आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप इस विकीहाउ के आर्टिकल से अपने फोन, टैबलेट, या कंप्यूटर पर रोब्लोक्स (Roblox) के लिए रोबक्स (Robux) खरीदने का तरीका सीख सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं Roblox एक गेमिंग प्लेटफार्म है और Robux एक तरह की आभासी मुद्रा (virtual currency) है। इस मुद्रा को इस्तेमाल करके आप खेलने के लिए खास क्षमताओं को प्राप्त कर सकते हैं और अपने अवतार को अपग्रेड भी कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

कंप्यूटर इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपना वेब ब्राउज़र खोलें और https://www.roblox.com/upgrades/robux साइट पर जाएँ: अगर आपने इस साइट पर पहले साइन इन न करा हो तो पेज के ऊपर के हिस्से में राईट साइड पर जाएँ और लॉग इन पर क्लिक करके साइन इन करें।. [१]
    • अगर आपके पास एक डेबिट या क्रेडिट कार्ड न हो तो आप Rixty या Roblox cards बेचने वाली दुकान में जाएँ और उसे कैश देकर खरीदें।
    • आप Roblox card के पेज ( https://www.roblox.com/gamecards ) पर जाएँ और देखें कि आपके आसपास कहाँ Roblox cards मिलते हैं। नहीं तो, Rixty के लोकेशन फाइंडर ( https://www.rixty.com/wheretobuy ) को इस्तेमाल करके अपने नजदीक की किसी दुकान का पता लगायें जहाँ Rixty cards बिकते हैं।
  2. आप जितना Robux खरीदना चाहते हैं उसके बगल में जो मूल्य लिखा है उस पर क्लिक करें: ऐसा करने से आपके सामने पेमेंट करने की विधियों की एक लिस्ट पेश की जाएगी।
  3. यदि आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने जा रहे हैं तो कार्ड का सारा विवरण दें। अगर आप एक Rixty या Roblox card इस्तेमाल कर रहे हों तो कार्ड में से PIN देखकर एंटर करें और Redeem को क्लिक करें।
    • यदि आप PayPal के ज़रिये भुगतान कर रहे हैं तो स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने PayPal अकाउंट में साइन इन करें और पेमेंट करने का काम पूरा करें।
    • अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको अपना ईमेल एड्रेस भी एंटर करना पड़ेगा।
  4. या Submit Order पर क्लिक करें: ये हरे रंग का बटन आपकी पेमेंट की जानकारी के नीचे होता है। जब आपका पेमेंट प्रोसेस हो जायेगा तो आपने जो Robux खरीदा है वह अपने आप से आपके Roblox के अकाउंट में जमा हो जायेगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

टैबलेट या फोन का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह दो करैक्टर्स (characters) वाला आइकॉन है जो बताता है कि "ROBLOX" अंदर है। आमतौर पर ये होम स्क्रीन या ऐप ड्रावर में दिखाई देता है। [२]
  2. आइकॉन को छुएं: यह स्क्रीन के ऊपर के हिस्से में राईट साइड के कोने में होता है। इसे छूने से आपका इस समय जो बैलेंस है वह ऊपर दिखाई देगा।
  3. Robux के हर पैकेज का मूल्य उसकी राशि के बगल में दिखाई देता है। इसके बाद एक पॉप-अप सामने आयेगा और आपको पक्का (confirm) करना होगा कि आप इतना Robux खरीदना चाहते हैं।
    • यदि आप उसे नहीं खरीदना चाहते हों तो बैक बटन (Android में) या Cancel (iPhone/iPad में) छुएं।
  4. Robux का पेमेंट करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें: अगर आप Android इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने गूगल प्ले के अकाउंट से बिल मिलेगा। यदि आप iPad या iPhone का उपयोग करते हैं, तो आपको ऐप स्टोर से बिल मिलेगा। जब आप अपनी मांग की पुष्टि कर देंगे तो Robux की उतनी राशि आपके बैलेंस में जोड़ दी जाएगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?