आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

घर पर स्लाइम बनाने की सबसे कॉमन रेसिपी में बोरेक्स का इस्तेमाल होता है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर किसी के पास घर में बोरेक्स उपलब्ध हो। अच्छी बात ये है कि बोरेक्स के बिना भी स्लाइम बनाना मुमकिन है और इस विकिहाउ गाइड में हम आपको वही सिखाएँगे।

सामग्री

  • 1 और ½ कप (350 ml) पानी
  • 13 बूंदें फूड कलरिंग की (वैकल्पिक)
  • 2 कप कॉर्नस्टार्च
  • कंडेंस्ड मिल्क का लगभग 500 ml वाला केन
  • 1 चम्मच (14 ग्राम) कॉर्नफ्लोर
  • 10-15 बूंदें फूड कलरिंग

बेबी जूस स्लाइम

  • ½ कप ग्लू
  • फूड कलरिंग की
  • ½ कप बेबी पाउडर
  • पानी
  • फूड कलरिंग
  • 1 चम्मच (5ml) पाउडर्ड फाइबर
  • 1 कप (लगभग 250ml) पानी
विधि 1
विधि 1 का 4:

बेसिक कॉर्नस्टार्च स्लाइम बनाना (Making Basic Cornstarch Slime)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे इतना गरम करें कि वो उबले नहीं, केवल गुनगुना ही हो पाए। आपको उबलता पानी नहीं इस्तेमाल करना है, क्योंकि इसके साथ आपको स्लाइम को मिक्स करने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करने के लिए, पहले उसके ठंडे होने का इंतज़ार करना होगा।
    • आप चाहें तो एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में भी पानी डाल सकते हैं और फिर पानी को गरम करने के लिए, उसे 45 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक के लिए माइक्रोवेव में रखा रहने दे सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    उसमें तब तक तीन से चार बूंदें फूड कलरिंग की मिलाएँ, जब तक कि उसका शेड आपके द्वारा चाहे हुए स्लाइम के कलर से थोड़ा डार्क न हो जाए। जब आप स्लाइम बनाते हैं, तब कलर हल्का सा कम हो जाएगा। एक चम्मच से पानी को अच्छे से मिक्स कर लें।
  3. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    कॉर्नस्टार्च को कहीं-कहीं पर कॉर्नफ्लोर के नाम से भी जाना जाता है। उसे एक दूसरे बड़े बाउल में रख दें।
  4. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    अब कलर वाले पानी को कॉर्नस्टार्च वाले बाउल में पूरा खाली कर दें: कलर वाले पानी को धीरे-धीरे डालें। सारे इंग्रेडिएंट्स को एक-साथ मिक्स करने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। मिक्स्चर को पूरा अच्छे से एक गाढ़े पेस्ट की कंसिस्टेन्सी में मिक्स कर लें।
  5. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    स्लाइम की कंसिस्टेन्सी को अपने अनुसार रेगुलेट करें: अगर स्लाइम बहुत पतली है, तो आप उसमें थोड़ा और कॉर्नस्टार्च मिला सकते हैं। अगर मिक्स्चर बहुत गाढ़ा है, तो फिर उसमें थोड़ा सा और गुनगुना पानी डाल दें। ये आपकी अपनी इच्छा के ऊपर निर्भर करता है।
    • जब तक कि आपको आपकी जरूरत के अनुसार स्लाइम की सही स्लाइमी कंसिस्टेन्सी नहीं मिल जाती, तब ऐसा ही दोहराते रहें। आपको स्लाइम के अंदर अपनी उँगलियाँ आसानी से डालते आना चाहिए। जब आप अपनी उँगलियाँ स्लाइम की सतह पर चलाएँ, तब उसे सूखा भी महसूस होना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    अपनी स्लाइम को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए उसमें कुछ और आइटम्स एड करें (वैकल्पिक): आप एक रबर वर्म, प्लास्टिक इन्सेक्ट्स या आइबॉल बगैरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ये किसी हैलोवीन पार्टी, एक साइंस प्रोजेक्ट या फिर एक पार्टी या नेचर बेस्ड कैंप या एनवायरनमेंटल थीम्स के लिए भी अच्छा विकल्प हो सकता है।
  7. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    उसे सुरक्षित रखने के लिए, बैग को अच्छे से सील करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

खाने लायक स्लाइम बनाना (Making Edible Slime)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    एक सॉसपेन में मीठे कंडेन्स्ड मिल्क के केन को पूरा डाल दें: आप एक पॉट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। [१]
  2. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    मीठे कंडेन्स्ड मिल्क में 1 चम्मच (14 ग्राम) कॉर्नस्टार्च मिलाएँ: हीट को धीमा चालू करें और मिक्स्चर को गरम होने दें। उसे लगातार चलाते रहें। [२]
  3. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    जब मिक्स्चर गाढ़ा हो जाए, तब उसे हीट से नीचे उतार लें: फूड कलरिंग मिलाएँ। आप जैसा कलर पाना चाहते हैं, उसके अनुसार जितने की जरूरत लगे, उतना कलर मिलाएँ। [३]
  4. जैसे ही वो ठंडा हो जाए, फिर आप उसके साथ खेल (या उसे खा) सकते हैं। एक बात का ख्याल रखें कि ये हल्के रंग के कपड़ों या कार्पेट पर निशान छोड़ सकता है। [४]
विधि 3
विधि 3 का 4:

बेबी पाउडर स्लाइम बनाना (Making Baby Powder Slime)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    एक बाउल में आधा कप PVA ग्लू निकालें।
  2. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    फूड कलरिंग की एक या दो बूंदें मिला लें।
  3. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    कलर को एक-समान मिलाने और फैलाने के लिए, अच्छे से मिक्स करें।
  4. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    स्लाइम की कंसिस्टेन्सी में पहुँचने तक, अगर जरूरत हो, तो और मिला लें।
  5. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    उसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर दें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

पाउडर्ड फाइबर स्लाइम बनाना (Making Powdered Fiber Slime)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    ऐसा केवल एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में ही करें, क्योंकि आप इस मिक्स्चर को बाद में माइक्रोवेव में रखने वाले हैं। [५]
  2. Watermark wikiHow to बगैर बोरेक्स के स्लाइम (Slime) बनायें
    अब जब तक कि मिक्स्चर के पानी का कलर आपके द्वारा चाहे हुए कलर जैसा न हो जाए, तब तक फूड कलरिंग की बूंदें मिलाते रहें: ये आपकी स्लाइम का कलर होगा। ये बाद में कम नहीं होगा। अच्छे से मिला लें। [६]
  3. मिक्स्चर को और माइक्रोवेव सेफ बाउल को माइक्रोवेव में रखें: उसे चार से पाँच मिनट के लिए तेज हीट पर रखें। मिक्स्चर को रेगुलरली चेक करते जाएँ, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें, कि ये बाउल से ऊपर नहीं उबल रहा है। [७]
  4. मिक्स्चर को दो से तीन मिनट के लिए रखा रहने दें और उसे घुमाएँ: इस समय के बाद मिक्स्चर को थोड़ा ठंडा हो जाना चाहिए। [८]
  5. इस तरह से उबालना और उसे ठंडा करने के लिए रखते समय हर बार उसे चलाते हुए, ठंडे करने की प्रोसेस को 6 बार दोहराएँ: आप इस प्रोसेस को जितनी ज्यादा बार दोहराएंगे, आपकी स्लाइम उतनी ही गाढ़ी होगी।
  6. उसे कुछ 10 मिनट के लिए या थोड़ी और देर के लिए रखा रहने दें। स्लाइम को छूने के पहले उसके ठंडे होने ई पुष्टि कर लें, क्योंकि ये शायद बहुत गरम हो सकती है। [९]
    • आप चाहें तो स्लाइम को ठंडा करने के लिए एक प्लेट में या कटिंग बोर्ड पर रख सकते हैं।

सलाह

  • अगर आप थोड़ी क्रंची स्लाइम पाना चाहते हैं, तो उसमें फ़ोम बीड्स (मोती) एड कर लें।
  • आप चाहें तो स्लाइम को थोड़ा और स्ट्रेची बनाने के लिए उसे बनाते समय उसमें हैंड सोप एड कर सकते हैं!
  • अगर आप आपके स्लाइम में लोशन एड करते हैं, तो स्लाइम ज्यादा स्ट्रेची बनेगी।
  • जब आप स्लाइम बनाते हैं, तो काम होने के बाद अपने हाथों को धोना न भूलें।
  • कलर के लिए कभी भी नेल वार्निश न एड करें।
  • अगर आपकी स्लाइम बहुत ज्यादा स्टिकी या चिपचिपी है, तो उसमें कॉर्नस्टार्च एड करें।
  • अगर आप स्लाइम को ग्लॉसी बनाना चाहते हैं, तो उसमें बेबी ऑइल एड कर सकते जाएँ।
  • स्लाइम को कपड़ों पर न लगने दें, क्योंकि इससे उन पर दाग लग सकता है।
  • आप इसे फ़्लफ़ी बनाने के लिए इसमें शेविंग क्रीम मिला सकते हैं।
  • स्लाइम को कपड़ों पर से निकालने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें।

चेतावनी

  • भले ही बेसिक कॉर्नस्टार्च और स्लाइम पाउडर्ड फाइबर स्लाइम को बोरेक्स के बिना बनाया जा सकता है, लेकिन फिर भी ध्यान रखें और अपने बच्चों को उसे उनके मुंह में डालने या खाने न दें, क्योंकि ये एक फूड प्रॉडक्ट नहीं होता। बहुत यंग बच्चों के लिए, इससे चोक होने का खतरा रहता है। हालांकि, अगर बच्चा इसे निगल लेता है और उससे चोक नहीं होता, तो ये बिना किसी मुश्किल के पास हो जाएगी। ये बात खाने लायक स्लाइम के ऊपर लागू नहीं होती।
  • स्लाइम को ऐसे एरिया में न रखें, जहां पर आसानी से दाग लग जाते हैं, जैसे कि मार्बल फ्लोरिंग। अगर ये गिर जाए, तो फौरन साफ कर लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सॉसपेन
  • बाउल
  • चम्मच
  • बड़ा माइक्रोवेव सेफ बाउल
  • माइक्रोवेव

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

बोरेक्स के बिना स्लाइम बनाने के लिए, सबसे पहले लगभग 60 मिलीलीटर ग्लू और लगभग 30 मिलीलीटर पानी एक बॉल (bowl) में डालें। अगर चाहें तो अपनी पसंद के फ़ूड कलर की कुछ बूंदें भी इसमें मिला दें। अब, इसमें लगभग 30 मिलीलीटर लिक्विड लॉन्ड्री डिटर्जेंट डालें और सभी चीज़ों को मिलायें। जब तक आपको अपनी मनचाही कंसिस्टेंसी नहीं मिल जाती तब तक लगभग 15 मिलीलीटर लांड्री डिटर्जेंट को इस मिक्सचर में मिलाते रहें। अब स्लाइम को अपने हाथ से गूँथें और मजे करें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?