आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मॉड पॉज एक ग्लू और एक सीलर की तरह काम कर सकता है। आप इसे पेपर या फेब्रिक को चिपकाने में एक बॉक्स या फ्रेम पर यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे किसी चीज पर ग्लिटर एड करने के लिए भी यूज कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने की संभावनाएं अनगिनत हैं। ये गाइड आपको मॉड पॉज के बारे में औ उसे इस्तेमाल करने के बारे में बेसिक जानकारी देगी। साथ ही इसमें आपके लिए कुछ क्राफ्टिंग आइडियाज भी दिए गए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

शुरुआत करना (Getting Started)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी ऐसी चीज की तलाश करें, जिसे आप मॉड पॉज करना चाहते हैं: पतले, फ्लेक्सिबल और पोरस आइटम्स मॉड पॉज करने के लिए आइडियल चीजें हैं। आप इसे किसी और चीज पर चिपकाएँगे। अगर आपका चुना हुआ आइटम बहुत भारी है, तो मॉड पॉज उसे थाम नहीं पाएगा और वो गिर जाएगा। यहाँ पर कुछ आइडियाज दिए गए हैं:
    • फेब्रिक और लेस
    • पेपर, स्क्रेपबुकिंग पेपर और टिशू पेपर शामिल हैं
    • फोटो इस्तेमाल करने के लिए अच्छी होती हैं, लेकिन अच्छा होगा कि आप ओरिजिनल की बजाय एक कॉपी का इस्तेमाल करें
    • ग्लिटर, एप्सम साल्ट और रेत
    • आइटम को किसी और चीज का रंग देने के लिए फूड कलरिंग को भी मॉड पॉज में मिक्स किया जा सकता है
    • पत्तियाँ
    • आप टिशू पेपर के साथ भी मॉड पॉज का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन पेपर शायद बहुत आसानी से फट सकता है।
  2. आप मॉड पॉज का इस्तेमाल पेपर और फेब्रिक को लगभग किसी भी चीज पर लगाने के लिए कर सकते हैं। यूज करने के लायक बेस्ट चीजों में ऐसी भारी चीजें शामिल हैं, जिन्हें आप पकड़ सकते हैं। यहाँ पर आपके लिए शुरुआत करने के लायक कुछ चीजें दी गई हैं:
    • वुडन और पेपर मैशि फ्रेम, ट्रे और बॉक्स
    • ग्लास कप, केंडल होल्डर और मेसन जार
    • टेरा कॉटा पॉट और वास
    • दूसरे 3डी, जैसे कि ट्रे, फिगरिंस (figurines) बगैरह
  3. मॉड पॉज के साथ में लगाए जाने वाली किसी चीज की तलाश करें: आप चाहें तो एक फ्लेट पेंटब्रश का या एक फ़ोम ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप पेंटब्रश यूज करने वाले हैं, तो टेक्लोन (taklon) के जैसी एक ऐसी चीज की तलाश करें, जिसमें मजबूत, लेकिन स्मूद ब्रिसल हैं। बोर ब्रिसल ब्रश अवॉइड करें, क्योंकि ये बहुत कड़क होते हैं और इनसे धारी बन जाएंगी। केमलहेयर ब्रश मॉड पॉज पर यूज किए जाने के हिसाब से काफी सॉफ्ट होते हैं।
  4. मॉड पॉज को ग्लू औ एक फिनिश की तरह यूज किया जा सकता है। इसका मतलब कि आप इसे ग्लॉसी बनाने के लिए पेपर के ऊपर पेंट कर सकते हैं। यहाँ पर कुछ कॉमन फिनिश और ये क्या हैं, दिया गया है: [1]
    • "क्लासिक (Classic)" आपका बेसिक मॉड पॉज है। ये ग्लॉसी या मैट में आता है।
    • "सेटिन (Satin)" आपको एक ऐसी फिनिश देता है, जो ग्लॉसी और मैट के बीच की होती है।
    • "हार्ड कोट (Hard Coat)" आपको फर्नीचर के लिए ड्यूरेबल, फिनिश आइडिया देता है। ये केवल सेटिन फिनिश में आता है।
    • "आउटडोर (Outdoor)" ड्यूरेबल और वॉटर-रजिस्टेंट है। हालांकि ये वॉटर-प्रूफ नहीं है और पानी में नहीं रह सकता है।
    • "स्पार्कल (Sparkle)" में पहले से ही ग्लिटर मिक्स रहता है। ये किसी भी सरफेस पर स्पार्कल एड करने के लिए अच्छा रहता है। हालांकि, एक ज्यादा हैवी-ग्लिटर फिनिश के लिए, आपको मॉड पॉज में थोड़ी एक्सट्रा ग्लिटर एड करने की जरूरत पड़ेगी।
    • "ग्लो-इन-द-डार्क (Glow-in-the-Dark)" को किसी भी सरफेस पर रात में ग्लो करने के लिए एड किया जा सकता है। हालांकि, ये पतला होता है और इसमें मल्टीपल कोट्स की जरूरत पड़ेगी।
  5. आप जिस आइटम पर मॉड पॉज लगाने वाले हैं, उस आइटम को तैयार करें: कुछ चीजें, जैसे कि पेपर आपके बेस आइटम पर लगाए जाने के लिए तैयार रहते हैं। दूसरे आइटम, जैसे कि फेब्रिक्स को बेस्ट रिजल्ट्स के लिए थोड़ी ज्यादा तैयारी की जरूरत पड़ेगी। यहाँ पर उन आइटम की एक लिस्ट है, जिन्हें कॉमनली मॉड पॉज के लिए यूज किया जा सकता है और उन्हें तैयार करने का सही तरीका क्या है: [2]
    • फेब्रिक को धोया और आयरन किया जाना चाहिए। धोने से एक्सट्रा डाइ निकल जाएगी और ये उसे बहने से भी रोकने में मदद करता है। आयरन करने से फेब्रिक स्मूद बन जाएगा और उस पर काम करना आसान होगा।
    • पेपर, जिसमें स्क्रेपबुकिंग पेपर भी शामिल है, ये जैसा है, वैसा ही इस्तेमाल करने को तैयार होता है। आपको इस पर कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।
    • लेजर प्रिन्टर से प्रिंट किए पेपर को तैयार करने की जरूरत नहीं है। एक इंकजेट प्रिन्टर से प्रिंटेड पेपर पर इसकी जरूरत होगी। इसे तैयार करना सीखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
    • फोटोग्राफ को रेगुलर पेपर पर फोटोकॉपी करने की जरूरत पड़ेगी। फोटोग्राफ पेपर मॉड पॉज के लिए सूटेबल नहीं होता है। नमी इंक को पिघला सकती है।
    • टिशू पेपर को किसी भी तैयारी की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, एक बात का ध्यान रखें कि ये पतला होता है और सिकुड़ भी सकता है। अच्छा होगा कि आप कुछ एक्सट्रा शीट साथ में रखें, हो सकता है कि आपकी पहली वाली शीट पर सिकुड़न आ जाए या फट जाए।
    • नेचुरल आइटम्स को एक गीले कपड़े से पोंछकर साफ करने की और फिर सुखाने की जरूरत होती है।
  6. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    मॉड पॉज के लिए इंकजेट प्रिंटेड पेपर को तैयार करना सीखें: आपको जो भी प्रिंट करना हो, उसे प्रिंट करें, फिर पेपर को 10 मिनट के लिए सूखने दें। पेपर के सामने और पीछे के भाग को एक एक्रिलिक सीलर से स्प्रे करें। इसके सूखने का इंतज़ार करें, फिर मॉड पॉज के दोनों साइड्स को पेंट करें। पेपर को आपके प्रोजेक्ट के लिए यूज करने के पहले, उसे पूरा सूख जाने दें। [3]
  7. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    चाहे आप लकड़ी का या ग्लास का इस्तेमाल कर रहे हैं, आपको आपके बेस को तैयार करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो मॉड पॉज अच्छी तरह से नहीं चिपकेगा, और चाहे आप किसी भी चीज को मॉड पॉज क्यों न कर लें, वो गिर जाएगा। यहाँ पर वो कॉमन सरफेस और उन्हें तैयार करने के तरीके दिए गए हैं, जिन्हें लोग मॉड पॉज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल किया करते हैं: [4]
    • लकड़ी की सरफेस को फ़ाइन ग्रिट सैंडपेपर से सैंड करने और फिर एक डस्ट क्लॉथ से पोंछने की जरूरत होती है। अगर आपके पास में एक डस्ट क्लॉथ नहीं है, तो उसकी जगह पर कपड़े या स्पंज का इस्तेमाल करें।
    • ग्लास को साबुन और गुनगुने पानी से धोने की जरूरत होती है। बचे हुए अवशेष को निकालने के लिए आप उसे थोड़े रबिंग अल्कोहल से पोंछ सकते हैं।
    • प्राइम किए केनवस को एक गीले कपड़े से पोंछकर साफ करने की जरूरत रहती है। प्राइम नहीं किए केनवस को गेस्सो (gesso) या एक्रिलिक पेंट (acrylic paint) की दो लेयर्स से कोट करने की जरूरत होती है।
    • प्लास्टिक को साबुन और पानी से साफ किए जाने की जरूरत होती है। एक बात का ध्यान रखें कि कुछ टाइप के प्लास्टिक मॉड पॉज को हटा सकते हैं। अगर ऐसा होता है, आपको एक दूसरे सरफेस की तलाश करने की जरूरत पड़ेगी।
    • प्लास्टर, पेपर मेशी और टेराकॉटा सरफेस को, सरफेस पर जमा धूल और मिट्टी को हटाने के लिए एक गीले कपड़े से पोंछकर साफ करने की जरूरत पड़ेगी।
    • टिन (Tin) को साबुन और गुनगुने पानी से धोने की जरूरत पड़ेगी। अगर ये बहुत गंदा है, तो व्हाइट विनेगर में सोखे एक कपड़े की मदद से पोंछर उसे साफ कर दें।
  8. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    फ्रेम, बॉक्स और केन को फिट करने के लिए पेपर या फेब्रिक को ट्रिम करें: मॉड पॉज अप्लाई करने के पहले आपको उस आइटम को पहले ही सीधे साइड पर रखने की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप मॉड पॉज कर रहे हैं। फ्रेम या बॉक्स को पेपर या फेब्रिक पर सेट करें और एक पेंसिल यूज करके उसके चारों तरफ ट्रेस करें। कैंची या एक क्राफ्ट नाइफ का यूज करके पेपर या फेब्रिक को काटकर निकालें।
    • अगर आप एक केन के जैसे किसी गोल आइटम को मॉड पॉज करना चाहते हैं, आइटम की हाइट को मापें और उसी हाइट के अनुसार पेपर/फेब्रिक को काटें। फिर, सिलिन्डर के चारों तरफ पेपर/फेब्रिक लपेट दें और जहां से ये ओवर्लेप होना शुरू करे, उसे मार्क करें। एक्सट्रा पेपर/फेब्रिक को काटकर अलग कर दें।
  9. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    मॉड पॉज को पेंट किए सरफेस को प्रोटेक्ट करने के लिए एक सीलर की तरह यूज किया जा सकता है। आप आपके पेंट किए आइटम को पूरा एक कलर में पेंट कर सकते हैं और कटे पेपर या लेको (laco) को उस पर मॉड पॉज कर सकते हैं। आप उस पर डिजाइन भी पेंट कर सकते हैं और मॉड पॉज को एक फिनिश की तरह यूज कर सकते हैं।
    • एक बात का ध्यान रखें, कि मॉड पॉज वॉटर-प्रूफ नहीं होता है। अगर आप इसे लंबे समय के लिए पानी में रखेंगे, तो ये घुल जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

पेपर, फेब्रिक और फ्लेट सरफेस पर मॉड पॉज यूज करना (Using Mod Podge on Paper, Fabric, and Flat Surfaces)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    आप एक पेंटब्रश का या फोम ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस किनार से किनार तक जाते हुए एक पतली लेयर ब्रश करें। इस पॉइंट पर आपके मॉड पॉज की फिनिश से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि आप आगे जाकर इसे कवर करने वाले हैं।
    • अगर आप किसी आइटम की एक से ज्यादा साइड को कवर कर रहे हैं, जैसे कि एक बॉक्स, तो एक बार में एक साइड पर काम करें।
    • अगर आप एक गोल चीज को कवर कर रहे हैं, तो एक मग या एक बाउल में उस चीज को सेट करने के बारे में विचार करें, ताकि ये घूमकर हट न पाए। एक बार में एक छोटे पैच पर काम करें।
    • अगर आइटम बहुत डार्क है और आप एक लाइट कलर के फेब्रिक या पेपर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले अपने आइटम को पेंट करने के बारे में विचार करें।
  2. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    आप जिस आइटम पर मॉड पॉज करने वाले हैं, उसके पीछे के भाग को कवर कर लें: फेब्रिक, लेस पेपर बगैरह को आपकी वर्क सरफेस पर रखें, ताकि उसके पीछे का भाग आपकी तरफ फेसिंग रहे। पेंटब्रश या फ़ोम ब्रश का इस्तेमाल करके मॉड पॉज की एक लेयर लगाएँ।
  3. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    आप जिस आइटम को मॉड पॉज कर रहे हैं, उसे आपके बेस आइटम पर रखें और स्मूद डाउन करें: आराम से फेब्रिक, पेपर या आप जिसे भी यूज कर रहे हैं, उसे उठाएँ और उसे पलटें। इसके गीले साइड को आपके बेस आइटम पर दबाएँ। आराम से तब तक स्मूद करें, जब तक कि आपको उस पर कोई भी सिकुड़न या हवा के बुलबुले दिखना बंद नहीं हो जाते। आप इसे स्मूद करने के लिए आपकी उँगलियों का या एक ब्रेयर (brayer) का यूज भी कर सकते हैं।
    • मॉड पॉज के हमेशा एक पतले कोट का ही इस्तेमाल करें। ये जितना ज्यादा गाढ़ा रहेगा, आइटम उतना ही ज्यादा गीला होगा और उसके फटने के चांस भी उतने ही ज्यादा रहेंगे।
    • कोशिश करें कि आप जिस आइटम को मॉड पॉज कर रहे हैं, उसे रखने के बाद में उसे जगह से हिलाएँ नहीं।
    • बेस्ट रिजल्ट्स पाने के लिए, सेंटर से स्मूद करना शुरू करें और फिर बाहर की ओर बढ़ते जाएँ। [5]
  4. इसे किसी ऐसी जगह पर रखने की कोशिश करें, जहां से इसे कोई हिला न पाए। अगर आपके एरिया पर बहुत ज्यादा धूल है, तो बॉक्स को उसकी साइड पर पलटें और आइटम को बॉक्स के अंदर रखें।
  5. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    मॉड पॉज के टॉप कोट को पूरी सरफेस पर लगाएँ और उसे सूखने दें: अगर लेयर पतली है, तो परेशान न हों; आगे जाकर आप और भी कोट्स एड करने वाले हैं। मॉड पॉज को सूखने में करीब एक घंटे तक का टाइम लग जाएगा। अगर आपको ब्रश स्ट्रोक्स दिखाई देते हैं, तो मॉड पॉज के सूखने तक इंतज़ार करें, फिर आराम से एक 400-ग्रिट सैंडपेपर का इस्तेमाल करके उसे बफ करके निकालें। एक डस्ट क्लॉथ से सैंड करने के बाद सरफेस को पोंछकर साफ कर दें।
  6. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    सरफेस पर मॉड पॉज की एक दूसरी कोट लगाएँ और उसे सूखने दें: पहले कोट के सूखने के बाद, एक्सट्रा ड्यूरेबिलिटी के लिए आप एक और दूसरा कोट एड कर सकते हैं।
  7. अपने प्रोजेक्ट पर यूज करने के पहले मॉड पॉज के सूखने का इंतज़ार करें: ज़्यादातर टाइप के मॉड पॉज 24 घंटे के बाद में सूख जाएंगे और इस्तेमाल करने लायक बन जाएंगे। हार्डकोट वेराइटी के लिए 72 घंटे का समय देने की जरूरत पड़ेगी। [6]
  8. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    आइटम को एक एक्रिलिक सीलर से सील करने के बारे में विचार करें: इससे फिनिश और भी ड्यूरेबल बन जाएगी और चिपचिपापन/गीलापन भी कम होगा। [7] एक्रिलिक सीलर की फिनिश को मॉड पॉज के साथ में मैच करना न भूलें। अगर आपने ग्लॉसी मॉड पॉज यूज किया है, तो ग्लॉसी फिनिश वाले एक्रिलिक सीलर का इस्तेमाल करें। अगर आपने मैट मॉड पॉज का इस्तेमाल किया है, तो मैट फिनिश के साथ एक्रिलिक सीलर का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मेसन जार को कलर देने के लिए मॉड पॉज का इस्तेमाल करना (Using Mod Podge to Tint Mason Jars)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    आप इस मॉड पॉज को जार के अंदर की तरफ पूरे में फैलाएँगे। इससे आपको केवल उस पर पेंट करने से भी ज्यादा ईवन फिनिश मिल जाएगी। हालांकि, ये वॉटर-प्रूफ नहीं होगा।
    • अगर आप एक ट्रांस्लुसेंट लुक पाना चाहते हैं, तो ग्लॉसी मॉड पॉज की तलाश करें।
    • अगर आप एक फ़्रोस्टेड या सी ग्लास लुक पाना चाहते हैं, तो मैट या सेटिन मॉड पॉज का इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    फूड कलरिंग की कुछ बूंदें एड करें और एक स्टिक से उसे चलाएं: आप जितनी ज्यादा फूड कलरिंग एड करते हैं, आपको उतना ही ज्यादा ब्राइट कलर मिलेगा। मॉड पॉज को और फूड कलरिंग को एक-साथ अच्छी तरह से मिक्स करने का ख्याल रखें; आपको उसमें कोई भी स्ट्रीक या स्वर्ल दिखाई नहीं देना चाहिए। टिंटेड मॉड पॉज शुरुआत में पेस्टल नजर आएगा, लेकिन सूखने के बाद ये क्लियर और ब्राइट बन जाएगा।
    • कुछ चम्मच पानी मिलाकर देखें। इससे मॉड पॉज अगले स्टेप में आसानी से बह पाएगी।
  3. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    जार को उसके साइड पर पकड़ें और जब तक कि कलर्ड मॉड पॉज अंदर पूरे भाग को कवर नहीं कर लेता, तब तक उसे रोटेट करते रहें: अगर आपको गंदगी फैलने के बारे में चिंता है, तो जार को एक न्यूज़पेपर या पेपर प्लेट के ऊपर पकड़कर रखें।
  4. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    जार को उल्टा पलटकर एक्सट्रा डाइ को बाहर निकाल दें: जार को कुछ पॉप्सिकल स्टिक्स के ऊपर रखें। ये डाइ को रिम के आसपास इकट्ठा होने से रोके रखेगा। [8] अगर आपके पास में पॉप्सिकल स्टिक्स नहीं हैं, तो आप कार्डबोर्ड के पीस या प्लास्टिक नाइफ का यूज कर सकते हैं।
  5. डाइ को हल्का सा सुखाने के लिए 30 से 60 मिनट के लिए इंतज़ार करें: इसमें एक्सट्रा डाइ जार के साइड से नीचे बह जाएगा और बाहर निकल जाएगा। इस समय के पूरे होने के बाद, आप जार को वापस सीधा करके रख सकते हैं और उसे 24 से 48 घंटे के लिए सूखने को रख सकते हैं। आप चाहें तो इसे गरम अवन में रखकर भी इसे तेजी से सुखा सकते हैं। इसे करने का तरीका सीखने के लिए आगे पढ़ते जाएँ।
    • हवा में सुखाने से इसमें कम से कम हवा के बुलबुले रहेंगे।
  6. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    बेकिंग शीट को एल्यूमिनियम फॉइल से लाइन करें, और जार को उल्टा करके रख दें। बेकिंग शीट को एक प्री-हीट किए अवन में अंदर रखें; सबसे कम टेम्परेचर यूज करने की कोशिश करें।
  7. जब ये बेक हो, उस दौरान ये क्लियर होना शुरू हो जाएगा। [9]
  8. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    जार को वापस पलटें और उसे 20 से 30 मिनट के लिए फिर से बेक होने दें: बेकिंग शीट को अवन के बाहर निकालें और जार को पलटें, ताकि इस बार उसका सीधा साइड ऊपर आ जाए। अपने हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए अवन मिट्स पहनना न भूलें। जरूरी है कि आप जार को उल्टा पलट लें; अगर आप ऐसा नहीं करते, तो वो बेकिंग शीट पर चिपक जाएगा। [10]
    • अगर आपको 30 मिनट के बाद भी जार पर धारी दिखाई दे रही हैं, तो उसे वापस अवन में डालें और थोड़ा और देर के लिए बेक होने दें।
  9. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    इसमें कुछ मिनट से लेकर कुछ घंटे का टाइम लग जाएगा। जार को ठंडे एरिया में रखने से या ठंडे पानी के नीचे रखने से बचें। इसकी वजह से ग्लास क्रेक हो सकता है। साथ ही ठंडे पानी की वजह से डाइ भी निकल सकती है।
  10. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    जार को और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग दिखाने के लिए उसे पफ पेंट (puff paint) से डेकोरेट करने के बारे में विचार करें: पफ पेंट को आप ज़्यादातर आर्ट और क्राफ्ट स्टोर के टी-शर्ट और टाई-डाइ सेक्शन में पा सकते हैं। अगर आपको पफ पेंट नहीं मिल रहा है, तो उसकी जगह पर किसी 3डी या डाइमैन्शनल पेंट का इस्तेमाल करें।
    • मोरोक्कन स्टाइल लेंटर्न (Moroccan style lantern) बनाने के लिए: ब्लैक, गोल्ड या सिल्वर पफ पेंट इस्तेमाल करके एक डिजाइन बनाएँ। फिर, जार पर छोटे, कलरफुल जेम्स को अटेच करने के लिए सुपरग्लू का इस्तेमाल करें।
    • एक स्टेन ग्लास इफेक्ट तैयार करने के लिए: ब्लैक पफ पेंट का इस्तेमाल करके उस पर डिजाइन बनाएँ। सुनिश्चित करें कि डिजाइन ठीक असली स्टेन ग्लास की तरह कनेक्ट करें।
  11. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    टिंट परमानेंट नहीं होता, इसलिए आप जार को कुछ पीने के लिए नहीं यूज कर सकते हैं। पानी की वजह से टिंट घुल जाएगा और निकल जाएगा। साथ ही, जार के अंदर असली केंडल यूज करने से बचें। इसकी बजाय बैटरी से ओपरेट होने वाले एक का इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
    • अगर आप टिंटेड मेसन जार को एक वास की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, एक पतले, ग्लास वास या केंडल को उसके अंदर रखें। वास को पानी से भरें और उसके अंदर फूल रखें। जार के अंदर जरा सा भी पानी नहीं जाने देने का ख्याल रखें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ग्लिटर, रेत या एप्सम साल्ट लगाने के लिए मॉड पॉज का इस्तेमाल करना (Using Mod Podge to Apply Glitter, Sand, or Epsom Salts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस तरह से, जब आपका काम हो जाए, आप पेपर को आधे में मोड़ सकते हैं और उसे वापस उसके कंटेनर में ग्लिटर कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    जिस सरफेस को आप ग्लॉसी मॉड पॉज से ग्लिटर करना चाहते हैं, उसे पेंट करें: अगर आप मैट या सेटिन मॉड पॉज का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी फिनिश ज्यादा चमकीली नहीं रहगी। आप चाहें तो बर्फ या स्नो की तरह दिखने वाली किसी चीज को बनाने के लिए एप्सम साल्ट भी यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो मजेदार, बीच थीम आइटम के लिए रेत भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आप ग्लिटर के एक से ज्यादा कलर यूज करने वाले हैं, तो उस एरिया को पेंट करें, जहां आप पहला कलर रखना चाहते हैं। आपको अगले कलर पर जाने के पहले, पहले वाले कलर के पूरे सूखने का इंतज़ार करना होगा।
    • अगर आप केवल कुछ पार्ट को ग्लिटर करना चाहते हैं, तो जिन पर आप ग्लिटर नहीं करना चाहते, उन पर पेंटर टेप या एढेसिव स्टेन्सिल्स लगा दें।
    • अगर आपका आइटम बहुत डार्क है और आप एप्सम साल्ट या ग्लिटर के लाइट कलर का इस्तेमाल करने वाले हैं, तो आइटम को पहले सफेद कलर में पेंट करने पर विचार करें।
  3. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    आपको जितने ग्लिटर की जरूरत लग रही है, उससे ज्यादा का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। एक मोटी लेयर काफी रहेगी। अगर आप जार या कप पर ग्लिटर लगा रहे हैं, तो उसे अंदर की तरफ से पकड़कर रखने की कोशिश करें, ताकि आपकी उँगलियाँ गंदी न हो पाएँ। आप चाहें तो जार को उल्टा भी रख सकते हैं और उसे किसी सँकरे सोडा बॉटल या पानी के बॉटल के ऊपर रखें; ऐसा करने से जार या कप काम करते समय स्थिर रहेगा।
    • एक्सट्रा फ़ाइन क्राफ्टिंग ग्लिटर का इस्तेमाल करना इसके लिए ठीक रहेगा। आप इसे आर्ट और क्राफ्ट स्टोर पर से पा सकते हैं। स्टैंडर्ड, चंकी ग्लिटर भी काम करेगा, लेकिन ये बहुत ज्यादा मोटा नजर आएगा।
    • अगर आप एप्सम साल्ट यूज कर रहे हैं, तो थोड़े क्लियर या इरिडेसेंट (iridescent, या अलग एंगल से देखने पर अलग दिखने वाले) ग्लिटर का यूज करें। इससे आपको एक स्नोबॉल के जैसा प्रभाव मिलेगा।
  4. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    आइटम को उसके साइड पर पलटें और ग्लिटर को टेप करके हटा दें। आपके द्वारा अभी-अभी ग्लिटर किए किसी भी एरिया को टच करते समय सावधान रहें, नहीं तो आप उस पर स्मज या डेंट बना देंगे।
  5. आगे बढ़ने से पहले मॉड पॉज के सूखने का इंतज़ार करें: अगर आप एक और कलर एड करना चाहते हैं, तो और कलर्स एड करने के पहले मॉड पॉज को सूख जाने दें। अगर आपने ग्लिटर एड कर लिया है, तो मास्किंग टेप को निकालें और 24 घंटे इंतज़ार करें।
  6. Watermark wikiHow to मॉड पॉज (Mod Podge) यूज करें
    एक उचित फिनिश के साथ में एक्रिलिक सीलर को चुनें और आइटम पर हल्का स्प्रे करें। अगर आपको एक से ज्यादा कोट अप्लाई करने की जरूरत पड़े, तो आइटम पर फिर से स्प्रे करने से पहले सीलर को सूख जाने दें। प्रोजेक्ट को यूज कर सकने के पहले आपको सीलर को उस आइटम पर पूरे में लगाने की जरूरत पड़ेगी। ज़्यादातर सीलर को सूखने में करीब 4 घंटे का टाइम लगेगा, लेकिन सूखने में लगने वाले ठीक समय का पता लगाने के लिए आपको केन पर दिए इन्सट्रक्शन को देखना होगा।
    • अगर आपने ग्लिटर यूज किया है, एक ग्लॉसी सीलर यूज करें।
    • अगर आपने एप्सम साल्ट यूज किया है, तो ग्लॉसी सीलर यूज न करें।
    • अगर आपने रेत यूज किया है, सरफेस को एक मैट सीलर से हल्का सा स्प्रे करके देखें।

सलाह

  • आपके पेपर के साइड में आने वाले एक्सट्रा मॉड पॉज को आपके पेंटब्रश से पोंछकर साफ कर दें।
  • मॉड पॉज को सुपर स्मूद बनाने के लिए, इसे 400-ग्रिट सैंडपेपर से कोट्स के बीच में सैंड करें। ये ब्रश के स्ट्रोक्स को हटाने में मदद करेगा। आप बाद में इसे #0000 स्टील वूल से पॉलिश कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि सैंड या पॉलिश करने के पहले हर एक कोट पूरी तरह से सूख चुका है। किसी भी धूल को हटाने के लिए सैंड या पॉलिश करने के बाद में मॉड पॉज को एक डस्ट क्लॉथ से पोंछने का ध्यान रखें। [11]

चेतावनी

  • मॉड पॉज वॉटर-प्रूफ नहीं होता है। फिर चाहे आपने आउटडोर टाइप के मॉड पॉज का भी यूज किया है, उसे पानी में न रहने या सोखने दें। ये खासतौर से मॉड पॉज किए ग्लास के लिए ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप मॉड पॉज को पानी में रखा रहने देंगे, ये तुरंत पिघल जाएगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • मॉड पॉज
  • मॉड पॉज करने के लिए कोई चीज
  • मॉड पॉज लगाने के लिए एक बेस आइटम
  • पेंटब्रश या फ़ोम ब्रश
  • ग्लिटर, रेत या एप्सम साल्ट (ऑप्शनल)
  • फूड कलरिंग (ऑप्शनल)

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१२० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?