आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके बाथटब के जोड़ों को भरने या किनारों को सील (seal) करने वाला पदार्थ यानी कि कॉक (caulk) पुराना हो गया है या उसमें दरारें बन गयी है तो आप आसानी से नया कॉक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ टूल्स की ज़रूरत होगी जो आपको अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर में मिल जायेंगे। किनारों को सील करने के लिए कॉक का एक नया स्मूद लेयर लगाने से पहले आपको पुराने कॉक को हटाना चाहिए। ऐसा करने से आपका बाथटब बहुत जल्दी साफ और नया जैसा दिखने लगेगा!

भाग 1
भाग 1 का 2:

पुराने कॉक ( caulk) को हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पुराने मौजूदा कॉक को हटाने के लिए एक रेज़र स्क्रेपर (razor scraper) लें: ये टूल सफाई से कॉक को खुरचकर निकाल देगा। ध्यान रखें कि उसका ब्लेड प्लास्टिक का होना चाहिए, मेटल के ब्लेड से प्लास्टिक के बाथटब पर खरोंच लग सकती है और उसे नुकसान पहुँच सकता है। [१]
    • यदि आप एक नया बाथटब इंस्टॉल कर रहे हैं तो आपको पुराने कॉक को हटाने की ज़रूरत नहीं होगी। आप इस सेक्शन को छोड़ दें और नया कॉक अप्लाई करने पर ध्यान दें।
    • कॉक को जल्दी से हटाने के लिए एक छोटा तेज़ चाकू या यूटिलिटी नाइफ भी अच्छा है। लेकिन आपको पहले ये पक्का कर लेना चाहिए कि उसका ब्लेड प्लास्टिक का है।
    • आप विशेष कॉक रिमूवर्स (specialty caulk removers) भी खरीद सकते हैं लेकिन उनसे प्लास्टिक के बाथटब को नुकसान पहुँच सकता है। ऐक्रेलिक और फाइबरग्लास के बने हुए बाथटब पर भी आसानी से खरोंच लग सकती है। आपको इन दोनों प्रकार के बाथटब्स के लिए भी केवल प्लास्टिक ब्लेड्स ही यूज़ करने चाहिए।
  2. पुराने कॉक को खुरचकर हटाने के लिए शार्प स्ट्रोक्स यूज़ करें: ब्लेड को बाथटब की सतह पर रखें और कॉक को हटाने के लिए छोटे व तेज़ स्ट्रोक्स इस्तेमाल करें। ऐसा करने से कॉक सतह पर से सफाई से हट जायेगा। [२]
    • इस तरह का स्ट्रोक यूज़ करने से कॉक के लंबे और पतले टुकड़े बाहर निकल जायेंगे।
    • बाथटब के चारोंओर से कॉक निकालने के बाद एक बार चेक करें कि कहीं कोई ऐसे स्पॉट्स तो नहीं हैं जहाँ से आप कॉक हटाना भूल गए हैं।
    • जिन जगहों पर पहुंचना मुश्किल हो वहां पर से कॉक को हटाने के लिए चिमटी यूज़ करें।
  3. सतह को पोंछकर साफ करें और अगर कोई कॉक के टुकड़े दिखाई दें तो उन्हें हटायें। फिर बचे और छिपे हुए टुकड़ों को हटाने के लिए टब को वैक्यूम करें। [३]
  4. एक पुराने कपड़े को डीनेचर्ड अल्कोहल से गीला करें और जहाँ-जहाँ कॉक लगा था उन जगहों को उससे पोंछें। ऐसा करने से वह सतह नया कॉक लगाने के लिए साफ और तैयार हो जाएगी। [४]
    • अगर कॉक के कोई खास सख्त टुकड़े हों जिनको निकालना मुश्किल हो तो आप उनको हटाने के लिए भी डीनेचर्ड अल्कोहल इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एक पुराने कपड़े को डीनेचर्ड अल्कोहल से भिगोकर कॉक पर दो दिनों तक रखें। उसके बाद उसे खुरचकर निकालना आसान हो जायेगा। [५]
  5. भिन्न प्रकार के फंगस को हटाने के लिए ब्लीच सॉलूशन यूज़ करें: आप लगभग 4 L (1 गैलन) पानी में 80 ml (1/3 कप) ब्लीच मिलाएं। ग्लव्स पहनें और पक्का करें कि कमरे में हवा का पर्याप्त संचार हो रहा है। फिर एक कड़े ब्रश से इस सॉलूशन के साथ बाथटब और उन किनारों को स्क्रब करें जहाँ पर पहले कॉक लगा था। [६]
    • नया कॉक अप्लाई करने से पहले इस सॉलूशन को पूरी तरीके से सूख जाने दें। अगर आप उसे रात भर रहने दें और वहां पर हवा का पर्याप्त संचार होने दें तो सबसे अच्छा है। [७]
    • यदि पुराने मौजूदा कॉक पर फंगस लगा हुआ है तो हो सकता है कि वह कॉक के पीछे से आने वाली नमी के कारण उत्पन्न हुआ हो। नया कॉक लगाने से आपका बाथटब वॉटरप्रूफ नहीं बनेगा। इसलिए अगर शावर के पीछे से पानी लीक कर रहा हो तो आप पहले उसकी मरम्मत करें।
भाग 2
भाग 2 का 2:

नया कॉक लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके टाइप के टब के लिए बनाया गया बाथरूम में यूज़ किया जाने वाला कॉक खरीदें: हार्डवेयर स्टोर में अनेक प्रकार के कॉक मिलते हैं। आप एक ऐसा कॉक चुनें जिसे किचन और बाथरूम में, या "टब और टाइल" के लिए यूज़ किया जाता है। बाथटब्स के लिए कॉक सिलिकॉन या ऐक्रेलिक लैटेक्स के रूप में उपलब्ध होता है। आपका बाथटब किस मटेरियल से बना है उसके मुताबिक आपको इनमें से एक चुनना चाहिए। [8]
    • आमतौर पर फाइबरग्लास के बाथटब्स के लिए सिलिकॉन कॉक इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है। वह केवल दो-चार रंगों में उपलब्ध है और उसे स्मूद करना मुश्किल है। लेकिन वह काफी लचीला या फ्लेक्सिबल होता है। [9]
    • सिरेमिक टब्स के लिए ऐक्रेलिक लैटेक्स यूज़ करने की सलाह दी जाती है। सिलिकॉन की तुलना में उसे साफ करना ज्यादा आसान है। वह कई रंगों में मिलता है। लेकिन उसे सिलिकॉन कॉक से थोडा जल्दी बदलने की ज़रूरत होती है। [10]
  2. आप जिन किनारों पर कॉक अप्लाई करने जा रहे हैं उनके ठीक ऊपर पेंटर्स टेप की स्ट्रिप्स चिपकाएं। फिर उनके नीचे थोड़ी सी जगह छोड़कर स्ट्रिप्स की एक दूसरी समानांतर लाइन चिपकाएं। इन दोनों लाइन्स के बीच में आप कॉक अप्लाई करेंगे। [11]
    • इन दोनों टेप की लाइन्स के बीच में जो खाली जगह या गैप है आप उतना चौड़ा कॉक अप्लाई करेंगे।
    • सामान्य रूप से पेंटर्स टेप की दोनों लाइन्स के बीच का गैप लगभग 0.375” (0.95 cm) होता है। लेकिन ये आपके बाथटब के स्टाइल और किनारों पर निर्भर करता है।
  3. कॉक के ट्यूब की टिप को 45° के कोण पर काटकर हटायें। एप्लीकेशन गन पर जो स्टिक है उसे कॉक के ट्यूब के नोजल के अंदर डालें ताकि उसका सील टूट जाये। फिर कॉक के ट्यूब को एप्लीकेशन गन में इस तरह रखें कि उसका नोज़ल गन के खांचे वाले हिस्से में हो।
  4. कॉक से लोड करी हुई एप्लीकेशन गन को टब के किनारों से 45° के कोण पर पकड़ें: यानी कि कॉक को जिस किनारे या सीम पर लगाना है, गन उसकी दोनों साइड्स से बराबर दूरी पर होगी और नोज़ल किनारे के बहुत नजदीक होगी। [12]
  5. एप्लीकेशन गन पर दृढ़तापूर्वक दबाव डालें और पेंटर्स टेप की दोनों लाइन्स के बीच में जो गैप है वहां पर कॉक अप्लाई करें। गन को चारोंओर के सारे किनारों पर स्मूद तरीके से मूव करें। [13]
    • अगर थोड़ा सा कॉक टेप पर गिर जाये तो कोई बात नहीं है, आप उसे बाद में आसानी से छीलकर हटा सकते हैं।
    • जिस गति से कॉक नोज़ल से बाहर निकल रहा हो आप उससे मैच करने वाली स्थिर गति से एप्लीकेशन गन को मूव करें। ऐसा करने से कॉक ज़रूरत से ज्यादा पतला या मोटा नहीं होगा।
    • आप कॉक अप्लाई करते समय गन को अपनी ओर खींच सकते हैं या उसे अपने से दूर धक्का दे सकते हैं। दोनों तरीकों से वह एक सा काम करती है। इसलिए आपके लिए जो आरामदेह हो वह तरीका अपनाएं।
  6. कॉक को स्मूद करके अंदर को दबा हुआ या अवतल (concave) शेप दें: एक पेपर टॉवल या पुराना कपड़ा लें जिसमें फाहा (lint) न हो और उसे गीला करें। उसे अपनी उंगली से हल्के से सीम के अंदर दबाएं और सावधानीपूर्वक कॉक की अखंड रेखा पर ले जाएँ। [14]
    • आप कॉक को नीचे दबाने के लिए पेंटर्स टेप भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन कॉक के चिपचिपे होने से पहले उसे खींचकर हटाना न भूलें।
  7. बाथटब के चारोंओर से पेंटर्स टेप की सारी स्ट्रिप्स हटायें। इससे फालतू कॉक हट जायेगा और सीम पर एक अच्छी सी सीधी लाइन बन जाएगी। [15]
    • कोशिश करके टेप को हटाने का काम जल्दी-जल्दी करें क्योंकि आपको कॉक को दोबारा स्मूद भी करना होगा।
    • टेप को सावधानीपूर्वक हटायें और उसे कॉक की सीम को न छूने दें।
  8. टेप को हटाने के बाद अगर कोई छोटे-मोटे उभार रह जाएँ तो कॉक को दोबारा स्मूद करके उन्हें हटायें: आप कॉक को स्मूद करने के लिए दोबारा एक गीला पेपर टॉवल या बिना फाहा वाला पुराना कपड़ा इस्तेमाल करें। ऐसा करने से कॉक की पूरी सीम अखंड होगी। [16]
    • आपको खासतौर से उन क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए जहाँ टेप के दो टुकड़े मिले थे और छोटा सा उभार छोड़ गए हैं।
  9. टब को यूज़ करने से पहले कॉक को कम से कम 48 घंटों सूखने दें: कॉक के ट्यूब पर बताया गया होगा कि उसे कितनी देर तक सूखने देना चाहिए। जब कॉक सेट हो रहा हो तो आप उस जगह को सूखा रखें और वहां हवा का पर्याप्त संचार होने दें। [17]
    • जब कॉक देखने में दृढ़ लगेगा और छूने पर गीला नहीं लगेगा तो आप समझ सकते हैं कि वह सूख गया है।
    • यदि आप जल्दी सेट होने वाला कॉक (quick-curing caulk) इस्तेमाल करेंगे तो वह 30 मिनट में वॉटरप्रूफ हो जायेगा। पक्का पता करने के लिए आपको उसके लेबल को देखना चाहिए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • रेज़र स्क्रेपर या यूटिलिटी नाइफ (Razor scraper or utility knife)
  • चिमटी (Tweezers)
  • वैक्यूम क्लीनर (Vacuum cleaner)
  • डीनेचर्ड अल्कोहल (Denatured alcohol)
  • ब्लीच (Bleach)
  • ऐक्रेलिक लैटेक्स या सिलिकॉन कॉक (Acrylic latex or silicone caulk)
  • पेंटर्स टेप (Painter’s tape)
  • एप्लीकेशन गन (Application gun)
  • कैंची
  • पेपर टॉवल या बिना फाहा का पुराना कपड़ा (Paper towel or lint-free rag)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?