आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

माइक्रोफाइबर को साफ करना बहुत आसान है, इसी खूबी के कारण बाज़ार में उसकी अधिक माँग है। अपने माइक्रोफाइबर अपहोलस्टर्ड सोफे को साफ करने के लिए नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करें।

  1. सोफे को अच्छी तरह वैक्यूम करके धूल और गंदगी हटायें: इसके लिए एक्सटेंशन होज़ को फैब्रिक अटैचमेंट के साथ इस्तेमाल करें।
  2. इससे फैब्रिक पर गिरी हुई सूखी या क्रस्टी चीजें हट जायेंगी।
  3. उनको हटाने से जो जगह खाली हुई है, उसे वैक्यूम करें।
  4. 4
    सोफे के टैग पर दिए गये देखभाल करने के निर्देशों को देखें: माइक्रोफाइबर फर्नीचर के लेबल पर, चार में से एक कोड होता है, जो बताता है कि उसे किस चीज से साफ करना चाहिए: पानी पर आधारित क्लीनिंग सॉल्वेंट के लिए W , पानी रहित सॉल्वेंट के लिए S , 'दोनों में से कोई भी' के लिए S/W , 'दोनों में से कोई नहीं' (सिर्फ वैक्यूम करें) के लिए X
    • अगर सोफे के लेबल पर X लिखा है तो आपका काम पूरा हो गया है। आप कोई क्लीनिंग सलूशन इस्तेमाल न करें, वह फैब्रिक पर दाग या धब्बा लगा सकती है या उसे श्रिंक कर सकती है
  5. हल्का साबुन, हल्का डिश डिटर्जेंट, कारपेट क्लीनर, और अपहोलस्टरी शैम्पू, पानी पर आधारित अच्छी क्लीनिंग सलूशन्स हैं। रबिंग ऐलकोहल, पारदर्शी ऐलकोहल जैसे जिन और वोडका, ड्राई क्लीनिंग सॉल्वेंट, लाइटर फ्लूइड, बेबी वाइप्स, और बिना ब्लीच की ऑक्सीजनेटिंग सलूशन्स, पानी रहित सॉल्वेंट्स हैं।
  6. सलूशन लगाने के बाद फैब्रिक को सूख जाने दें। फिर देखें कि फैब्रिक उससे खराब तो नहीं हुआ है।
  7. थोड़ी सी क्लीनिंग सलूशन को सीधे दाग पर लगायें, पर फैब्रिक को बहुत ज्यादा न भिगोयें। कुछ तरह की गिरावट पर कुछ साफ करने की तकनीकें ज्यादा अच्छी काम करती हैं। अगर आपका फैब्रिक सहन कर सकता है तो आप नीचे दिए गये तरीके अपनाकर देखें:
  8. आवश्यकता हो तो गीले स्पॉट्स या जगहों को ब्लो ड्राई करें: पानी पर आधारित सलूशन्स को लुप्त होने में काफी समय लगता है।
  9. ट्रीट करी हुई जगहों को एक साफ, सूखे ब्रश से ब्रश करें: साफ करने के बाद माइक्रोफाइबर थोड़ा सा सख्त हो जाता है पर ब्रश करने से उसकी सामान्य संरचना वापस आ जाती है।
  10. उसे देखने में और छूने में नया लगना चाहिए।

सलाह

  • भविष्य में सोफे पर अगर किसी जगह पर दाग लग जाये तो उस जगह को साफ करें ताकि आपका सोफे सुंदर बना रहे। माइक्रोफाइबर कुछ हद तक वॉटर रेसिस्टेंट होता है इसलिए पानी पर आधारित गिरावट को पक्का होने से पहले हटाना आसान होना चाहिए। गिरे हुए तरल को सोखने वाले पेपर टॉवल या कपड़े से थपकी देकर हटायें; ताज़ा गिरे हुए तरल पदार्थ को मलें नहीं वह फाइबर के और ज्यादा अंदर चली जायेगी।
  • अपने सामान्य सफाई के काम के साथ सोफे की भी नियमित रूप से सफाई करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?