आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ज़्यादातर घरों में मक्खियाँ बहुत बड़ी परेशानी की वजह हुआ करती हैं, खासतौर पर साल के गरम मौसम में। हालांकि, ऐसे कुछ स्टेप्स हैं, जिन्हें आप आपके घर में मौजूद मक्खियों को हटाने के लिए यूज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

मक्खियों को पकड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बड़ी मक्खियों को पकड़ने के लिए लाइट ट्रेप यूज करना: यूवी (UV) लाइट ट्रेप्स मक्खियों के साथ-साथ, इससे भी बड़ी स्पेसीज़ और पेस्ट इन्सेक्ट्स को पकड़ने का सबसे अच्छा तरीका होते हैं। मक्खियाँ लाइट से ललचा जाती हैं और फिर ये एक ट्रेप्ड ग्लू बोर्ड में चिपक जाती हैं या एक इलेक्ट्रिक शॉक से मारी जाती हैं। [१]
    • अपने लाइट ट्रेप को जमीन पर से कम से कम 4-6 फीट (1.2-1.8 मीटर्स) की ऊँचाई पर रखें।
    • इस लाइट ट्रेप को एक ऐसी जगह पर रखें, जहां से ये बाहर से न दिखाई दे, ताकि ये लाइट आपके घर में और दूसरी नई मक्खियों को आने का लालच न देने पा सके।
    • एक ऐसे लाइट ट्रेप को यूज किए जाने की पुष्टि कर लें, जिसे सिर्फ इंडोर यूज के लिए ही डिजाइन किया गया हो, क्योंकि एक हाइ वोल्टेज बग जेपर्स की वजह से बहुत ज्यादा गंदगी फैल सकती है।
  2. फ़्लाइ टेप या फ़्लाइ पेपर को भारी मात्रा में बड़ी एडल्ट फ्लाइस को पकड़ने का एक सबसे सिंपल और इफेक्टिव टूल माना जाता है। फ़्लाइ टेप (जैसे TAT या Black Flag) का एक या और ज्यादा रोल खरीद लें और उसे उस जगह पर लटका दें, जहां पर मक्खियाँ ज्यादा इकट्ठी हुआ करती हैं। [२]
    • फ़्लाइ टेप को कभी भी ऐसी किसी जगह पर ऊपर मत लटकाएँ जहां पर आप खाना बनाते या खाते हैं। मक्खियाँ या मरी हुई मक्खी की बॉडी उससे हट सकती है और ये टेप से नीचे भी गिर सकते हैं।
  3. फ्रूट फ्लाइस को पकड़ने के लिए विनिगर या वाइन टेप का यूज करें: फ्रूट फ्लाइस को रेड वाइन और एप्पल साइडर विनिगर जैसे फरमेंटेड फ्रूट प्रोडक्ट्स काफी पसंद होते हैं। आप अगर चाहें तो, फ्रूट फ्लाइस को पकड़ने और उन्हें मारने के लिए, वाइन या विनिगर का यूज करते हुए काफी सिंपल से ट्रेप तैयार कर सकते हैं: [३]
    • एक बॉटल या ज़ार में एप्पल साइडर विनिगर भर दें और उसकी ओपनिंग को प्लास्टिक रैप से कवर कर दें। प्लास्टिक रैप को उसकी जगह पर बनाए रखने के लिए एक रबर बैंड का यूज करें। प्लास्टिक रैप में छोटे-छोटे होल्स कर दें, ताकि फ्रूट फ्लाइस को विनिगर की महक आ सके और वो उसमें अंदर जा सकें। फ्लाइस अब बाहर नहीं निकल पाएँगी और विनिगर में ही डूब जाएंगी।
    • एक बाउल में जरा सा विनिगर रखें और उसमें डिश सोप की कुछ बूंदें मिला लें। डिश सोप सर्फ़ेस टेंशन को बिगाड़ देगा, जिसकी वजह से अगर मक्खियाँ लिक्विड की सर्फ़ेस पर रुकने की कोशिश करेंगी, तो वो डूब जाएंगी।
    • एक रेड वाइन की बॉटल में, जरा सी रेड वाइन छोड़कर, उसे खुली छोड़ दें। फ्लाइस बॉटल में आसानी से एंटर कर लेंगी, लेकिन उनको बाहर निकलने में बहुत तकलीफ होगी।
    • आप चाहे तो कभी भी Aunt Fannie’s FlyPunch! या Terro fruit fly traps एक रेडी-मेड ट्रेप्स खरीद सकते हैं।
    • अपने किचन को साफ रखकर, सभी फ्रूट्स को कवर करके रखकर और कचरे बगैरह को और बाकी के किसी भी गंदे सामान को फौरन ही बाहर निकालकर, आप मक्खियों को दूर रख सकते हैं।
  4. एक इलेक्ट्रोनिक पैडल स्वेटर से फ्लाइस को मार दें: इलेक्ट्रोनिक स्वेटर्स को, ट्रेडीशनल फ़्लाइ ट्रेपर के मुक़ाबले जरा ज्यादा साफ-सुथरा विकल्प माना जाता है। ये किसी भी फ्लाई या और दूसरे इन्सेक्ट्स के कांटैक्ट में आते ही, उन्हें मार देते हैं, वो भी स्वेटर से मक्खी को कुचले और गंदगी फैलाए बिना। [४]
    • इलेक्ट्रोनिक स्वेटर्स वैसे तो बहुत सेफ होते हैं, लेकिन इन से फिर भी एक अनकम्फ़र्टेबल शॉक लग सकता है। इन्हें पैट्स और बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

इन्सेक्टीसाइड्स यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पाइरिथ्रम बाकी सबकी तुलना में सेफ इन्सेक्टीसाइड होता है, जिसे क्रिसैन्थमम (chrysanthemum) फ्लावर्स से निकाला जाता है। इसके नेचुरल रूप से पाए जाने वाले पदार्थ, पाइरेथ्रोइड्स के समान केमिकल्स से बने सिंथेटिक रूप भी पाए जाते हैं। [५] दरवाजों पर स्प्रे करने से फ्लाइस को घर में आने से रोके रखने में मदद मिलती है। [६]
  2. दरवाजों पर यूज करने के साथ ही, आप अगर चाहें तो मक्खियों को मारने के लिए, पाइरिथ्रम स्प्रे को सीधे उनके ऊपर भी स्प्रे कर सकते हैं। हालांकि, पाइरिथ्रम प्रोडक्ट्स को खाने और खाना तैयार करने वाली जगहों पर न यूज किए जाने को लेकर सावधान रहें। वैसे तो पाइरिथ्रम सेफ होता है, लेकिन अगर इन्हें निगल लिया जाए या बड़ी मात्रा में इन्हेल कर लिया जाए, तो ये हयूमन्स और पैट्स के लिए नुकसानदेह हो सकता है। [७] मैन्युफ़ेक्चरर के सेफ़्टी इन्सट्रक्शन्स को सावधानी से फॉलो करें।
  3. मार्केट में कमर्शियल फ़्लाइ बैट की बड़ी वेराइटी मौजूद है। फ्लाइस बैट्स को खा लेते हैं और इन्सेक्टीसाइडल इंग्रेडिएंट्स की वजह से पॉइजन्ड हो जाते हैं। बैट्स को प्री-बैटेड ट्रेप्स, पेलेट्स या लिक्विड सोल्यूशंस के फॉर्म में खरीदा जा सकता है, जिन्हें उन जगहों पर अप्लाई किया जा सकता है, जहां पर मक्खियाँ इकट्ठा हुआ करती हैं। [८]
    • Ortho Home Defense Fly Killer Window Decal फ़्लाइ बैट का एक पॉपुलर फॉर्म है। इनको सीधे ग्लास विंडो में जोड़ दिया जाता है। फ्लाइस उसके ऊपर लगी हुई पेस्टिसाइड कोटिंग को खा लेती है और आमतौर पर सीधे विंडोसिल पर या उसके आसपास ही मर जाती है।
    • फ़्लाइ बैट्स बच्चों और पैट्स के लिए हानिकारक हो सकते हैं, इसलिए पहले मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करने की पुष्टि कर लें और उन्हें किसी ऐसी जगह पर यूज करें, जो बच्चों और पैट्स की पहुँच से दूर हो।
विधि 3
विधि 3 का 4:

नेचुरल फ़्लाइ रेपलेंट (Fly Repellants) और किलर्स (Killers) तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ्लाइस को मारने और दूर रखने के लिए एशेन्सियल ऑइल्स का यूज करें: काफी सारे प्लांट्स नेचुरल इन्सेक्टीसाइड्स और इन्सेक्ट रेपलेंट्स प्रोड्यूस किया करते हैं। इस तरह के प्लांट्स से निकलने वाले एशेन्सियल ऑइल्स काफी मददगार होते हैं और ये आपके घर में मौजूद फ्लाइस को मारने और घर से दूर करने का काफी सेफ तरीका होता है। थाइम (thyme), क्लोव (clove), गरेनियम (geranium), बेसिल (basil), लैवेंडर (lavender), लेमनग्रास (lemongrass) और पेपरमिंट (peppermint) इन सभी एशेन्सियल ऑइल्स में फ़्लाइ रेपलेंट्स या इन्सेक्टीसाइडल प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। [९]
    • मक्खियों के इकट्ठे होने वाली जगह पर एशेन्सियल ऑइल स्प्रे का यूज करें।
    • एक एशेन्सियल ऑइल डिफ्यूजर में फ़्लाइ रेपलेंट की कुछ बूंदें डालें और इसे उस रूम में रख दें, जहां पर मक्खियों की प्रॉब्लम होती है।
  2. बेसिल (तुलसी), तेजपत्ता (bay leaf), मिंट (mint), रोजमेरी (rosemary) और लैवेंडर, ये सभी ऐसे हर्ब्स हैं, जिन्हें मक्खियाँ अवॉइड किया करती हैं। [१०] अपनी किचन की विंडो में हर्ब्स उगाना, अपनी कुकिंग के लिए फ्रेश हर्ब्स और मसाले पाने के लाभ के साथ ही मक्खियों को घर से दूर रखने का अच्छा रास्ता होता है।
  3. मक्खियों को मारने के लिए डायटोमेसियस (Diatomaceous) मिट्टी का यूज करें: डायटोमेसियस मिट्टी एक नॉन-टॉक्सिक इन्सेक्टीसाइड डस्ट होती है, जो इन्सेक्ट्स के एक्सोस्केलेटन और बाहरी हिस्से को नुकसान पहुंचाकर काम करता है। अपने हाउसप्लांट्स में, गार्बेज केन्स में और मक्खियों के इकट्ठे होने वाली सारी जगहों पर डायटोमेसियस मिट्टी भरने के लिए छोटे से पेस्टिसाइड डस्टर का यूज करें। [११]
विधि 4
विधि 4 का 4:

मक्खियों को बाहर रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मक्खियाँ अक्सर गीले ओर्गेनिक मटेरियल की ओर अट्रेक्ट हुआ करती हैं, जो उनके लिए फूड सोर्स के साथ-साथ अपने अंडे छोड़ने की जगह की तरह काम करती है। पुष्टि कर लें, कि उन्हें आपके घर में मौजूद फूड, गार्बेज या कम्पोस्ट तक एक्सेस नहीं प्राप्त है। [१२]
    • ह्यूमन और पैट फूड को फ्रिज में या फिर टाइटली सील किए हुए कंटेनर में ही रखा करें।
    • बर्तनों को यूज के फौरन बाद धो लें।
    • गिरे हुए खाने को नजर आने के फौरन बाद साफ कर दें।
    • खराब हुए फूड को कवर किए हुए गार्बेज केन या सिंक डिस्पोजल में डिस्पोज़ कर दें।
  2. गार्बेज और कम्पोस्ट को अच्छी तरह से सील किए हुए कंटेनर में रखें और गार्बेज को बाहर निकालते रहा करें। गार्बेज कंटेनर लिड और लाइनर के नीचे प्यूपा या मैगोट्स (भुनगी जैसे कीड़ों) के लक्षणों की तरफ नजर बनाए रखें। अपने गार्बेज और कम्पोस्ट कंटेनर्स को गरम, और सोप वाले पानी से धोते रहा करें। [१३]
  3. अगर आपके पास में बिल्लियाँ हैं, तो अपनी बिल्ली के लिटर (litter) को भी चेंज करते रहा करें। डाइपर बिन भी मक्खियों के आकर्षण का केंद्र होते हैं। ह्यूमन या एनिमल वेस्ट रखे हुए गार्बेज को जल्दी से जल्दी अपने घर से बाहर निकालने की कोशिश करें। [१४]
  4. फ्रिज और किचन के दूसरे अपलायन्स को गरम और साबुन के पानी से अंदर और बाहर से, खासकर उन जगहों पर, जहां पर मक्खियों के इकट्ठा होने की परेशानी देखी जाती है, साफ करें। [१५] इन एरिया को साफ करने के बाद, अच्छी तरह से पानी से साफ कर लें और आपके द्वारा यूज किए गए किसी भी मोप, स्पंज या क्लीनिंग रैग्स को निचोड़ लें और मोप्स और रैग्स को सूखने के लिए लटका दें। मक्खियाँ गीले और गंदे रैग्स में भी ब्रीड कर सकती हैं।
  5. ड्रेन में किसी भी ओर्गेनिक मटेरियल का जमना भी मक्खियों की कुछ स्पेसीज़ को अट्रेक्ट कर सकता है। ब्लॉक हुए या रुके हुए ड्रेन्स से ओर्गेनिक मटेरियल को निकालने के लिए प्लंजर या ड्रेन क्लीनिंग टूल का यूज करें, फिर एक कडक ब्रश से ड्रेन को क्लीन कर दें। [१६]
    • क्लोरीन ब्लीच और Drano जैसे कमर्शियल ड्रेन क्लीनर्स, ड्रेन्स में मौजूद मक्खियों के संक्रमण को कम करने में प्रभावी नहीं होता है।
    • अगर स्क्रब करने बस से कोई फायदा नहीं होता है, तो Bio-Clean जैसे किसी एक एंटीबैक्टीरियल ड्रेन क्लीनर का यूज करके देखें। आपके द्वारा अपने सेप्टिक सिस्टम के साथ कंपेटिबल प्रोडक्ट को चूज करने की पुष्टि कर लें। अच्छे प्रभाव पाने के लिए, इस तरह के प्रोडक्ट्स को कुछ हफ्तों के अंदर कई बार अप्लाई किया जाना पड़ता है।
    • अपने ड्रेन्स को एस-हाइड्रोप्रीन (S-hydroprene,Gentrol), एक जेंटल इन्सेक्टीसाइड्स जो मक्खियों के लार्वा को पनपने से रोकता है।
  6. विंडोज और डोर्स, मक्खियों के लिए आपके घर में घुसने का सबसे आसान रास्ता होते हैं। अगर आपको हवा पाने के लिए विंडोज और डोर्स को खोले रखना पड़ता है, तो फिर इन्सेक्ट्स और मक्खियों को घर से बाहर ही रखे रहने की पुष्टि करने के लिए, इन पर स्क्रीन्स यूज करना न भूलें। स्क्रीन्स पर होल्स बगैरह की जांच कर लें और किसी भी पैच या डैमेज स्क्रीन्स को रिप्लेस कर दें। [१७]
  7. मक्खियाँ छत से या छत से लगी हुई खुली जगह से और हर उस जगह से भी अंदर आ सकती हैं, जो आपके घर के अंदर और बाहर के हिस्से से कनेक्ट होता है। आप अगर इनमें से हवा को आने देना चाहते हैं, तो इन्हें स्क्रीन से कवर कर लें, और मक्खियाँ घर में एंटर होने से रोक दें। [१८]
  8. पाइप्स के आसपास की दरारों, गड्ढ़ों और जगहों को भर दें: अगर आपको ऐसा शक है, कि मक्खियाँ खुली हुई दरारों या जगहों से घर में अंदर आ रही हैं, तो इन जगहों को स्पैकल, कॉल्क, या एक्सपांडिंग फ़ोम से भर लें। [१९]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४२,६६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?