आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पानी की बूंदों से फेब्रिक के ऊपर अजीब से दाग पड़ जाते हैं। परेशान न हों, इन निशानों को हटाना बहुत ही आसान काम है। अगर निशान एक कपड़े पर या मूव होने लायक फेब्रिक पर है, तो एक गीले कपड़े का और आयरन का यूज करके दाग को स्मूद कर लें। अगर पानी का निशान आपकी अपहोल्स्ट्री पर है, तो उस दाग को हटाने में मदद पाने के लिए पानी और विनेगर के घोल का इस्तेमाल करें। इसके पहले कि आपको कुछ पता भी चले, आपका फेब्रिक वापस नॉर्मल, पहले जैसा हो जाएगा!

विधि 1
विधि 1 का 2:

धोने लायक कपड़ों से दाग हटाना (Removing Stains from Washable Clothing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टॉवल को आयरनिंग बोर्ड पर पूरे में बिछाएँ, ताकि ये फ्लेट बिछी रहे। ऐसा करने से फेब्रिक के लिए अच्छे से फैलने के लायक एक स्मूद और एब्जोर्बेंट सर्फ़ेस मिल जाएगी। कलर वाले टॉवल का यूज करने से बचें, क्योंकि टॉवल का कलर रिसकर, आपके फेब्रिक पर भी लग सकता है। [१]
    • ये तरीका टेबलक्लॉथ या नैपकिन जैसे कपड़ों और फेब्रिक के ऊपर बेहतर काम करता है।
    • आप चाहें तो पहले टॉवल को दाग को रगड़ने के लिए भी यूज कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे पानी के निशान को हटाएँ (Remove Water Stains from Fabric)
    पानी के दाग वाले फेब्रिक को टॉवल पर नीचे फेस किया रखें: फेब्रिक को टॉवल के ऊपर रखने के पहले पानी के निशान की पोजीशन का मन में एक नोट बनाएँ ताकि आपको समझ आए कि फेब्रिक को कहाँ पर गीला करना है। अगर गारमेंट पर कोई प्रिंट या डिजाइन है, तो आयरन की हीट से उन्हें डैमेज होने से बचाने के लिए, उल्टा पलट लें। [2]
  3. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे पानी के निशान को हटाएँ (Remove Water Stains from Fabric)
    पानी के दाग वाले एरिया को एक माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से गीला करें: एक माइक्रोफाइबर कपड़े को डिस्टिल्ड वॉटर में डुबोएँ और फिर एक्सट्रा पानी निकालने के लिए उसे निचोड़ लें। कपड़े को दाग वाले एरिया पर रखकर उसे गीला करें। अगर पानी कपड़ा फेब्रिक में सोख रहा है, कपड़े पर थोड़ा दबाएँ, ताकि पानी सीधे फेब्रिक में अंदर तक नीचे पहुँच जाए। [3]
    • डिस्टिल्ड वॉटर बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि इसमें ज्यादा मिनरल डिपॉजिट या ऐसी अशुद्धियाँ नहीं रहती हैं, जो फेब्रिक के ऊपर निशान छोड़ सकें। हालांकि, अगर आपके घर में ये नहीं है, तो आप इसकी जगह पर नल के पानी का यूज भी कर सकते हैं। [4]
    • माइक्रोफाइबर आपके कपड़े पर लिंट नहीं छोड़ेगा।
  4. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे पानी के निशान को हटाएँ (Remove Water Stains from Fabric)
    आयरन को आपके द्वारा सुखाए जाने वाले कपड़े के टाइप के हिसाब से उचित सेटिंग पर रखें। अगर आप यूज किए जाने वाले टेम्परेचर के बारे में श्योर नहीं हैं, तो कपड़े के लेबल को चेक कर लें। जब तक कि फेब्रिक सूख नहीं जाता, तब तक फेब्रिक के ऊपर आयरन को रगड़ें। आयरन को एक ही जगह पर पकड़े रखने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से उस पर झुलसने के मार्क्स पड़ सकते हैं। [5]
    • अगर वो आइटम सिल्क से बना है, तो सबसे ठंडी सेटिंग का यूज करें।
    • आमतौर पर आयरन को गरम होने में करीब 5 मिनट तक लगते हैं।
    • अगले स्टेप पर जाने के पहले सुनिश्चित करें कि फेब्रिक पूरा सूख चुका है।
  5. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे पानी के निशान को हटाएँ (Remove Water Stains from Fabric)
    जब तक कि दाग फेड नहीं हो जाता, तब तक उस एरिया को नम करते हैं: कपड़े के दाग वाले पोर्शन को टॉवल के सूखे एरिया पर मूव करें। एक बार फिर से, दाग के ऊपर पानी डालें और फिर उसे सुखाने के लिए आयरन का यूज करें। जब तक कि दाग का ज़्यादातर हिस्सा गायब नहीं हो जाता, तब तक इस प्रोसेस को रिपीट करते रहें। [6]
    • 4 बार कोशिश करने के बाद आपको शायद फिर सब सही नजर आएगा।
  6. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे पानी के निशान को हटाएँ (Remove Water Stains from Fabric)
    बचे रह गए पानी के किसी भी निशान पर एक चम्मच के पीछे के भाग को रगड़ें: गारमेंट के सीधे हिस्से को सामने करें और बचे हुए पानी के निशान को ढूंढें। एक साफ चम्मच के पीछे के भाग को एरिया पर रगड़कर आखिरी का सुधार काम करें। ये निशान के आसपास के फाइबर को स्ट्रेच करने में मदद करता है, जो दाग को कम स्पष्ट बना देता है। [7]
    • आयरनिंग बोर्ड पर कपड़ा रखें, ताकि आपके पास में दबाने के लिए एक मजबूत जगह रहे।
    • आप चाहें तो दाग को हटाने के लिए अपनी उंगली भी यूज कर सकते हैं। अपनी उँगलियों को गरम पानी में चलाएं, फिर उसे तकरीबन 5 सेकंड तक के लिए दाग पर सर्कुलर मोशन में चलाएं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपहोल्स्ट्री पर से पानी के निशानों को साफ करना (Cleaning Water Stains on Upholstery)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक स्प्रे बॉटल में आधा कप या 125 ml विनेगर और 2 कप या आधा लीटर पानी मिक्स करें: अच्छा होगा अगर आप डिस्टिल्ड वॉटर इस्तेमाल करें, क्योंकि इनमें बहुत कम मिनरल डिपॉजिट या इंप्यूरिटीज पाई जाती हैं। ये इसे फेब्रिक पर और ज्यादा दाग लगाने से बचाने में मदद करेगा। एक स्प्रे बॉटल में विनेगर और पानी को मापें और लिक्विड्स को मिलाने के लिए बॉटल को शेक करने के पहले उसे टाइट बंद कर दें। [8]
    • अगर आप छोटी बॉटल यूज कर रहे हैं, तो इन इंग्रेडिएंट्स को आधा कर लें। जैसे, ¼ कप या 63 ml विनेगर और 1 कप या 250 ml पानी यूज करें।
    • व्हाइट विनेगर फेब्रिक को साफ करने के लिए अच्छी तरह से काम करता है।
  2. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे पानी के निशान को हटाएँ (Remove Water Stains from Fabric)
    स्प्रे को फेब्रिक के कम नजर आने वाले एरिया पर टेस्ट करें: ये अपने फेब्रिक के ऊपर गलती से और दाग लगाने से बचने का एक अच्छा तरीका होता है। मटेरियल के किसी छिपे हुए एरिया पर सलुशन को आराम से स्प्रे करें और उसे 5 मिनट के लिए वहीं पर छोड़ दें। [9]
    • अगर स्प्रे से निशान रह जाता है, तो स्प्रे बॉटल को खाली करें और उसे डिस्टिल्ड वॉटर से फिर से भरें।
  3. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे पानी के निशान को हटाएँ (Remove Water Stains from Fabric)
    सबसे पहले दाग की किनारों पर स्प्रे करें और फिर दाग के बीच में स्प्रे करके इसे फिनिश करें। सुनिश्चित करें कि पूरे दाग को विनेगर और पानी के मिक्स्चर से स्प्रे किया गया है। [10]
    • फेब्रिक को सेचुरेट करने से बचें। बल्कि, केवल इसे हल्का सा मिस्ट करने की ही कोशिश करें।
    • अगर आपके स्प्रे बॉटल पर अलग पॉवर सेटिंग है, तो नोजल को सबसे कम सेटिंग पर टर्न करें।
  4. लिक्विड को एब्जोर्ब करने के लिए दाग के ऊपर एक माइक्रोफाइबर कपड़ा दबाएँ: आराम से कपड़े को दबाकर दाग को ब्लोट करें। ये विनेगर और पानी के सलुशन को अपहोल्स्ट्री के नीचे की पैडिंग को गीला करने से रोक देता है। जब तक कि फेब्रिक का कलर हल्का होना शुरू नहीं हो जाता, जो इसके सूखने का इशारा करता है, तब तक इसी तरह से ब्लोट करते रहें। [11]
    • कपड़े से रिसकर फेब्रिक में पहुँचने वाले किसी भी कलर से बचने के लिए आप एक सफेद कपड़े का इस्तेमाल करें।
  5. Watermark wikiHow to फेब्रिक पर लगे पानी के निशान को हटाएँ (Remove Water Stains from Fabric)
    अगर पानी के निशान अभी भी दिखाई देते हैं, तो उस एरिया को एक बार फिर से स्प्रे करें और सुखाएँ: एरिया को आराम से पानी और विनेगर के सलुशन से फिर से स्प्रे करें और फिर एक माइक्रोफाइबर कपड़े से उस एरिया को ब्लोट करें। जब तक कि निशान निकल नहीं जाता, तब तक इस प्रोसेस को दोहराते रहें। [12]
    • 4 बार स्प्रे करने और एरिया को सुखाने के बाद, आपको शायद ही फिर उसमें कोई अंतर दिखेगा।
  6. फफूंदी की ग्रोथ को रोकने के लिए उस एरिया को हेयर ड्रायर से सुखाएँ: अगर फेब्रिक के नीचे की पैडिंग गीली हो जाती है, तो ये फफूंदी के जमने की एक परफेक्ट जगह बन जाती है। इससे बचने के लिए, सुनिश्चित करें कि एरिया अच्छी तरह से पूरा सूख गया है। कूल सेटिंग पर हेयर ड्रायर चालू करें और नोजल को गीले एरिया पर पॉइंट करें। जब तक एरिया अच्छे से सूख नहीं जाता, तब तक गीले पैच पर हेयर ड्रायर को मूव करें। [13]
    • अगर आपके पास में हेयर ड्रायर नहीं है, तो उस एरिया पर एक फैन चलाएं।
    • हेयर ड्रायर पर वार्म सेटिंग न यूज करें, क्योंकि इसकी वजह से फेब्रिक झुलस सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?