आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपनी फ़ोटोज़ को कम्बाइन करना चाहते हैं? ये विकिहाउ गाइड आपको अपने कंप्यूटर पर और मोबाइल डिवाइस पर एडोबी फोटोशॉप मिक्स (Adobe Photoshop Mix) की मदद से पिक्चर्स को ओवरले करना सिखाएगी। आप या तो फोटोशॉप यूज करने के लिए एक सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं या फिर अपने कंप्यूटर पर फ्री ट्रायल ले सकते हैं। अगर आप फोन या टैबलेट यूज करते हैं, तो फोटोशॉप मोबाइल एप कई सारी पिक्चर्स को सपोर्ट नहीं करेगा, इसलिए आपको गूगल प्ले स्टोर से या एप स्टोर से Photoshop Mix डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी। (How to Overlay Pictures in Photoshop in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 2:

कंप्यूटर इस्तेमाल करना (Using a Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये विंडोज पर स्टार्ट मेनू के All Apps एरिया में और macOS पर Applications फोल्डर में होता है।
  2. ऐसा करने के लिए, File मेनू क्लिक करें, Open सिलेक्ट करें, फिर इमेज फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें।
    • एक नई फ़ाइल बनाने के लिए, Ctrl + N (Windows) या Cmd + N (Mac) दबाएँ, फ़ाइल को नाम दें, फिर OK क्लिक करें।
  3. ये Layers पैनल के निचले-दाएँ कोने में होता है। ये ऊपर की तरफ मुड़े हुए कोने वाली पेपर की एक स्क्वेर शीट की तरह दिखता है। ऐसा करने से एक नई लेयर तैयार हो जाती है, जिसे आप अपनी सेकंड इमेज बनाने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
  4. File > Open क्लिक करें, फिर उस इमेज फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, जिसे आप सेकंड इमेज की तरह यूज करना चाहते हैं। [१]
  5. अपनी इमेजेस को ड्रैग, ड्रॉप, रिसाइज और क्रॉप करें: अपने माउस का इस्तेमाल करके, सेकंड इमेज को आपकी पसंद के अनुसार पहली इमेज पर ले जाएँ।
    • "Normal" लिखे हुए ड्रॉप-डाउन को क्लिक करें और उसे "Screen" पर बदल दें, फिर आपके पास में लेयर्स के एक-दूसरे के साथ में इंटरेक्ट करने के लिए उपलब्ध अलग-अलग तरीकों को देखने के लिए ओपेसिटी को चेंज करें।
    • Layer Panel से आप अपनी इमेज में और भी बदलाव कर सकते हैं। [२]
  6. File > Save/Export पर जाएँ। जब आप एक फ़ाइल को सेव करते हैं, तब ये एक .psd एक्सटैन्शन के साथ में सेव होती है; फ़ाइल को .psd से .jpg या .png में बदलने के लिए Export क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

फोटोशॉप मिक्स यूज करना (Using Photoshop Mix)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस एप का आइकॉन एक-दूसरे पर ओवरलेप होते दो सर्कल के जैसा होता है। इसे आप अपनी किसी एक Home स्क्रीन पर, एप ड्रॉअर में या सर्च करके पाएंगे।
    • यदि आपके पास में Adobe Photoshop Mix नहीं है, तो आप या तो गूगल प्ले स्टोर से (Android) या एप स्टोर (iOS) से इसे पा सकते हैं।
    • Photoshop Express एप (रेगुलर Photoshop मोबाइल एप) केवल एक समय पर एक इमेज एडिट करना सपोर्ट करता है और आप ऐसा “File” मेनू से “Open” टेप करके कर सकते हैं। हालांकि, Photoshop Mix इस्तेमाल करने के लिए आपको Adobe Suite के लिए सब्स्क्रिप्शन की जरूरत पड़ती है। इस एप का इस्तेमाल आप एक 7-डे फ्री ट्रायल के साथ भी कर सकते हैं।
    • यदि कहा जाए तो साइन इन या साइन अप करें।
  2. इसे आप अपनी स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में पाएंगे। ये एक नया प्रोजेक्ट बनाने के लिए बटन है।
  3. टेप करें: यदि आपके पास आपके फोन पर पहले से सेव की हुई इमेज होगी, तो ये आपको आपके लोकल इमेज फोल्डर पर ले जाएगा। आप चाहें तो दूसरे स्टोरेज लोकेशन के लिए अन्य विकल्प पर भी टेप कर सकते हैं।
  4. आप इमेज के ऊपर और नीचे के सभी टूल्स का इस्तेमाल करके इमेज को आगे और एडिट कर सकते हैं।
  5. इसे आप अपनी इमेज के दाएँ तरफ पाएंगे। इसे टेप करने से आपके सामने एक और दूसरी इमेज को खोलने का प्रॉम्प्ट आएगा।
  6. टेप करें: यदि आपके पास आपके फोन पर पहले से सेव की हुई इमेज होगी, तो ये आपको आपके लोकल इमेज फोल्डर पर ले जाएगा। यदि आपकी इमेज किसी और लोकेशन पर सेव हैं, तो उन्हें ढूँढने के लिए टेप करते जाएँ।
  7. सेकंड इमेज Mix के अंतर्गत दूसरी लेयर पर होती है। आपको केनवस को रिसाइज करने की आवश्यकता होगी।
    • आप इमेज के ऊपर और नीचे के सभी टूल्स का इस्तेमाल करके इमेज को आगे और एडिट कर सकते हैं।
    • इमेज और लेयर्स के बीच में स्विच करने के लिए इमेज को टेप करें।
  8. आपकी तैयार इमेज की कॉपी सेव करने के लिए Save To Gallery टेप करें: आप ••• ऑप्शन के अंतर्गत कंपेटिबल एप्स के साथ में भी इसे शेयर कर सकते हैं। [३]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?