PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको विंडोज अपडेट टूल (Windows Update Tool) का इस्तेमाल करके विंडोज (Windows) ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखना सिखाएगी। हालाँकि विंडोज 10 में अधिकतर अपडेट ऑटोमेटिकली इन्स्टाल होकर आते हैं, आप अपडेट टूल को खुद से रन करके देख सकते हैं कि कहीं किसी अपडेट को आपके ध्यान की जरूरत है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज 10 को अपडेट करना (Updating Windows 10)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आमतौर पर स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर पर होता है।
    • विंडोज समय-समय पर अपडेट को चेक करता है और उन्हें ऑटोमेटिकली इंस्टॉल करता है। आप अभी भी अपने पिछले अपडेट चेक के रन होने के बाद से रिलीज हुई किसी भी अपडेट को चेक करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। [१]
    • विंडोज के ऑटोमेटिकली अपडेट इन्स्टाल करने के बाद, यह आपको अपने कंप्यूटर को रिबूट करने के लिए प्रॉम्प्ट कर सकता है। यदि आप एक मैसेज देखते हैं, जो आपको रिबूट करने के लिए कहता है (या रिबूट को शेड्यूल करता है), ऐसा करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
  2. पर क्लिक करें: यह दो कर्व एरो या तीर वाला ऑप्शन होता है।
  3. पर क्लिक करें: यह राइट पेनल के टॉप पर होता है। विंडोज अपडेट के लिए चेक करेगा।
    • यदि कोई अपडेट उपलब्ध नहीं है, तो आपको एक मैसेज दिखाई देगा जो ″Windows is up to date″ लिखा रहता है।
    • यदि अपडेट उपलब्ध हैं, तो वे ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाएंगे। राइट पेनल पर सबसे ऊपर ″Updates available″ के नीचे प्रोग्रेस दिखाई देगी।
    • अपडेट इंस्टॉल होते समय इस विंडो को खुला छोड़ दें, ताकि आपको पता चल जाएगा कि क्या आपको अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने की जरूरत है।
  4. प्रॉम्प्ट होने पर अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें: यदि आपको एक मैसेज दिखाई देता है, जिस पर "Restart required" लिखा रहता है, तो आप अभी रिबूट कर सकते हैं, या फिर बाद में रिबूट शेड्यूल कर सकते हैं।
    • अब रिबूट करने के लिए, आप जो भी काम कर रहे हैं, उसे सेव करें, सभी एप्लिकेशन बंद करें, और फिर Restart now (विंडोज अपडेट विंडो पर) पर क्लिक करें।
    • रिबूट को बाद में शेड्यूल करने के लिए, Schedule the restart पर क्लिक करें (विंडोज अपडेट विंडो पर), स्विच को ऑन (ब्लू) पोजीशन में स्लाइड करें फिर उस समय को सिलैक्ट करें, जब आप बिजी नहीं होंगे।
  5. यदि अपडेट फ़ेल हो जाता है या आपको कोई एरर मिलता है, तो नीचे दिए अनुसार ट्रबलशूट स्टेप्स को फॉलो करें: [२]
    • सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर इंटरनेट से कनैक्टेड है।
    • कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने और अपडेट टूल को फिर से रन करने की कोशिश करें।
    • यदि अपडेट अभी भी विफल हो जाता है, तो Settings → Update & Security पर वापिस आएं और बाएँ फेनल पर Troubleshoot पर क्लिक करें। ″Get up and running″ के अंतर्गत Windows Update पर क्लिक करें और फिर फिर प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज 10 अपडेट प्रेफरेंस बदलना (Changing Windows 10 Update Preferences)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आमतौर पर स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर पर होता है।
    • हालाँकि विंडोज ऑटोमेटिकली अधिकतर अपडेट इन्स्टाल करता है, लेकिन अपडेट होने के तरीके पर आपका कुछ कंट्रोल होता है। पीछे चल रहे अपडेट को फाइन-ट्यून करने के लिए इस तरीके का यूज करें।
  2. पर क्लिक करें: यह दो कर्व एरो या तीर वाला ऑप्शन होता है
  3. पर क्लिक करें: यह राइट पेनल के नीचे की तरफ होता है।
  4. अपनी प्रिफ्रेन्स सेट करने के लिए ″Update Options″ के अंतर्गत स्विच का यूज करें।
    • Give me updates for other Microsoft products when I update Windows: यदि आप चाहते हैं कि विंडोज अपडेट ऑफिस, एज और विज़ियो जैसे प्रॉडक्टस के अपडेट को चेक करें, तो इस स्विच को टॉगल करें।
    • Automatically download updates, even over metered data connections: यदि आप यूज की जाने वाली डेटा के आधार पर इंटरनेट सर्विस के लिए पेमेंट करते हैं, तो इस स्विच को ऑफ (ग्रे) पोजिशन में रखें। [३] ये स्विच जब बंद होगा, तब आपको नए अपडेट्स के बारे में नोटिफ़ाई किया जाएगा, लेकिन उन्हें डाउनलोड करने के लिए आप से सहमति की मांग की जाएगी।
    • We’ll show a reminder when we’re going to restart: (कुछ स्क्रीन पर इसकी जगह पर "Show a notification when your PC requires a restart to finish updating" लिखा होगा) यदि आप रीस्टार्ट करने के बारे में अधिक नोटिफ़िकेशन देखना चाहते हैं, तो इसे चालू करें: अच्छा होगा कि आप इसे चालू करके ही रखें, ताकि विंडोज कभी भी अचानक से एक अजीब ही टाइम पर रीबूट होकर आपको अचंभे में न डाल दे।
  5. यह विंडो के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होता है। यह आपको विंडोज अपडेट विंडो में वापस लाता है।
  6. पर क्लिक करें: यह राइट पेनल में ″View update history″ के ठीक ऊपर होता है।
  7. उन घंटे को चुनें, जब आप कंप्यूटर पर सबसे अधिक एक्टिव रहते हैं: चूंकि कुछ जरूरी अपडेट्स को इन्स्टाल करने के बाद विंडोज को आपके कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना होगा, इसलिए आप यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा तब न हो, जब आप कोई बहुत जरूरी काम कर रहे हों। शुरू और खत्म होने के समय (अधिकतम समय 18 घंटे है) को सेट करें, और फिर Save पर क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

विंडोज 7 को अपडेट करना (Updating Windows 7)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आमतौर पर स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में होता है।
  2. पर क्लिक करें: सभी ऐप्स की एक सूची दिखाई देगी।
  3. पर क्लिक करें: यह विंडोज अपडेट टूल लॉन्च करता है। [४]
  4. पर क्लिक करें: आपके द्वारा इन्स्टाल नहीं किए गए अपडेट के लिए विंडोज अपडेट टूल स्कैन के रूप में इंतज़ार करें।
  5. यदि विंडोज़ आपको इन्स्टाल करने के लिए अपडेट पाता है, तो आपको विंडो के टॉप के पास अपडेट के नंबर दिखाई देंगे। बटन पर क्लिक करने से इंस्टॉलेशन शुरू हो जाएगा।
  6. अपने कंप्यूटर को अपडेट करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें: अधिकतर अपडेट के लिए जरूरी है कि आप इंस्टॉलेशन को पूरा करने के लिए अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें। एक बार जब कंप्यूटर बैक-अप लेता है, तो कंप्यूटर अपडेट हो जाएगा।
    • आपके कंप्यूटर के लिए उपलब्ध अपडेट के टाइप्स के आधार पर, आपको इंस्टॉलेशन को पूरा करने के लिए अपडेट टूल को दूसरी बार रन करना पड़ सकता है। सिस्टम ट्रे पर अपनी नज़र रखें, (जिस एरिया में क्लॉक होती है) जब कंप्यूटर बैक-अप लेता है - यदि आपको कोई मैसेज दिखाई देता है, जो बतलाता है कि अपडेट इंस्टॉल होना चाहिए (या फिर पीले या लाल रंग की शील्ड वाला एक आइकॉन, जिसके अंदर ″!″ बना हो), इसे क्लिक करें और फिर ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?