आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ब्लीच यूज करते समय अगर आप सावधानी नहीं रखते हैं, तो इससे बहुत आसानी से फेब्रिक, अपहोल्स्ट्री और यहाँ तक कि कार्पेट पर भी दाग लग सकते हैं। लेकिन, ये एक ऐसा कॉमन घरेलू प्रॉडक्ट है, जिसे यूज करना अवॉइड करना मुश्किल होता है। जैसे ही ब्लीच किसी चीज पर अपना कलर छोड़ दे, फिर आपको शायद ऐसा लग सकता है कि ये कलरलेस स्टेन तो अब परमानेंट हो गया है। लेकिन अगर आप थोड़ी जल्दी दिखाएंगे, और छोटे स्पॉट को या डार्क फेब्रिक को ट्रीट करने के लिए क्लियर अल्कोहल से; या फेब्रिक पर लगे बड़े स्पॉट को सोडियम थायोसल्फेट के पतले किए घोल से और फेब्रिक, अपहोल्स्ट्री और कार्पेट के दागों को लिक्विड डिशवॉशर डिटर्जेंट से ट्रीट करते हैं, तो आप ब्लीच के दागों को जमने से पहले ही हटाने में या फेड करने में सफल हो सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

क्लियर अल्कोहल से दाग को फिक्स करना (Fixing Spots with Clear Alcohol)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लीच को हटाने के लिए फेब्रिक को ठंडे पानी के नीचे धोएँ: ब्लीच को क्लियर अल्कोहल के साथ में मिक्स करने से बचने के लिए, उसे अच्छी तरह तब तक ठंडे पानी से धोएँ, जब तक कि ब्लीच की स्मेल गायब नहीं हो जाती। क्योंकि क्लियर अल्कोहल फेब्रिक डाइ में रिसकर पहुँच सकता है और उसे फैला सकता है, तो फेब्रिक पर बची रह गई जरा सी भी ब्लीच शायद डाइ को फैला देगी। [१]
  2. गिन (gin) या वोड्का जैसे एक क्लियर अल्कोहल में एक कॉटन बॉल सोखें: क्लियर अल्कोहल छोटे ब्लीच के स्पॉट पर या डार्क फेब्रिक के ऊपर ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अल्कोहल डाइ को फेब्रिक में घोल देता है और उसे सफेद हुए एरिया पर फिर से बाँट देता है। [२]
    • क्लियर अल्कोहल बड़े ब्लीच के दागों के लिए या हल्के फेब्रिक्स के लिए असरदार ट्रीटमेंट नहीं होता है, क्योंकि उसमें अल्कोहल को फिर से फैलाने के लिए भरपूर डाइ नहीं होता। अगर ऐसा ही मामला है, तो दाग को ट्रीट करने की दूसरी मेथड ट्राई करके देखें। [३]
  3. सोखे हुए कॉटन बॉल को दाग पर और आसपास के फेब्रिक पर घिसें: फेब्रिक में मौजूद ओरिजिनल डाइ अब दाग वाले एरिया पर फिर से बंटना शुरू हो जाएगी। जब तक दाग आपकी इच्छा के अनुसार पूरा न ढँक जाए, तब तक उस एरिया को ऐसे ही रगड़ते रहना जारी रखें। [४]
  4. फेब्रिक को हवा में सूखने दें और एक्सट्रा अल्कोहल निकालने के लिए उसे धोएँ: आपको फेब्रिक पर से क्लियर अल्कोहल को धोकर निकालने के पहले, उसके डाइ को सेटल हो जाने देना है। जैसे ही फेब्रिक सूखे, फिर इसमें क्लियर अल्कोहल के बचे हुए अवशेष की वजह से होने डिस्कलरिंग से बचने के लिए, इसे हमेशा की तरह धो लें। [५]
विधि 2
विधि 2 का 4:

फेब्रिक को पतला किए सोडियम थायोसल्फेट से ट्रीट करना (Treating Fabric with Diluted Sodium Thiosulfate)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने लोकल डिपार्टमेन्ट स्टोर से थोड़ा सोडियम थायोसल्फेट खरीदें: सोडियम थायोसल्फेट, जिसे फोटोग्राफ फिक्सर (photograph fixer) के नाम से भी जाना जाता है, फेब्रिक पर मौजूद ब्लीच के दागों के प्रभाव को न्यूट्रलाइज करने के लिए यूज किया जाता है। आप इसे अपने लोकल डिपार्टमेन्ट स्टोर से और पैट स्टोर से खरीद सकते हैं या फिर सुपर मार्केट और ऑनलाइन रिटेलर्स से भी खरीद सकते हैं। [६]
    • ऐसे प्रॉडक्ट की तलाश करें, जिन्हें क्लोरीन न्यूट्रलाइजर्स की तरह एडवरटाइज़ किया जाता है। इनमें सोडियम थायोसल्फेट होता है, जो फेब्रिक पर मौजूद ब्लीच के निशानों को साफ करने के लिए जरूरी होता है। [७]
    • ये एक फौरन यूज करने वाले ट्रीटमेंट की तरह काम करता है। अगर दाग कुछ समय से लगा रह गया है, तो घोला हुआ सलुशन शायद स्टेन को पूरी तरह से नहीं निकाल पाएगा, लेकिन ये उसे थोड़ा हल्का या कम दिखने वाला जरूर बना देगा। [८]
  2. 1 चम्मच या लगभग 14 से 15 ग्राम सोडियम थायोसल्फेट को 1 कप या 240 ml गुनगुने पानी में मिक्स करें: सलुशन को एक बाउल में या प्लटिक बेसिन में मिक्स करें, जिसे आप केवल सफाई के लिए ही यूज करते हैं। सारे सोडियम थायोसल्फेट के अच्छी तरह से घुलने तक इस घोले हुए सलुशन को एक डिस्पोज़ेबल स्पून से मिक्स करने का ध्यान रखें। [९]
  3. एक साफ सफेद कपड़ा लें और उसे घोले हुए सोडियम थायोसल्फेट में डुबोएँ: आपको इस काम को करने के लिए व्हाइट कपड़े का यूज करने की जरूरत नहीं है, बस कोई भी कपड़ा अच्छी तरह से काम करेगा। बस इतना जान लें कि ऐसा कोई भी कपड़ा, जो सफेद नहीं है, वो भी आपके द्वारा फेब्रिक पर से निकलने वाले ब्लीच के दाग से प्रभावित होगा। [१०]
    • अगर आपके पास में एक साफ कपड़ा नहीं है, तो कॉटन बॉल यूज करें।
  4. जब तक कि फेब्रिक लिक्विड को नहीं सोख लेता, तब तक दाग को ब्लोट करते रहें: सुनिश्चित करें कि आपको कपड़े को ब्लोट ही करना है, उसे रगड़ना नहीं है। अगर आप फेब्रिक को घोले हुए सलुशन से रगड़ेंगे, तो आप फेब्रिक को हमेशा के लिए खराब कर देंगे। [११]
    • अगर आपका दाग अभी भी दिखाई दे रहा है, तो कपड़े को एक बार फिर से धो लें। फिर उसे एक बार फिर से आपके घोले हुए सोडियम थायोसल्फेट के सलुशन से ट्रीट करें। जब तक कि आपके हिसाब से दाग हट न जाए, तब तक फेब्रिक को ट्रीट करते रहना जारी रखें।
  5. चाहे आपने फेब्रिक को ठंडे पानी से धो भी लिया हो, फिर भी आपको सुनिश्चित करना होगा कि उस पर से सारा सोडियम थायोसल्फेट निकला है या नहीं। फेब्रिक को अलग से धोएँ, ताकि वो कपड़ा अच्छे से साफ हो जाए और आपके पहनने के लिए तैयार हो जाए। [१२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

लिक्विड डिशवॉशर डिटर्जेंट को घोलना (Diluting Liquid Dishwasher Detergent)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लीच के दागों को ट्रीट करने के लिए लिक्विड डिशवॉशर डिटर्जेंट को पानी के साथ मिलाएँ: घुला हुआ लिक्विड डिशवॉशर डिटर्जेंट फेब्रिक, अपहोल्स्ट्री और कार्पेट पर मौजूद ब्लीच के निशानों को न्यूट्रलाइज करने में मदद करता है। अलग-अलग मटेरियल पर प्रभावी होने के लिए पानी के अलग-अलग टेम्परेचर की जरूरत पड़ेगी। [१३]
    • फेब्रिक और अपहोल्स्ट्री के लिए, 1 चम्मच या 15 ml लिक्विड डिशवॉशर डिटर्जेंट को 2 कप या 470 ml ठंडे पानी के साथ मिक्स करें। [१४]
    • कार्पेट के लिए, 1 चम्मच या 15 ml लिक्विड डिशवॉशर डिटर्जेंट को 2 कप या 470 ml गुनगुने पानी में घोलें। [१५] क्योंकि गुनगुना पानी कार्पेट के फाइबर पर से धूल और लिक्विड अवशेषों को ज्यादा प्रभावी ढंग से हटा देता है, इसलिए कार्पेट को क्लीन करने के लिए ठंडे की जगह पर गुनगुने पानी यूज करने की सलाह दी जाती है। ज़्यादातर प्रोफेशनल कार्पेट क्लीनर्स कार्पेट को क्लीन करने के लिए केवल गरम पानी ही यूज करते हैं। [१६]
  2. एक साफ, सफेद कपड़े को सलुशन में डुबोएँ और उसे ब्लीच के निशान पर ब्लोट करें: दाग के बाहर की ओर से सेंटर की ओर तक बढ़ें। आपके पास में ज्यादा सेचुरेट हुए एरिया को सेंट्रल पॉइंट से दूर ले जाने का अच्छा मौका रहेगा, इसलिए सबसे पहले किनारों पर फोकस करें। [१७]
    • अगर आपके पास में व्हाइट कपड़ा नहीं है, तो एक कलरफुल कपड़े का या कॉटन बॉल का यूज करें। क्योंकि आप ब्लीच के निशान को हटा रहे हैं, इसलिए आप चाहे जिस भी कपड़े का इस्तेमाल करें, उस पर दाग पड़ जाएगा। [१८]
  3. आपको लिक्विड डिशवॉशर डिटर्जेंट सलुशन को ब्लीच के दाग को निकालने का मौका देना है। बस सुनिश्चित करें कि एरिया को सोखने देने के पहले अच्छी तरह से सेचुरेट कर दिया गया है। [१९]
  4. ट्रीट किए एरिया को ठंडे पानी से ब्लोट करने के लिए एक साफ कपड़े का यूज करें: ये ब्लीच के ऐसे किसी भी अवशेष को हटाने में मदद करेगा, जिसे घोले हुए लिक्विड डिशवॉशर डिटर्जेंट से हटाया गया था। एरिया को पूरा सूखने तक या फिर ट्रीट किए एरिया से जरा भी ब्लीच निकलना बंद होने तक लगातार ब्लोट करते रहें। [२०]
    • दाग को और ज्यादा सलुशन से ब्लोट करें और दाग के कम दिखने या फिर आपके द्वारा रिजल्ट के साथ खुश होने तक इसे धोएँ। [२१]
  5. ट्रीट किए कार्पेट को उसके नेचुरल टेक्सचर पर वापस आने तक वेक्युम करें: कार्पेट का ट्रीट किया एरिया, सफाई पूरी होने के बाद शायद कड़क रहेगा या फिर थोड़ा सा उलझा सा रहेगा। कार्पेट को रातभर के लिए सूखने को रखें और फिर सुबह कार्पेट पर वेक्युम चलाएं। सूखने की प्रोसेस को तेज करने के लिए, एक्सट्रा लिक्विड को सोखने के लिए उन पर पेपर टॉवल दबाएँ। [२२]
विधि 4
विधि 4 का 4:

घुले हुए व्हाइट विनेगर को यूज करना (Using Diluted White Vinegar)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लीच के दाग को ट्रीट करने के लिए व्हाइट विनेगर और पानी मिक्स करें: व्हाइट विनेगर का यूज करना, ब्लीच के दाग को साफ करने का नेचुरल तरीका होता है। आप चाहें तो केवल व्हाइट विनेगर से भी ब्लीच के निशानों को ट्रीट कर सकते हैं या फिर आप घुले हुए लिक्विड डिशवॉशर डिटर्जेंट के ट्रीटमेंट के बाद में फॉलो अप के लिए भी व्हाइट विनेगर यूज कर सकते हैं। बस इतना जान लें कि अलग-अलग मटेरियल पर प्रभावी होने के लिए पानी के अलग-अलग टेम्परेचर की जरूरत पड़ेगी। [२३]
    • फेब्रिक और अपहोल्स्ट्री के लिए, 1 चम्मच या 15 ml व्हाइट विनेगर को 2 कप या 470 ml ठंडे पानी के साथ मिक्स करें। [२४]
    • कार्पेट के लिए, 1 चम्मच या 15 ml व्हाइट विनेगर 2 कप या 470 ml गरम पानी के साथ मिक्स करें। [२५] गरम पानी कार्पेट के फाइबर से ज्यादा ब्लीच के दाग को निकाल देगा, साथ में ब्लीच पर चिपकी हुई धूल और गंदगी को भी खींच लेगा। इसी वजह से आमतौर पर कार्पेट साफ करने के लिए गुनगुने पानी का यूज किया जाता है। [२६]
  2. एक साफ, सफेद कपड़े को सलुशन में सुबोएँ और उसे ब्लीच के निशान पर ब्लोट करें: आपको ज्यादा से ज्यादा ब्लीच को हटाने के लिए, एरिया को पहले पानी से प्रीट्रीट करना है। विनेगर और ब्लीच को एक-साथ मिक्स करने से क्लोरीन गैस नाम का टॉक्सिन बनता है। जब तक कि ब्लीच की महक न चली जाए, तब तक एरिया को ब्लोट करते रहें। [२७]
    • अगर आपने एरिया को पहले ही घुले हुए डिशवॉशर डिटर्जेंट सलुशन से ट्रीट कर लिया है, तो व्हाइट विनेगर लगाने के पहले, उस एरिया के साफ रहने की पुष्टि कर लें।
  3. घुले हुए विनेगर से दाग को ब्लोट करने के लिए एक कपड़े का इस्तेमाल करें: विनेगर सलुशन ब्लीच के अवशेषों को निकाल देगा और दाग का दिखना भी कम कर देगा। दाग को तब तक ब्लोट करना जारी रखें, जब तक कि एरिया विनेगर सलुशन से गीला न हो जाए। [२८]
    • बस पूरे आइटम को व्हाइट विनेगर से पूरा सेचुरेट न करने का ख्याल रखें। व्हाइट विनेगर के जमाव से कुछ मटेरियल खराब होना या घटना शुरू हो सकते हैं। [२९]
  4. एक साफ कपड़ा लें और ब्लोट किए एरिया को ठंडे पानी से ब्लोट करें: पानी विनेगर सलुशन से निकले हुए ब्लीच के अवशेषों को हटा देगा। आराम से एरिया को तब तक ब्लोट करें, जब तक कि ट्रीट किए एरिया से और ब्लीच निकलना बंद नहीं हो जाता या फिर विनेगर सलुशन की महक नहीं हट जाती। [३०]
    • अगर आप रिजल्ट्स को देखकर खुश नहीं हैं, तो एरिया को थोड़े और सलुशन से ट्रीट करें। बस एरिया को एक साफ, गीले कपड़े से ब्लोट करने का ध्यान रखें, ताकि आपके पास में बाद में जरा भी घुला हुआ विनेगर न रह जाए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक आइटम, जिस पर ब्लीच का दाग लगा हो
  • गिन या वोड्का, सोडियम थायोसल्फेट, लिक्विड डिशवॉशर डिटर्जेंट या व्हाइट विनेगर जैसा क्लियर अल्कोहल
  • गुनगुना पानी या ठंडा पानी
  • रबर ग्लव्स
  • कम से कम दो साफ, व्हाइट कपड़े या कॉटन बॉल
  • एक बेसिन या बाउल, जिसमें आप केमिकल्स मिक्स कर सकें
  • एक डिस्पोज़ेबल स्पून

सलाह

  • किसी भी आइटम के ब्लीच के दाग को अच्छी तरह से ट्रीट करने के बाद, आपको फेब्रिक मार्कर्स की मदद से बचे हुए सफेद मार्क्स को छिपाने की जरूरत पड़ेगी। इन्हें लोकल हार्डवेयर, फेब्रिक या क्राफ्ट स्टोर से खरीदा जा सकता है। [३१]
  • अगर ब्लीच के निशान लंबे समय से आपके कार्पेट पर लगे हैं, तो फिर ब्लीच के निशान को हटाने की कोशिश न करें। बल्कि, एक प्रोफेशनल कार्पेट क्लीनर को बुलाएँ और उस दाग को पैच या ट्रीट करा लें। [३२]

चेतावनी

  • जब केमिकल्स के साथ में काम करें, खासकर ब्लीच, तब रबर ग्लव्स पहने रखने का ख्याल रखें। आपको स्किन पर इन केमिकल्स के कांटैक्ट में आने की वजह से होने वाली जलन या इरिटेशन से बचने की कोशिश करना है। [३३]
  • आपके सिलेक्ट किए ट्रीटिंग सलुशन से दाग वाले आइटम के छोटे से एरिया को टेस्ट करें। अगर किसी खास नाजुक फेब्रिक को ट्रीट कर रहे हैं, तो आपको अब उसे ब्लीच के बाद और भी ज्यादा बर्बाद नहीं करना है। [३४]
  • एक बार लंबे समय के लिए ब्लीच के दाग सेट हो जाने के बाद, दाग वाले आइटम का कलर हमेशा के लिए निकल जाएगा। कुछ फेब्रिक्स और डाइ ब्लीच के मामले में दूसरों के मुक़ाबले ज्यादा सहनशील होते हैं और अगर आप उस एरिया को तुरंत ट्रीट करने लगते हैं, तो शायद आप कलर के खराब होने के पहले ही उससे ब्लीच के दाग को हटा सकेंगे। हो सकता है कि ब्लीचिंग एजेंट को निकालने के लिए आपको फिर से दाग वाले एरिया को ट्रीट करने की जरूरत पड़े, नहीं तो ब्लीच खुद ही ऑक्सीडाइज़ हो जाएगा और अपने पीछे पीला रंग छोड़ जाएगा। [३५]
  • केमिकल्स मिक्स करते समय सावधानी रखें, खासकर ब्लीच के दाग को ट्रीट करने के लिए व्हाइट विनिगर सलुशन यूज करते समय। व्हाइट विनेगर और ब्लीच से क्लोरीन गैस नाम का एक टॉक्सिन बनता है। दाग वाले एरिया को क्लीनिंग सलुशन से ट्रीट करने के पहले, उसे पानी से क्लीन करके प्रीट्रीट करने का ध्यान रखें। [३६]
  1. http://www.removeallstains.com/2014/11/how-to-remove-bleach-stains-from-shirts.html#.W37qKOhKjIU
  2. http://www.removeallstains.com/2014/11/how-to-remove-bleach-stains-from-shirts.html#.W37qKOhKjIU
  3. https://www.getridofthings.com/get-rid-of-bleach-stains/
  4. http://www.removeallstains.com/2013/08/how-to-remove-bleach-stains-from-carpet.html#.W37kKOhKjIU
  5. https://www.goodhousekeeping.com/home/cleaning/tips/a13033/stains-bleach-may07/
  6. https://www.goodhousekeeping.com/home/cleaning/tips/a13033/stains-bleach-may07/
  7. https://www.homeadvisor.com/r/carpet-cleaning-water-extraction/
  8. http://www.removeallstains.com/2013/08/how-to-remove-bleach-stains-from-carpet.html#.W37kKOhKjIU
  9. http://www.removeallstains.com/2014/11/how-to-remove-bleach-stains-from-shirts.html#.W37qKOhKjIU
  10. http://www.removeallstains.com/2013/08/how-to-remove-bleach-stains-from-carpet.html#.W37kKOhKjIU
  11. https://www.goodhousekeeping.com/home/cleaning/tips/a13033/stains-bleach-may07/
  12. http://www.removeallstains.com/2013/08/how-to-remove-bleach-stains-from-carpet.html#.W37kKOhKjIU
  13. http://www.removeallstains.com/2013/08/how-to-remove-bleach-stains-from-carpet.html#.W37kKOhKjIU
  14. http://www.removeallstains.com/2013/08/how-to-remove-bleach-stains-from-carpet.html#.W37kKOhKjIU
  15. https://www.goodhousekeeping.com/home/cleaning/tips/a13033/stains-bleach-may07/
  16. https://www.goodhousekeeping.com/home/cleaning/tips/a13033/stains-bleach-may07/
  17. https://www.homeadvisor.com/r/carpet-cleaning-water-extraction/
  18. https://www.getridofthings.com/get-rid-of-bleach-stains/
  19. https://www.goodhousekeeping.com/home/cleaning/tips/a13033/stains-bleach-may07/
  20. https://www.getridofthings.com/get-rid-of-bleach-stains/
  21. https://www.goodhousekeeping.com/home/cleaning/tips/a13033/stains-bleach-may07/
  22. https://www.getridofthings.com/get-rid-of-bleach-stains/
  23. http://www.removeallstains.com/2013/08/how-to-remove-bleach-stains-from-carpet.html#.W37kKOhKjIU
  24. http://www.removeallstains.com/2013/08/how-to-remove-bleach-stains-from-carpet.html#.W37kKOhKjIU
  25. https://www.getridofthings.com/get-rid-of-bleach-stains/
  26. https://www.goodhousekeeping.com/home/cleaning/tips/a13033/stains-bleach-may07/
  27. https://www.getridofthings.com/get-rid-of-bleach-stains/

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?