA49B3
    • फीबस कोड (Feebas code):
      25214170 0AB256A2
      FFA6733C EE552E68
      2E7B7A58 D0781742
      5A6F8EDD 049BA190

सलाह

  • एक ऐसा पोकेमॉन, जिसमें "सक्शन कप्स" (Suction Cups) या "स्टिकी होल्ड" (Sticky Hold) की क्षमता हो, यूज़ करने से काटने या बाइट (bite) की संभावना बढ़ जाएगी।
  • ओल्ड रॉड (Old Rod) से आप स्प्लैश (Splash) और टैकल (Tackle) करने की क्षमता वाली 18 से 25 Freebas पकड़ सकते हैं।

चेतावनी

  • इस में काफी समय लगेगा। आप मछली पकड़ने का काम करते रहें और ट्रेंडी फ्रेज़ को न बदलें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ऐक्रो बाइक (Acro bike)
  • कोई भी रॉड (Any rod)
  • सर्फ के साथ पोकेमॉन (Pokémon with Surf)
  • वॉटरफॉल के साथ पोकेमॉन (Pokémon with Waterfall)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?