आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

शायद सोफे पर एक गीले स्पॉट या बदबू ने आपके ध्यान को आकर्षित किया होगा, और अब आप परेशान हैं कि यूरीन को सोफे पर से कैसे हटायें। अच्छी बात ये है कि कुछ घरेलु चीजें जो आपके पास पहले से हैं, उनको आप यूज़ करके आसानी से दाग और बदबू दोनों को हटा सकते हैं। यूरीन के ताज़े दाग के लिए आप सिरके और बेकिंग सोडा की सॉलूशन आजमाएं। अगर यूरीन सूख या जम गयी हो तो आप डिश सोप (dish soap), बेकिंग सोडा, और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (hydrogen peroxide) को मिलाकर यूज़ करें। यदि बिल्ली, कुत्ते, या किसी जानवर ने सोफे को गंदा किया हो, या आपका सोफे माइक्रोफाइबर का बना हो तो एक एंजाइम क्लीनर (enzyme cleaner) यूज़ करना सबसे अच्छा है। ऐसा करने से आपका पेट (pet) उस जगह को दोबारा गंदा नहीं करेगा। इसके अलावा, ये क्लीनर्स जल्दी वाष्पित हो जाते हैं और माइक्रोफाइबर पर दाग लगने की कम संभावना होती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

यूरीन को सिरके (Vinegar) और बेकिंग सोडा (Baking Soda) से हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दाग को रब न करें वरना वह फैब्रिक के और अंदर चला जायेगा। आप एक पेपर टॉवल से गीली जगह को थपथपाएं जब तक वह करीब-करीब सूख जाये। ज़रूरत हो तो और पेपर टॉवल्स यूज़ करें। [१]
    • झटपट काम करें! यूरीन को ज्यादा देर तक सोफे पर न छोड़ें नहीं तो उसे साफ करना ज्यादा मुश्किल हो जायेगा।
  2. आप एक स्प्रे बॉटल या बेसिन में आसुत सफेद सिरका या डिस्टिल्ड वाइट विनेगर और पानी को 1:4 के अनुपात में मिलाएं। दाग और बदबू को हटाने के लिए फैब्रिक को इस सॉलूशन से तर करें। [२]
    • सिरके और पानी की सॉलूशन अमोनिया को बेअसर कर देती है जिसकी वजह से बदबू हट जाती है। ये दाग को दोबारा गीला कर देती है और सुनिश्चित करती है कि वह सोफे पर से पूरी तरीके से हट जाये।
    • आप इस सॉलूशन को माइक्रोफाइबर पर न यूज़ करें क्योंकि उसके ऊपर पानी के दाग पड़ जाते हैं। इसके बदले में आप रबिंग अल्कोहल इस्तेमाल करें। वह जल्दी सूख जाता है और पानी के दाग भी नहीं छोड़ता है। [३]
  3. एक ऐसा स्पंज यूज़ करें जिसे आपको इस्तेमाल करने के बाद फेंकने में कोई एतराज न हो। आप दाग के बीच के हिस्से से काम शुरू करके बहार की ओर जाएँ। स्पंज से अच्छे से साफ करें ताकि सोफे के फाइबर और सतह पर से सारी यूरीन हट जाये और वहां पर दाग या बदबू न रह जाये। [४]
    • अगर दाग में से बहुत ज्यादा बदबू आ रही हो तो आप 100% सिरका इस्तेमाल करें वह गंध को बेअसर कर देगा।
  4. जब फैब्रिक गीला हो तभी उसके ऊपर बेकिंग सोडा छिडकें: आप गीली जगह को खूब सारे बेकिंग सोडा से पूरी तरीके से ढकें। लगभग 1 कप (520 g) बेकिंग सोडा पर्याप्त होना चाहिए। [५]
    • अगर आप चाहते हैं कि फैब्रिक में से अच्छी महक आये तो आप बेकिंग सोडा को अप्लाई करने से पहले उसमें अपने पसंद के एसेंशियल ऑइल (essential oil) की 10 बूंदें मिलाएं।
  5. बेकिंग सोडा को 12 घंटों तक छोड़ना सबसे अच्छा है ताकि उसके नीचे का फैब्रिक ठीक से सूख जाये। [६]
    • यदि आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप 4 से 6 घंटों के बाद चेक कर सकते हैं कि वह जगह सूखी है या नहीं।
  6. जब फैब्रिक पूरी तरीके से सूख जाये तो आप उस जगह पर वैक्यूम क्लीनर यूज़ करके बेकिंग सोडा को हटायें। दाग और बदबू को गायब हो जाना चाहिए! [७]
विधि 2
विधि 2 का 3:

डिश सोप, बेकिंग सोडा, और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की सॉलूशन से साफ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दाग को एक कपड़े से थपथपाकर फालतू यूरीन को हटायें: ज्यादा कसके न दबाएं वरना यूरीन सोफे के और अंदर चली जाएगी। जैसा कि किसी भी लिक्विड के गिरने पर किया जाता है, आप कपड़े को केवल गीली जगह पर हल्के से दबाकर फालतू लिक्विड को सोखें। [८]
    • अगर आपके पास एक वेट / ड्राई वैक्यूम (wet / dry vacuum) है तो वह भी यूरीन के ताज़े दाग पर अच्छे से काम करेगा।
  2. डिश सोप, बेकिंग सोडा, और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को मिलाएं: आप डिश सोप की 2 या 3 बूंदें, 3 बड़े चम्मच (42 g) बेकिंग सोडा, और 1.25 कप (300 mL) 3% हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को एक स्प्रे बॉटल में डालें। बॉटल का ढक्कन बंद करें और उसे हिलाएं ताकि सब इन्ग्रेडिएंट्स मिल जाएँ। [९]
    • हाइड्रोजन पेरॉक्साइड फैब्रिक को विसंक्रमित करती है और यूरीन में जो एसिड है उसे विघटित करती है। इससे दाग को हटाना आसान हो जाता है।
    • अगर आपके पास हाइड्रोजन पेरॉक्साइड न हो तो आप उसके बदले में सिरका इस्तेमाल कर सकते हैं। [१०]
  3. सॉलूशन को सोफे पर स्प्रे करें और एक घंटे के लिए छोड़ दें: सुनिश्चित करें कि दाग के सब हिस्से सॉलूशन से तर हो गए हैं। सॉलूशन को तुरंत सोखकर न हटायें। उसे काम करने के लिए कुछ समय दें! [११]
    • अगर आपका सोफा माइक्रोफाइबर का बना है तो आप इसके बदले में एक एंजाइम क्लीनर इस्तेमाल करें।
  4. एक पुराने कपड़े को गीला करके दाग को धीरे से थपथपाएं ताकि साबुन हट जाये। फिर उसे एक सूखे, साफ कपड़े से थपथपाकर सोखें। उस जगह को सूखने में केवल कुछ घंटे लगेंगे और आपका सोफा नया जैसा हो जायेगा। [१२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

एंजाइम क्लीनर (Enzyme Cleaner) इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. असबाब पर यूज़ किया जाने वाला एंजाइम क्लीनर खरीदें: आप एक सुपर मार्केट या पेट स्टोर के क्लीनिंग सेक्शन में जाएँ और एक एंजाइम क्लीनर खोजें। एक ऐसा प्रोडक्ट चुनें जो आपके सोफे के फैब्रिक के लिए बना हो। [१३]
    • एक अच्छी क्वालिटी का एंजाइम क्लीनर खरीदने से आपको फायदा होगा। मुमकिन है कि वह थोड़ा महंगा हो लेकिन वह ज्यादा अच्छा काम करेगा यानी कि आपको उसे दोबारा अप्लाई करने की ज़रूरत नहीं होगी।
  2. एक पुराने कपड़े को फैब्रिक पर दबाएं और फालतू यूरीन को सोखें: आप एक ऐसा कपड़ा लें जिसे आपको फेंकने में एतराज न हो या जिसे आप धोने के बाद बर्तनों के लिए नहीं यूज़ करेंगे। यूरीन को हटाने के लिए सोफे को धीरे से सोखें। दाग को रब न करें वरना यूरीन फैब्रिक के और अंदर चली जाएगी। [१४]
  3. दाग वाली जगह पर केवल थोड़ा सा एंजाइम क्लीनर स्प्रे करना पर्याप्त नहीं है, आपको उस जगह को क्लीनर से तर कर देना चाहिए। आप पूरी जगह को, किनारों को, और जहाँ भी यूरीन की बूंदें हों वहां पर क्लीनर डालें। [१५]
  4. प्रोडक्ट को फैब्रिक और पैडिंग के अंदर अवशोषित होने दें और यूरीन में मौजूद यूरिक एसिड को विघटित करने दें। [१६]
  5. एक साफ, पुराने कपड़े से सोफे के फैब्रिक को हल्के से दबाकर जितने ज्यादा एंजाइम क्लीनर और यूरीन को सोखना संभव हो उतना सोखें। दोहराते जाएँ जब तक पुराने कपड़े पर ज़री सी भी नमी ट्रांसफर न हो। [१७]
    • अगर दाग बड़ा होगा तो आपको कई पुराने कपड़ों की ज़रूरत हो सकती है।
  6. आपको उस जगह को पानी से साफ करने की ज़रूरत नहीं है। क्लीनर वाष्पित हो जायेगा और यूरिक एसिड अमोनिया और कार्बन डाइऑक्साइड में विघटित होकर गायब हो जाएगी। [१८]
    • अपने परिवार के लोगों या पालतू जानवरों को गीली जगह पर बैठने से रोकने के लिए आप उस जगह को एल्युमीनियम फॉयल से ढक सकते हैं।

सलाह

  • आप जिस प्रोडक्ट को यूज़ करने की सोच रहे हैं उसे पहले सोफे के फैब्रिक के एक छोटे से छिपे हुए कोने में अप्लाई करके चेक करें। यदि उससे फैब्रिक का रंग बिगड़ जाये या वह खराब हो जाये तो कोई दूसरा तरीका अपनाएं।
  • यदि आपके सोफे पर विंटेज अपहोल्स्टरी (vintage upholstery) है तो आप किसी प्रोफेशनल क्लीनिंग सर्विस से संपर्क करें ताकि फैब्रिक खराब न हो। [१९]
  • ताज़े दाग की नमी हटाने के लिए आप उसके ऊपर टेबल सॉल्ट डालकर देखें। उसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दें उसके बाद सामान्य क्लीनिंग प्रोडक्ट्स से उसे साफ करें। [२०]

चेतावनी

  • बिल्ली की यूरीन को साफ करने के लिए ब्लीच इस्तेमाल न करें। यूरीन में जो अमोनिया होती है वह ब्लीच के साथ मिलकर जहरीली गैस उत्पन्न कर सकती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?