आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी मोमबत्ती को अगर और भी बेहतर बनाने के लिए कुछ किया जा सकता है, तो वो है उसे अपने फेवरिट कलर से डाइ करना। अपनी मोमबत्ती को डाइ करना आपको उन्हें किसी भी मौके के हिसाब से सेट करने का मौका देता है है। सबसे पहले पुराने एक या दो केंडल को या फिर शुरुआत से अपनी खुद की मोमबत्ती बनाने के लिए पैराफिन वेक्स के एक ब्लॉक को एक डबल बॉयलर में स्टोवटॉप पर मेल्ट करें। उसमें जरा सी पाउडर या लिक्विड केंडल डाइ एड करें, आपकी पसंद के कलर के मिलने तक कलर को धीरे-धीरे कम मात्रा में मिलाते जाएँ। जैसे ही वेक्स का कलर सही मिल जाए, फिर उसे नई बाती के साथ में एक खाली मोल्ड या साँचे में डालें और उसे हार्ड होने के लिए रख दें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वेक्स को पिघलाना (Melting the Wax)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सफेद या दूसरे हल्के शेड्स पर कलर ज्यादा अच्छी तरह से दिखेगा, जिससे कि आपको ज्यादा ब्राइट रिजल्ट्स मिलेंगे। क्योंकि आप इन्हें मेल्ट करने वाले हैं, इसलिए किसी प्लेन बिना कंटेनर वाली मोमबत्ती के साथ में काम करना आपके लिए ज्यादा आसान रहेगा। अगर आपकी इस्तेमाल किया जाने वाली मोमबत्ती एक जार या टिन में है, तो फिर वेक्स को टुकड़ों में निकालने के लिए एक बटर नाइफ का इस्तेमाल करें। [१]
    • आप चाहें तो एक बड़ी मोमबत्ती बनाने के लिए कई सारे छोटे केंडल यूज कर सकते हैं, बशर्ते उन सभी को एक ही टाइप के वेक्स का होना चाहिए।
    • आपके द्वारा चुनी हुई मोमबत्ती में फ्लॉवर, सीशैल या ग्लिटर के जैसे डेकोरेटिव एलीमेंट्स नहीं रहने चाहिए।
    • सेंट वाली मोमबत्ती यूज करने से बचें। इन्हें पिघलाने की वजह से वेक्स में एड हुई परफ्यूम पर असर पड़ सकता है, जिससे कि बाद में जाकर ये एक अजीब सी ही सेंट तैयार कर सकता है।
  2. अपनी खुद की मोमबत्ती बनाने के लिए कुछ पैराफिन ब्लॉक खरीद लें: अगर आप एकदम शुरुआत से नई मोमबत्ती बनाने का सोच रहे हैं, तो फिर पैराफिन ब्लॉक की एक पैकेजिंग खरीद लें। पैराफिन वेक्स की एक आसानी से पिघलने और दोबारा कलर किए जाने वाली वेराइटी होती है। कच्ची वेक्स और दूसरी केंडल बनाने वाली चीजों को आर्ट्स और क्राफ्ट स्टोर से आसानी से खरीदा जा सकता है। [२]
    • अगर आप आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वेक्स को लेकर ज्यादा ही विचार कर रहे हैं, तो सोया या बीवेक्स चिप्स भी मिल जाते हैं।
    • अपनी शॉपिंग करते समय, हर एक मोमबत्ती में कम से कम एक बाती रखने के हिसाब से काफी बिना कटी बाती खरीदने का भी ध्यान रखें।
  3. Watermark wikiHow to मोमबत्ती को डाइ करें (Dye Candles)
    अगर आपके पास में एक डबल बॉयलर नहीं है, तो फिर एक बड़े बर्तन को आधा पानी से भरें और उसे मीडियम-हाइ हीट पर गरम करना शुरू करें। फिर, एक ग्लास मिक्सिंग बाउल या मेजरिंग कप के जैसे दूसरे हीट सेफ कंटेनर को पहले अंदर रखें, ताकि ये वॉटर बाथ के ठीक ऊपर तैरता रहे। पॉट हीट को बहुत ज्यादा तेज़ हुए बिना, छोटे कंटेनर में ट्रांसफर करेगा। [३]
    • अगर आप काम पूरा होने के बाद अपने किचन के बर्तन में लगे वेक्स को साफ करने की मशक्कत से बचना चाहते हैं, तो आप एक मेटल कॉफी केन भी यूज कर सकते हैं।
    • वेक्स को कभी भी डाइरैक्ट हीट के सामने न लाएँ। ये उसकी नेचुरल कंसिस्टेन्सी को बर्बाद कर सकता है या शायद इससे आग भी लग सकती है! [४]
  4. Watermark wikiHow to मोमबत्ती को डाइ करें (Dye Candles)
    एक तेज धार के चाकू का यूज करके वेक्स को 1 इंच या 2.5 cm के क्यूब्स में तोड़ें या फिर शेविंग्स (या छीलन जैसी) तैयार करें। ये उसके ओवरऑल सर्फ़ेस एरिया को बढ़ा देगा, जिससे उसे तेजी से पिघलाने में मदद मिलेगी। पीस जितने छोटे रहेंगे, वेक्स को पतला होने में उतना ही कम टाइम भी लगेगा।
    • अपने वर्क सर्फ़ेस पर निशान पड़ने से रोकने के लिए केंडल या ब्लॉक को एक कटिंग बोर्ड पर रखें।
    • चाकू को हैंडल करते समय सावधानी रखें। केंडल वेक्स एक ऑयली सब्सटेन्स है, जिसका मतलब कि ये थोड़ी चिकनी हो सकती है।
  5. Watermark wikiHow to मोमबत्ती को डाइ करें (Dye Candles)
    आप जिन कटे केंडल को डाइ करना चाहते हैं, उन्हें वॉटर बाथ के ऊपर तैर रहे छोटे कंटेनर में रखें। अगर आप कच्चे पैराफिन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसमें आपके द्वारा बनाए जाने वाली केंडल की लंबाई के आधार पर 2 से 5 ब्लॉक डालें। इन्हें आप चाहें तो और भी छोटे पीस में काटकर पिघलने की प्रोसेस को तेज कर सकते हैं। [५]
    • 2-2.5 ब्लॉक को एक स्टैंडर्ड जार केंडल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि 5 ब्लॉक से एक बड़ी साइज की केंडल बनेगी, जिसकी डाइमैन्शन लगभग एक क्वार्टर साइज के मिल्क कार्टन के बराबर रहेगी।
  6. Watermark wikiHow to मोमबत्ती को डाइ करें (Dye Candles)
    सेमीसॉलिड वेक्स को लगातार चलाते हुए उसमें मौजूद बड़े पीस को तोड़ लें। ये 5 मिनट के अंदर सॉफ्ट होना शुरू हो जाएगी और 8 से 10 मिनट में लिक्विड में बदल जाएगी। इसके पिघलने के दौरान, ये पतली, ट्रांसपरेंट और टोटल स्मूद हो जाएगी। यहीं से आपको पता चलेगा कि आपकी वेक्स यूज किए जाने को तैयार है। [६]
    • वेक्स को चलाने के लिए वुडन डोवेल या पोप्सिकल स्टिक के जैसे पतले, डिस्पोज़ेबल बर्तन का यूज करें।
    • पैराफिन या बीवेक्स के जैसी कुछ हार्ड टाइप की इसी क्वालिटी की वेक्स को पूरी तरह से पिघलने में शायद थोड़ा ज्यादा टाइम लग जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कलर एड करना (Adding Color)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. काफी सारी केंडल कंपनी ऐसी लिक्विड टाइप की केंडल बेचा करती हैं, जिन्हें खासतौर से उन्हीं के प्रॉडक्ट के साथ में यूज किए जाने के लिए डिजाइन किया जाता है। दूसरी ऑल-पर्पस डाइ लगभग सभी तरह की केंडल को अच्छी तरह से डाइ कर देंगी। ये ध्यान में रखने लायक एक खास बात है कि आप इस्तेमालकिए जाने वाली वेक्स के टाइप के लिए उचित डाइ ही खरीदें। नहीं तो ये सही तरीके से ब्लेन्ड नहीं होगी। [७]
    • पाउडर डाइ और पिग्मेंट, जैसे Rit Dye, भी मोमबत्ती को डाइ करने के लिए उपयोगी रहती हैं।
    • फूड कलरिंग के जैसी दूसरी लिक्विड डाइ न यूज करें। जब इन्हें मिलाया जाता है, तो पतली डाइ और ऑयली वेक्स सेपरेट हो जाएंगी, जिससे एक अजीब सा धब्बेदार इफेक्ट तैयार होगा। [८]
    • चीजों को सिम्पल रखने के लिए, आप चाहें तो क्रेयोन भी यूज कर सकते हैं। क्योंकि केंडल और क्रेयोन, ये दोनों ही वेक्स से बने होते हैं, इसलिए ये एक क्रीम की तरह एक-दूसरे में मिक्स हो जाएंगे।
  2. पिघले वेक्स में डाइ की बहुत थोड़ी सी मात्रा एड करें: कुछ बूंदें डालें या फिर अगर आप पाउडर डाइ यूज कर रहे हैं, तो 2 से 3 छोटे चम्मच डाइ मिलाएँ। वेक्स को जरूरत से ज्यादा सेचुरेट नहीं करने का ध्यान रखें, क्योंकि केंडल डाइ बहुत ज्यादा सघन रहती है, इसलिए इनकी जरा सी मात्रा भी काफी अच्छे प्रभाव देती है। [९]
    • आप कितनी मात्रा यूज करते हैं, ये आपके द्वारा बनाए जाने वाली मोमबत्ती के साइज और उनकी संख्या पर, साथ ही आप कितना गहरा कलर पाना चाहते हैं, पर डिपेंड करेगा।
    • क्रेयोन से डाइ करने से ज्यादा आसान और कुछ नहीं होगा। बस पेपर लेबल को निकालें, क्रेयोन के जितने पीस की जरूरत हो, उतने डालें और उसे चलाएं! [१०]
  3. Watermark wikiHow to मोमबत्ती को डाइ करें (Dye Candles)
    अपने स्पून बगैरह को लगातार और धीरे-धीरे पिघले वेक्स पर चलाते रहना जारी रखें। ये डाइ के एक-समान रूप से डिस्ट्रीब्यूट होने की पुष्टि करेगा। जैसे ही कलर पूरा एक जैसा हो जाए, फिर रुकें और चेक करें कि ये आपकी पसंद के अनुसार डार्क हुआ है या नहीं। [११]
    • कोशिश करें कि बहुत तेज न चलाएं, नहीं तो आप वेक्स को अपने वर्क एरिया में फैला बैठेंगे।
  4. Watermark wikiHow to मोमबत्ती को डाइ करें (Dye Candles)
    जब तक आपको आपकी पसंद का कलर नहीं मिल जाता, तब तक और डाइ एड करते रहें: आप जितना ज्यादा यूज करेंगे, केंडल उतनी ही ज्यादा बोल्ड और ज्यादा वाइब्रेण्ट बनेगी। हंटर ग्रीन या नेवी ब्लू जैसे डार्क शेड्स को बनाने के लिए आपको शायद एक ओर्डिनरी कलर के मुक़ाबले डबल या ट्रिपल मात्रा में डाइ की जरूरत पड़ेगी। याद रखें कि पिग्मेंट को डालते हुए आपको उसे लगातार चलाते रहना चाहिए।
    • आपको कितनी डाइ एड करना चाहिए, इसे पता करने का एक अच्छा नियम ये है कि आप टोटल बैच साइज को 0.05% मल्टीप्लाय करके मात्रा यूज करें। जैसे, 450 ग्राम वेक्स को कलर करने के लिए, आप 0.227g डाइ यूज करेंगे। [१२]
  5. जब आप कलर की क्वालिटी से सैटिस्फ़ाय हो जाएँ, फिर बॉयलर को बंद करें और मेल्टिंग कंटेनर को हीट से उतारें। वेक्स को नए मोल्ड में भरने के पहले हल्का सा ठंडा करना जरूरी होगा। वेक्स को रखने पर उसके टेम्परेचर को टेस्ट करने के लिए एक किचन थर्मामीटर का इस्तेमाल करें। [१३]
    • 140 °F (60 °C) से ज्यादा टेम्परेचर को वेक्स को भरने की वजह से शायद फ़्रोस्टिंग या सिकुड़ने की समस्या आ सकती है या शायद इससे ग्लास कंटेनर टूट भी सकते हैं। [१४]
विधि 3
विधि 3 का 3:

नई केंडल को बनाना (Pouring the New Candle)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप एक पुराने केंडल को डाइ कर रहे हैं, तो फिर पुराने ही कंटेनर को फिर से यूज करना सबसे आसान ऑप्शन होगा। हालांकि, लगभग किसी भी टाइप का कंटेनर आपके काम आएगा, बस उसे हीट-सेफ रहना चाहिए, उसका मुंह खुला रहना चाहिए और इसे पिघले वेक्स को रखने लायक बड़ा होना चाहिए। मेटल केन शॉट ग्लास, टी कप्स और मेसन जार एक अच्छे DIY केंडल मोल्ड्स बन सकते हैं। [१५]
    • कई सारे मिनिएचर केंडल को भरने के लिए जिलेटिन मोल्ड या खाली टी लाइट होल्डर यूज करें।
    • वेक्स एक्सपोज होने वाली फ्री-स्टैंडिंग केंडल बनाने के लिए, एक छोटे दूध के कार्टन के ऊपर के भाग को काटकर देखें। आप चाहें तो वेक्स के सेट होने के बाद कार्टन को फाड़कर हटा भी सकते हैं। [१६]
  2. एक बिना कटी बाती लें और सिरे को वुडन डोवेल या पेंसिल पर बांध दें। विपरीत सिरे को इतना ही लंबा होना चाहिए कि ये कंटेनर के बॉटम में पहुँच जाए। ओपन माउथ पर डोवेल को सेट करें, ताकि बाती एकदम सेंटर में और ठीक सीधे नीचे तक लटकती रहे। [१७]
    • एक लकड़ी की क्लॉथपिन या टेप की पट्टी भी जल्दी में एक डिसेन्ट बाती होल्डर की तरह काम कर सकता है। [१८]
    • बड़े केंडल के लिए डबल बाती बनाने के लिए, बस दूसरी बाती को पहले वाली से 1.5–2 इंच या लगभग 4 से 5 cm दूर बाँधें।
  3. Watermark wikiHow to मोमबत्ती को डाइ करें (Dye Candles)
    वेक्स को मोल्ड में भरें : गंदगी फैलने से बचने के लिए, अच्छा होगा कि आप एक फनल लें और वेक्स को एक ऐसे दूसरे कंटेनर में ट्रांसफर कर दें, जिसमें एक स्पाउट (धार बनाने के लिए सिरा) हो। मोल्ड के टॉप पर लगभग 1⁄2 इंच या 1.3 cm की स्पेस छोड़ने का ध्यान रखें, ताकि मोमबत्ती के जलने पर पिघले हुए वेक्स के लिए उसमें इकट्ठा होने को जगह रहे। [१९]
    • बचे हुए वेक्स का इस्तेमाल छोटे केंडल बनाने के लिए करें, या फिर उसके सूखने के बाद उसे स्क्रेप करके निकालने का इंतज़ार करें और फिर उसे फेंक दें।
  4. वेक्स को पूरी तरह से सॉलिड होने में करीब एक घंटे तक का टाइम लग सकता है। जब ये होगा, तब ये अपने ऊपर घिरे हुए कंटेनर के शेप में ढल जाएगा और आपके पास में आपकी पसंद के कलर का एक ब्रांड न्यू होममेड केंडल आ जाएगा। इस दौरान, वेक्स को छूने से बचें। ऐसा करने से उसमें दबा हुआ भाग बन सकता, निशान या दूसरी खराबी रह सकती है। [२०]
    • साथ ही, वेक्स के सेट होने के दौरान बाती को हिलाएँ नहीं।
    • फ्रेश भरी हुई केंडल को फ्रिज में रखना या फिर उसे किसी ठंडी जगह पर रखना उसके जमने की प्रोसेस को स्पीड देने में मदद करेगा।
  5. Watermark wikiHow to मोमबत्ती को डाइ करें (Dye Candles)
    बाती को डोवेल से खोलें और काटें। कैंची लें और बाती कोवेक्स की सर्फ़ेस से करीब 1⁄4 इंच या 0.64 cm तक काट लें। आपकी नई केंडल फिर जलाने के लिए तैयार हो चुकी होगी और ये आपके किसी भी कमरे को रौशन करेगी! [२१]
    • बाती को बहुत ज्यादा छोटा काटना शायद फिर उसे जला पान मुश्किल बना सकता है, जबकि इसे बहुत लंबा रखना इसे सही तरीके से नहीं जलने देगा।

सलाह

  • एक बात का ध्यान रखें कि मोमबत्ती का असली कलर भी डाइ के कलर को प्रभावित करेगा। जैसे, एक बिना कलर की मोमबत्ती में नीला कलर एड करने से वो नीली हो जाएगी, जबकि एक पीली मोमबत्ती में नीली डाइ एड करने से वो ग्रीन बन जाएगी।
  • डाइ के साथ में काम करते समय एक डिस्पोज़ेबल ग्लव्स की पेयर पहनना एक अच्छा आइडिया होगा। आपकी स्किन पर लगे कलर को निकालने के लिए आपको उसे कई बार स्क्रब करना होगा।
  • आसान सेंटेड केंडल बनाने के लिए सूख रहे वेक्स में कुछ बूंदें ऑयल फ्रेगरेंस की डालें।
  • अपने घर को सभी सीजन के लिए अलग-अलग कलर की केंडल से सजाएँ। जैसे, स्प्रिंग या बारिश के लिए आप म्यूटेड पेस्टल कल्ट केंडल सेट कर सकते हैं, और ब्राइट, फ़ेस्टिव कलर को गर्मियों में जलाने के लिए रख सकते हैं।
  • हाथ से बनाए और डाइ किए केंडल एक बहुत अच्छे गिफ्ट बनते हैं।

चेतावनी

  • स्टोव पर सारा समय अपनी वेक्स पर नजर रखें। ध्यान हटने से गलती हो सकती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पुराने कपड़े
  • कच्ची पैराफिन, सोया या बीवेक्स (ऑप्शनल)
  • क्रेयोन (ऑप्शनल)
  • डबल बॉयलर (या बड़ा पॉट और एक छोटा हीट सेफ कंटेनर)
  • लिक्विड या पाउडर डाइ
  • बिना कटी मोमबत्ती की बाती
  • वुडन डोवेल, क्लॉथपिन या टेप
  • चाकू
  • कैंची
  • अलग अलग साइज और मटेरियल के कंटेनर (केंडल भरने के लिए)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?