आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्लाइम के साथ में खेलना काफी मजेदार काम होता है। भले ही इसे बनाने की सबसे कॉमन रेसिपी में ग्लू और बोरेक्स की जरूरत पड़ती हो, लेकिन फिर भी, स्लाइम बनाने के ऐसे और भी कई तरीके हैं, जिनमें ग्लू का इस्तेमाल नहीं होता है। कुछ रेसिपी में डिश सोप और कॉर्नस्टार्च जैसे बहुत ही सिम्पल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल होता है। जबकि कुछ में योगर्ट या दही जैसे सरप्राइजिंग इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल होता है! इन मेथड्स से बनी स्लाइम शायद रेगुलर स्लाइम जितना ज्यादा समय तक नहीं बनी रह पाएगी, लेकिन फिर भी इसे बनाना बहुत आसान है और जब तक रहे, तब तक खेलना भी काफी मजेदार होता है!

सामग्री

  • 2 चम्मच (15 ग्राम) कॉर्नस्टार्च
  • 1½ चम्मच (लगभग 23 मिलीलीटर) डिश सोप
  • फूड कलरिंग (वैकल्पिक)
  • ग्लिटर (वैकल्पिक)
  • मिक्सिंग बाउल
  • चम्मच
  • 1 चम्मच (15 ग्राम) योगर्ट
  • 3 चम्मच (लगभग 23 ग्राम) कॉर्नस्टार्च
  • फूड कलरिंग (वैकल्पिक)
  • मिक्सिंग बाउल
  • चम्मच

सिलियम हस्क (Psyllium Husk) या इसबगोल

  • 1 चम्मच सिलियम हस्क
  • 1 कप (240 मिलीलीटर) पानी
  • जेल फूड कलरिंग (वैकल्पिक)
  • मिक्सिंग बाउल
  • चम्मच
  • माइक्रोवेव
विधि 1
विधि 1 का 3:

डिश सोप और कॉर्नस्टार्च इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बाउल में 1½ चम्मच (लगभग 23 मिलीलीटर) डिश सोप निकाल लें: आप चाहें तो और ज्यादा स्लाइम बनाने के लिए और डिश सोप इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक्सट्रा कॉर्नस्टार्च भी लेना होगा। [१]
    • कुछ कलर्ड या सेंट वाले डिश सोप का इस्तेमाल करने का सोचें। कुछ ट्रेडीशनल स्लाइम के लिए, ग्रीन डिश सोप के बारे में सोचें।
    • आप चाहें तो डिश सोप की जगह पर शैम्पू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। शैम्पू जितना गाढ़ा होगा, उतना ही बेहतर होगा!
  2. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    अगर इच्छा हो, तो उसमें थोड़ी सी फूड कलरिंग मिला लें: जरूरी नहीं है कि आपको ऐसा करना ही है, लेकिन ये आपकी स्लाइम को और भी इन्टरेस्टिंग बना देगा। अगर आपने क्लियर डिश सोप का इस्तेमाल किया है, तो उसमें एक बूंद फूड कलरिंग की मिला लें। अगर आप एक चमकीली स्लाइम चाहते हैं, तो उसमें एक चुटकी ग्लिटर मिला लें। एक चम्मच की मदद से सभी चीजों को एक-साथ मिला लें।
  3. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    एक मिक्सिंग बाउल में 2 चम्मच (15 ग्राम) कॉर्नस्टार्च निकालें: ये आपके डिश सोप को गाढ़ा करेगा और उसे स्लाइम में परिवर्तित करता है! [२]
    • अगर आपने ज्यादा डिश सोप यूज किया है, तो आपको थोड़ा ज्यादा कॉर्नस्टार्च की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपको कॉर्नस्टार्च नहीं मिल रहा है, तो फिर कॉर्नफ्लोर इस्तेमाल कर लें।
  4. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    जब आप उन्हें मिलाएँ, डिश सोप और कॉर्नस्टार्च एक-साथ आएंगे और मिलकर एक स्लाइम की तरह बन जाएंगे! [३]
  5. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    एक समय पर, डिश सोप अपनी क्षमता के अनुसार सारे डिश सोप को समेट लेगा। जब ऐसा हो जाए, अपने हाथों को उसमें डालें और सभी-चीजों को एक-साथ लेकर आने तक अपनी उँगलियों से गूँधते रहें।
    • अगर स्लाइम बहुत पतली है, तो थोड़ा और कॉर्नस्टार्च मिला लें। अगर स्लाइम बहुत गाढ़ी है, तो थोड़ा और डिश सोप मिला लें। [४]
  6. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    उसे अपनी उँगलियों के बीच में घूमने दें। जब आप उससे खेल लें, फिर उसे एक एयरटाइट कंटेनर में रख दें। एक बात का ख्याल रखें कि ये स्लाइम ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली है और कभी न कभी, ये सूख ही जाएगी। [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

योगर्ट और कॉर्नस्टार्च इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    प्लेन, बिना मिठास वाला दही इस काम के लिए अच्छा रहेगा। आप किसी भी तरह के दही का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बस इतना ध्यान रखें कि ये बहुत स्मूद नहीं है और उसमें फ्रूट्स के टुकड़े भी नहीं हैं। [६]
    • आप और ज्यादा स्लाइम के लिए और योगर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 भाग योगर्ट का और 3 भाग कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल करने का प्लान करें।
  2. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    जरूरी नहीं है कि आपको ऐसा करना ही है, लेकिन ये स्लाइम को दिखने में और भी इन्टरेस्टटिंग बना सकता है। उसमें एक या दो बूंदें फूड कलरिंग की मिला लें, फिर एक चम्मच से उसे चलाएँ। [७]
  3. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    कॉर्नस्टार्च से योगर्ट गाढ़ा हो जाएगा और उससे स्लाइम बन जाएगी! [८] अगर आपने और योगर्ट का इस्तेमाल किया है, तो फिर 3 गुना कॉर्नस्टार्च की मात्रा का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपको कॉर्नस्टार्च नहीं मिल रहा है, तो उसकी जगह पर कॉर्नफ्लोर का इस्तेमाल करें।
  4. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    एक बार जब सारे इंग्रेडिएंट्स बाउल की साइड्स की छोड़ना शुरू कर दें, फिर आप उसे अपने हाथों से गूंधना शुरू कर सकते हैं। अब जब तक कि सारे इंग्रेडिएंट्स एक-साथ नहीं आ जाते और स्लाइम का ग्लोब नहीं बना लेते, तब तक मिलाना और गूंधना जारी रखें। [९]
  5. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    उसे दबाएँ, उसे खींचें, अपनी उँगलियों के बीच में घूमने दें। फिर चाहे आपकी स्लाइम के दोनों इंग्रेडिएंट्स खाने के लायक ही क्यों नहीं हैं, लेकिन फिर भी ऐसी सलाह नहीं दी जाती कि आप उसे खा ही लें! जब आप उससे खेल लें, फिर उसे एक एयरटाइट कंटेनर में रख दें और उसे फ्रिज में रख दें। एक बात का ख्याल रखें कि ये स्लाइम आखिर में खराब होगी ही। जब उसमें बदबू आना शुरू हो जाए या वो अजीब सी दिखना शुरू कर दे, तब उसे फेंक दें!
विधि 3
विधि 3 का 3:

सिलियम हस्क या इसबगोल इस्तेमाल करना (Using Psyllium Husk)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    एक बाउल में 1 चम्मच सिलियम हस्क और 1 कप (240 मिलीलीटर) पानी मिलाएँ: 1 चम्मच सिलियम हस्क मापें और उसे एक बाउल में डाल दें। उसमें 1 कप (240 मिलीलीटर) पानी मिलाएँ। [१०]
    • आप सिलियम हस्क को ग्रोसरी स्टोर्स के हैल्थ सेक्शन से पा सकते हैं। इसके अलावा आप उसे हैल्थ फूड स्टोर्स पर भी पा सकते हैं।
  2. जब ये सोखे, तब आप उसे गाढ़ा होता हुआ पाएंगे। अगर अभी वो पतला ही दिख रहा हो, तो उसे लेकर परेशान न हों। [११]
  3. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    अगर आप चाहें, तो आपकी स्लाइम को क्लियर भी छोड़ सकते हैं या फिर उसे और इन्टरेस्टिंग बनाने के लिए, उसमें थोड़ी फूड कलरिंग मिला सकते हैं। जेल-बेस्ड फूड कलरिंग सबसे अच्छे से काम करती हैं, लेकिन अगर आपके पास में और कुछ नहीं है, तो आप लिक्विड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। [१२]
    • ग्लिटर मत मिलाएँ। आपको इसे माइक्रोवेव करना होगा।
  4. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    जब तक कि टेक्सचर कंसिस्टेन्स नहीं हो जाता, तब तक उसे मिलाते रहें। अगर आपने फूड कलरिंग मिलाई है, तो फिर इसे तब तक मिलाते रहें, जब तक कि कलर की लाइंस नजर आना बंद न हो जाए। [१३]
  5. माइक्रोवेव से दूर मत जाएँ। अपनी स्लाइम के ऊपर कड़ी नजर रखें। जैसे ही ये फूलना शुरू करे, माइक्रोवेव को पॉज (pause) कर दें और स्लाइम की "हवा निकल जाने दें"। जब स्लाइम फिर से अपने लेवल पर आ जाए, माइक्रोवेव को एक बार फिर से स्टार्ट कर दें और उसे गरम होने दें। [१४]
    • आपको शायद एक और बार माइक्रोवेव को पॉज करना होगा।
  6. जब आप माइक्रोवेव से बाउल को बाहर निकालेंगे, तब आपके पास में एक चिपचिपी, चिकनी और थोड़ी गाढ़ी स्लाइम होगी। हालांकि, ये अभी खेलने के हिसाब से बहुत गरम होगी, इसलिए अभी उसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। इसमें बस कुछ ही मिनट का टाइम लगेगा। [१५]
  7. Watermark wikiHow to बगैर गोंद (ग्लू) के स्लाइम (Slime) बनायें
    ये स्लाइम गाढ़ी, चिपचिपी और चिकनी होगी। अगर आप चाहें तो उसमें गॉगल वाली आँखों जैसे कुछ और आइटम्स एड कर सकते हैं। जब आप स्लाइम से खेल चुके हों, तब उसे एक एयरटाइट कंटेनर में रख दें।

सलाह

  • अगर स्लाइम काम नहीं कर रही है, तो उसे फेंक दें। अगर आप उसे ड्रेन में फेंक देंगे, तो ये शायद ड्रेन को ब्लॉक कर देगी।
  • जब आप खेल न रहे हों, तब स्लाइम को एक एयरटाइट कंटेनर में रखें।
  • अगर आप आपकी स्लाइम को और भी स्टिकी बनाना चाहते हैं, तो आप उसमें थोड़ा गुनगुना पानी मिला सकते हैं और फिर अपने हाथों से उसे गूँध सकते हैं।
  • अगर आप आपके बाथरूम में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके, एक नए वर्जन की तलाश में हैं, तो बस शैम्पू, लोशन, टूथपेस्ट और नमक का इस्तेमाल करें। उसे करीब 45 से 60 मिनट के लिए फ्रीज़ करने रख दें।
  • स्लाइम को अपने कपड़ों या कार्पेट के ऊपर न गिरने दें।
  • अगर आप बोरेक्स को पानी के साथ मिला रहे हैं, तो उसके पूरे घुलने तक उसे अच्छे से मिलाते रहें।
  • कुछ स्लाइम में, आप कॉर्नस्टार्च की जगह पर आटा इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
  • थोड़ा ग्लिटर या फूड कलरिंग मिलाकर स्लाइम को और भी इन्टरेस्टिंग बनाएँ।
  • स्लाइम आखिर में सूख जाएगी। ये ज्यादा टाइम तक नहीं रह सकेगी।
  • ग्रीन फूड कलरिंग मिलाकर "ट्रेडीशनल" स्लाइम बनाएँ।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

ग्लू के बगैर स्लाइम बनाने के लिए, पहले एक बाउल में लगभग 230 मिलीलीटर पानी डालें। अगर चाहें तो इसमें फ़ूड कलर की कुछ बूंदें मिला लें। फिर, इसमें 2 चम्मच टैपिओका फ्लॉर या साबूदाने का आटा डालें। अच्छी तरह से मिलने तक लगभग 10 सेकंड के लिए एक चम्मच के साथ सामग्री को मिलाएं। फिर, मिक्सचर को 20 सेकंड के लिए माइक्रोवेव करें। मिक्सचर को थोड़ा ठंडा होने दें, और इसमें फिर से 2 और चम्मच टैपिओका फ्लॉर को मिलाएँ। 20 सेकंड के लिए इस मिक्सचर को माइक्रोवेव करें। इस प्रोसेस को कम से कम 6 बार दोहराएं जब तक कि आपको आपकी मनचाही कंसिस्टेंसी न मिल जाए । इसे अपने हाथों से गूंधने से पहले स्लाइम को पूरी तरह से ठंडा होने दें। अब मजे करें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?