आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि माइनक्राफ्ट के डेस्कटॉप और मोबाइल वर्जन में मॉड्स को कैसे एड करना है। आप माइनक्राफ्ट के विंडोज 10 या कंसोल एडिशन में मॉड्स को एड नहीं कर सकते है, लेकिन जावा एडिशन और पॉकेट एडिशन दोनों मॉड्स को सपोर्ट करते हैं। आईफोन या एंड्राइड में मॉड्स को एड करने के लिए, आपको एक थर्ड-पार्टी ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
चरण
-
माइनक्राफ्ट फोर्ज इंस्टॉल करें : अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर में मॉड्स को रन करने के लिए, आपको माइनक्राफ्ट फोर्ज के सही वर्जन को इंस्टॉल करना होगा। यह प्रोग्राम माइनक्राफ्ट को इंस्टॉल किए मॉड्स को यूज करने देता है। अगर आप माइनक्राफ्ट 1.12.2 के लिए मॉड्स यूज करना चाहते हैं, तो माइनक्राफ्ट 1.12.2 के लिए रिकमेंडेड फोर्ज के वर्जन को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
-
जो मॉड आप यूज करना चाहते हैं उसे डाउनलोड करें: माइनक्राफ्ट मॉड साइट पर जाएँ, अपनी पसंद के एक मॉड को खोजें, और प्रश्न वाले मॉड को डाउनलोड करें। कुछ अच्छी माइनक्राफ्ट मॉड की साइट में शामिल हैं:
- http://www.minecraftmods.com/
- आप गूगल में स्पेसिफिक मॉड (जैसे, "tanks") टाइप के बाद "minecraft mod" को टाइप भी कर सकते हैं और रिजल्ट्स को ब्राउज कर सकते हैं।
- सुनिश्चित करें कि मॉड माइनक्राफ्ट के उसी वर्जन के लिए है जिसके लिए फोर्ज हैं, नहीं तो वह काम नहीं भी कर सकता है।
- सुनिश्चित करें कि आप कुछ ऐसा डाउनलोड नहीं करते हैं जो वेबसाइट की कम्युनिटी द्वारा सेफ वेरीफाई नहीं किया गया है।
-
मॉड फाइल को सेलेक्ट करें: अपने कंप्यूटर की नॉर्मल डाउनलोड लोकेशन में डाउनलोड की गई मॉड फाइल को खोजें, फिर उसे सेलेक्ट करने के लिए उसे क्लिक करें। मॉड फाइल सफेद बैकग्राउंड पर जावा लोगो जैसी दिखनी चाहिए।
- अगर मॉड फाइल एक ZIP फोल्डर में डाउनलोड होती है, तो उसे सेलेक्ट करने से पहले आपको फाइल को एक्सट्रेक्ट करना होगा।
-
फाइल को कॉपी करें: मॉड फाइल को कॉपी करने के लिए Ctrl + C (विंडोज) या ⌘ Command + C (मैक) दबाएँ।
-
माइनक्राफ्ट लॉन्चर को ओपन करें: मिट्टी के टुकड़े पर घास जैसे दिखने वाले माइनक्राफ्ट ऐप आइकन को डबल-क्लिक करें। माइनक्राफ्ट लॉन्चर ओपन हो जाएगा और अगर वह आउट ऑफ डेट है तो अपडेट करें।
- जनवरी 2018 तक, लॉन्चर का लेटेस्ट रिलीज़ वर्जन 1.12.2 है।
-
Launch options को क्लिक करें: यह लॉन्चर विंडो की ऊपरी-दाईं तरफ एक टैब है।
- अगर आपको यह टैब नहीं दिखता है, लॉन्चर विंडो की ऊपरी-दाईं तरफ पहले ☰ क्लिक करें।
-
Latest release को क्लिक करें: यह विंडो के मिडिल में है।
-
हरे "Game directory" एरो को क्लिक करें: यह लॉन्चर विंडो की दाईं तरफ, "Game directory" स्विच के आगे हैं। इससे एक फोल्डर ओपन हो जाता है जिसमें आपके माइनक्राफ्ट गेम के सभी फोल्डर होते हैं।
-
"mods" फोल्डर को ओपन करें: "mods" फोल्डर को ओपन करने के लिए उसे डबल-क्लिक करें। अगर आपको "mods" फोल्डर नहीं दिखता है, तो एक क्रिएट करें:
- Windows - Home को क्लिक करें, New folder को क्लिक करें, mods टाइप करें, और ↵ Enter दबाएँ।
- Mac - File को क्लिक करें, New Folder को क्लिक करें, mods टाइप करें, और ⏎ Return दबाएँ।
-
मॉड फाइल को पेस्ट करें: "mods" फोल्डर में खाली जगह को क्लिक करें, फिर Ctrl + V (विंडोज) या ⌘ Command + V दबाएँ। मॉड फाइल फोल्डर में दिख जाएगी।
- अगर मॉड फाइल नहीं दिखती है, स्टेप 3 और 4 को दोबारा करें और फिर दोबारा पेस्ट करें।
-
लॉन्चर को क्लोज और रीओपन करें: आप इस समय मॉड्स फोल्डर को क्लोज कर सकते हैं।
-
"Profile" एरो को क्लिक करें: यह बड़े हरे PLAY बटन की दाईं तरफ है। एक पॉप-अप मेनू दिखाई देगा।
-
"minecraft forge" ऑप्शन को क्लिक करें: यह ऑप्शन माइनक्राफ्ट फोर्ज का वर्जन नंबर होगा। यह आपको मॉड्स को लोड करने देगा।
-
PLAY को क्लिक करें: जो मॉड आपने "mods" फोल्डर से एड किया है उसके साथ माइनक्राफ्ट ओपन हो जाएगा। आपके गेम (मौजूदा वर्ल्ड या नई वर्ल्ड) को स्टार्ट करने पर मॉड ऑटोमेटिकली अप्लाई हो जाएगा।
- अगर आप अब मॉड यूज नहीं करना चाहते हैं, आप "Profile" एरो को क्लिक करके, Minecraft को क्लिक करके, और PLAY को क्लिक करके लॉन्चर में आप माइनक्राफ्ट प्रोफाइल में स्विच कर सकते हैं।
- "mods" फोल्डर में से मॉड फाइल को डिलीट करने से मॉड माइनक्राफ्ट से रिमूव हो जाएगा।
-
MCPE एडऑन ऐप को डाउनलोड करें: ऐसा करने के लिए:
- App Store ऐप को ओपन करें।
- Search को टैप करें।
- स्क्रीन के टॉप पर सर्च बार को टैप करें।
- सर्च बार में mcpe addons टाइप करें।
- Search को टैप करें।
- "MCPE Addons - Add-Ons for Minecraft" ऐप की दाईं तरफ GET को टैप करें।
- पूछे जाने पर अपना पासवर्ड या टचआईडी डालें।
-
MCPE एडऑन को ओपन करें: ऐप स्टोर में OPEN को टैप करें, या अपने आईफोन की होम स्क्रीन पर पिक्सेलेटेड MCPE एडऑन ऐप आइकन को टैप करें।
-
एक मॉड को सर्च करें: केटेगरी को ब्राउज करने के लिए होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करें, या एक सर्च बार को ओपन करने के लिए जिसमें आप मॉड को नाम या डिसक्रिप्शन से देख सकते हैं स्क्रीन के बॉटम पर Search को टैप करें।
-
अपना प्रिफर्ड मॉड सेलेक्ट करें: जो मॉड आप डाउनलोड करना चाहते हैं वह आपको मिल जाने पर, उसके पेज को ओपन करने के लिए उसे टैप करें।
-
DOWNLOAD बटन को टैप करें: यह मॉड की प्रीव्यू फोटो के नीचे एक नारंगी बटन है।
- अगर एक से ज्यादा DOWNLOAD बटन हैं, तो आपको इस प्रोसेस को हर बटन के साथ रिपीट करना होगा।
-
एडवरटाइजमेंट के आपको बाहर निकलने देने तक इंतजार करें: एड्स आमतौर पर 5 या 6 सेकंड के लिए रन करेंगे, जिसके बाद आपकी स्क्रीन के एक टॉप कोने में एक छोटा X आइकन दिखाई देगा।
-
ऐड से बाहर निकलें: स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ या ऊपरी-बाएँ कोने में X को टैप करें। आप वापस मॉड पेज पर आ जाने चाहिए।
-
INSTALL बटन को टैप करें: यह बटन बैंगनी है। इससे एक पॉप-अप मेनू आ जाता है।
- अगर फाइल के कई INSTALL बटन हैं, तो आपको पहली फाइल इंस्टॉल हो जाने के बाद इस ऐप पर वापस आना होगा और इस प्रोसेस को रिपीट करना होगा।
-
Minecraft को टैप करें: यह पॉप-अप मेनू में है। यह माइनक्राफ्ट ऐप और माइनक्राफ्ट के मॉड दोनों को ओपन कर देगा।
- आपको माइनक्राफ्ट का ऐप आइकन देखने के लिए दाएँ स्क्रॉल (बाएँ स्वाइप) करना पड़ सकता है।
- अगर आपको माइनक्राफ्ट मेनू में नहीं दिखता है, तो सबसे दाएँ तक स्क्रॉल करें, More को टैप करें, और माइनक्राफ्ट की बाईं तरफ सफेद स्विच को टैप करें।
-
मॉड इनस्टॉल होने तक इंतजार करें: जब आपको स्क्रीन के टॉप पर "Import Completed" या "Import Successful" दिखता है, तो आप आगे बढ़ सकते हैं।
- अगर आपके पास कई INSTALL बटन हैं, तो होम बटन को डबल-प्रेस करें, ऐप व्यू में MCPE एडऑन को सेलेक्ट करें, अगले INSTALL बटन को टैप करें, और इंस्टॉलेशन प्रोसेस को रिपीट करें।
-
एक नई वर्ल्ड क्रिएट करें: माइनक्राफ्ट को ओपन करके, Play को टैप करें, Create New को टैप करें, Create New World को टैप करें, स्क्रीन की सबसे बाईं तरफ स्क्रॉल करें और Resource Packs (या अगर आपको Behavior Packs डाउनलोड करना है तो उसे) टैप करें, डाउनलोड किए मॉड को सेलेक्ट करें, और उसके नीचे + को टैप करें, फिर Play को टैप करें। आपकी वर्ल्ड मॉड के साथ लोड हो जाएगी।
-
अननोन सोर्स डाउनलोड को इनेबल करें: आप Settings को ओपन करके, Security को टैप करके, और Unknown sources ऑप्शन को स्विच ऑन करके अपने एंड्राइड को अननोन सोर्स से फाइल्स को डाउनलोड करने दे सकते हैं।
-
ब्लॉकलॉन्चर (BlockLauncher) ऐप को डाउनलोड करें: ऐसा करने के लिए:
- Google Play Store ऐप को ओपन करें।
- सर्च बार को टैप करें।
- blocklauncher टाइप करें।
- ड्रॉप-डाउन रिजल्ट्स में BlockLauncher को टैप करें।
- INSTALL को टैप करें।
- ACCEPT को टैप करें।
-
गूगल क्रोम को ओपन करें: एक लाल, पीले, हरे, और नीले गोले जैसे दिखने वाले क्रोम ऐप आइकन को टैप करें।
-
MCPEDL साइट पर जाएँ: क्रोम के एड्रेस बार में http://mcpedl.com/category/mods/ टाइप करें, फिर ↵ Enter या Search बटन को टैप करें।
-
एक मॉड को डाउनलोड करें: अपनी पसंद के एक मॉड को खोजें, फिर नीचे स्क्रॉल करके और Download लिंक को टैप करके प्रश्न वाले मॉड को डाउनलोड करें।
- कुछ मॉड्स के लिए कई डाउनलोड लिंक्स होंगी। अगर हैं, तो आपको उनमें से प्रत्येक के सेलेक्ट करना होगा।
-
पूछे जाने पर OK को टैप करें: क्रोम आपसे पूछेगा कि क्या आप फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं क्योंकि अननोन सोर्स की है; OK को टैप करने से डाउनलोड को कंटिन्यू रखने के लिए प्रोम्प्ट करता है।
- Download बटन को टैप करने से पहले आपको ऐड को स्किप करने के लिए ऐड के SKIP AD डिस्प्ले करने तक इंतजार करना और फिर उसे टैप करना पड़ सकता है।
-
ब्लॉकलॉन्चर को ओपन करें: पिक्सेलेटेड माइनक्राफ्ट ऐप आइकन जैसे दिखने वाले ब्लॉकलॉन्चर ऐप आइकन को टैप करें। ब्लॉकलॉन्चर ऑटोमेटिकली आपके माइनक्राफ्ट PE ऐप को डिटेक्ट और ओपन कर लेगा।
-
रिंच आइकन को टैप करें: यह स्क्रीन के टैप पर है। यह सेटिंग्स मेनू को ओपन कर देगा।
-
Tap Manage ModPE Scripts को टैप करें: यह ऑप्शन मेनू के मिडिल में है। एक नई विंडो ओपन हो जाएगी।
-
सुनिश्चित कर लें कि मॉड मैनेजमेंट इनेबल है: अगर "Manage ModPE Script" की दाईं तरफ वाला स्विच सफेद है और "OFF" लिखा होता है, तो स्विच को टैप करें।
-
+ को टैप करें: यह स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में है। एक पॉप-अप मेनू दिखाई देगा।
-
Local storage को टैप करें: यह ऑप्शन मेनू में है। इससे आपके एंड्राइड के फोल्डर के लिए एक फाइल एक्स्प्लोरर ओपन हो जाता है।
-
Download को टैप करें: यह विंडो के टॉप पर एक फोल्डर है।
-
अपनी मॉड फाइल को सेलेक्ट करें: जिस मॉड फाइल को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे खोजें, फिर उसे सेलेक्ट करने के लिए उसे टैप करें।
- अगर आपने एक से ज्यादा फाइल डाउनलोड की हैं, तो आपको वापस Download फोल्डर पर दोबारा जाना होगा और दूसरी फाइल्स को भी सेलेक्ट करना होगा।
-
एक नई वर्ल्ड क्रिएट करें: माइनक्राफ्ट को ओपन करके, Play को टैप करें, Create New को टैप करें, Create New World को टैप करें, और Play को टैप करें। आपका मॉड आपकी करेंट वर्ल्ड पर ऑटोमेटिकली अप्लाई हो जाएगा।
- मॉड्स करेंट वर्ल्ड पर ऑटोमेटिकली अप्लाई हो जाएंगे, लेकिन जिन वर्ल्डस को आप नॉर्मल रखना चाहते हैं उन पर मॉड को अप्लाई करने से सावधान रहें—मॉड्स कभी-कभार एक वर्ल्ड को ख़राब कर या थोड़ा बदल देंगे।
सलाह
- विंडोज सिस्टम में माइनक्राफ्ट जावा इंस्टैंस ओपन होने पर आप मॉड्स फोल्डर को मॉडिफाई नहीं कर पाएँगे। अगर टास्कबार में कोई इंस्टैंस डिस्प्ले नहीं होता है, तो टास्क मैनेजर का यूज करके या शटडाउन करके सभी इंस्टैंस को क्लोज करें।
- माइनक्राफ्ट के विंडोज 10 एडिशन या कंसोल एडिशन के लिए मॉड्स अवेलेबल नहीं हैं। [१] X रिसर्च सोर्स
- ज्यादातर मॉड्स मल्टीप्लेयर सर्वर्स पर काम नहीं करते हैं।
चेतावनी
- कुछ मॉड्स के रूप में वायरस हो सकते हैं। भरोसेमंद सोर्स से मॉड को डाउनलोड करना सुनिश्चित करें, और वह वायरस नहीं है सुनिश्चित करने के लिए रीव्यूज को पढ़ें। आप अच्छे उपाय के लिए अपने एंटीवायरस या एंटी-मालवेयर से फाइल को स्कैन भी कर सकते हैं।
- मॉड्स को यूज करने से पहले अपनी वर्ल्डस को बैकअप कर लें।