आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हम सब को इसका अच्छा अनुभव हो चुका हैं: कि जब आप किसी सैलून से अपने बाल कटवाकर आते हैं और बाहर निकलते ही आपको यह अफसोस हो कि मेरे सुंदर बाल कहाँ चले गए | हालांकि आपको बहुत ज्यादा छोटे बाल कटवाना पसंद न आए, लेकिन आप अपने अच्छे और सही व्यवहार से अपनी हर स्थिति को बेहतर बना सकती हैं और अपने छोटे बालों की हेयरस्टाइल के साथ खुश रह सकती हैं | बाकी समय में आप अपने बालों की अच्छी देखभाल करें जिससे वे बहुत ही जल्दी बढ़ जाएंगे |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने नये लुक को अपनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    घबराएँ नहीं: जब आपको अपने बड़े बाल देखने की आदत पड़ जाती है तो उन्हें छोटे देखना आपके लिए बहुत चौंकने वाला हो सकता है | चाहे आपके सैलून वाले ने आपकी गलत कटिंग की हो या फिर आपको अपनी नयी कटिंग पसंद न आए, अपने प्यारे बालों को खोना बहुत मुश्किल होता है | हालांकि यहाँ ऐसे कई तरीके हैं जिनको जानकर आप अपने नये स्टाइल को पसंद करने लगेंगी और आपको बालों से प्यार हो जाएगा | [१]
    • आपके बाल धीरे-धीरे ही सही पर बढ़ जाएंगे, यह तो निश्चित है, इसलिए यह आपकी स्थायी समस्या नहीं है और आप इसके लिए पछतावा न करें |
    • अपने छोटे बालों की अच्छी तरह देखभाल करें; बढ़े हुये बालों की केयर करने में जितना समय लगता था, अपने छोटे बालों की केयर में आपको समय भी कम लगेगा |
  2. 2
    देखें कि अपने बालों को अच्छा दिखाने के लिए एक बार और कटवाने की जरूरत है: यदि आपके हेयरड्रेसर ने आपके बाल खराब कर दिये हैं, तो आप किसी दूसरे हेयर स्टायलिस्ट से एक बार अपने बालों को और कटवा कर उन्हें एक नया और अच्छा लुक दे सकती हैं | छोटे बालों का अपना अलग ही अंदाज होता है, इसलिए आप यह न सोचें कि आपके बाल खराब हो गए या बुरे दिख रहे हैं |
    • यदि आपको बाल अच्छे दिखाने के लिए थोड़े और छोटे करवाना हों, तो इस बात के लिए तैयार रहें | अपने दूसरे हेयर स्टायलिस्ट से पहले ही बोल दें कि आपको बाल अच्छे शेप में चाहिए लेकिन उनकी लंबाई ज्यादा कम न हो पाये |
  3. 3
    यह समझें कि छोटे बाल भी सुंदर दिख सकते हैं: बड़े बाल तो सुंदर लगते ही हैं, पर छोटे बाल भी उतने ही सुंदर लगते हैं | इसलिए ऐसे मौके का फायदा उठाएँ और सीखें कि अपने छोटे बालों में आप कौन-सी स्टाइल बना सकती हैं | छोटे बालों वाली स्टाइल से आपकी आँखें बड़ी और चेहरे का आकार सुंदर दिखता है इससे लोग आपको पलट-पलटकर देखेंगे | हो सकता है आपके बड़े बालों से ज्यादा सुंदर आप अपने छोटे बालों में लगें |
  4. 4
    अपने बालों को हैट्स या स्कार्फ से न छिपायें: जब तक आपको अपने छोटे बालों की आदत नहीं डल जाती तब शुरू के कुछ दिनों तक अपने छोटे बालों को छिपाना ठीक है | हालाँकि आप पहले से हैट नहीं पहनती हैं और अचानक से हैट पहनना शुरू कर देंगी तो लोग सोचने लगेंगे कि आप जरूर ही कुछ छिपा रही हैं | इसलिए छोटे बालों को छिपाना बंद करें और उनकी आदत डाल लें | इससे आपको अच्छा महसूस होगा और आपका मनोबल भी बढ़ेगा |
  5. एक बार आपको छोटे बालों की आदत हो जाये तो उसे अपने नए लुक की तरह अपनाएं | इस लुक को अपने पूरे ड्रेसअप के साथ अपनाएं और इससे झिझकने की बजाय इसे गर्व के साथ गले लगाएँ | यह बात मन में बैठा लें कि आप शुरू से यही स्टाइल करवाना चाहती थीं |
    • यदि आपके छोटे बालों को देखकर कोई भी कुछ तारीफ करे, तो अफसोस न जताएँ कि "अरे, बहुत छोटे कट गए |" बल्कि यह बोलें कि "धन्यवाद! मैं कुछ अलग-सा लुक आजमाना चाहती थी इसलिए ऐसी कटिंग कारवाई है |"
विधि 2
विधि 2 का 3:

छोटे बालों की सुंदर-सी स्टाइल आजमायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    ऐसी मशहूर हस्तियों के हेयर स्टाइल से आइडिया लें जिनके बाल छोटे हैं: छोटे बाल भी फैशन में हैं और बहुत सारे छोटे हेयर स्टाइल वाले सेलिब्रिटीज के ढेरों उदाहरण आपको देखने के लिए मिल जाएंगे | सेलिब्रिटीज अपने छोटे बालों को कैसे स्टाइल करते हैं यह जानने के लिए आप ऑनलाइन देखें | आप देखेंगी कि ये मशहूर हस्तियाँ अपने बालों को पूरे पीछे कर के, बालों को बिखराकर, उन्हें ऊपर खड़े कर के, और भी कई प्रकार से उन्हें सँवारते हैं | यहाँ छोटे बालों की बढ़िया स्टाइल वाली कुछ पापुलर सेलिब्रिटीज के उदाहरण दिये जा रहे हैं: : [२]
    • जेनिफर लारेंस
    • रिहाना
    • बेयोंसे
    • एमा वाट्सन
    • डेमी लोवाटो
  2. 2
    छोटे बालों को सेट करने के लिए जैल या दूसरे प्रोडक्ट का उपयोग करें: इस तरह के प्रोडक्ट छोटे बालों के लिए बहुत बढ़िया होते हैं | आपके छोटे बालों की स्टाइल बनाने में जैल (gel), मूस (mousse) और पोमेड (pomade) या दूसरे प्रोडक्ट काफी सहायक साबित होते हैं, जिन्हें आप बड़े बालों में कभी नहीं लगा सकती | यह सभी प्रोडक्ट्स बड़े बालों में लगाने से बाल काफी भारी हो जाते हैं, और छोटे बालों का वजन कम होता है, तो आप जैल लगाकर इनकी स्पाइक (spike) और टाउजेल्ड (tousled) हेयर स्टाइल बना सकते हैं |
    • जब आपके बाल गीले हों तब जैल लगाएँ और बालों को पीछे कंघी कर के उनकी हेयर स्टाइल बनाएँ |
    • क्यूट लुक बनाने के लिए, थोड़ा-सा पोमेड अपनी हथेलियों में मलकर बालों में फैलायें और उन्हें बिखरा दें |
  3. 3
    छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair) : यदि आपके बाल पोनीटेल बनाने लायक लंबे हैं, तो आप अपने बालों को लंबा दिखाने के लिए, उन्हें पीछे खींचकर उनका बन (bun) बना लें | अपने सिर के ऊपर, बीचोंबीच बालों को इकट्ठा कर के रबरबैंड लगाएँ और पोनीटेल बनायें, और नीचे दिये स्टेप्स को देखकर बन बनायें:
    • पोनोटेल को दो भागों में बाँट लें |
    • एक भाग को पोनोटेल के चारों ओर लपेटकर उसके छोर में बॉबी पिन लगा दें |
    • अब उसके दूसरे भाग को भी पोनीटेल के चारों ओर लपेटकर उसे दूसरी तरफ बॉबी पिन से सुरक्षित कर दें |
    • इस हेयर स्टाइल को जमाये रखने के लिए हेयर स्प्रे से स्प्रे करें |
  4. 4
    विग पहनें: जल्द ही बड़े बालों वाला लुक पाने के लिए, विग पहनने जैसा कोई भी उपाय नहीं है | आपके बाल जब तक लंबे नहीं हो जाते आप अपनी मनचाही लंबाई वाला विग पहन सकती हैं | आपके बाल छोटे होने के कारण विग पहनना आपके लिए आसान हो जाएगा, इसलिए ऐसे अवसर का लाभ उठाएँ और विग पहनने का आनंद उठाएँ |
विधि 3
विधि 3 का 3:

बालों की देखभाल करें जिससे वे जल्दी बढ़ें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    बालों को नुकसान पहुँचाने वाले हीट टूल्स का उपयोग डेली न करें: बालों में डेली हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनिंग आयरन और कर्लिंग आयरन का उपयोग करने से उनको बहुत नुकसान होता है, इससे वे कमजोर होकर आसानी से टूटने लगते हैं | यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके बाल लंबे होने में ज्यादा समय लगेगा | इसलिए अपने बालों को स्वस्थ रखें और जब तक किसी खास अवसर के लिए हेयर स्टाइल नहीं बनानी हो तब तक अपने बालों में हीट टूल्स का उपयोग न करें | [३]
  2. 2
    छोटे बालों को खींचने वाले एक्सटेंशन लगाने से बचें: यदि आपको एक्सटेंशन लगाना पसंद है, तो आपको इन्हें चुनने में बहुत सतर्क रहना होगा | क्योंकि बालों के लिए एक्सटेंशन बहुत नुकसान पहुंचाते हैं और यदि इन्हें सही तरीके से बालों में नहीं लगाया, तो आपके बाल टूट सकते हैं | कुछ लोग तो बालों के लिए एक्सटेंशन लगाना अच्छा नहीं मानते हैं, लेकिन यदि फिर भी आप एक्सटेंशन लगाना चाहती हैं, तो किसी अच्छी जानकार से इसे अपने बालों में लगवाएँ |
    • ग्लू वाली वीव्ज बालों को नुकसान पहुंचाती है, क्योंकि वह ग्लू के द्वारा आपके बालों में चिपकती है और ग्लू आपके बालों में चिपक कर उन्हें नुकसान पहुंचाता है |
    • सिलाई वाली वीव्ज बालों को थोड़ा कम खराब करती है, लेकिन यदि यह भारी हो तो यह भी बालों को खींचती है |
  3. 3
    हेल्दी हेयर रूटीन बनायें: जब आप बालों को बढ़ा रही हैं, तो अपने बालों की डेली अच्छी देखभाल करने से उनमें एक बड़ा बदलाव आ सकता है और वे जल्दी बढ़ सकते हैं | आप अपने बालों को जल्दी ही बढ़े करना है और आप उन्हें मजबूत और हेल्दी बनाना चाहती हैं, तो यहाँ देखें कि आप यह कैसे कर सकती हैं:
    • बालों को डेली न धोएँ, इससे आपके बाल ड्राय हो जाएंगे | अपने बालों में एक सप्ताह में दो से तीन बार ही शैम्पू करें |
    • बालों को हेयर ड्रायर से सुखाने की बजाय टॉवल से धीरे-धीरे थपका कर सुखाएँ |
    • ब्रश करने की बजाय बालों को मोटे दांते वाली कंघी से सुलझाएँ |
    • बालों में डाइ या ब्लीच नहीं करें, इससे वे खराब हो जाते हैं |
  4. 4
    बालों को बढ़ाने वाली हेल्दी डाइट लें: बालों को अच्छा पोषण देने के लिए प्रोटीन से भरपूर और ओमेगा-3 फैट्स युक्त भोजन करें | हेल्दी डाइट लेने से यह जरूरी नहीं कि आपके बाल जल्दी बढ़ जाएंगे, लेकिन इससे बाल हेल्दी और मजबूत जरूर हो जाएंगे | यहाँ देखें कि आपको क्या खाना चाहिए:
    • ओमेगा-3 फेटी एसिड से भरपूर सालमन, टूना और दूसरी फिश खाएं
    • एवोकेडो, नट्स ऑलिव ऑइल और अन्य फायदेमंद फैट्स वाले फूड्स
    • चिकन, बीफ, पोर्क और प्रोटीन लें
    • हरी पत्तेदार, ताजी सब्जीयां जो आपकी बॉडी, हेयर और स्किन के लिए पोषकता प्रदान करें |

सलाह

  • हमेशा मुस्कराएँ, क्योंकि आपके छोटे बाल हमेशा नहीं रहने वाले | आप हमेशा अच्छी लगें इसके लिए खुद को अच्छे से प्रस्तुत करें |
  • अपने बालों को बढ़ाने की कोशिश करती रहें | बालों को बढ़ाने और अच्छे ब्लड सर्कुलेशन के लिए अपने स्केल्प की डेली 2-5 मिनिट मसाज करें | आपके बालों से प्राकृतिक तेल भी निकलेगा इसलिए थोड़ा ख्याल रखें, कभी-कभी स्केल्प बहुत ज्यादा ऑइली और चिपचिपा हो जाता है |
  • ज्यादा चिंता न करें आपके बाल बढ़ जाएंगे!!
  • आपके छोटे बालो को देखकर लोग क्या सोचेंगे, इसकी परवाह बिल्कुल न करें |
  • एक हेयर स्टायलिस्ट के पास जाएँ (उसके पास बिल्कुल नहीं, जिसने आपके बाल बहुत ज्यादा काट दिये थे) और उससे पूछें कि बाल बढ़ाने के लिए और क्या कर सकते हैं | आपके बालों को अच्छा दिखाने के लिए वह आपके बालों को अच्छी स्टाइल में काट देंगे या उन्हें सुधारकर ठीक कर देंगे |
  • अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से अपने बालों के बारे में सलाह लें | उनसे पूछें, "क्या किसी तरीके से मैं अपने बालों को बेहतर बना सकती हूँ?"

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?