आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्रिस्टल्स परमाणुओं, अणुओं और आयन्स (ions) के एक खास पैटर्न में, उच्च श्रेणी में, व्यस्थित होने से बनता है जिसकी एक खास, पहचानी जा सकने योग्य, ज्यामितीय संरचना होती है। जब आप पानी में किसी क्रिस्टल बेस जैसे कि फिटकिरी, नमक या चीनी को मिलाते हैं तो कुछ ही घंटों में आप क्रिस्टल बनते हुए देख सकते हैं। सीखें कि उत्तम क्रिस्टल, क्रिस्टल के आभूषण और रंगीन रॉकी क्रिस्टल कैसे बनाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फिटकिरी से क्रिस्टल्स बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चूंकि आप नहीं चाहते हैं कि कोई भी वस्तु आपके क्रिस्टल्स के लिए बाधा उत्पन्न करें इसलिए सुनिश्चित करें कि जार एकदम साफ हो। सबसे अच्छा होगा यदि आप पारदर्शी जार प्रयोग करें ताकि आप क्रिस्टल को बनते हुए देख सकें।
  2. Watermark wikiHow to बनाएँ क्रिस्टल्स
    जार में कुछ बड़े चम्मच फिटकिरी डालें और चम्मच की सहायता से उसे तब तक हिलाएँ जब तक फिटकिरी पानी में पूरा घुल न जाये। थोड़ी फिटकिरी और मिलाएँ और लगातार हिलाते रहें। ऐसा तब तक करते रहें जब तक और फिटकिरी पानी में घुलनी बंद न हो जाये। अब मिश्रण को कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। जैसे-जैसे पानी भाप बनकर उड़ता जाएगा वैसे-वैसे जार के तल पर क्रिस्टल्स बनते जाएँगे।
    • फिटकिरी एक ऐसा मिनरल है जिसका प्रयोग खीरे और अन्य सब्जियों का अंचार बनाने में प्रयोग किया जाता है और किसी भी ग्रोसरी शॉप में मसालों वाले खाने में मिल जाएगा।
    • जब जार के तल पर फिटकिरी एकत्रित होने लगेगी तो आप समझ जाएँगे कि आप ऐसे बिन्दु पर आ चुके हैं जहां और अधिक फिटकिरी नहीं घुल सकेगी।
  3. Watermark wikiHow to बनाएँ क्रिस्टल्स
    निकालने के लिए नया बना हुआ सबसे बड़ा और देखने में सबसे अच्छा क्रिस्टल चुनें। उसके बाद जार के द्रव को एक साफ जार में डालें (प्रयास करें कि जो फिटकिरी घुलने से रह गई है वह नए जार में न जाये) और किसी चिमटी की सहायता से चुने हुए क्रिस्टल को जार के तली में से निकालें।
    • यदि क्रिस्टल्स आकार में अभी भी छोटे हैं तो क्रिस्टल-बीज निकालने के लिए कुछ घंटे और इंतजार करें।
    • यदि आप क्रिस्टल्स बनाते ही रहना चाहते हैं तो इसे एकाध सप्ताह के लिए छोड़ दें। उसके बाद आपको जार के तल और दीवारों पर क्रिस्टल्स की लाइने दिखाई पड़ने लगेंगी।
  4. Watermark wikiHow to बनाएँ क्रिस्टल्स
    क्रिस्टल के चारो ओर एक धागा बांधकर उसे दूसरे जार में लटकाएँ: इसके लिए एक नाइलॉन की डोरी या एक अदद फ्लास लें। इसके एक सिरे पर क्रिस्टल को बाँधें और दूसरे सिरे पर एक पेंसिल को। पेंसिल को दूसरे जार पर इस तरह रखें कि क्रिस्टल विलयन में निलंबित हो जाये।
  5. Watermark wikiHow to बनाएँ क्रिस्टल्स
    जब क्रिस्टल की आकृति और आकार आपके इच्छानुसार हो जाये तो उसे बाहर निकाल लें। डोरी को खोल दें और अपने द्वारा बनाए गए क्रिस्टल का आनंद लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

क्रिस्टल के आभूषण बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बनाएँ क्रिस्टल्स
    एक जार को पाने से आधा भर लें उसके बाद उसमें कुछ चम्मच फिटकिरी घोलें। फिटकिरी तब तक डालते रहें जब तक पानी में और फिटकिरी घुलना बंद न हो जाये।
    • फिटकिरी की जगह आप नमक या बोरैक्स का भी प्रयोग कर सकते हैं। .
    • यदि आप आभूषण कई रंगों में बनाना चाहते हैं तो विलयन को एक से अधिक जारों में बाँट लें।
  2. Watermark wikiHow to बनाएँ क्रिस्टल्स
    जार के विलयन में लाल, नीला, पीला, हरा या अन्य कोई भी रंग, जो आप के पसंद का हो, की कुछ बूंदें डालें। यदि आपने विलयन के कई जार बनाये हैं तो प्रत्येक में अलग-अलग रंग डालें।
    • विभिन्न फूड कलरिंग के बूंदों को मिलाकर एक अद्वितीय रंग बनाएँ। उदाहरण के लिए पीले रंग की 4 बूंदों को नीले रंग के 1 बूंद में मिलाकर पीला-हरा रंग या लाल और नीले रंग को मिला कर बैंगनी रंग बनाएँ।
    • त्योहार पर पहने जाने वाले आभूषणों के लिए विलयन में ऐसा रंग मिलाएँ जो आपके त्योहार पर किए गए सजावट से मेल खाते हों।
  3. Watermark wikiHow to बनाएँ क्रिस्टल्स
    उन्हें पेड़, तारे, स्नो-फ़्लेक्स, कद्दू या अन्य कोई आकृति जो आपको पसंद हो, की आकृति दें। आकृति को स्पष्ट और पहचाने जाने योग्य इस बात को ध्यान में रख कर बनाएँ कि पाइप क्लीनर्स क्रिस्टल से ढंके रहेंगे इसलिए विभिन्न आकृतियों की आउट-लाइन मोटी होगी।
  4. Watermark wikiHow to बनाएँ क्रिस्टल्स
    पाइप क्लीनर्स को जार के मुंह के किनारे से लटकाएँ: आकृति प्रदान किए गए प्रत्येक पाइप क्लीनर को जार में इस तरह लटकाएँ कि आकृति जार के केंद्र में निलंबित रहे जिससे वह जार के तल या किनारों को स्पर्श न करे। पाइप क्लीनर के दूसरे सिरे को थोड़ा सा मोड़ते हुए जार के मुख पर इस तरह लटकाएँ ताकि वह अपने जगह पर बना रहे।
    • यदि आपके पास कई रंगों वाले जार हैं तो उस रंग को चुनें जो आपके द्वारा पाइप क्लीनर से बनाई गई आकृति से मेल खाये। उदाहरण के लिए यदि आपने पेड़ की आकृति बनाई है तो आप उसे हरे रंग के विलयन में निलंबित करें।
    • यदि आप एक ही जार में एक से आधिक पाइप क्लीनर्स लटकाते हैं तो सुनिश्चित करें कि वे एक दूसरे को स्पर्श न करने पाएँ।
  5. पाइप क्लीनर्स को जारों में 1-2 सप्ताह या तब तक पड़ा रहेने दें जब तक आपके पसंद के आकार के क्रिस्टल्स न बन जाएँ। जब आप तैयार क्रिस्टल्स से संतुष्ट हो जाएँ तो नए क्रिस्टल आभूषणों को जारों से बाहर निकाल लें। उन्हें पेपर टॉवल से सुखा लें। अब ये आभूषण लटकाए जाने के लिए तैयार हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

क्रिस्टल रॉक कैंडी बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बनाएँ क्रिस्टल्स
    रॉक कैंडी बनाने के लिए फिटकिरी या नमक की जगह चीनी को क्रिस्टल बेस के रूप में प्रयोग करें। एक जार को गरम पानी से आधा भर लें और उसमें तब तक चीनी डाल कर हिलाते रहें जब तक और चीनी घुलना बंद न हो जाये।
    • सबसे अधिक सफ़ेद दानेदार चीनी का प्रयोग किया जाता है परंतु आप ब्राउन शुगर या रॉ-शुगर या अन्य किसी तरह के शुगर को भी आजमा सकते हैं।
    • चीनी की जगह आर्टिफिसियल स्वीटेनर का प्रयोग न करें।
  2. Watermark wikiHow to बनाएँ क्रिस्टल्स
    अपने रॉक कैंडी को और अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए फूड कलरिंग और नचुरल फ्लेवरिंग की कुछ बूंदें विलयन में मिलाएँ। नीचे दिये गए विभिन्न फ्लेवर और रंगों के कांबिनेशन्स को आजमायेँ या कोई अपना कांबिनेशन प्रयोग करें:
    • लाल रंग और दालचीनी का फ्लेवर।
    • पीला रंग और नीबू का फ्लेवर।
    • हरा रंग और पुदीने का फ्लेवर।
    • नीला रंग और रसभरी का फ्लेवर।
  3. Watermark wikiHow to बनाएँ क्रिस्टल्स
    जार में कुछ चापस्टिक्स डालें और उन्हें जार के रिम के सहारे छोड़ दें। यदि आपके पास चापस्टिक्स न हों तो आप लकड़ी के स्क्युवर्स या आइस्क्रीम की डंडी का प्रयोग कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to बनाएँ क्रिस्टल्स
    चूंकि आप चीनी का प्रयोग कर रहे हैं इसलिए क्रिस्टल बनते समय विलयन कीड़ों को आकर्षित कर सकता है। इसलिए जार को प्लास्टिक के कवर से ढँक दें ताकि कीड़े जार के अंदर न जा सकें।
  5. एक या दो सप्ताह के बाद स्टिक्स सुंदर क्रिस्टल्स से ढँक जाएगा। उन्हें जार से बाहर निकालें, सूखने दें और उसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका आनंद उठाएँ।

सलाह

  • आप रॉक साल्ट या एप्सम साल्ट का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • यदि आप पानी को उबालेंगे तो ये और बड़े बनेंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

फिटकिरी के क्रिस्टल्स

  • 2 ग्लास के जार
  • पानी
  • फिटकिरी (साल्ट या बोरैक्स भी कार्य करेंगे)
  • डोरी
  • चिमटी

क्रिस्टल आर्नामेंट्स

  • ग्लास के जार
  • पानी
  • फिटकिरी, साल्ट या बोरैक्स
  • पाइप क्लीनर्स
  • फूड कलरिंग

क्रिस्टल रॉक कैंडी

  • ग्लास के जार
  • पानी
  • फूड कलरिंग
  • फ्लेवरिंग
  • चापस्टिक्स, लकड़ी के स्क्युवर्स या आइस्क्रीम की डंडी
  • प्लास्टिक रैप्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,७७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?