आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लकड़ी के फर्नीचर को पेंट करना, अपनी पुरानी चेयर या दूसरे फर्नीचर को एक नई पहचान देने का एक अच्छा तरीका होता है। ये प्रोसेस काफी सिंपल होती है, इसमें सिर्फ कुछ बेसिक टूल्स और सप्लाई की जरूरत बस होती है। फर्नीचर को सावधानी से सैंड (sand) कर लें और उसमें लगे हुए किसी भी धब्बे को ठीक कर लें, फिर प्राइमर और पेंट के कुछ कोट्स लगाने में अपना पूरा वक़्त लें। बहुत जल्दी आपके पास में एक खूबसूरत, एकदम नया जैसा फर्नीचर होगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फर्नीचर को तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जमीन पर कपड़े फैला लें और उस एरिया में भरपूर हवा आने के लिए, सारी विंडोज और डोर्स को खोल लें। फर्नीचर को कपड़ों पर रख दें। अपनी स्किन और लंग्स को प्रोटेक्ट करने के लिए, पेंट करना शुरू करने से पहले एक फेस मास्क और ग्लव्स पहन लें। [१]
  2. फर्नीचर पर से किसी भी जरूरी हार्डवेयर को हटा दें: ज़्यादातर वक़्त, किसी भी तरह के नोब्स, पुल्स या दूसरे हार्डवेयर को बड़ी आसानी से अनस्क्रू किया जा सकता है। पेंट करने से पहले, हार्डवेयर को निकाल लेने से, आप पूरे वुडन सर्फ़ेस को एक-जैसा पेंट कर सकते हैं और हार्डवेयर को पेंट लगने से भी बचा लेते हैं। [२]
    • फिर चाहे आप हार्डवेयर को बदलकर नया ही क्यों न लगाना चाह रहे हों, फिर भी आप पुराने वाले को निकालकर ही पेंट करें।
  3. वुड फिलर से किसी भी चिपके हुए, होल हुए या गड्ढ़े को भर लें: वुड फिलर को वुड के अच्छे, बिना किसी डैमेज वाले हिस्से पर लगाने के बजाय, ज़्यादातर वुड के डैमेज हुए हिस्सों पर लगा लें। कहीं-कहीं पर ये ओवरलैप भी सकता है, इसलिए आपको इसे बाद में फिर सैंड करना होगा। एक्स्ट्रा वुड फिलर को निकालने के लिए एक नाइफ (चाकू) का यूज करें और फिर उसे सूखने दें। [३]
    • अगर आप अपने फर्नीचर के किसी भी हार्डवेयर को रिप्लेस करने वाले हैं, पहले उन पुराने होल्स को भर दें, जहां पर पहले वाले हार्डवेयर लगे हुए थे। एक नाइफ की मदद से उसे पूरा सपाट कर लें और फिर उसे सूखने दें।
  4. अगर आपके पास में एक बहुत बड़ा फर्नीचर है, तो फिर एक ओर्बिटल सैंडर (orbital sander) यूज करते हुए, अपने लिए कुछ वक़्त और मेहनत बचा लें। किनारों, उभारों और किसी भी तरह के कोनों और दरारों को किसी एक छोटे से सैंडिंग ब्लॉक से फिनिश किया जा सकता है या उन्हें हाँथों से भी सैंड किया जा सकता है। [४]
    • सैंडिंग करने से पहले से मौजूद वार्निश (पेंट की चमक) बगैरह निकल जाएगी, जिससे प्राइमर के कोट को जमने में आसानी होगी।
    • मीडियम-ड्यूटी सैंडपेपर भी ठीक रहेगा। हैवी-डीटी सैंडपेपर का यूज केवल तभी करें, जब पहले से मौजूद फिनिश बहुत मोटी हो।
    • वुड फिलर अप्लाई किए जाने वाले किसी भी एरिया की ओर जरा ज्यादा ध्यान दें। उसे इतने अच्छे से सैंड करें, ताकि भरा हुआ हिस्सा, पूरे फर्नीचर के जैसा ही लगे।
  5. फर्नीचर सर्फ़ेस को सैंड करने के बाद में बचे हुए अवशेषों को हटा दें: बचे हुए हिस्सों को हटाने के लिए एक साफ कपड़े का यूज करें और साफ हिस्से को रहने दें। अगर जरूरत हो, तो एक हल्के से नम कपड़े का यूज करें, फिर दूसरे सूखे कपड़े से, वुडन सर्फ़ेस को सूखा कर लें। [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

प्राइमिंग (Priming)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बिना उतार-चढ़ाव वाले, सीधे सर्फ़ेस के, बड़े हिस्सों के लिए एक पेंट रोलर का यूज करें और किनारों, कोनों और पहुँचने में मुश्किल जगहों के लिए ब्रश यूज करें। आगे बढ़ने से पहले प्राइमर को सूख जाने दें। [६]
    • आप चाहे, तो तेज़ी से, और अच्छी तरह से काम करने के लिए एक स्प्रे प्राइमर भी यूज कर सकते हैं। पहले एक कोट को स्प्रे करें और उसे सूखने दें, फिर ऐसे ही दो और कोट्स करें। [७]
  2. प्राइम की हुई सर्फ़ेस के सूखने के बाद, उसे सैंड करें: एक फ़ाइन-ग्रिट सैंडपेपर से, प्राइम किए हुए हर एक एरिया पर जाएँ। ये पेंट को और अच्छी तरह से प्राइमर के साथ बॉन्ड करने में मदद करेगा। सैंडिंग के बाद, लकड़ी के बुरादे या किसी भी तरह के अवशेष को, एक कपड़े से हटाना मत भूलें।
  3. पहले कोट के सूखने के बाद, प्राइमर के कम से कम एक और कोट को अप्लाई करें और अगर फर्नीचर को पूरी तरह से कवर करने के लिए जरूरी हो, तो तीसरे कोट को भी अप्लाई करें। कोट्स के बीच में हल्के से सैंड करें। [८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

पेंटिंग और फिनिशिंग (Painting and Finishing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वुडन फर्नीचर को लेटेक्स (latex) या किसी दूसरे इन्डोर पेंट की पतली सी लेयर से कोट करें: एक फ़ोम रोलर की मदद से, फर्नीचर की फ्लेट सर्फ़ेस पर काम करें। यहाँ जरा जल्दी काम करें, लेकिन एक बार में ही बहुत सारा पेंट मत अप्लाई करें। अगर आप अपने फर्नीचर पर अलग-अलग हल्के कोट्स अप्लाई करेंगे, तो ये एक बार में किए हुए भारी कोट के मुक़ाबले, कहीं ज्यादा अच्छा दिखेगा।
    • आप चाहें तो पेंट के सूखने के वक़्त को धीमा करने के लिए, एक पेंट कंडीशनर यूज कर सकते हैं, जिससे आपको और भी ज्यादा ईवन लुक मिलता है।
  2. पेंट जब गीला ही हो, तब एक ब्रश लें और उसे फर्नीचर की सर्फ़ेस के ऊपर से, लंबे, एक-समान स्ट्रोक्स का यूज करते हुए चला दें। उन जगहों पर ज्यादा ध्यान दें, जहां रोलर पेंट नहीं कर पाता है — जैसे किनारें और कोने। कोट को सूखने दें। [९]
    • आप जितने हाइ क्वालिटी के ब्रश को खरीद सकें, उसे ही यूज करें। बेकार क्वालिटी के ब्रश के ब्रिसल्स ढ़ीले पड़ जाते हैं और पेंट में ही अटक जाते हैं या उन से हुआ कवरेज, एक-जैसा नहीं दिखता है।
  3. कम से कम छह घंटे के बाद, पेंट के दूसरे कोट को अप्लाई करें: ज़्यादातर लोगों को ऐसा लगता है, कि पेंट के सिर्फ एक कोट से, फर्नीचर को वो प्रोफेशनल लुक नहीं मिलता है, जिसकी उन्हें तलाश है। पेंट के पहले कोट के सूखने का इंतज़ार करें (रातभर तक सही रहता है, लेकिन फिर भी कम से कम छह घंटे तो चाहिए ही) और फिर उसके ऊपर, उसी पेंट के दूसरे कोट को अप्लाई कर दें। [१०]
  4. हर एक कोट के सूखने के बाद, एक फ़ाइन-ग्रेड सैंड पेपर से इसके ऊपर काम करें। एक कपड़े से किसी भी डस्ट या अवशेष को साफ करने की पुष्टि करते जाएँ। इससे हर एक कोट के स्मूद और ईवन होने की पुष्टि होती जाएगी।
  5. जैसे ही पेंट सूख जाता है, फिर किसी भी स्क्रैच और निशान से बचाने के लिए, एक क्लियर फिनिश अप्लाई करें। ज़्यादातर मामलों में, एक वॉटर-बेस्ड पालीयुरथेन (polyurethane) भी काम आता है। आप चाहें तो, अपनी इच्छानुसार ग्लॉसी या मेट में से किसी भी टाइप के प्रोडक्ट्स को चुन सकते हैं। [११]
  6. एक नया हार्डवेयर एड करें या फिर पुराने वाले को ही रिप्लेस कर दें: अगर आप पुराने हार्डवेयर को रिप्लेस करना चाहते हैं, तो बस इसे ओरिजिनल होल्स में फिट कर दें और फिर उन्हें जगह पर स्क्रू कर दें। अगर आप एक नया हार्डवेयर इन्स्टाल कर रहे हैं, तो आप उन्हें जिस जगह पर रखना चाहते हैं, वहाँ स्क्रू के लिए होल्स ड्रिल करें, फिर उन्हें जगह पर लगा दें। [१२]
  7. आपके नए पेंट हुए फर्नीचर को, आपके द्वारा पेंट करने के बाद कुछ वक़्त के लिए एक जगह पर छोड़ देने की जरूरत होती है, ताकि सब-कुछ अच्छी तरह से सेट हो जाए। फर्नीचर को बहुत जल्दी यूज करना शुरू करने से, उस पर स्क्रैच लग सकते हैं, इसलिए इसे यूज करने से पहले, कुछ दो से तीन दिन के लिए अलग ही रखे रहने दें। [१३]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ड्रॉप क्लॉथ्स
  • सैंडपेपर
  • फेस मास्क
  • साफ कपड़ा
  • पेंटब्रश
  • प्राइमर
  • पेंट
  • सीलेंट या क्लीन लैकर (रोगन)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९५,०८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?