आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मोती वाली चोटी, अपने बालों को खूबसूरत बनाने का एक शानदार तरीका होती हैं। एक बार बेसिक स्टाइल सीखने के बाद, आप चाहें तो मोतियों के साथ कई तरह की चोटियाँ बना सकती हैं। इस स्टाइल को बनाने के लिए फ्लॉस का इस्तेमाल करके देखें। एक थ्रेडिंग टूल भी आपके काम आएगा। अगर आपके पास में ये ज्यादा नहीं हैं, तो आप इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए केवल कुछ मोतियों का और जरा सी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ्लॉस के साथ मोती पिरोना (Braiding Beads with Floss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये ही वो स्ट्रेंड हैं, जिनमें आप मोती पिरोने वाली हैं। आप चाहें तो अपने सिर के एक साइड पर स्ट्रेंड चुन सकती हैं या फिर अपने सिर के पीछे से चुन सकती हैं। किसी एक साइड से स्ट्रेंड चुनने में आपको ज्यादा आसानी होगी। अगर आप सँकरे मोती इस्तेमाल कर रही हैं, तो पतली स्ट्रेंड चुनें और अगर बड़े डायमीटर वाले मोती यूज कर रहे हैं, तो मोटे स्ट्रेंड यूज करें।
    • आप चोटी को थोड़ा सा गूँथ भी सकती हैं, ताकि मोती अब चोटी के मिडिल में आ जाएँ।
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपने बालों में पहले मोती रख सकती हैं और फिर अपने बाकी के बालों की चोटी बनाएँ।
  2. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    फ्लॉस को अपने बालों के दो से तीन स्ट्रेंड पर लूप करें। फिर, स्ट्रेंड के चारों तरफ फ्लॉस बाँधें। फ्लॉस से एक सिम्पल गांठ बनाएँ।
    • अगर पहले से चोटी नहीं बनी है, तो स्ट्रेंड से एक V-शेप बनना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    मोती को फ्लॉस के सिरे में से स्लाइड करें। मोती को नीचे खींचें, ताकि ये ठीक उस जगह के ऊपर आ जाए, जहां आपने फ्लॉस को अपने बालों में बांधा है।
    • आप चाहें तो प्लास्टिक क्राफ्ट बीड के साथ भी शुरुआत कर सकती हैं, जो संकरी और गोल हों। समय के साथ, आप प्रोफेशनल मेटल बीड्स का इस्तेमाल करके देख सकती हैं, जो बड़े और सँकरे होते हैं।
  4. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    मोती को तब तक स्लाइड करें, जब तक कि ये आपके बालों में स्लाइड नहीं हो जाती। आराम से अपने बालों को फ्लॉस के साथ में मोती में से खींचें। बालों को मोती में स्लाइड करते समय, आपके बाल शायद एक "पॉप" साउंड कर सकते हैं।
    • अगर आपके बाल फ्लॉस के साथ में मोती में से आसानी से स्लाइड नहीं होते हैं, तो आपको शायद एक चौड़े मोती का यूज करना होगा या फिर चोटी में कम बालों को लेना होगा। एक चौड़े मोती या कम बालों के साथ में फिर से शुरुआत करें।
  5. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    मोती को सिक्योर करने के लिए एक इलास्टिक का इस्तेमाल करें: जैसे ही मोती आपके बालों में स्लाइड हो जाएँ, फ्लॉस को हटाएँ और मोती को आपके बालों में सिक्योर करने के लिए एक इलास्टिक बैंड का इस्तेमाल करें। आप फिर इसे जगह पर रखने के लिए मोती को इलास्टिक पर से स्लाइड कर सकती हैं।
    • वैकल्पिक रूप से, अगर आपके बाल मोटे हैं, तो आपको मोती को सिक्योर करने के लिए इलास्टिक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  6. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    जैसे ही मोती सिक्योर हो जाए, अपने बाकी के बालों की चोटी बनाएँ और उसे इलास्टिक से सिक्योर कर दें। आप चाहें तो और भी मोती एड कर सकती हैं और अपने बालों को चोटी कर सकती हैं।
    • अपने बालों को आधा नीचे तक गूँथें, फिर मोती को सिक्योर करें और गूंथना जारी रखें। अपने बालों में मोती डालते हुए, आप जिस भी टाइप की चोटी यूज कर रही हैं, उसे बदलते जाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक थ्रेडिंग टूल के जरिए मोती पिरोना (Braiding Beads with a Threading Tool)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    अपने बालों की चोटी बनाएँ : अपने बालों को अपनी मर्जी के अनुसार गूंथना जारी रखें। अगर आप चौड़े मोती का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मोती चोटी बनाएँ। अगर आप सँकरे मोती इस्तेमाल कर रहे हैं, तो चोटी को पतला बनाएँ।
    • अगर आप मोतियों को अपनी चोटी के मिडिल में रखना चाहते हैं, तो अपनी आधी चोटी को खुला ही छोड़ दें। चोटी को पूरा करें और अगर आप मोती को अपनी चोटी के एंड पर रखना चाहती हैं, तो बॉटम को खुला ही रहने दें।
  2. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    चोटी किए बालों के चारों ओर थ्रेडिंग टूल को लूप करें: वायर से बने थ्रेडिंग टूल बालों के लिए पतले, छोटे हुक्स होते हैं। थ्रेडिंग टूल के हुक वाले पार्ट को अपनी चोटी किए बालों के पोर्शन के आसपास लूप करें। [१]
    • थ्रेडिंग टूल को आप ऑनलाइन या ब्यूटी सप्लाई स्टोर्स पर पा सकती हैं। कभी-कभी ये हेयर बीड्स और मोती को उसकी जगह पर रखने वली पिन के साथ एक किट में भी आते हैं।
    • आप चाहें तो क्राफ्ट वायर या ज्वेलरी वायर का इस्तेमाल करके अपना खुद का थ्रेडिंग टूल भी बना सकती हैं।
  3. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    मोती लें और उसे थ्रेडिंग टूल के दोनों सिरों पर इसे स्लाइड कर दें। मोती को टूल में से तब तक खींचें, जब तक कि ये आपके गूँथे हुए बालों के ऊपर नहीं बैठ जाते। [२]
  4. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    फिर, अपने बालों को और मोती को थ्रेडिंग टूल में से निकालें। बालों को मोती और थ्रेडिंग टूल में से निकालने के लिए आपको शायद अपने बालों को आराम से थोड़ा टाइट खींचने की जरूरत पड़ेगी।
  5. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    अपने बालों से थ्रेडिंग टूल को हटाएँ और मोती के आपकी चोटी में अच्छी तरह से लगे रहने की जांच करें। मोती को सिक्योर करने के लिए एक क्लियर इलास्टिक का इस्तेमाल करें। अपनी चोटी में इलास्टिक बैंड बाँधें और मोती को ऊपर से स्लाइड करें, ताकि ये अपनी जगह पर बनी रहे।
    • आप चाहें तो मोती को जगह पर बनाए रखने के लिए एक बीड पिन (bead pin) भी यूज कर सकती हैं। बीड पिन को अपनी चोटी में क्लिप करें और मोती को ऊपर स्लाइड करें, ताकि ये अपनी जगह पर बनी रहे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

केवल मोती और पानी यूज करना (Using Just the Beads and Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    अपने बालों को आपके मनचाहे एरिया पर गूंथना शुरू करें। आपके सिर का साइड शुरुआत करने का सबसे आसान एरिया होता है। अगर आप चौड़े मोतियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो चोटी को मोटा बनाएँ और अगर आप सँकरे मोती यूज कर रहे हैं, तो चोटी को पतला बनाएँ।
  2. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    चोटी के सिरों को लूज ही रहने दें। फिर, सिरों को अपने हाथों से ट्विस्ट करें, ताकि इससे बालों की एक संकरी स्ट्रेंड बन जाए। [३]
  3. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    अपने बालों के ट्विस्ट किए सिरे को गीला करने के लिए अपने मुंह का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो सिरों को पानी में भी डाल सकती हैं या फिर पानी से गीला करने के लिए स्प्रे बॉटल यूज कर सकती हैं। [४]
    • सिरों को गीला करना उन्हें मोतियों में से थ्रेड करना आसान बना देगा।
  4. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    मोती को लें और उसे आराम से गीले, ट्विस्ट किए बालों के सिरों पर से थ्रेड करें। अपने सारे बालों को मोती के सिरे में से निकालने की कोशिश करें। [५]
  5. Watermark wikiHow to बालों में मोती पिरोएँ (Braid Beads Into Your Hair)
    मोती को चोटी पर ऊपर, वहाँ तक स्लाइड करें, जहां आप उसे रखना चाहते हैं। फिर, अपने बालों पर एक क्लियर हेयर इलास्टिक बाँधें। मोती को इलास्टिक के ऊपर से खींचें, ताकि ये अपनी जगह पर बनी रह सके।
    • आप चाहें तो आपके बाकी के बालों को गूँथ सकती हैं या फिर और मोती एड कर सकती हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • डेंटल फ्लॉस
  • बालों के लिए थ्रेडिंग टूल
  • पानी या स्प्रे बॉटल
  • मोती (Beads)
  • क्लियर पतली हेयर इलास्टिक

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?