आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ठंडियों के मौसम की टोपियों के बारे में आप बीनी (beanie) को याद किए, बात नहीं कर सकते। मार्केट में जितनी तरीक़े की बीनी मिलती हैं, उतने ही तरीके उन्हें पहनने के हैं। आप किसी भी ऑउटफिट (outfit) को बीनी के साथ बहुत ही सिंपल और स्टाइलिश बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लड़कियां बीनी कैसे पहनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्लासिक लुक के लिए अपने पूरे माथे और कानों को ढकें: [१] बीनी का आगे वाला हिस्सा आपकी आइब्रो के बस थोड़ा सा ऊपर होना चाहिए। बीनी को टॉप और पीछे की तरफ थोड़ा सा ढीला छोड़ दें। अपने बैंग्स (bangs) को बीनी के नीचे रखें, खासकर अगर वो ऑइली या फ्लैट हों। [२]
  2. बीनी का कफ या सिरे को ऊपर रोल कर दें ताकि आपको कानों के आसपास गर्मी मिले: अगर आप ठंड में बाहर देर तक रहने का प्लान बना रहे हैं तो इससे आप गर्म भी रहेंगे और स्टाइलिश भी। बीनी को आमतौर नीचे आ जाएगी और टाइट हो जाएगी, और इससे आपका माथा, कान और गर्दन कवर होनी चाहिए। ये स्टाइल तब बहुत अच्छे से काम करेगा, जब आप बीनी के आगे अपने बैंग्स को ढीला छोड़ देँगे।
  3. रोजाना के स्टाइल में ट्विस्ट लाने के लिए, बीनी को अपने माथे के ऊपर पहनें। बीनी का ढीला हिस्सा या तो ऊपर खड़ा कर दें (ये स्टाइल ज्यादा लड़कों के लिए फैशनेबल है), या उसे पीछे से हल्का सा मोड़ दें। इस स्टाइल को "पीटर पैन (Peter Pan)" कहते हैं, इससे बीनी आपके सिर पर थोड़ी ऊपर बैठती है और आपकी गर्दन को नहीं छूती। हालांकि इससे आपके कानों के कुछ हिस्सा कवर होगा। ये स्टाइल बैंग्स छिपाकर या दिखाकर दोनों के साथ अच्छा लगता है। [३]
    • अगर आप अपने बालों के कलर के कंट्रास्ट (contrast) वाली या उभरने वाले कलर वाली बीनी से ड्रामेटिक (dramatic) इफ़ेक्ट बना सकते हैं। गहरे या डार्क कलर के बालों के साथ लाइट कलर की और लाइट कलर के बालों के साथ डार्क कलर की बीनी पहनें।
    • कुछ बीनी थोड़ी सी लटकी हुई सी होती हैं। ये स्टाइल कूल बिना चमक-दमक वाला लुक देता है। इस स्टाइल को पाने के लिए बस अपनी बीनी को सिर के पीछे पहनें और बीनी के पीछे के हिस्से को ढीला लटके रहने दें।
  4. अगर आपको आम के बजाय कुछ स्टाइलिश लुक चाहिए, तो अपनी बीनी को अपने सिर के ऊपर थोड़ा ढीला पहनें और अपने बैंग्स को बाहर रहने दें। थोड़ा ट्विस्ट देने के लिए अपने बैंग्स को साइड से स्वीप कर दें।
    • अगर आपके बैंग्स छोटे हों, तो आप उन्हें अपनी आइब्रो के ऊपर से गिर सकते हैं। बीनी से आपके बैंग्स फ्लैट हो जाएंगे, हालांकि अगर आपके बाल इतने लंबे हैं कि आंखों के ऊपर आ रहे हैं तो ये स्टाइल बहुत अच्छा नहीं लगेगा। अगर आपके बाल लम्बे या मीडियम होने की बजाय छोटे हों तो ये स्टाइल सबसे बेस्ट लगेगा।
  5. बीनी पहनते वक़्त अपने बालों को स्टाइल करने का सबसे अच्छा तरीका का है उन्हें बस नीचे छोड़ देना। बालों को नीचे छोड़ने से बीनी के ऊपर कोई बालों के गोले से भी नहीं दिखते और आपको ठंडियों में गरमाहट भी मिल जाती है।
  6. आप अपने बालों को ब्रेड (braid) कर सकते हैं, या फिर उन्हें सीधा ही रहने दे सकते हैं, लेकिन अगर आप अपने बालों को पीछे कर रहे हों, तो पोनीटेल को नीचे कर ले नहीं तो बीनी के ऊपर से बालों के गोले से दिखेंगे।
  7. ढीली बीनी पहनने की कोशिश करें, खासकर अगर आपके कर्ली या घुंघराले वाले हों: इससे आप बीनी से बालों को या उनके कुछ हिस्से को कवर कर सकते हैं और वो बिखरे हुए भी नहीं लगेंगे। सही बीनी चुनने के बाद आप सीधे बालों की तरह ही कर्ली बालों के लिए भी बहुत से स्टाइल चुन सकते हैं। [४]
    • अपने कर्ली बालों को थोड़ा पीछे खींचना बहुत स्टाइलिश लगता है, ऐसे में बीनी आपके माथे से नीचे आती है। इसके बाद अपने कर्ली बाल बीनी के पीछे से प्लेफुल (playful) तरीके से बाहर गिरने दें।
    • आप बीनी को अपनी मांग के थोड़े से पीछे भी खींच सकते हैं, ताकि आपके बैंग्स के कर्ली बाल हल्के-हल्के उलझें जो बहुत सुंदर लगता है।
    • अगर आप कर्ली बालों को अंदर ही रखना चाहते हैं, बालों को सिर के पास रखने के लिए तो हेड रैप (head wrap) को ट्राई करके देखें और उसके ऊपर से बीनी पहन लें। इससे आपके बाल और रैप दोनों छुप जाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

लड़के बीनी कैसे पहनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लड़कों का फैशन ज्यादातर सादे और सिंपल स्टाइल पर चलता है। सेक्विन (sequin), बीड वाली, और डेकोरेशन (decoration) वाली स्टिचिंग की बीनी बहुत कम लड़कों पर अच्छी लगती हैं। सिलाई वाले पैटर्न चल सकते हैं, लेकिन जितना काम्प्लेक्स पैटर्न हो कलर उतने सिंपल होने चाहिए। जितना बारीकी वाला पैटर्न हो, उतने ही सादे कलर होने चाहिए। [५]
    • अगर आप हंटिंग या ऐसे काम कर रहे हैं जिसमें आपका साफ दिखाई देना बहुत जरूरी है, तब नियौन कलर चुनें। अगर आपको बाजार जाना है, या फिर किसी शादी या डेट पर जाना है तो नियौन कलर की बीनी घर पर ही छोड़ दें। नियौन कलर तभी ठीक आते हैं जब उनका कोई काम हो फैशन के लिए उनकी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती।
  2. आपके हेयरस्टाइल के हिसाब से आप पर कुछ स्टाइल सूट करेंगे। अगर आप अपने आगे बालों को स्टाइल किया है तो उन्हें बीनी से बाहर आने दें। [६]
    • अगर आप अपने बालों को स्टाइल करने में बहुत टाइम लगाते हैं तो उन्हें छिपाना क्यों? उन्हें दिखने दें। बीनी आमतौर पर आपके बालों को इधर-उधर कर देती है, इसलिए आप अपने सिर के ऊपर के हिस्से को बीनी से ढक सकते हैं। .
  3. बीनी को उसके सिरों को बाहर की तरफ रोल करके पहनना आजकल बहुत ट्रेंडी (trendy) हो गया है। आमतौर इस तरीके से बीनी पहनते वक़्त आप उसे नीचे खींचकर अपने माथे को थोड़ा सा या पूरी तरह से ढक लेंगे।
  4. इस बीनी पहनने का क्लासिक तरीका है। बीनी की सिरों को सिर्फ एक बार रोल करें, इससे दो तीन इंच का सिर बन जाएगा। इस स्टाइल को ज्यादातर मोटी बुनाई वाली बीन के साथ इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये हल्की बीनी के साथ भी काम कर सकता है अगर वो थोड़ी सी ढीले हो। इस स्टाइल से बीनी का साइज कम हो जाता है और नीचे से हल्के-हल्के बाल दिखते हैं।
  5. इस स्टाइल में सिरे काफी मोटे हो जाते हैं, और आपके और ज्यादा बाल दिखने लगते हैं। आपको बीनी को सिर में थोड़ा पीछे पहनना होगा ताकि आपके बाल अच्छे से दिखें।
  6. बीनी को सीधा खड़ा करके हिपस्टर (hipster) वाला लुक ट्राई करें: ये स्टाइल लड़कों पर ज्यादा अच्छा लगता है, और ये बहुत ड्रामेटिक लगता है। फैब्रिक का काफी सारे हिस्सा आपके सिर के पीछे खड़ा होगा। ये बहुत ही फन और यंग (young) लुक है, तो अगर आप सीरियस दिखना चाहते हैं, तो ये लुक आपके लिए ठीक नहीं होगा।
  7. अगर आपके बाल ढंग से फ्लैट न हों तो बड़े साइज़ की बीनी पहनें: अगर आपके बाल कर्ली या घुंघराले हैं और काफी जगह लेते हैं, तो आपके लिए ऐसी बीनी ठीक होगी जिसकी कैप (cap) में एक्स्ट्रा मटीरियल होगा और उसमें आप अपने बालों को बिना बेजान बनाए डाल सकेंगे।
  8. किसी भी फैशन एडवाइस की तरह इसके रूल्स को भी तोड़ा जा सकता है। बस जो आपको पसंद हो उसे मन में रखें। अगर आप किसी जॉब इंटरव्यू या डेट पर जा रहे हैं तो ट्रेडिशनल (traditional) कपड़े ही पहने जाते हैं। (लेकिन, ये इस पर भी डिपेंड करता है कि किस टाइप की डेट है।)
विधि 3
विधि 3 का 3:

बीनी चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [७] चमकदार कलर और प्रिंट बचपने की तरफ इशारा करते हैं और उससे आपका स्टाइल थोड़ा कम फैशनेबल लगेगा। ब्लैक, वाइट, ब्रॉउन, या टैन (tan) कलर बेस्ट होते हैं और न्यूट्रल कलर अलग-अलग जगह इस्तेमाल हो सकते हैं। अगर आपको कोई कलर पसंद आ रहा है, तो क्लासिक कलर के लिए जाएं, जैसे लाल या नीला, और जेमस्टोन (gemstone) के जैसे बोल्ड कलर चुनें, लेकिन नियौन के किसी शेड की तरफ न जाएं।
  2. चेन, पॉमपॉम, और बीड वाले स्टाइल से बचें। सिंपल बुनाई वाली बीनी बहुत ही क्लासिक और स्टाइलिश लगती हैं, लेकिन जिन स्टाइल में डेकोरेशन और सजावट होती है वो उतने अच्छे नहीं लगते। अगर आपको सजावट पसंद ही है, तो किसी बिना चमक-दमक वाले स्टाइल को चुनें जैसे ब्राउन बटन।
  3. इलास्टिक वाली बीनी माथे को दबातीं हैं। वो पहने में अनकम्फ़र्टेबल तो होते ही हैं, लेकिन आपकी स्किन पर एक लाल लाइन भी छोड़ देंगे जो फैशनेबल तो बिल्कुल नहीं लगती। [८]
  4. याद रहे, कोई भी रूल फंक्शन के हिसाब से तोड़ा जा सकता है: किसी क्रिकेट मैच, जैसे केशुअल फंक्शन में जाने के लिए आप कपड़े की बॉल लगी बीनी पहन सकते हैं। सिर्फ एक ही बात जरूरी है, आपको कम्फ़र्टेबल लगना चाहिए, और आप अपने लुक से खुश होने चाहिए।

सलाह

  • अगर आपके बाल बाल ड्राई हों तो हेयर सीरम (serum) या हेयरस्प्रे (hairspray) लें। जिन लोगों के बाल ड्राई होते हैं, उनके बाल बीनी उतारने के बाद खड़े-से हो जाते हैं। एक अच्छे हेयरस्प्रे से नार्मल परेशानियां ठीक हो जाएंगी। अगर आपकी परेशानियां ज्यादा हों, तो हेयर सीरम लें।
  • कब आपको पता हो कि आपको आज बीनी पहनी है, तो अपने बालों को ऊपर से नीचे सुखाएं। इससे आपके बालों की जड़ें उठ जाएंगी, और बीनी पहनने पर वो ग्रीसी (greasy) और फ्लैट नहीं होंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?