आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आपने एक नया टेंट खरीदा है या फिर बोट में केनवस कवर को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं, आपको उसकी चमक और लाइफस्पान या जीवन को बढ़ाने के लिए उसे वॉटरप्रूफ करने की जरूरत पड़ेगी। यह गाइड आपको किसी फेब्रिक को वेक्स, कमर्शियल स्प्रे और दूसरी चीजों का इस्तेमाल करके फेब्रिक को वॉटरप्रूफ करें।

विधि 1
विधि 1 का 6:

वॉटरप्रूफिंग स्प्रे और सीम सीलर्स का इस्तेमाल करना (Using Waterproofing Sprays and Seam Sealers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फेब्रिक को सूखे, कम हवा वाले दिन में वॉटरप्रूफ करने का प्लान करें: आप स्प्रे-ऑन सीलर्स के साथ में काम करेंगे, जो ह्यूमिडिटी के लिए सेंसिटिव होते हैं। साथ ही, अगर आप बाहर काम कर रहे हैं और वहाँ बहुत हवा चल रही है, तो आप शायद कपड़े में कुछ धूल लगा देंगे।
  2. अगर फेब्रिक को धोया नहीं जा सकता है और उसमें केवल धूल ही दिख रही है या फिर कपड़ा हल्का गंदा है, तो फिर उसे वेक्यूम या एक ब्रश से साफ कर लें। अगर फेब्रिक बहुत ज्यादा गंदा है, तो एक खासतौर से बने फेब्रिक क्लीनर का इस्तेमाल करें।
  3. आप ऐसे स्प्रे और सीलर के साथ में काम करेंगे, जो पानी को को रिपेल करेगा या दूर रखेगा। अगर आपका फेब्रिक हल्का नम या गीला है, स्प्रे और सीलर उस पर चिपकेगा नहीं।
  4. अगर हो सके, तो बाहर काम करने की कोशिश करें। अगर आप बाहर काम नहीं कर सकते हैं, तो खिड़की खोल लें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या उस पर एलर्जी है, तो आप सेफ़्टी गॉगल्स भी पहन सकते हैं; आप जिन स्प्रे और सीलर के साथ में काम करेंगे, उनमें काफी ज्यादा महक हो सकती है।
  5. एक वॉटरप्रूफिंग स्प्रे और सीम सीलर (seam sealer) खरीदें: आप इन्हें आउटडोर या कैम्पिंग सप्लाई स्टोर में पा सकते हैं। अगर आप जिस फेब्रिक को वॉटरप्रूफ कर रहे हैं, वो बाहर है और काफी देर के लिए धूप में होगा; तो एक ऐसे स्प्रे का इस्तेमाल करने के बारे में सोचें, जिस पर UV प्रोटेक्शन भी है। ये आपके फेब्रिक को फेड होने से रोके रखेगा।
    • वॉटरप्रूफिंग स्प्रे और सीलर नायलॉन, केनवस और लेदर पर ठीक से काम करेगा।
  6. केन को फेब्रिक की सरफेस से 6 से 8 इंच (15.24 से 20.32 cm) दूरी पर रखें और सीलर को एक लाइट, ईवन लेयर में लगाएँ: हर एक स्ट्रोक को हल्का सा ओवरलेप जरूर करते जाएँ।
  7. स्प्रे के सूखने का इंतज़ार करें, फिर दूसरा कोट लगाएँ: फेब्रिक को यूज करने से पहले स्प्रे को पूरी तरह से सूख जाने दें। ज़्यादातर वॉटरप्रूफिंग स्प्रे करीब 4 घंटे में सूख जाते हैं, लेकिन आपको केन पर दिए डाइरैक्शन को चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि हर एक ब्रांड एक-दूसरे से जरा अलग होंगे।
  8. सीम सीलर आमतौर पर ऊपर एक एप्लीकेटर के साथ में एक छोटे बॉटल में आते हैं। बॉटल को आराम से दबाते हुए, आराम से सीलर को सीम के ऊपर रोल करें। ऐसा करने से सीम एक्सट्रा ड्यूरेबल बन जाएगी और सुनिश्चित हो जाएगा कि उसमें अंदर जरा भी पानी नहीं जाएगा। [१]
विधि 2
विधि 2 का 6:

लौंड्री डिटर्जेंट और फिटकिरी का इस्तेमाल करना (Using Laundry Detergent and Alum)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस फेब्रिक पर काम कर रहे हैं, अगर वो गंदा है, तो उसे धो लें। ऐसे धूल वाले या हल्के गंदे फेब्रिक, जिन्हें धोया न जा सके, के लिए एक वेक्यूम या एक ब्रश का इस्तेमाल करें। धोए नहीं जाने योग्य बहुत गंदे फेब्रिक्स के लिए, खासतौर से बने फेब्रिक क्लीनर का इस्तेमाल करें।
  2. एक बड़े कंटेनर में 7.5 लीटर गरम पानी के साथ में लगभग आधा किलो तक लौंड्री डिटर्जेंट मिक्स करें: आपको इतने बड़े कंटेनर का इस्तेमाल करना है, जिसमें आप आपके पूरे फेब्रिक को डिटर्जेंट मिक्स में ठीक से भिगो पाएँ।
  3. फेब्रिक को पूरा सेचुरेट होने तक मिक्स्चर में अच्छी तरह से सोखने दें: अगर फेब्रिक के पार्ट्स ऊपर से तैरते रहते हैं, तो आप एक ग्लास जार या बॉटल की मदद से उसे भारी कर सकते हैं।
  4. इसे हैंगर पर फ़ोल्ड न करें, नहीं तो दो साइड्स एक-दूसरे पर चिपक जाएंगी। बल्कि, फेब्रिक पीस के टॉप पार्ट को हैंगर पर क्लिप करें। अगर फेब्रिक हैंगर के लिए काफी बड़ा है, तो दो खंभे या पेड़ के बीच में तार का एक लंबा पीस बाँधें और फिर फेब्रिक को उसी पर क्लिप करें। आपको फेब्रिक को पूरा खोलकर, एक लेयर में टांगना है।
  5. एक दूसरे कंटेनर में 7.5 लीटर गुनगुने पानी में 0.25 kg फिटकिरी मिलाएँ: फिटकिरी पाउडर को पूरा घोलने के लिए सलुशन को अच्छे से चलाएं। फिटकिरी पाउडर को आप किसी ग्रोसरी स्टोर पर पा सकते हैं।
  6. फेब्रिक को कम से कम 2 घंटे के लिए फिटकिरी पाउडर में सोखें: [२] सुनिश्चित करें कि फेब्रिक पूरी तरह से डूबा है। अगर ये ऊपर से तैरता रहता है, तो आप एक ग्लास जार या बॉटल की मदद से उसे भारी कर सकते हैं।
  7. एक बार फिर, सुनिश्चित करें कि फेब्रिक पूरा खुला हुआ सूख रहा है। इसे हैंगर पर या तार के एक पीस पर क्लिप करें।
विधि 3
विधि 3 का 6:

तारपीन और सोयाबीन के तेल का इस्तेमाल करना (Using Turpentine and Soybean Oil)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बात को समझें कि इसकी वजह से फेब्रिक डार्क हो सकता है: आप फेब्रिक को तारपीन घुले ऑयल में सेचुरेट करेंगे। ऑयल, आमतौर पर फेब्रिक को एक या दो शेड डार्क कर देता है। ये एक ऐसी बात है, जिसे आपको याद रखने की जरूरत होगी।
  2. अगर फेब्रिक गंदा है, तो उसे धोएँ। अगर फेब्रिक को धोया नहीं जा सकता है, और उस पर थोड़ी सी गंदगी या धूल लगी है, तो उसे एक वेक्यूम या ब्रश से साफ कर लें। अगर फेब्रिक को धो नहीं सकते हैं और वो काफी गंदा है, तो खासतौर से बने फेब्रिक क्लीनर की मदद से उसे साफ कर लें।
  3. फेब्रिक को ठंडा करने के बाद उसे हवा में अच्छी तरह से सुखाएँ: आप वेक्स, ऑयल और दूसरे सलुशन के साथ में काम करेंगे, जो पानी को रोकता है। अगर आपका फेब्रिक हल्का सा नम या गीला है, तो आप जिस सलुशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो चिपकेगा नहीं।
  4. अगर हो सके, तो बाहर काम करने की कोशिश करें। अगर आप बाहर काम नहीं कर सकते हैं, तो खिड़की को खुला रखें। तारपीन काफी बदबूदार हो सकता है।
  5. 120 ml तारपीन में 1 कप या 240 ml सोयाबीन का तेल मिक्स करें: सभी चीजों को एक ड्यूरेबल प्लास्टिक कंटेनर में डालें और एक लकड़ी के पेंट स्टिरर से उसे अच्छी तरह से चलाएं। आप इस मिक्स्चर को बाद में एक बड़े पेंटब्रश का इस्तेमाल करके फेब्रिक पर पेंट करेंगे।
    • अगर आप फेब्रिक के एक छोटे पीस पर काम कर रहे हैं, तो आप सभी चीजों को एक प्लास्टिक स्प्रे बॉटल में भर सकते हैं और उसे स्प्रे कर सकते हैं। बॉटल को बंद करें और सभी चीजों को मिक्स करने के लिए इसे शेक करें।
  6. तारपीन और ऑयल इन दोनों से ही लकड़ी और कंक्रीट के जैसी पोरस सरफेस पर दाग लग सकते हैं। अगर आप इसे लेकर परेशान हैं, तो आपको आपके वर्क सरफेस को एक प्लास्टिक वॉशक्लॉथ से पहले प्रोटेक्ट कर लेना चाहिए। न्यूज़पेपर यूज न करें। इंक आपके फेब्रिक पर ट्रांसफर हो सकती है।
  7. एक चौड़े ब्रिसल वाले पेंटब्रश का इस्तेमाल करके मिक्स्चर को पेंट करें: एक बड़े पेंटब्रश को मिक्स्चर में डुबोएँ और एक्सट्रा मिक्स्चर को बाल्टी की रिम पर पोंछकर निकाल दें। मिक्स्चर को लंबे, स्ट्रेट, ईवन स्ट्रोक का इस्तेमाल करके फेब्रिक के ऊपर ब्रश करें। सभी चीजों के कवर होने तक मिक्स्चर को फेब्रिक के ऊपर ब्रश करते रहना जारी रखें। हमेशा एक ही डाइरैक्शन में बढ़ें। साथ में, स्ट्रोक्स को हल्का सा ओवरलेप करने की कोशिश करें; ये किसी भी गैप को बनने से रोकेगा।
    • एक चौड़ा, फ्लेट ब्रिसल ब्रश इस काम के लिए ठीक काम करता है। सॉफ्ट ब्रिसल, जैसे कि कैमल हेयर का इस्तेमाल न करें।
    • अगर आप स्प्रे बॉटल यूज कर रहे हैं, फिर मिक्स्चर को आराम से फेब्रिक पर स्प्रे कर लें। किसी भी गैप से बचने के लिए पैच को हल्का सा ओवरलेप करने की कोशिश करें।
  8. फेब्रिक को पूरी तरह से सूखने के लिए फ्लेट बिछाएँ: इसमें कुछ घंटे से लेकर कुछ दिनों तक का टाइम लग सकता है। एक बार फिर, तारपीन और सोयाबीन तेल, इन दोनों से ही दाग लग सकते हैं, इसलिए अच्छा होगा कि आप फ्लेट सरफेस को पहले प्लास्टिक टेबलक्लॉथ से कवर कर दें।
विधि 4
विधि 4 का 6:

आयरन-ऑन विनाइल इस्तेमाल करना (Using Iron-On Vinyl)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विनाइल फेब्रिक के अपीयरेंस को चेंज नहीं करता है और ये बेबी बिब्स और लांच बैग की वॉटरप्रूफिंग के लिए अच्छा होता है।
  2. अपने फेब्रिक को निकाल लें, लेकिन अगर आप पैटर्न यूज नहीं कर रहे हैं, तो अभी फेब्रिक को काटें नहीं: जैसे ही आप फेब्रिक को वॉटरप्रूफ कर लें, आप उसे एक टेबलक्लॉथ की तरह यूज कर सकते हैं या फिर उसे काट सकते हैं और एक लंच बैग सिल सकते हैं।
  3. सुनिश्चित करें कि आप जिस फेब्रिक पर काम कर रहे हैं, वो सूखा और साफ है: अगर आप जिस फेब्रिक पर काम कर रहे हैं, वो गंदा है, तो उसे धोएँ और पूरी तरह से सूख जाने दें।
    • अगर फेब्रिक को धोया नहीं जा सकता है, तो एक वेक्यूम या एक ब्रश का इस्तेमाल करें। अगर फेब्रिक काफी ज्यादा गंदा है, तो आप चाहें तो एक खासतौर पर बने फेब्रिक क्लीनर का इस्तेमाल करें।
  4. इससे फेब्रिक पर काम करना आसान बन जाएगा। कोई भी सिकुड़न और फोल्ड्स की वजह से आखिरी तैयार हुए पीस में सिकुड़न आ जाएगी। अगर जरूरत पड़े, तो फेब्रिक को जितना हो सके, उतना स्मूद करने के लिए उस पर आयरन कर लें।
  5. विनाइल को इस तरीके से काटें, ताकि ये फेब्रिक पर फिट आ जाए: अगर विनाइल आपके फेब्रिक के लिए काफी संकरा है, तो आपको विनाइल को आपके फेब्रिक की लंबाई के बराबर काटने की जरूरत पड़ेगी। आपको इस तरह के कई सारे पीस काटने की जरूरत पड़ेगी और उन्हें बाद में ओवरलेप करने की जरूरत पड़ेगी।
  6. आप देखेंगे कि पेपर पर दो साइड्स होंगी: एक शाइनी साइड और दूसरी डल साइड। आप ये भी नोटिस करेंगे कि विनाइल पर भी दो साइड्स होंगे: एक स्टिकी साइड और दूसरा स्मूद साइड।
  7. विनाइल, स्टिकी साइड को फेब्रिक के सीधे साइड पर नीचे करके रखें: अगर विनाइल भरपूर चौड़ा नहीं है, विनाइल की दो साइड्स को एक-दूसरे के सामने रखें। किनारों को 1/4 इंच (0.64 cm) पर ओवरलेप करें। [३]
  8. सुनिश्चित करें कि पेपर नीचे फेस किए है और पेपर विनाइल को पूरी तरह से कवर कर रहा है। आप विनाइल को आयरन करेंगे और पेपर इसे पिघलने से रोकने में मदद करेगा।
  9. आयरन को चालू करें और उसे मीडियम हीट पर सेट करें। हाइ हीट सेटिंग न यूज करें, नहीं तो विनाइल पिघल जाएगा। सावधानी के साथ आयरन को पेपर के ऊपर चलाएं। इसे काफी देर के लिए एक ही स्पॉट पर न रखें और जरा भी स्टीम का इस्तेमाल न करें।
  10. आयरन की हीट से विनाइल पर मौजूद ग्लू पिघल जाएगी और इसे फेब्रिक पर चिपका देगी।
विधि 5
विधि 5 का 6:

वेक्स को फेब्रिक पर घिसना (Rubbing Wax onto Fabric)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप जिस फेब्रिक पर काम कर रहे हैं, वो गंदा है, तो उसे धोएँ और उसे पूरा सूख जाने दें। ये तरीका केनवस शूज और बैग पर ठीक से काम करेगा।
  2. नेचुरल बीवेक्स (natural beeswax) की एक बार का इस्तेमाल करें: इसके लिए आपको प्योर, बिना किसी एडिटिव्स के बीवेक्स का इस्तेमाल करना है। इसके अलावा और किसी में नुकसानदेह केमिकल हो सकते हैं।
  3. आप ऐसा उन पर हेयरड्रायर चलाकर या फिर उन्हें कुछ मिनट के लिए तेज धूप में रखकर कर सकते हैं। इससे वेक्स को इस्तेमाल करना आसान बन जाएगा। आपको कपड़ों को बहुत ज्यादा भी गरम नहीं करना है, और आपको वेक्स को पिघलने भी नहीं देना है। [४]
  4. बीवेक्स को दोनों डाइरैक्शन में फेब्रिक पर घिसें: साइड से साइड और ऊपर और नीचे घिसें। ऐसा करने से वेक्स को फेब्रिक की गहराई तक ले जाने में मदद मिलेगी। [५] अगर आप कपड़े या बैग के एक पीस को कवर कर रहे हैं, तो वेक्स्स के कोनों का इस्तेमाल करके इसे छोटे सीम और स्पेस में लेकर जाएँ।
  5. वेक्स को ईवन तरीके से फैलाने के लिए उसे अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें: आराम से वेक्स को छोटे, टाइट एरिया में, जैसे कि सीम, कोनों और पॉकेट में घिसें। अगर आप जिस आइटम पर काम कर रहे हैं, उस पर बटन हैं, तो वेक्स को पोंछकर हटाने की पुष्टि कर लें।
  6. आइटम को एक बार फिर से पाँच मिनट तक हेयर ड्रायर की मदद से गरम करें: ऐसा करने से वेक्स फेब्रिक में पिघल जाएगी। आपको फेब्रिक थोड़ा सा डार्क होते दिखना शुरू हो जाएगा। [६]
  7. अगर जरूरत पड़े, तो आइटम को फिर से अपनी उँगलियों से स्मूद करें: अगर वेक्स के कई पूल या जमाव दिख रहे हैं, तो उसे स्मूद करने के लिए फेब्रिक पर सर्कुलर मोशन में अपनी उँगलियों को चलाएं। ऐसा करने से आपके पीस को एक अच्छी फिनिश मिल जाएगी।
  8. आइटम को एक गरम, सूखी जगह पर क्योर होने के लिए रखें: इसे वहाँ पर 24 घंटे के लिए छोड़ दें। [७] इसके बाद, वेक्स किया आइटम इस्तेमाल करने के लिए रेडी होगा। आप नोटिस करेंगे कि फेब्रिक पहले से थोड़ा सा कड़क और डार्क हो गया है। ये नॉर्मल है। फेब्रिक समय के साथ में नरम होते जाएगा, लेकिन ये दोबारा लाइट नहीं हो पाएगा।
विधि 6
विधि 6 का 6:

लिन्सीड ऑयल का इस्तेमाल करना (Using Linseed Oil)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर फेब्रिक गंदा है, तो आपको उसे धोना होगा और उसे पूरा सूख जाने दें।
  2. बाहर या एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम करने की कोशिश करें: लिन्सीड ऑयल से बहुत बदबू आ सकती है, इसलिए थोड़ी एक्सट्रा वेंटीलेशन से आप इसकी बदबू झेलने से बच जाएंगे। अगर आप बाहर काम कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि एरिया में जरा भी धूल नहीं है और हवा नहीं चल रही है, नहीं तो आप आखिर में आपके तैयार पीस में धूल के कणों को चिपका देंगे। अगर आप बाहर काम नहीं कर सकते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप खिड़कियों को खुला रखते हैं।
  3. फेब्रिक को एक ओपन बैक फ्रेम में स्ट्रेच कर लें और इसे क्लिप्स से सिक्योर कर दें: आप चाहें तो ग्लास वाले सस्ते पिक्चर फ्रेम का और कार्डबोर्ड बैकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि फेब्रिक पूरे फ्रेम को कवर करता है। अगर फेब्रिक फ्रेम के लिए काफी बड़ा है, तो आपको उस पर पार्ट्स में काम करने की जरूरत पड़ेगी।
  4. आप चाहें तो जोजोबा ऑयल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये लिन्सीड ऑयल से थोड़ा हल्का होता है, जो इसके साथ में काम करना आसान बना देता है। [८]
  5. लिन्सीड ऑयल को फेब्रिक पर एक मोटी लेयर में लगाना शुरू करें: आपको फेब्रिक को पूरी तरह से ऑयल से सेचुरेट करना होगा। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आप बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो परेशान न हों; आप बाद में एक्सट्रा को पोंछकर साफ कर देंगे। आप एक चौड़े, बोर ब्रिसल पेंटब्रश का इस्तेमाल करके या फिर एक कपड़े से भी इसे लगा सकते हैं।
    • कैमल हेयर से बने ब्रश का इस्तेमाल करने से बचें। सॉफ्ट ब्रिसल ऑयल को फैलाने के हिसाब से काफी कमजोर होंगे।
    • ऑयल अगर छोटे बॉटल में आया है, तो उसे एक बड़े कप में निकालने का विचार करें।
  6. ऑयल के अवशेषों को एक साफ कपड़े से पोंछने से पहले 30 मिनट इंतज़ार करें: ऐसा करने से ऑयल को फेब्रिक में सोखने में और उसे सेचुरेट करने का काफी टाइम मिल जाएगा। इसके बाद, आपको फेब्रिक की सरफेस पर थोड़ा अवशेष नजर आ सकता है। इसे पोंछकर साफ करने के लिए एक साफ कपड़े का इस्तेमाल करें।
  7. फेब्रिक को 24 घंटे के लिए सूखने दें, फिर प्रोसेस को रिपीट करें: [९] जैसे ही फेब्रिक सूख जाए, लिन्सीड ऑयल को फिर से लें और उसे फेब्रिक पर और लगाएँ। 30 मिनट के लिए इंतज़ार करें, फिर एक साफ कपड़े का इस्तेमाल करके एक्सट्रा ऑयल को पोंछकर साफ करें। आप एक या दो और लेयर्स एड कर सकते हैं।
  8. लिन्सीड ऑयल की लेयर के बीच में ऑयल पेंट का इस्तेमाल करके अपने फेब्रिक को पेंट करने के बारे में सोचें: ऑयल पेंट लगाने के लिए एक ऑयल पेंटिंग पेंटब्रश का इस्तेमाल करें। ये ब्रश आमतौर पर स्टिफ ब्रिसल से बने होते हैं, जैसे कि बोर ब्रिसल या Taklon, जो सिंथेटिक होते हैं। लिन्सीड ऑयल को कपड़े की बजाय ब्रश से लगाएँ, ताकि आप आपकी डिजाइन में कहीं पर भी ब्लर मार्क न बना दें। [१०]

सलाह

  • लेदर को वॉटरप्रूफ करने के लिए लार्ड (चिकनाई) को भी यूज किया जा सकता है, लेकिन आप जितनी बार बारिश में या स्नो में शूज पहनेंगे, आपको इसे बार-बार लगाना पड़ेगा। इसे अच्छी तरह से घिसें।
  • वेक्स कुछ समय के बाद निकल जाता है। अगर ऐसा होता है, तो इसे फिर से फेब्रिक पर लगाएँ।
  • अगर आप वेक्स के साथ में काम कर रहे हैं और इसकी बदबू से आपको दिक्कत हो रही है, तो वेक्स के सूखने तक इंतज़ार करें, फिर फेब्रिक को फ्रीजर में रख दें और इसे रातभर के लिए रखा रहने दें। [११]
  • वेक्स कवर फेब्रिक इसके शेप को बना लेंगे। आप चाहें तो इसे अपने हाथों से स्मूद करके इसे दोबारा फ्लेट कर सकते हैं।

चेतावनी

  • तारपीन को उसे डिस्पोज़ करने के नियम के अनुसार डिस्पोज़ करें। तारपीन को घर में ही या फिर नाली में न बहाएँ।
  • वेक्स से कवर कपड़ों को गरम पानी में न धोएँ। इन्हें केवल ठंडे पानी से स्पॉट क्लीन करें।
  • तारपीन और स्प्रे सिलर से बहुत बेकार महक आ सकती है। अगर इन्हें इस्तेमाल करते समय आपको सिरदर्द होने लगे, तो अपना काम रोक दें और थोड़ी ताजी हवा ले आएँ। एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम करने की कोशिश करें।
  • वेक्स से ढंके फेब्रिक को धूप में या हीट के नजदीक न छोड़ें। वेक्स सॉफ्ट हो जाएगी और चिपचिपी बन जाएगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

आयरन-ऑन विनाइल इस्तेमाल करना

  • फेब्रिक
  • आयरन-ऑन विनाइल
  • आयरन

वॉटरप्रूफिंग स्प्रे और सीम सीलर्स का इस्तेमाल करना

  • फेब्रिक
  • वॉटरप्रूफिंग स्प्रे
  • वॉटरप्रूफिंग सीलर

लौंड्री डिटर्जेंट और फिटकिरी का इस्तेमाल करना

  • फेब्रिक
  • आधा किलो लौंड्री डिटर्जेंट
  • 7.5 L पानी
  • प्लास्टिक की बाल्टी

तारपीन और सोयाबीन के तेल का इस्तेमाल करना

  • फेब्रिक
  • 1 कप या 240 ml सोयाबीन का तेल
  • 120 ml तारपीन
  • मजबूत प्लास्टिक कंटेनर
  • लकड़ी की चलाने वाली स्टिक
  • चौड़े ब्रिसल वाला पेंटब्रश
  • प्लास्टिक टेबलक्लॉथ (ऑप्शनल)

वेक्स को फेब्रिक पर घिसना

  • फेब्रिक
  • नेचुरल बीवेक्स की बार
  • हेयरड्रायर

लिन्सीड ऑयल यूज करना

  • फेब्रिक
  • ओपन-बैक फ्रेम
  • क्लिप्स
  • लिन्सीड ऑयल या जोजोबा ऑयल
  • चौड़े ब्रिसल वाला पेंटब्रश या कपड़ा
  • एक्सट्रा ऑयल पोंछने के लिए साफ कपड़ा
  • ऑयल पेंट और ऑयल पेंटब्रश (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?