आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके मैक (Mac) पर जुड़े हुए स्कैनर या मल्टी फंक्शन प्रिन्टर का इस्तेमाल करके किसी डॉक्यूमेंट को स्कैन करना सिखाएगी। अपने स्कैनर या मल्टी फंक्शन प्रिन्टर को अपने मैक पर कनैक्ट करने और किसी भी जरूरी सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करने के बाद, आप डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं और फिर स्कैन हुए डॉक्यूमेंट को हार्ड ड्राइव में सेव करने के लिए मैक के बिल्ट-इन प्रिव्यू (Preview) एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने स्कैनर को कनैक्ट करना (Connecting Your Scanner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने स्कैनर या मल्टी फंक्शन प्रिन्टर को कनैक्ट करें: ज़्यादातर मामलों में, आप इसे आपके मैक के पीछे या साइड में मौजूद, स्कैनर (या प्रिन्टर) के पोर्ट से कनैक्ट हुई एक यूएसबी (USB) के जरिए आपके मैक से कनैक्ट करेंगे।
    • वैकल्पिक रूप से, आप आपके लोकल वाई-फ़ाई (Wi-Fi) कनैक्शन के जरिए एक वायरलेस-एनेबल प्रिन्टर या स्कैनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    • अगर आप आपके स्कैनर से वायरलेस तरीके से कम्युनिकेट करने का ऑप्शन चुनते हैं, तो फिर इसके लिए आपके स्कैनर पर मौजूद सेटअप प्रोसीजर का इस्तेमाल करें। इसके भी आपके मैक की ही तरह स्ट्रॉंग वायरलेस नेटवर्क से कनैक्ट होने की पुष्टि करें।
  2. स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में एप्पल लोगो को क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  3. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होगा। ऐसा करते ही System Preferences विंडो खुल जाएगी।
  4. क्लिक करें: ये मेन्यू स्क्रीन में सबसे ऊपर होगा। इसे क्लिक करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आता है।
  5. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होता है। एक पॉप-अप मेन्यू खुल जाएगा।
  6. क्लिक करें: ये विंडो के लोअर-लेफ्ट साइड में होगा। इसे क्लिक करते ही कनैक्टेड प्रिन्टर या स्कैनर के साथ एक मेन्यू खुल जाएगा।
  7. मेन्यू में अपने स्कैनर के नाम पर क्लिक करें।
  8. आप से शायद स्कैनर के इन्स्टालेशन को कंफर्म करने का कहा जाएगा; अगर ऐसा होता है, तो ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट्स पर क्लिक करके ऐसा करें।
  9. अगर जरूरत हो, तो स्कैनर के सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करें: आपके मैक पर आपके स्कैनर इन्स्टाल हो जाने के बाद, आप इसके सॉफ्टवेयर के अप-टू-डेट होने की पुष्टि करने के लिए, उसे चेक कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

किसी डॉक्यूमेंट को स्कैन करना (Scanning a Document)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके पेपर को स्कैनर ट्रे में नीचे की तरफ फेस (face-down) होना चाहिए।
  2. स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद Spotlight आइकॉन, जो एक मैग्निफ़ाइंग ग्लास की तरह दिखता है, को क्लिक करें।
  3. Spotlight टेक्स्ट बॉक्स में preview टाइप करें, फिर Preview रिजल्ट पर डबल-क्लिक करें। ऐसा करते ही एक प्रिव्यू विंडो खुल जाएगी।
  4. क्लिक करें: ये स्क्रीन के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में होता है।
  5. सिलेक्ट करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होता है। एक पॉप-अप मेन्यू सामने आएगा।
  6. क्लिक करें: ये पॉप-आउट मेन्यू में होगा।
  7. नेटवर्क में मौजूद स्कैनर के लिए प्रिव्यू प्रॉम्प्ट होने के बाद, आप इनमें से कुछ कर सकते हैं: [१]
    • File क्लिक करेब।
    • Import from Scanner सिलेक्ट करें।
    • अपने स्कैनर के नाम पर क्लिक करें।
  8. क्लिक करें, फिर Export as PDF… क्लिक करें: ऐसा करते ही Save As विंडो खुल जाएगी।
  9. आप आपकी स्कैन की हुई फ़ाइल के PDF को जिस भी नाम से सेव करना चाहते हैं, "Name" टेक्स्ट बॉक्स में, उस नेम को टाइप करें।
  10. "Where" बॉक्स क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन में उस फोल्डर पर क्लिक करें, जिसमें आप आपकी PDF को सेव करना चाहते हैं।
  11. क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे होता है। ऐसा करते ही आपका स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट आपकी दर्शाई हुई लोकेशन पर PDF के रूप में सेव हो जाएगा।

सलाह

  • अगर आप एक वायरलेस स्कैनर इस्तेमाल कर रहे हैं और वो काम नहीं कर रहा है, तो काफी देर तक बंद रहने के बाद, स्कैनर के वायरलेस नेटवर्क से कनैक्टेड होने की पुष्टि करने के लिए उसे चेक कर लें।
  • मैक पर इमेज कैप्चर (Image Capture) इस्तेमाल करें, ये स्कैनर को एक्सेस करने का सबसे आसान तरीका होता है और अगर आप इसे बार-बार इस्तेमाल करते हैं, तो आप इसे डॉक (Dock) पर भी ड्रैग करके ला सकते हैं।

चेतावनी

  • कुछ इन्स्टालेशन डिस्क्स आउट ऑफ डेट भी हो सकती हैं और इससे आपके मैक पर प्रॉब्लम भी पैदा हो सकती हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?