आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे टूल है जिनकी मदद से हम मीटर को फुट में कन्वर्ट कर सकते हैं, हालांकि ज्यादातर शिक्षक चाहते हैं कि आप पूरी प्रक्रिया को समझें। इसलिए यह एक अच्छा आईडिया है कि आप खुद इस प्रक्रिया को जान ले, जिससे गलती होने की संभावनाएं कम हो जाएंगी। अगर आप वर्ग मीटर (m 2 ) या घन मीटर (m 3 ) को कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो आपको इसे वर्ग फीट या घन फीट से मैच करके कन्वर्ट करना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मीटर को फुट में कन्वर्ट करें (Converting Meters to Feet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. : एक मीटर “लंबाई” का नाप है, जो 3.28 फ़ीट के सामान है। [१] आप इसको किसी एक मीटर स्टिक और 1 फुट (12 इंच) के स्केल से परीक्षा कर सकते हैं। मीटर स्टिक को जमीन पर रख दें, और स्केल को बगल में एक के बाद एक रखें। तीन स्केल (3 फीट) “लगभग” 1 मीटर स्टिक के जितना लंबा होता है। अगर आप चौथे स्केल को जोड़ दें, तो आप अतिरिक्त दूरी को नाप सकेंगे, जो है: 0.28 फीट, जो 3 इंच से थोड़ा अधिक है।
    • अगर आप और ज्यादा सटीक कैलक्युलेशन चाहते हैं, तो आप 1 मीटर = 3.28084 फीट का प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि यह 3.28 फीट के बेहद करीब है, मगर, गणित को करने के लिए आपको आसान नंबरों की जरूरत होगी। [२]
  2. किसी भी मीटर के नाप को फिट में बदलने के लिए 3.28 से गुणा करें : क्योंकि 1 मीटर = 3.28 फीट है, आप किसी भी मीटर के नाप को 3.28 से गुणा करके फीट में बदल सकते हैं। अगर आप निश्चित नहीं है कि इसे आप कैसे करेंगे। यहां पर कुछ उदाहरण दिए गए हैं, अगर आप चाहें, आप खुद से गुणा करके देख सकते हैं और उत्तर सही है या गलत यह जांच सकते हैं:
    • 1 मीटर x 3.28 = 3.28 फीट
    • 5 मीटर x 3.28 = 16.4 फीट
    • 2.7 मीटर x 3.28 = 8.856 फीट
  3. ज्यादातर गणित के प्रश्नों में, हमें आखिर में प्राप्त हुए उत्तर की आवश्यकता होती है। मगर आप यदि यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कोई चीज कितनी लंबी है, फिर ऐसे उत्तर "8.856 फीट" से आपको ज्यादा कुछ समझ नहीं आएगा। दशमलव बिंदु के बाद के सभी संख्याओं को लेकर, उन्हें 12 से गुणा करने पर, हमें इंच का हिसाब मिलता है। यह तरीका कारगर है क्योंकि 1 फुट = 12 इंच है। यह हमारे द्वारा इस्तेमाल किए गए मीटर से फूट के जैसे ही एक कन्वर्शन है। यहां पर कुछ उदाहरण दिए गए हैं:
    • 3.28 = 3 फ़ीट + 0.28 फ़ीट। क्योंकि 0.28 फ़ीट x 12 = 3.36, इसका मतलब है 3.28 फ़ीट = 3 फ़ीट और 3.36 इंच
    • 16.4 फ़ीट = 16 फ़ीट + 0.4 फ़ीट। क्योंकि 0.4 फ़ीट x 12 = 4.8, इसका मतलब है 16.4 फ़ीट = 16 फ़ीट और 4.8 इंच
    • 8.856 फ़ीट = 8 फ़ीट + 0.856 फ़ीट। क्योंकि 0.856 फ़ीट x 12 = 10.272, इसका मतलब है 8.856 फ़ीट = 10 फ़ीट और 10.272 इंच
विधि 2
विधि 2 का 3:

वर्ग मीटर (Square meter) को वर्ग फूट (Square foot) में कन्वर्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वर्ग मीटर, जिसे अधिकतर समय: m 2 लिखा जाता है, यह “क्षेत्रफल” का नाप है। क्षेत्रफल दो-आयाम (two dimensional) वाले सतह को नापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जैसे किसी रूम का फर्श, या कोई खेल का मैदान। एक वर्ग मीटर, क्षेत्रफल की एक इकाई (Unit) है जो एक मीटर लंबे और एक मीटर चौड़े एक वर्ग के समान है। आप क्षेत्रफल के इकाई को “केवल” क्षेत्रफल के अन्य इकाइयों में कन्वर्ट कर सकते हैं, ना की लंबाई की इकाई में। इस प्रक्रिया में हम वर्ग मीटर (m 2 ) को वर्ग फ़ीट (ft 2 ) में कन्वर्ट करेंगे।
    • वर्ग फुट एक क्षेत्रफल का एक इकाई है जो एक फुट लंबे और एक फुट चौड़े वर्ग के समान है।
  2. वर्ग मीटर को वर्ग फुट में कन्वर्ट करना एक अच्छा विकल्प है। यह कुछ ऐसा कहने जैसा है “मुझे मालूम है कि इन चार बड़े वर्ग से फर्श ढक जाएगा। मगर कितने छोटे वर्ग ऐसा कर पाएंगे?” आप स्केल (जैसे सामान्य फीट) के द्वारा नापे गए इकाई को कन्वर्ट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि यह पूछना ऐसा ही है की “स्केल की कौन सी लंबाई इस फर्श को कवर कर पाएगी?” स्केल चाहे जितना लंबा हो, वह फर्श को ढक नहीं सकता।
  3. वर्ग फीट को पाने के लिए वर्ग मीटर को 10.8 से गुणा करें : 10.8 वर्ग फीट एक वर्ग मीटर के अंदर फिट हो सकता है। इसका मतलब है कि आप किसी भी m 2 नाप को 10.8 से गुणा करके बिल्कुल वहीं नाप ft 2 में प्राप्त कर सकते हैं।
    • अगर आप ज्यादा सटीक होना चाहते हैं, तो 10.764 से गुणा कर सकते हैं। [३]
विधि 3
विधि 3 का 3:

घन मीटर (Cubic meter) को घनफुट (Cubic foot) में कन्वर्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक घन मीटर को m 3 में लिखा जाता है: यह “आयतन” का एक इकाई है, जो अंतरिक्ष/स्पेस को तीन आयामों (three dimension) में नापता है। कमरे में हवा की मात्रा या एक्वेरियम में पानी की मात्रा को नापने के लिए आप घन मीटर का उपयोग कर सकते हैं। घन मीटर एक आयतन की मात्रा है जो एक मीटर लंबे, एक मीटर चौड़े और एक मीटर ऊंचे एक घन (Cube) के समान है। [४]
    • उसी तरह से, एक घन फुट (ft 3 ) एक आयतन की मात्रा है जो एक फुट लंबे, एक फुट चौड़े और एक फुट ऊंचे एक घन (Cube) के समान है।
  2. : एक घन मीटर के भीतर 35.3 घन फीट समा सकता है। गौर कीजिए कि यह नंबर m 2 या सामान्य मीटर के कन्वर्सशनसे कितना बड़ा है? क्योंकि जब आप तीन आयामो में है आप अंतर को “3 बार” गुणा कर रहे हैं। घन मीटर घन फुट के मुकाबले 3.28 गुना लंबा है, साथ ही यह 3.28 गुना चौड़ा और 3.28 गुना ऊंचा है। 3.28 x 3.28 x 3.28 = 35.3, इसीलिए घन मीटर घनफुट से आयतन में 35.3 गुना बड़ा है। [५]
    • अगर आप ज्यादा सटीक होना चाहते हैं, तो 35.315 से गुणा कर सकते हैं। [६]

सलाह

  • यदि आप वर्ग फीट को वर्ग इंच में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो 144 से गुणा करें। एक वर्ग फीट वर्ग इंच की तुलना में 12 गुना लंबा और 12 गुना चौड़ा है, इसलिए यह 12 x 12 = 144 गुना बड़ा है।
  • यदि आप घन फीट को घन इंच में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो 1728 (12 x 12 x 12) से गुणा करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८९,७०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?