आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बॉलपॉइंट पेन आसानी से लीक या टूट सकते हैं जिस कारण सब तरफ उनकी इंक बिखर सकती है | अगर उनके स्टेंस लगे थोड़ा समय हो गया है, तो उनको निकालना एक कठिन काम हो सकता है | जैसे ही ये इंक स्टेंस लगें वैसे ही उनका इलाज करने से आप अपने कपड़ों, कारपेट और फर्नीचर को परमानेंट स्टेंस से बचा सकते हैं | स्टेन को हटाने के लिए घेरलू उत्पाद जैसे हेअरस्प्रे और अल्कोहल, क्लीनिंग उत्पाद और मक्खन का इस्तेमाल किया जा सकता है |

विधि 1
विधि 1 का 6:

फैब्रिक पर अल्कोहल बेसड घरेलु उत्पाद की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फैब्रिक के एक छोटे से हिस्से पर पहले क्लीनिंग उत्पाद को लगा कर देखें | फैब्रिक को धो दें और सूखने तक इंतजार करें |
  2. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    ये ध्यान रहे की स्टेन जिस स्थान पर लगा है वह फैब्रिक के किसी और हिस्से से संपर्क में नहीं आ रहा हो | जिस स्थान पर आप काम कर रहे हैं उसके नीचे एक टॉवल लगायें | इससे इंक का स्टेन फैब्रिक के और स्थानों पर नहीं लग पायेगा |
  3. घरेलु उत्पाद जिनमें अल्कोहल हो जैसे हैण्ड सैनीटाईज़र, रब्बिंग अल्कोहल(इसोप्रोप्य्ल) या सस्ता हेयरस्प्रे बेहतरीन विकल्प हैं | उत्पाद पर्याप्त मात्रा में इस तरह से लगायें की स्टेन पूरा ढक जाए |
    • फैब्रिक को 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें | उत्पाद को इतना समय दें की वह स्टेन में समा सके |
    • फैब्रिक पर ड्रिंकिंग अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं करें | इस अल्कोहल के प्रकार से स्टेन नहीं जायेगा |
    • हांलाकि वह अल्कोहल बेस्ड नहीं है, फिर भी नेल पोलिश रिमूवर एक ऐसा घरेलु उत्पाद है जो असरदार तरीक से इंक के स्टेन हटा सकता है |
  4. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    एक बार स्टेनड स्थान को अपने घरेलु उत्पाद से भिगो लिया है, उस पर कुछ बूँद लिक्विड लांड्री डिटर्जेंट की डालें | डिटर्जेंट को अपनी उँगलियों से या फिर किसी कपड़े से मलें | [१]
  5. लांड्री डिटर्जेंट की सामान्य मात्रा वाशिंग मशीन में डालें और उसे गरम पानी पर सेट कर दें | वाशिंग मशीन में कोई और कपड़े नहीं डालें कहीं इंक उन पर भी नहीं लग जाए | [२]
  6. स्टेन चला जाना चाहिए, लेकिन अगर अभी भी निशान बाकी है तो अल्कोहल बेस पदार्थ को स्टेन पर लगाने की प्रक्रिया को फिर दोहराएं | फैब्रिक को तब तक बार बार धोते रहे जब तक स्टेन चला नहीं जाए, और उसके बाद उसे सामान्य तरीके से सूखने डाल दें |
विधि 2
विधि 2 का 6:

फैब्रिक पर मक्खन के इस्तेमाल से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    ये ध्यान रहे की स्टेन जिस स्थान पर लगा है वह फैब्रिक के किसी और हिस्से से संपर्क में नहीं आ रहा हो | जिस स्थान पर आप काम कर रहे हैं उसके नीचे एक टॉवल लगायें | इससे इंक का स्टेन फैब्रिक के और स्थानों पर नहीं लग पायेगा |
  2. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    कपड़े की सहायता से इतना पर्याप्त मात्रा में नमकीन मक्खन लगायें की स्टेन पूरा ढक जाए | [३] स्टेनड स्थान पर गोलाकार में इसे रब करें, और बार बार कपड़े को पलट लें ताकि इंक आगे को नहीं फैले |
  3. ऐसा स्थान ढूँढें जहाँ वह फैब्रिक बारिश से बचाव के साथ रखा रहे | घर से बाहर एक ऐसा स्थान जहाँ धूप आ रही है उत्तम रहेगा | फैब्रिक को कुछ दिनों तक ऐसे ही रखा रहने दें | मक्खन में मोजूद तेल नर्म पड़ेगा और स्टेन को तोड़ने में कामयाब होगा | मक्खन में मोजूद नमक, धुप के साथ मिलकर स्टेन को हटा देगा | [४]
    1. फैब्रिक को वाशिंग मशीन में धो लें: लांड्री डिटर्जेंट की सामान्य मात्रा वाशिंग मशीन में डालें और उसे गरम पानी पर सेट कर दें | वाशिंग मशीन में कोई और कपड़े नहीं डालें कहीं इंक उन पर भी नहीं लग जाए |
    • अगर फैब्रिक को धोया नहीं जा सकता (उदाहरण, विनाइल)तो मक्खन को साफ़ गीले कपड़े से पोंछ डालें | थोड़ी मात्रा में लांड्री डिटर्जेंट कपड़े पर लगा कर मक्खन को साफ कर दें |
  4. स्टेन चला जाना चाहिए, लेकिन अगर अभी भी निशान बाकी है तो मक्खन को स्टेन पर लगाने की प्रक्रिया को फिर दोहराएं | फैब्रिक को तब तक बार बार धोते रहे जब तक स्टेन चला नहीं जाए, और उसके बाद उसे सामान्य तरीके से सूखने डाल दें |
विधि 3
विधि 3 का 6:

फैब्रिक पर कमर्शियल स्टेन रिमूवर लगा कर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैनिश और टाइड इंस्टेंट स्टेन रिमूवर जैसे उत्पाद ग्रोसरी और ड्रग स्टोर पर आसानी से मिल जाते हैं | ये मुश्किल दाग जैसे इंक, मिटटी इत्यादि मिटाने की क़ाबलियत रखते हैं |
    • इन उत्पादों के इस्तेमाल के समय निर्माता के दिए निर्देशों का पालन ज़रूर करें |
  2. क्लीनिंग उत्पाद को फैब्रिक के एक छोटे हिस्से में लगा लें | फैब्रिक को धो कर सूखने दें |
  3. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    ये ध्यान रहे की स्टेन जिस स्थान पर लगा है वह फैब्रिक के किसी और हिस्से से संपर्क में नहीं आ रहा हो | जिस स्थान पर आप काम कर रहे हैं उसके नीचे एक टॉवल लगायें | इससे इंक का स्टेन फैब्रिक के और स्थानों पर नहीं लग पायेगा |
  4. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    क्लीनर के पैकेजिंग पर लिखे निर्देशों का पालन करके स्टेन पर क्लीनर लगायें | क्लीनर को 1-5 मिनट तक स्टेन में समाने दें ताकि इंक धीरे से निकल सके |
    • अगर आप वैनिश का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पाउडर को थोड़े पानी में मिला कर पेस्ट बना लें | सही अनुपात जानने के लिए पैकेज पर लिखे निर्देशों का सही से पालन करें |
  5. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    क्योंकि इंक कपड़े में लगेगी, ऐसा कपड़ा चुनें जो अगर स्टेन लग भी जाए तो आपको बुरा नहीं लगेगा | स्टेनड स्थान पर कपड़े को हलके से दबा कर ब्लॉट करें | उसे रब या स्क्रब नहीं करें, क्योंकि उससे स्टेन फैल सकता है |
    • पलट कर कपड़े के साफ़ हिस्सों का इस्तेमाल करें ताकि इंक फैब्रिक में वापस नहीं लग जाए | [५]
  6. हलके गर्म पानी की मदद से फैब्रिक को अच्छे से धो लें | आपको हो सकता है इसे कई बार धोना पड़े | फैब्रिक को सूखने दें |
विधि 4
विधि 4 का 6:

अल्कोहल बेस्ड घरेलु उत्पादों का कार्पेट पर इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वूल के एक छोटे से हिस्से पर पहले रब्बिंग अल्कोहल या सस्ता हेयरस्प्रे क्लीनिंग उत्पाद को लगा कर देखें | उस हिस्से को पोंछ कर सूखने तक इंतजार करें |
  2. स्टेन को अल्कोहल बेस्ड घरेलु उत्पादों से ढक दें: इतना हेअरस्प्रे या अल्कोहल बेस्ड क्लीनर का इस्तेमाल करें की स्टेन पूरी तरह से ढक जाए | [६] अगर आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सस्ता वाला उत्तम रहेगा, क्योंकि उसमें महंगे हेअरस्प्रे के देखे ज्यादा अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है | कॉटन स्वाब की मदद से हेअरस्प्रे या अन्य घरेलु उत्पाद को लगायें, ख़ास तौर से तब जब इंक का स्टेन एक पतली रेखा है |
  3. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    क्योंकि इंक कपड़े में लगेगी, ऐसा कपड़ा चुनें जो अगर स्टेन लग भी जाए तो आपको बुरा नहीं लगेगा | स्टेनड स्थान पर कपड़े को हलके से दबा कर ब्लॉट करें | उसे रब या स्क्रब नहीं करें, क्योंकि उससे स्टेन फैल सकता है |
    • पलट कर कपड़े के साफ़ हिस्सों का इस्तेमाल करें ताकि इंक कार्पेट में वापस नहीं लग जाए | [७]
  4. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    हलके गर्म पानी से हिस्से को अच्छे से धो लें | किसी पुराने साफ़ कपड़े को बाउल में पानी लेकर उस में डुबो लें और बाकि पानी को निचोड़ लें | कार्पेट को साफ करने के लिए इस कपड़े को स्टेन लगे हिस्से पर लगायें |
    • हेयरस्प्रे को हटाने के लिए आपको इस प्रक्रिया को कई बार दोहराना होगा |
  5. कार्पेट को रात भर रखा रहने दें और उसे सूखने का समय दें | कमरे में गर्माहट को बड़ा दें ताकि सूखने की प्रक्रिया को गति मिले | बची हुई गंदगी को हटाने के लिए रग को वैक्यूम करें |
विधि 5
विधि 5 का 6:

कार्पेट पर स्टेन रिमूविंग उत्पादों की सहायता से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैनिश और टाइड इंस्टेंट स्टेन रिमूवर जैसे उत्पाद ग्रोसरी और ड्रग स्टोर पर आसानी से मिल जाते हैं | ये मुश्किल दाग जैसे इंक, मिटटी इत्यादि मिटाने की क़ाबलियत रखते हैं |
    • इन उत्पादों के इस्तेमाल के समय निर्माता के दिए निर्देशों का पालन ज़रूर करें |
  2. जितना हो सके स्टेन को ब्लॉट कर लें:किसी पुरानी टॉवल या कपड़े की मदद से ज्यादा फैली इंक को ब्लॉट करें | इंक को सोखने के लिए हलके से कार्पेट पर लगायें | कपड़े की साइड बदलते रहे ताकि आप फैली हुई इंक को दुबारा कार्पेट पर नहीं लगा दें |
  3. कार्पेट के एक छोटे से हिस्से पर पहले क्लीनिंग उत्पाद को लगा कर देखें | कार्पेट को धो कर सूखने तक इंतजार करें |
    • अगर आपका कार्पेट कलर फ़ास्ट है, तो कार्पेट क्लीनिंग उत्पाद के इस्तेमाल में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए | अगर आपका कार्पेट कलर फ़ास्ट नहीं है, तो क्लीनिंग उत्पाद कार्पेट में से रंग निकाल सकता है |
  4. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    क्लीनर के पैकेजिंग पर लिखे निर्देशों का पालन करके स्टेन पर क्लीनर लगायें | क्लीनर को 1-5 मिनट तक स्टेन में समाने दें ताकि इंक धीरे से निकल सके |
    • अगर आप वैनिश का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पाउडर को थोड़े पानी में मिला कर पेस्ट बना लें | सही अनुपात जानने के लिए पैकेज पर लिखे निर्देशों का सही से पालन करें |
  5. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    क्योंकि इंक कपड़े में लगेगी, ऐसा कपड़ा चुनें जो अगर स्टेन लग भी जाए तो आपको बुरा नहीं लगेगा | स्टेनड स्थान पर कपड़े को हलके से दबा कर ब्लॉट करें | उसे रब या स्क्रब नहीं करें, क्योंकि उससे स्टेन फैल सकता है |
    • पलट कर कपड़े के साफ़ हिस्सों का इस्तेमाल करें ताकि इंक कार्पेट में वापस नहीं लग जाए | [८]
  6. हलके गर्म पानी से हिस्से को अच्छे से धो लें | किसी पुराने साफ़ कपड़े को बाउल में पानी लेकर उस में डुबो लें और बाकि पानी को निचोड़ लें | कार्पेट को साफ करने के लिए इस कपड़े को स्टेन लगे हिस्से पर लगायें |
    • आपको स्टेन रिमूवर हटाने के लिए इस प्रक्रिया को कई बार दोहराना पड़ेगा |
  7. कार्पेट को रात भर रखा रहने दें और उसे सूखने का समय दें | कमरे में गर्माहट को बड़ा दें ताकि सूखने की प्रक्रिया को गति मिले | बची हुई गंदगी को हटाने के लिए रग को वैक्यूम करें |
विधि 6
विधि 6 का 6:

अल्कोहल बेस्ड क्लीनर का वुड फर्नीचर पर इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वुड के एक छोटे से भाग पर पहले क्लीनिंग उत्पाद को लगा कर देखें | उस हिस्से को पोंछ कर सूखने तक इंतजार करें |
  2. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    इतना हेअरस्प्रे, रब्बिंग अल्कोहल या हैण्ड सैनिटायिज़र का इस्तेमाल करें की स्टेन पूरा ढक जाए | कॉटन स्वाब की मदद से हेअरस्प्रे या अन्य घरेलु उत्पाद को लगायें, ख़ास तौर से तब जब इंक का स्टेन एक पतली रेखा है |
    • वुड पर नेल पोलिश रिमूवर के इस्तेमाल नहीं करें, नहीं तो वुड की फिनिश ख़राब हो सकती है |
  3. स्टेन को हलके से रब करें ताकि स्टेन निकल जाए | पलट कर कपड़े के साफ़ हिस्सों का इस्तेमाल करें ताकि इंक वुड में वापस नहीं लग जाए |
  4. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    एक गीले कपड़े की सहायता से फर्नीचर पर से हैण्ड सैनिटायिज़र या किसी और उत्पाद को हटायें | इससे हैण्ड सैनिटायिज़र के अवशेष और बची हुई इंक भी निकल जाएगी | ध्यान से और धीरे धीरे कपड़े से पोंछे, और कपड़े को बार बार पलटें ताकि कोई इंक नहीं बचे और ना ही फर्नीचर के बाकि हिस्सों में लगे |
  5. Watermark wikiHow to बॉलपॉइंट पेन का स्टेन हटायें
    वुड फिनिश को वापस लाने के लिए किसी प्राकृतिक तेल या प्लेज(Pledge)जैसी फर्नीचर पोलिश का इस्तेमाल करें | प्राकृतिक विकल्पों में विटामिन ई और ओलिव आयल बेहतरीन हैं | [९] थोड़ा सा तेल एक कपड़े पर लें और वुड पर लगायें | इसे आराम से सूखने दें |

चेतावनी

  • फैब्रिक, कार्पेट और फर्नीचर पर से इंक के स्टेन हटाने के लिए जव्लनशील पदार्थ जैसे लाइटर फ्लूइड, गैसोलीन इत्यादि का इस्तेमाल नहीं करें | [१०]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?